सोमवार, 13 जून 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
रविवार, 12 जून 2022
सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया
सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया
इकबाल अंसारी
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कुल 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन को एक बड़े फेरबदल के तहत खाद्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। गृह, मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. के. प्रभाकर को राजस्व प्रशासन का अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त बनाया गया है।
वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त, वाणिज्यिक कर के. फणींद्र रेड्डी ने गृह विभाग में प्रभाकर की जगह ली है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राधाकृष्णन को अब प्रमुख सचिव, सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। पी सेंथिल कुमार, प्रमुख सचिव/विशेष कार्य अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को राधाकृष्णन के स्थान पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग निुयक्त किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया
कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के चलते रविवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है। सोनिया गांधी हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद से वह धीरे- धीरे रिकवर हो रही थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण आज उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बानी हुई है। गौरतलब है कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हो गई थीं, इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके पहले सोनिया गांधी को ईडी ने आठ जून को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी इस तारीख को ईडी कार्यालय नहीं पहुंची थीं, जिसके बाद उनको 23 जून को बुलाया गया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ईडी ने दो जून को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी भारत में नहीं थे, ऐसे में उन्होंने ईडी से नई तारीख मांगी थी, जिसके बाद राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को पूछताछ के लिए नया समन भेजकर बुलाया है। वहीं आज देश भर में कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।
प्रदर्शन कर रहें, लोगों पर फायरिंग की निंदा की
'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अरोड़ा से संपर्क
राजनीति: प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बना, यूपी
चीन की सीमा पर तैनात 2 जवान लापता, सुराग नहीं
घृणास्पद भाषण-इस्लामोफोबिया के बढ़ने पर चुप्पी तोड़ें
'लोकतंत्र' में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं: ठाकुर
मेरठ: 'गंगा डॉल्फिन पार्क' बनाने की कवायद प्रारंभ
एक ‘कंगारू अदालत’ चला रहे हैं, सीएम: मुफ्ती
अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए
अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए सरस्वती उपाध्याय हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...