मुर्गी पालन नीति में बदलाव का प्लान बना रहीं सरकार
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। यूपी को हर रोज जितना अंडा खाने के लिए चाहिए, उतना उत्पादन प्रदेश में नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हाल चिकन का है। मजबूरन डिमांड पूरी करने के लिए पंजाब और आंध्रा प्रदेश से अंडा और चिकन खरीदना पड़ रहा है। इसी के चलते योगी सरकार अंडे और चिकन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन नीति में बदलाव करने का प्लान बना रही है। जल्द ही संशोधन को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। वहीं पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) वालों का कहना है कि एक मुर्गी पालन केन्द्र को रोजाना जिन चीजों की जरूरत होती है, अगर उसे सस्ता कर दिया जाए तो अंडे और चिकन का उत्पादन अपने आप बढ़ जाएगा।
यूपी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली का कहना है कि यूपी को सीजन में हर रोज करीब दो करोड़ अंडा चाहिए। अगर ऑफ सीजन की बात करें तो डिमांड 1.5 करोड़ पर आ जाती है। जबकि यूपी में अंडा उत्पादन की बात करें तो 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक है। हालांकि इस बार किसानों ने रिकॉर्ड 1.5 करोड़ के करीब अंडा रोजाना बाजार में बेचा था। इसके पीछे वजह यह थी कि नए-नए किसान बाजार में आए और एक-दो सीजन काम करने के बाद घाटा होने पर बंद करके चले गए। ऐसे में जब अंडे की कमी होती है तो ट्रेडर्स पंजाब के अलावा एक-दो दूसरे राज्यों से अंडा मंगाकर डिमांड को पूरा करते हैं।