गुरुवार, 16 जून 2022

पूछताछ को सोमवार तक टाल दिया जाएं: राहुल

पूछताछ को सोमवार तक टाल दिया जाएं: राहुल 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को ईडी ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन राहुल गांधी ने पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील कर दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाएं। अभी तक ईडी ने इस मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेरॉल्ड मामले में राहुल गांधी से तीन दिन की पूछताछ हो चुकी है। बुधवार को भी ईडी ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी। कहा गया था कि उन्हें शुक्रवार को फिर ईडी दफ्तर आना होगा। 
उन्हें एक दिन का आराम दे दिया गया था। लेकिन कांग्रेस नेता अब शुक्रवार की जगह सोमवार को पूछताछ में आना चाहते हैं। उनकी तरफ से ईडी को इस बारे में बता दिया गया है। उनकी अपील को माना जाता है या इसे खारिज कर दिया जाता है, ये कुछ समय में साफ हो जाएगा। वैसे राहुल गांधी क्यों पूछताछ को पोस्टपोन करना चाहते हैं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है ? उनकी तरफ से इस सिलसिले में ईडी को कोई कारण नहीं बताया गया है।

सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना

सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड ने सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें इन पदों पर उम्मीदवार आज यानी 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस पदों पर कुल 1326 वैकेंसी निकाली गई है। इसमें से सिविल असिस्टेंट सर्जन के 751 पद, ट्यूटर के 357, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 211 पद और सिविल असिस्टेंट सर्जन के 7 पद शामिल हैं।उम्र सीमा
इन पदों पर आवदेन वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जानें शैक्षणिक योग्यता...
एमएचएसआरबी तेलंगाना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

सड़क पर खड़े किए गए, वाहन की तस्वीर पर इनाम

सड़क पर खड़े किए गए, वाहन की तस्वीर पर इनाम

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए, वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

बड़े आंदोलन को तैयार रहें, किसान: टिकैत

बड़े आंदोलन को तैयार रहें, किसान: टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय/पंकज कपूर 
मुजफ्फरनगर/हरिद्वार। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बड़े आंदोलन को तैयार रहें। सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान जो वादे किए, वे वादे सरकार पूरे नहीं कर रही है। सरकार की गलत नीतियों के चलते देश गरीबी और मजदूरों की बड़ी कालोनी बनता जा रहा है। बुलडोजर की कार्रवाई एक पक्षीय नहीं होनी चाहिए, सरकार विचार करे कि दंगे के हालात क्यों पैदा हुए ? उत्तराखंड के हरिद्वार में किसान महापंचायत होगी।
टिकैत ने कहा कि चुनाव से पूर्व सरकार ने किसानों से अनेक वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। किसानों को समय से गन्ना भुगतान नहीं हो रहा। मुफ्त बिजली दिए जाने का वायदा हवा-हवाई साबित हो रहा। बिजली समस्या विकराल रूप धारण ले कर रही है। किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसका भारतीय किसान यूनियन विरोध करेगी।  इन मुद्दों को लेकर 16 से 18 जून को हरिद्वार में किसान पंचायत होगी, जिसमें देश के सभी राज्यों से किसान नेता आएंगे।
टिकैत ने कहा कि बिजली की समस्या पर भाकियू मेरठ में 27 जून को पावर कारपोरेशन के एमडी कार्यालय पर पंचायत करेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की फसल सस्ते में लूटी जा रही हैं, एमएसपी बढ़ाने का सरकार का मैकेनिज्म ठीक नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि आठ साल में देश में 16 करोड़ युवा बेरोजगार हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष देश में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है। आरोप लगाया कि देश में केवल वोट के लिए काम हो रहा है।
टिकैत ने कहा कि कुछ जगहों पर बुलडोजर भेदभाव से चल रहा है। सरकार को विकास का माडल तैयार करना चाहिए और शिक्षा पर काम हो। उन्होंने कहा कि देश के हालात अजीब बनते जा रहे हैं। देश आने वाले समय में मजदूर और गरीबो कालोनी बन जाएगा।जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां देश में आएंगी। वहीं खेती करेंगी और फैक्ट्री लगाएंगी।

चेकिंग अभियान, पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

चेकिंग अभियान, पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ उस दौरान हुई जब दो बाइकसवार लोगों पुलिस ने रूकने का इशारा किया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरु कर दी और भागने की कोशिश की।पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गिरफ़्त में आए बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब रहा।
दरअसल गुरुवार को ककरौली थाना पुलिस ने जटवाड़ा नहर पर संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।
उसी दौरान जानसठ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का शारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी की तो जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कामिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही गिरफ़्त में आये बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शक़ील अहमद ने बताया की गिरफ़्त में आये बदमाश क़ामिल पर लगभग 2 दर्जन मुक़दमे दर्ज है। जिसमें सबसे ज़्यादा लूट के मुक़दमे है।पुलिस ने गिरफ़्त में आए बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

झटका: जियो ने 2 अन्य प्री-पेड प्लान को महंगा किया

झटका: जियो ने 2 अन्य प्री-पेड प्लान को महंगा किया 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 2 अन्य प्री-पेड प्लान को भी महंगा कर दिया है। जियो धीरे-धीरे चुपके से अपने प्लान महंगे कर रहा है। कुछ दिन पहले ही जियो ने अपने ग्राहकों को महंगाई का डोज देते हुए 749 रुपये वाले प्लान को 899 रुपये का कर दिया और अब कंपनी ने दो अन्य प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी है। रिलायंस जियो के जियो फोन के तीन प्लान 150 रुपये तक महंगे हो गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
सबसे पहले आपको बता दें कि ये जो तीन प्लान महंगे हुए हैं वे जियो फोन के लिए हैं। इनमें पहला प्लान 155 रुपये का है जो कि अब 186 रुपये का हो गया है यानी जो सुविधाएं आपको पहले 155 रुपये वाले प्लान में मिल रही थीं, उन्हीं सुविधाओं के लिए अब आपको 186 रुपये खर्च करने होंगे यानी अब आपको 31 रुपये खर्च करने होंगे। 186 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी और हर रोज 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
185 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 222 रुपये हो गई है यानी इस प्लान पर आपको 37 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
 
रिलायंस जियो का 749 रुपये का प्लान अब 899 रुपये का हो गया है। वैसे यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है यानी यदि आप कोई अन्य फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो जियो का यह प्लान आपके लिए नहीं है। जियो फोन के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ 336 दिनों की वैधता मिलती है।

24 घंटे के दौरान बारिश दर्ज, सामान्य से नीचे तापमान

24 घंटे के दौरान बारिश दर्ज, सामान्य से नीचे तापमान

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम की बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के अधिकांश स्थानों में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक अजमेर के मांगलियावास में सर्वाधिक 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रवक्ता ने अनुसार कोटा के लाडपुरा में 41 मिलीमीटर, अजमेर में 29 मिलीमीटर, उदयपुर के वल्लभनगर में 27 मिलीमीटर, राजसमंद के देवगढ़ में 23 मिलीमीटर, अजमेर तहसील में 17 मिलीमीटर, अजमेर के नयानगर/ब्यावर में 7 मिलीमीटर, अजमेर के राशमी, चित्तौड़गढ़ के मसूदा और पाली के रायपुर में 6-6 मिलीमीटर, अजमेर के पिंसागन, कोटडा में 5-5 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 4 मिलीमीटर से एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को शाम 5.30 बजे तक अलवर में 14.6 मिलीमीटर बारिश, जयपुर में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शाम को मौसम सुहावना बन गया और कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.8 डिग्री, धौलपुर में 42.4 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री,बीकानेर में 41.3 डिग्री, कोटा में 40.8डिग्री, वनस्थली में 40.6 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 39.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ, चूरू जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है।

स्कीम: भर्ती होने वाले लोगों को ‘अग्निवीर’ का नाम दिया

स्कीम: भर्ती होने वाले लोगों को ‘अग्निवीर’ का नाम दिया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इन दिनों देश भर में हर तरफ केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम की चर्चा है। एक ऐसी स्कीम, जिसके तहत युवाओं को सेना में सेवा का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें अच्छी सैलरी भी मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे आने वाले दिनों में सैन्य मोर्चे पर देश की ताकत भी बढ़ेगी। वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू के मुताबिक सरकार की इस स्कीम से साल 2030-32 तक 12 लाख सैन्यकर्मी में से आधे ‘अग्निवीर’ होंगे। बता दें कि इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले लोगों को ‘अग्निवीर’ का नाम दिया गया है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा, ‘इस स्कीम के तहत हर साल भर्ती की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस साल इसमें 40 हजार लोगों को शामिल किया जाएगा। सातवें और आठवें साल तक इसकी संख्या 1.2 लाख पहुंच जाएगी। जबकि 10वें और ग्यारह वें साल ये संख्या 1.6 लाख तक पहुंच जाएगी।
15 साल तक भी नौकरी का मौका
कहा जा रहा है कि इस स्कीम के तहत इस साल वायू सेना और नेवी में 3000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। हालांकि यहां भी भर्ती की संख्या साल दर साल बढ़ाई जाएगी। अग्निवीरों के हर बैच से सिर्फ 25 फीसदी अच्छे सैनिकों को अगले 15 साल के लिए रेगुलर कैडर में शामिल किए जाएगा। जबकि बाकी बचे 75 फीसदी को चार साल बाद हटा दिया जाएगा।
बढ़ेगी सेना की औसत उम्र
वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू के मुताबिक इस स्कीम से सेना की फिटनेस भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी सेना में औसत उम्र 32 साल है। लेकिन अग्निवीरों की भर्ती से 6-7 साल बाद ये औसत उम्र घट कर 24-26 साल तक पहुंच जाएगी।
‘स्कीम से नुकसान नहीं फायदा होगा ।
कुछ एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इस स्कीम से भर्ती के बाद सेना में युवाओं का जोश और जज्बा कम हो सकता है। क्योंकि इनकी भर्ती सिर्फ चार सालों के लिए होगी। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि देश में इससे बेरोजगारी बढ़ सकती है। दरअसल हर चार साल के बाद करीब 75 फीसदी लोगों की छटनी हो जाएगी। हालांकि बीएस राजू इन दावों को खारिज करते हैं।

बाजवा ने चीन के प्रस्‍ताव पर विचार के लिए समय मांगा

बाजवा ने चीन के प्रस्‍ताव पर विचार के लिए समय मांगा

सुनील श्रीवास्तव  
कराची/बीजिंग। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बुलावे पर पहली बार ड्रैगन की सरजमीं पर पहुंचे पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के इस दौरे की असल वजह सामने आने लगी। बलूचिस्‍तान पोस्‍ट ने रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि बलूच विद्रोहियों के भीषण हमलों से डरा चीन, अब ग्‍वादर समेत बलूचिस्‍तान के कई हिस्‍सों में अपनी ‘सुरक्षा एजेंसियों’ को तैनात करना चाहता है। जनरल बाजवा ने चीन के इस प्रस्‍ताव पर विचार के लिए समय मांगा है।
जनरल बाजवा के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान के तीनों सेनाओं का एक दल अहम बैठक के लिए पिछले दिनों चीन गया था। इस बैठक के दौरानी चीनी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख को जमकर सुनाया था। चीन ने कहा कि सीपीईसी परियोजना में काम कर रहे और पाकिस्‍तान में रहे रहे चीनी नागरिकों की हत्‍या की जा रही है।
 बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना की विफलता के बाद अब चीन ने अपनी बदनाम सुरक्षा एजेंसियों को ग्‍वादर समेत बलूचिस्‍तान में तैनात करने का प्रस्‍ताव दिया।
चीन की ओर से मिली झाड़ के बाद जनरल बाजवा ने चीन के प्रस्‍ताव पर विचार करने के लिए समय मांगा है। यही नहीं पश्चिमी देशों के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अब चीन ने जनरल बाजवा से खुलकर रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा है। इससे अब चीन के लिए अमेरिका के साथ संतुलन बनाए रखने में बहुत मुश्किल होने जा रही है। इससे पहले चीनी नागरिकों पर बढ़ते हमले को रोकने के लिए पाकिस्‍तान की शहबाज सरकार ने सीपीईसी में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को बढ़ाने का आदेश दिया था।
चीन की बढ़ती नाराजगी के बीच शहबाज शरीफ ने कहा कि चीनी नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्‍होंने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। इससे पहले चीनी शिक्षक की एक आत्‍मघाती हमले में हत्‍या के बाद चीन के सभी शिक्षक पाकिस्‍तान छोड़कर चले गए थे। इससे दोनों ही देशों को बड़ा झटका लगा था। पाकिस्‍तान की पुलिस ने एक चीनी दल को निशाना बनाने जा रहे आत्‍मघाती हमलावर को अरेस्‍ट किया था।
इस पूरे मामले में चीन के प्रधानमंत्री ली केकिआंग ने भी शहबाज शरीफ से बात की थी। चीन अगर अपने सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्‍तान में तैनात करता है तो यह पाकिस्‍तान के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं विश्‍लेषकों का कहना है कि इससे पाकिस्‍तान की संप्रभुता कमजोर होगी और चीनी सुरक्षा एजेंसियों के नाम पर अगर सैनिक आते हैं तो पाकिस्‍तान का यह इलाका चीनी ‘उपनिवेश’ में बदल जाएगा।

भर्ती की 'अग्निपथ' योजना को तुरंत वापस लेने की मांग

भर्ती की 'अग्निपथ' योजना को तुरंत वापस लेने की मांग

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मोदी सरकार पर फौज को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सेनाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है। तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के कुछ राज्यों में युवाओं द्वारा विरोध किए जाने के बीच हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि फ़ौज पर राजनीति के बजाए केवल राष्ट्रनीति होनी चाहिए।
हुड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा,“मेरे बार-बार अनुरोध के बाद भी इस सरकार ने सेनाओं की भर्ती को नहीं खोला। संसद में मेरे प्रश्न पर यही जानकारी दी कि तीन साल से भर्ती बंद है जबकि 1.5 लाख पद ख़ाली पड़े हैं। सरकार,आप हर विषय पर राजनीति करो लेकिन फ़ौज पर नही। फ़ौज पर केवल राष्ट्रनीति हो जिसको सारा राष्ट्र स्वीकार करें।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“अग्निपथ सैन्यभर्ती योजना चारों ओर दुश्मनों से घिरे देश की सुरक्षा के लिए और भर्ती के लिए प्रयासरत करोड़ों युवाओं के भविष्य लिए घातक है। ये इन युवाओं की राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्प का अपमान है।इन युवाओं के भविष्य एवं आत्मसम्मान को संरक्षण ना दे सके ऐसी योजना सरकार वापिस ले।
उन्होंने कहा कि ‘एक रैंक एक पेंशन’ के नारे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार ने पेंशन ही खत्म करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘वन रैंक वन पेन्शन के नारे पर आए थे, ‘नो रैंक नो पेन्शन’ का नारा दे दिया।” उल्लेखनीय है कि सरकार ने मंगलवार को ही अग्निपथ योजना की घोषणा की थी जिसमें जवानों को केवल चार वर्ष के लिए भर्ती करने की व्यवस्था है।

अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन

अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन लगातार कई बड़े फैसले ले रहा है। इसी के तहत आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर से अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने बताया कि इस बार हम श्रीनगर से नीलग्रथ और श्रीनगर से नुनवान कैंप तक दोनों तरफ की सेवा हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू कर रहे हैं। इससे यात्री एक दिन में दर्शन करके लौट सकते हैं। इसके लिए मूल्यों की सूची भी जारी कर दी गई है। हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए कोई भी श्रद्धालुओं एक दिन में ही यात्रा से वापस लौट सकता है।
इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो एक दिन में ही यात्रा करके वापस लौटना चाहते हैं उनके लिए ये काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बहुत सारे लोग हैं जो दिल्ली से आना पसंद करते हैं और उसी दिन वापस चले जाते हैं। यह सेवा उनके काम आएगी। हमें नकली बुकिंग लेने वालों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमारी सेवाओं का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने बताया कि इस बार हम श्रीनगर से नीलग्रथ और श्रीनगर से नुनवान कैंप तक दोनों तरफ की सेवा हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू कर रहे हैं। इससे यात्री एक दिन में दर्शन करके लौट सकते हैं। इसके लिए मूल्यों की सूची भी जारी कर दी गई है। श्रीनगर से पंचतरणि वाया नीलग्रथ आना और जाना 29000 रुपये का है। जबकि एक तरफ का 14500 है।
वही, श्रीनगर से पहलगाम के रास्ते पंचतरणी का किराया आने और जाने का 30000 रुपये है जबकि एक तरफ का 15000 है। श्रीनगर से नीलग्रथ के आने जाने का किराया 23400 है जबकि एक तरफ से किराया 11700 है।
वहीं श्रीनगर से पहलगाम के लिए आने और जाने का किराया 21600 रुपये होगा जबकि एक तरफ का किराया 10800 होगा।
नीलग्रथ से पंचतरणि के लिए आने और जाने का किराया 5600 होगा जबकि एक तरफ का किराया 2800 होगा। वही पहलगाम और पंचतरणी के बीच आने और जाने का किराया 8400 का होगा जबकि एक तरफ का किराया 4200 होगा।

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...