गुरुवार, 19 मई 2022

‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज

‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज 

इकबाल अंसारी     

कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर आगामी त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के संबध में कथित तौर पर ‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में केपीसीसी अध्यक्ष के.सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुधाकरण द्वारा की गई कथित टिप्पणी के दो दिन बाद की है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला कानूनन नहीं टिकेगा।

पुलिस ने सुधाकरण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 153 (दंगा भड़काने के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पलारिवत्तम पुलिस ने यह कार्रवाई एक माकपा कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के बारे पर बाद में फैसला किया जाएगा।

'भाई-बहन की पार्टी' बनकर रह गई हैं, कांग्रेस

'भाई-बहन की पार्टी' बनकर रह गई हैं, कांग्रेस  

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में विचारधारा किनारे और परिवार सामने आ गए हैं। जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अब ना तो राष्ट्रीय, ना ही भारतीय और ना ही प्रजातांत्रिक रह गई है। लोकतांत्रिक शासन के लिए वंशवादी राजनीतिक दलों के खतरे पर यहां आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब ‘‘भाई-बहन की पार्टी’’ बनकर रह गई है।

मुंबई स्थित थिंक टैंक रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी (आरएमपी) के तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, केंद्रीय मंत्री व जनता दल यूनाईटेड के आरसीपी सिंह, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एम थंबी दुरई और भाजपा के राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे सहित कई नेता उपस्थित थे। संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस, शिरोमणि अकाली दल, इंडियन नेशनल लोक दल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और शिव सेना सहित विभिन्न राजनीतिक दलों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये क्षेत्रीय पार्टियां अब परिवारवादी पार्टियों में बदल गई हैं।

अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करेंगे, सिद्दिकी

अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करेंगे, सिद्दिकी   

सुनील श्रीवास्तव       

वाशिंगटन डीसी। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करते नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे। क्रिसमस की थीम पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रोबर्टो जिरौल्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग अमेरिका में इस साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगी।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने बताया, “क्रिसमस थीम पर आधारित फिल्म में काम करना कुछ अलग करने का मौका है। इसलिए इस फिल्म की ओर मेरा ध्यान तुरंत गया। यह एक चैलेंजिग प्रोजेक्ट होगा, जिसकी मुझे हमेशा तलाश होती है और सबसे ज्यादा अट्रैक्ट मुझे फिल्म के नाम लक्ष्मण लोपेज ने किया।

शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार बाकू

शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार बाकू    

अखिलेश पांडेय        

बाकू। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने कहा है कि बाकू येरेवान के साथ अपना रिश्ता सामान्य बनाने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। अलीयेव ने अजरबैजान-लिथुआनिया व्यापार मंच के इतर बाकू में लिथुआनियाई राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा के साथ बुधवार को एक बैठक की।

राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा, 'बेशक, हमने अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच सामान्यीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की है। मुझे पता है कि राष्ट्रपति (नौसेदा) अजरबैजान के बाद आर्मेनिया का दौरा करेंगे इसलिए मुझे यकीन है कि दोनों स्थानों का दौरा करने के बाद उनके सामने पूरी तस्वीर होगी, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। हम आर्मेनिया के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं। हम रिश्तों को सामान्य बनाना और दुश्मनी को दोस्ती में बदलना चाहते हैं।'

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-223, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मई 20, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 18 मई 2022

6 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला

6 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला  

सुधाकर सिंह      
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे के साथ दो युवकों के द्वारा कुकर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चे की उम्र महज 6 साल है और आरोपी युवक उसे स्विमिंग पूल में नहाने के बहाने अपने साथ लेकर गए थे। बच्चे के परिवार का आरोप है कि बच्चे के साथ बच्चे को स्विमिंग पूल में नहाने के बहाने ले जाकर लोनी के कस्बा चौकी क्षेत्र में खाली पड़े खेतों में वापस ले जाकर, बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। बच्चे को रोता देख वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। 
जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिवार को सूचना दी, पीड़ित बच्चे का मेडिकल भी कराया गया है। घटना के आरोपी बच्चे के पड़ोस में रहने वाले लड़के बताये जा रहे हैं। वही, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

अनावश्यक मुनाफाखोरी पर तत्काल रोक, मांग

अनावश्यक मुनाफाखोरी पर तत्काल रोक, मांग  

दुष्यंत टीकम
रायपुर। बेतहाशा बढ़ती महंगाई से त्रस्त आमजनता को राहत दिलाने हेतु जैन संवेदना ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप एस पूरी को पत्र लिखकर तेल कंपनियों की अनावश्यक मुनाफाखोरी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कहा है कि पेट्रोल डीजल व अन्य कमोडिटी के दाम बढ़ने से थोक महंगाई दर उच्चतम स्तर 15 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। जोकि, गत वर्ष की तुलना में 4 . 25 प्रतिशत अधिक है।
जिसके कारण देश में उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आमजनता के मासिक बजट में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है और कोरोना की तीनों लहर के बाद आमजनों की कमाई घटी है। घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। जिसके फलस्वरूप आमजनता मानसिक अवसाद , बी पी , शुगर जैसी बीमारियों से घिर गई है एवं परिवार सहित आत्महत्या करने मजबूर हो गए हैं। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे कहा कि देश की इन परिस्थितियों के दौरान पिछ्ली तिमाही में जहाँ तेल कंपनियां नुकसान में तेल बेचने की बात कह रही थी 9 रुपये का नुकसान बता रही थी उस काल में केवल इंडियन ऑयल ने ही 6000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया है।
पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से दैनिक उपयोग की सब्जी, फल, खाद्यान्न इत्यादि के दामों में वृद्धि की मार जनता झेल रही है और तेल कंपनियां मुनाफा कमाने का रिकॉर्ड बना रही है। जोकि आम जनता की जेब पर डाका है। इंडियन ऑयल की तेल बाजार में आधी हिस्सेदारी है, इतना ही मुनाफा अन्य कंपनियों ने भी कमाया है। कोचर व चोपड़ा ने कहा कि सरकार का काम मुनाफा कमाना नही होना चाहिये उसे जनता को सही दाम पर सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए। सरकार के संरक्षण में तेल कंपनियां जनता की जेब पर डाका डाल रही है। देश की जनता संवेदनशील सरकार से उम्मीद करती है कि शीघ्र पेट्रोलियम पदार्थों की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाकर जनता को महंगाई से राहत दिलाएगी। जैन संवेदना ट्रस्ट ने टोलप्लाज़ा को भी महंगाई का बड़ा कारण बताया है, एवं मांग की है कि खाद्य पदार्थों के परिवहन को टोल टैक्स से मुक्ति प्रदान कर जनता को महंगाई की मार से बचाया जाए।

समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश: डीएम

समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश: डीएम  

भानु प्रताप उपाध्याय        

मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने 37 बिंदु पर समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम ने जिला कृषि अधिकारी से किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, खाद-बीज की उपलब्धता के बारे में पूछता। संतोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी जताई। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं, उनमें सभी जानवरों की इयर टैगिंग कराई जाए। गोशालाओं में भूसा, चारा, पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। एक भी पशु बेसहारा नहीं घूमना चाहिए।

समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, प्रोबेशन विभाग की छात्रवृत्ति, पेंशन व कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण व शहरी अंचल में तालाबों को तलाशा जाए। जिन तालाबों पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें मुक्त कराया जाए। जिन गांवों में अमृत सरोवर बनने हैं, वहां कार्य तेजी से किया जाए। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।


अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़  

भानु प्रताप उपाध्याय           

मुजफ्फरनगर। जनपद की पुलिस ने सूचना मिलने पर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध हथियारों का जख़ीरा बरामद किया है। जहां मौके से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है तो वही इस फैक्ट्री से पुलिस ने 5 पिस्टल 2 तमंचे कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। शाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसी नहर किनारे स्थित एक खंडहर पर छापेमारी करते हुए एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

जिसके चलते पुलिस टीम ने मौके से 4 आरोपी जावेद, सुलेआम, हसमत और इरफ़ान को गिरफ़्तार कर इस फैक्ट्री से 5 पिस्टल 2 तमंचे कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्त में आये अवैध हथियार बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और पुलिस ये जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है कि इन लोगों ने अवैध हथियारों को बनाकर किस किस को और कहाँ पर सप्लाई करने का काम किया है। जिसके चलते उन लोगों पर भी उचित कार्यवाही की जा सके।


मिशन इंफॉर्मेशन द्वारा 16 जोड़े की शादी संपन्न

मिशन इंफॉर्मेशन द्वारा 16 जोड़े की शादी संपन्न 

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। महेवा में यह पहल बहुत अच्छी है। गरीब परिवार को तो, शादी करने की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उनके लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। मिशन इंफॉर्मेशन द्वारा बच्चियों की 16 जोड़े की शादी संपन्न हुई। प्रयागराज क्षेत्र के महेवा ग्राम में पहली बार कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला आयोग तथा प्रदीप कुमार, भारतीय समाजसेवी महाराज पूजनीय भगवान गुरु, आशीष कुमार भारतीय, दिलीप जसवाल आदि, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर, मुख्य संस्थापक श्री दिनेश यादव, आचार्य विनोद त्रिवेदी, जगत लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज: खंभे से बांधकर, युवक की पिटाई

प्रयागराज: खंभे से बांधकर, युवक की पिटाई

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। अतरसुइया थाना अंतर्गत एक युवक सुबह करीब 6 बजे चोरी करने की नीयत से रानीमंडी स्थित एक बंद घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसी वक्त पड़ोस के लोगों ने उसे देख लिया, वह भागने लगा तो लोगों ने पकड़कर उसे जंजीर से खंभे से बांधकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक बहुत नशे की हालत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। अतरसुइया थानाध्यक्ष का कहना है कि सुबह करीब 6 बजे पीआरबी को चोरी करने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। पीआरबी के सिपाही मौके पर पहुंचे। उस युवक को थाने लेकर आये हैं। वह नशे की हालत में है।


पूछताछ के दौरान वह अपना नाम तौकीर बता रहा है। बताया जा रहा है कि रानीमंडी के बंद घर से तौकीर सरिया चोरी कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि अतरसुईया, खुल्दाबाद, मीरापुर आदि एरिया में नशे की लत में पड़कर युवा छोटी-मोटी चोरी कर रहे हैं। कभी-कभी युवक को लोगों के द्वारा पकड़ा भी गया, पर परिवार वालों की गुजारिश पर लोगों ने ऐसे युवकों को पुलिस के हवाले नहीं किया है।
लेकिन, लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना पर अब रोक लगना चाहिए।

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...