गुरुवार, 23 जून 2022

महत्व: 24 जून को मनाईं जाएंगी 'योगिनी एकादशी'

महत्व: 24 जून को मनाईं जाएंगी 'योगिनी एकादशी' 

सरस्वती उपाध्याय     
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण-पक्ष में और एक शुक्ल-पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। आषाढ़ माह के कृष्ण-पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार 24 जून को योगिनी एकादशी मनाईं जाएंगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण-पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 23 जून, गुरुवार को रात 09 बजकर 41 मिनट से हो रहा है। एकादशी तिथि 24 जून, शुक्रवार को रात 11 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि की मान्यता अनुसार, एकादशी व्रत 24 जून, शुक्रवार को रखा जाएगा। भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं, योगिनी एकादशी पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और सामग्री की पूरी लिस्ट...

योगिनी एकादशी 2022 का शुभ मुहूर्त...

योगिनी एकादशी के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र सुबह 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 24 मिनट से सुबह 08 बजकर 04 मिनट तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 04 मिनट से सुबह 04 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।

योगिनी एकादशी 2022 व्रत पारण का समय...

योगिनी एकादशी व्रत का पारण 25 जून, शनिवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ समय सुबह 05 बजकर 41 मिनट से सुबह 08 बजकर 12 मिनट के बीच रहेगा।

योगिनी एकादशी की पूजा-विधि...

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।

अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।

भगवान की आरती करें। 

भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। 

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें।

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

एकादशी पूजा की सामग्री लिस्ट...

श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
पुष्प 
नारियल 
सुपारी
फल
लौंग
धूप
दीप
घी 
पंचामृत 
अक्षत
तुलसी दल
चंदन 
मिष्ठान।

प्रयागराज: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, भय व्याप्त

प्रयागराज: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, भय व्याप्त 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जानकारी के अनुसार, जमुना पार रीवा रोड डांडी डभाव में 23/6/2022 को रात्रि 2:00 बजे के लगभग अल्ताफ खान की हार्डवेयर की दुकान की शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखें, नगद 55,000 एवं भारी मात्रा में पीतल एवं एलमुनियम चोर उड़ा ले गए। इस इलाके में अक्सर आए दिन चोरी की घटना घटित होती रहती है। 
पीड़ित दुकानदार ने डभाव के पसियाना के गिरोह पर शक जाहिर किया है। गिरोह का सरगना का नाम पुदीना बताया जा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक, यह गिरोह जमुना पार डांडी में बहुत ज्यादा ही चोरी को अंजाम दे रही है। जिससे वहां के सभी दुकानदारों में भय व्याप्त है।

यह तार है, और यह कहीं से भी काटे नहीं गए हैं

यह तार है, और यह कहीं से भी काटे नहीं गए हैं
कविता गर्ग
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी’ की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अजीबोगरीब स्टाइल के लिए मशहूर है। इस बार वह बिजली की तारों से बनी आउटफिट को लेकर चर्चाओं में है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह पहले नीले तारों में उलझती हुई नजर आ रही है और फिर अगले ही सेंकड उर्फी उन्हीं तारों से बनी ड्रेस को पहने हुए दिखाई दे रही है।
अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और मिनिमल मेकअप किया हुआ है। उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”हां यह तार है, और यह कहीं से भी काटे नहीं गए हैं। मुझे लगता है कि यह बॉम्ब लग रहा है। मुझे लगता है कि मैं अलग-अलग रंगों को भी ट्राई करूंगी, मेरे लिए फैशन का मतलब प्रयोग करना, कुछ बनाना और बयान देना है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्फी को ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। 2018 में, उर्फी ने ‘सात फेरो की हेरा फेरी’ में काम किया था और फिर दो साल बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ में दिखाई दी थी।

अब तक बाढ़ के कहर से 400 लोगों की मौंत

अब तक बाढ़ के कहर से 400 लोगों की मौंत

अखिलेश पांडेय
काबुल। अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात आए भूकंप के बाद अब लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक बाढ़ के कहर से 400 लोगों की मौंत हो गई। तालिबान सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। बाढ़ से देश के कई इलाके प्रभावित हैं।
अफगानिस्तान के जल संसाधन विशेषज्ञ नजीबुल्लाह सादिद ने बुधवार को ही कहा था कि क्षेत्र में मानसून के चलते तेज बारिश हो रही है, जिससे पारंपरिक तौर मिट्टी के बने घर कमजोर हो गए हैं। और इस कारण से भूकंप ज्यादा भयावह साबित हुआ। भूकंप का केंद्र अपेक्षाकृत ऊपर रहने से भी तबाही बढ़ गई।
देश में कुनार, नांगरहार, नुरिस्तान, लघमन, पंजशीर, परवान, काबुल, कपिसा, मैदान, वारदाक, बामियान, गजनी, लोगर, समंगन, सार-ए-पुल, ताखर, पाकटिया, खोस्त, कपिसा, मैदान वारदाक, बामियान, गजनी, लोगार, समंगन का इलाका प्रभावित है।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख करने वाले उपमंत्री मावलावी शरफुद्दीन मुस्लिम ने बताया, ‘इस दौरान बचाकर निकाले गए लोगों को अस्पतालों मं भेज दिया गया है। जिनके मकान इस बाढ़ के पानी में ढह गए हैं उन्हें टेंट में ले जाया गया है। 2022 में अफगानिस्तान में प्राकृतिक आपदा के कारण 30 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि शक्तिशाली भूकंप से 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान में ज्यादातर कच्चे मकान हैं, जो भूकंप के झटके से पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और उनके नीचे अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला अखुंदजादा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सभी मानवीय संगठनों से मदद की अपील की है। प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने राहत प्रयासों के समन्वय के लिए राष्ट्रपति भवन में आपातकालीन बैठक कर हालात की समीक्षा की। तालिबान सरकार ने सहायता एजेंसियों से क्षेत्र में टीमें भेजने का आग्रह किया है। अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किलोमीटर दूर और 51 किलोमीटर जमीन के नीचे था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप के झटकों को पाकिस्तान और भारत के भी कुछ इलाकों में महसूस किया गया।

पुलिस की सजगता से इंस्पेक्टर की जान बच गई

पुलिस की सजगता से इंस्पेक्टर की जान बच गई
संदीप मिश्र  
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के आईटी सेल में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इंस्पेक्टर ने घरेलू कलह से तंग आकर एक सुसाइड नोट लिखा और उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया। उन्होंने उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया था। यह सुसाइड नोट इंस्पेक्टर के जान पहचान वाले एक शख्स ने देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना मिलते हो पुलिस सजग हो गई और बीटा-2 थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर कि जान बचा ली।
पुलिस इंस्पेक्टर का सुसाइड नोट मिलने के बाद बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर इंस्पेक्टर कि जान बचा ली थी। बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इंस्पेक्टर ध्रूव भूषण दूबे ग्रेटर नोएडा के आईटी सेल में पोस्टेड हैं। अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-3 में रहते हैं। घरेलू कलह से तंग आ कर उन्होंने 21 जून कि शाम एक सुसाइड नोट लिखा था और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया था।
b लेकिन उनके किसी परिचित ने वो स्टेटस देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर के नंबर को सर्विलांस पर लगाया और मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उन्हें समझा बुझा कर दोस्तों के साथ भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर ध्रुव कि ओर से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। वो फिलहाल काफी परेशान थे, इसलिए पुलिस ने भी उनसे ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए।
बता दें इंस्पेक्टर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी का जिक्र किया था। उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाए कि उन्हें वो सब मिल कर प्रताड़ित कर रहे हैं।सुसाइड नोट के शुरुआत में उन्होंने अपनी पत्नी के लिय लिखा कि तुमको मकान, जमीन, पैसा मुबारक हो। उन्होंने अपनी आत्महत्या कि वजह भी ससुराल वालों को बताया।
इसके अलावा अपनी सारी संपत्ति का मालिकाना हक अपनी बेटियों के नाम करने कि बात भी लिखी थी। हालांकि पुलिस ने इंस्पेक्टर कि जान बचा ली। लेकिन सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटियां करें और पत्नी को उनके शव को हाथ न लगाने दिया जाए।

घोटाला: 1.44 करोड़ का भुगतान नियम विरुद्ध

घोटाला: 1.44 करोड़ का भुगतान नियम विरुद्ध
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग में तैनात 64 कर्मचारियों के एरियर भुगतान में घोटाला सामने आया है। वेतन बढ़ोतरी के एरियर के रूप में विभागीय अधिकारियों ने 1.44 करोड़ रुपये का भुगतान नियम विरुद्ध कर दिया। आरटीआइ में इसका पर्दाफाश होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर में तैनात रहे तत्कालीन सीएमओ डा. पीएस मिश्रा भी जांच की जद में आ सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एक जुलाई 1985 से वेतनमान में बढ़ोतरी सुविधा की व्यवस्था थी। साथ ही छह वर्ष सेवा पूरी करने पर 1991 से पहले प्रमोशन पर वेतन बढ़ोतरी का भी प्रविधान था। विभाग के 64 कर्मचारियों को इस शासनादेश से उलट 1985 के बजाय वर्ष 1982 के आधार पर निर्धारित से 1.44 करोड़ रुपये अधिक का भुगतान नियम विरुद्ध कर दिया गया। आरटीआइ कार्यकर्ता विमल त्यागी ने सूचना अधिकार के तहत चार वर्ष पूर्व इसकी जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें उस समय जानकारी नही दी गई। काफी प्रयास के बाद अब उन्हें विभाग ने यह जानकारी उपलब्ध कराई तो घोटाला सामने आया।
विमल त्यागी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी। इस प्रकरण के दौरान 2017-18 में तैनात रहे सीएमओ डा. पीएम मिश्रा पर उस समय आरटीआइ का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया। हालांकि, डा. मिश्रा सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन अब जांच शुरू होने पर उन्हें भी तलब किया जा सकता है। एक एसीएमओ पर भी इस घोटाले में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। जांच शुरू होने की सूचना से विभागीय कर्मचारियों में रिकवरी को लेकर अफरातफरी मची है। — एरियर घोटाला होने की जानकारी मिली है, लेकिन आरटीआइ का जवाब दिया गया है। जिस मामले की बात की जा रही है, वह मेरे समय का नहीं है। अगर जांच होती है तो विभाग की तरफ से टीम का सहयोग किया जाएगा।

विद्युत विभाग की टीम पर 1 परिवार ने हमला किया

विद्युत विभाग की टीम पर 1 परिवार ने हमला किया
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। कस्बा सिसौली में बिजली बिल के बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर एक परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। जूनियर इंजीनियर ने पांच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कस्बा सिसौली के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर पारस कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कस्बा निवासी कलसुम पर बिजली विभाग का लाखों रुपया बकाया है। बिजली मूल्य बकाया होने के कारण विभागीय टीम कलसुम का संयोजन काटने पहुंची तो उसके परिवार के कलाम, सलाम, अजीम, मलान व एक अज्ञात व्यक्ति ने विभागीय टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल कर्मचारी आजाद, संजीव, सोनू व अंकित ने भागकर जान बचाई।
एक कर्मचारी का मोबाइल भी आरोपितों ने छीन लिया। थाना प्रभारी नवीन भाटी ने बताया आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर सलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

विधवा महिला से निकाह करने का झांसा, दुष्कर्म

विधवा महिला से निकाह करने का झांसा, दुष्कर्म 
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। एक विधवा महिला ने एक युवक पर निकाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसके पति की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी है।
आरोप है कि कुछ समय पूर्व पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर आया और हमदर्दी जताते हुए उससे निकाह करने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक लगातार उसके घर आने-जाने लगा। युवक ने उसे निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि गर्भवती होने पर आरोपित तीन बार महिला का गर्भपात भी करा चुका है।
महिला का आरोप है कि युवक ने उससे ढाई लाख रुपये भी ले लिए। अब युवक दो लाख रुपये देने का दबाव बना रहा है। रुपये न देने पर युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए निकाह से इन्कार कर दिया। एसएसपी ने मीरापुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

अन्नाद्रमुक: परिषद की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी

अन्नाद्रमुक: परिषद की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी 
इकबाल अंसारी  
चेन्नई। तमिलनाडु के वनगरम के श्रीवारु वेंकटचलपति पैलेस में आयोजित अन्नाद्रमुक पार्टी की आम परिषद की बैठक हंगामे के भेंट चढ़ गई।अन्नाद्रमुक (AIADMK) के समन्वयक और पूर्व डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम पर आज पार्टी की आमपरिषद की बैठक में बोतलें (Bottles) फेंकी गईं। बैठक चेन्नई (Chennai) के वनगरम के श्रीवारु वेंकटचलपति पैलेस में हुई थी। पन्नीरसेल्वम बैठक में उनके प्रतिद्वंद्वी व संयुक्त संयोजक ई.के. पलानीस्वामी का पक्ष लिए जाने के बाद बैठक छोड़कर चले गए।
पलानीस्वामी के समर्थकों ने जैसे ही उन्हें एक सजा हुआ ताज, एक तलवार और राजदंड भेंट किया, पन्नीरसेल्वम और अन्नाद्रमुक उप सचिव वैथीलिंगम समेत उनके समर्थक बैठक से चले गए। शोर-गुल के बीच परिषद की बैठक 40 मिनट तक चली। यह घटनाक्रम पन्नीरसेल्वम के समर्थकों के सामने पलानीस्वामी खेमे की ताकत को दर्शाता है। बैठक में पलानीस्वामी के समर्थक उन्हें पार्टी का सर्वोच्च नेता बनाने की मांग पर अड़े रहे।
इस बीच वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व मंत्री बी. वलरमथी ने पलानीस्वामी के समर्थन में पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन की फिल्म का एक गाना गाया और कहा, ‘एक नेता उभरेगा’।
बैठक में उठी एकल नेतृत्व की मांग
बैठक में जब एकल नेतृत्व की मांग उठी, तब पन्नीरसेल्वम मंच पर पलानीस्वामी के निकट बैठे थे। पार्टी ने घोषणा की कि आम परिषद की अगली बैठक 11 जुलाई को होगी।

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज एक महीना पार हो गया जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अपने शहर का ताजा रेट चेक कर सकते हैं।
आज (23 जून) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए जारी कर दिए गए हैं। एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया, जब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो कि लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था।
बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की। इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने भी वैट कम किया। इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र सरकार शामिल हैं।
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
इस साल पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छू दिया। साल के शुरुआत यानी 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद की कीमतों में उछाल देखने को मिला। 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि केंद्र सरकार ने बीते 21 मई को पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को राहत दी।
 गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 205 रुपये टूटकर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 926 रुपये की गिरावट के साथ 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,885 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।
बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी में लगतार गिरावट है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहें तो थोड़ा ठहरे! विशेषज्ञों ने कीमत में और कमी आने का अनुमान लगाया है।
50 हजार के नीचे आ सकता है सोना
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि जिस तरह से सोने और चांदी में गिरावट आ रही है, उसको देखते हुए यह लग रहा है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी और गिरावट आएगी। वैश्विक बाजार में कीमते नीचे आ रही हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी होगा। आने वाले दिनों में सोना 50 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ सकता है। भाव 48 हजार तक भी आ सकता है। ऐसे में सोना खरीदारी थोड़ा रुककर करना फायदेमंद होगा।
वैश्विक बाजार में भी कीमत गिरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की कीमतों में नरमी का रुख रहा। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.41 प्रतिशत टूटकर 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने तथा बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमत पर असर पड़ा है।

फर्क: अटल की भाजपा व मोदी-शाह की भाजपा में

फर्क: अटल की भाजपा व मोदी-शाह की भाजपा में
मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में दिए बयान को शेयर कर कहा कि भाजपा को दलालों की आवश्यकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के संसद में सत्ता का लालची कहने पर दिए बयान का वीडियों शेयर किया है। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठनबंधन कर के अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छूना पंसद नहीं करुंगा। इसके साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा कि यह फर्क है अटल जी की भाजपा व मोदी शाह की भाजपा में। शर्म करो। भाजपा को अब केवल गद्दारों की आवश्यकता है। दलालों की आवश्यकता है। कमाऊ पूतों की आवश्यकता है।
बता दें महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए है। उन्होंने एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने की शर्त कर रख दी है। इधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना सरकारी आवास खाली करके मातोश्री पहुंच गए है। इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस बीजेपी का षड्यंत्र बता रहे है। उन्होंने मोदी और भाजपा पर भारतीय लोकतंत्र तोड़ने का आरोप लगाया है।

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...