‘हिंदुत्व एजेंडे’ पर भाजपा आक्रामक नहीं है
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी का कहना है कि उनकी पार्टी की विचारधारा ‘एकात्म मानव दर्शन’ (एकात्म मानववाद) पर आधारित है, जो किसी भी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता से बड़ी है। एक इंटरव्यू में अब्दुल्लाकुट्टी ने इस बात का खंडन किया कि भाजपा अपने ‘हिंदुत्व एजेंडे’ को लेकर अधिक आक्रामक है, जिससे अन्य समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, भाजपा सरकार देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। देश ने पिछले साल ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य के साथ जबरदस्त विकास देखा है। भाजपा की विचारधारा ‘एकात्म मानव दर्शन’ पर आधारित है। तथ्यों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा की विचारधारा ‘हिंदुत्व’ नहीं बल्कि ‘भारत-त्व’ है, जो किसी भी विचारधारा, किसी भी लोकतंत्र और किसी भी धर्मनिरपेक्षता से बड़ी है।
उन्होंने कहा, भाजपा सरकार केवल देश को महान बनाने पर ध्यान दे रही है। हमारी सरकार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के एकमात्र उद्देश्य या एजेंडे के साथ काम कर रही है और सभी को एक साथ लेकर इसे हासिल करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। मोदी सरकार में ‘जाति, पंथ या धर्म’ के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है। हमारा एकमात्र एजेंडा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ है और कुछ नहीं।
अब्दुल्लाकुट्टी ने दावा किया कि उत्तर भारतीय मुसलमानों के मुद्दे दक्षिण भारत के मुसलमानों से अलग हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार के गठन से पहले उत्तर भारतीय मुसलमानों के मुद्दे गरीबी और पिछड़ापन थे, जो दक्षिण भारतीय मुसलमानों का मुद्दा नहीं है। साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद, चीजें बदल रही हैं। कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों में मुसलमानों की स्थिति में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने विशेष रूप से उत्तर भारत में मुसलमानों का शोषण किया है और उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में माना है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वाम दलों ने केवल मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में माना है और उनकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कभी कुछ नहीं किया है। इन राजनीतिक दलों ने मुसलमानों को विकास से वंचित रखा है।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी कई पहलों के माध्यम से किसी भी अन्य भारतीय की तरह हर गुजरते दिन के साथ उनके (मुसलमान) जीवन को बेहतर बना रहे हैं। अब मुसलमानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, शौचालय, पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ सरकारी लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ कट्टर भाजपा विरोधी मतदाताओं सहित सभी तक पहुंच रहा है।