शामली: 'गरीब कल्याण सम्मेलन' कार्यक्रम का आयोजन
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। वर्ष 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से गुंडा माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सबक सिखाने का काम किया जा रहा है। इसके पहले जनपद शामली के कैराना व मुजफ्फरनगर, बागपत जिलों में व्यापारियों में भय का माहौल था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। योगी सरकार माफिय पर कार्रवाई कर रही है। ये बातें केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को शामली के वीवी इंटर कालेज में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल ने कहीं। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर शामली के वीवी इंटर कालेज में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार लगातार विकास कार्यों से जनता को लाभांवित कर रही हैं। साल 2014 से पहले जिन माताओं के घर में गैस कनेक्शन नहीं था, केंद्र सरकार ने उनको गैस कनेक्शन देने का काम किया। माता बहनों को शौच के लिए जंगल में जाना पड़ता था, लेकिन मोदी सरकार ने घर-घर शौचालय देकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया है। जनधन खाता खुलवाए और खातों में पेंशन योजना भेजी गई। वहीं प्रतिवर्ष 6000 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जाति धर्म से परे होकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद जहां जनपद शामली के कैराना व मुजफ्फरनगर, बागपत जिलों में व्यापारियों में भय का माहौल था। योगी सरकार ने आज उन गुंडा माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने इतना विकास किया है, जितना पिछले 70 सालों में भी नहीं हो सका था।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 664 महिलाओं को दो करोड़ नौ लाख 14 हजार की धनराशि जारी की गई। विभिन्न विभागों के पांच-पांच लाभार्थियों को डेमो चाबी, चेक, लैपटॉप आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार शैलेन व्यास, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत विभिन्न् अधिकारी व भाजपा कार्यकता पदाधिकारी मोजूद रहे।