सोमवार, 13 सितंबर 2021

17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेगें भूपेंद्र पटेल

इकबाल अंसारी                     
गांधीनगर। गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज दोपहर बाद दो बज कर 20 मिनट पर राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें शपथ दिलायेंगे। वह अकेले ही शपथ लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस अवसर पर उपस्थित रहने की सम्भावना है। भूपेन्द्र पटेल ने कल शाम राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सुबह भूपेन्द्र पटेल गुजरात के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नितिन पटेल से की मुलाकात की।
इस मौके पर केंद्रीय निरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी (दोनो केंद्रीय मंत्री) तथा पार्टी के केंद्रीय महामंत्री तरुण चुघ , प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल और प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कई पूर्व मंत्री मौजूद थे, पर पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अनुपस्थिति से उनकी नाराज़गी की अटकलें भी तेज़ हो गयी हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बताया कि भूपेन्द्र पटेल अकेले ही शपथ लेंगे।

जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर         
देहरादून। राज्य भर में लगातार हो रही बरसात इस बार लोगों के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है। वही आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में बारिश से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं, मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 16 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है तथा साथ ही मैदानी जनपदों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके अलावा विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान बताया है।
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमें नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। 14 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश हो सकती है। 15 सितंबर को कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है,जिनमें पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
जबकि 16 सितंबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश की संभावना, तथा गढ़वाल मंडल के भी कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

यूपी: मांस व मदिरा को प्रतिबंध करने की मांग की

हरिओम उपाध्याय               
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा में 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के बाद अब उत्तराखंड में भी हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत मांस व मदिरा को प्रतिबंध करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
यहां बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़े में हुई बैठक में बैरागी संतो ने कहा कि “हर की पैड़ी” से 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। बैरागी संतो ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से हरिद्वार क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त बनाने की मांग की है।अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा में 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को प्रतिबंधित किया है ऐसे में प्राचीन काल से ऋषि मुनियों की तपस्थली रहे हरिद्वार में भी ऐसा नियम बनाया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि यहां अनेकों पौराणिक स्थल है। ऐसे में मांस व मदिरा की वजह से यहां अराजकता का माहौल पैदा होता है। उत्तराखंड सरकार को भी जल्द से जल्द यहां 10 किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करना चाहिए।

पेट्रोल की कीमतों में लगातार कोई बदलाव नहीं हुआ

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तेल कीमतों के करीब 10 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले रविवार को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल उत्पादक देश लीबिया में तेल उत्पादन करने वाली कंपनी के प्रमुख को निलंबित किये जाने के साथ ही प्रदर्शनकारियों के उत्पादन ठप करने की चेतावनी के कारण अंतररष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में तेजी आयी है। आज सुबह सिंगापुर में कारोबार शुरू होने पर ब्रेंट क्रूड 0.7 फीसदी चढ़कर 73.40 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

हालिया मिसाइल परीक्षण के बारे में जानकारी मिली

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने कहा है कि उसे उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण के बारे में जानकारी मिली है और वह इस तरह की गतिविधि को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा मानता है।

उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने सोमवार तड़के बताया कि उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में लंबी दूरी तक प्रहार करने में सक्षम एक नये तरह की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिकी रक्षा विभाग 'पेंटागन' ने कहा, "हम डीपीआरके क्रूज मिसाइल लॉन्च की रिपोर्ट से अवगत हैं। हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और अपने सहयोगियों तथा साझीदारों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।"

पेंटागन ने उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधि को 'उसके पड़ोसियों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष खतरे' को उजागर करने वाला बताया और कहा कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरिया ने शनिवार और रविवार को नई मिसाइलों का परीक्षण किया। लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली इन क्रूज मिसाइलों ने लक्ष्य को भेदने से पहले 1,500 किलोमीटर (932 मील) की उड़ान भरी। एजेंसी ने बताया कि दो साल की तैयारी और शोध के बाद किया गया यह परीक्षण सफल रहा।

हमला: हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया

मॉस्को। इजरायल ने गाजा से शुक्रवार से जारी रॉकेट हमलों के जवाब में हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार तड़के यह जानकारी दी। उसने ट्विटर पर कहा, "गाजा से आतंकवादियों ने लगातार तीसरी रात इजरायल पर रॉकेट दागे, जिससे गाजा और इजरायल में लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। जवाब में, हमने सैन्य प्रशिक्षण के लिए उपयोग किये जाने वाले चार हमास परिसरों, एक हथियार कार्यशाला और एक भूमिगत आतंकवादी सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमले किये।"

लगभग एक घंटा पहले, आईडीएफ ने कहा कि आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम ने गाजा से दक्षिणी इजरायल की ओर दागे गये एक रॉकेट को मार गिराया है। आईडीएफ ने रविवार शाम कहा कि आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम ने गाजा से दागे गये एक रॉकेट को मार गिराया। उसने रविवार सुबह कहा कि इजरायल की सेना ने शनिवार को गाजा से इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च के जवाब में गाजा पट्टी में एक रॉकेट उत्पादन संयंत्र सहित हमास के कई ठिकानों पर हमले किये।

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट बैंक में शनिवार शाम सैकड़ों फिलीस्तीनी नागरिक इजरायली सेना के साथ भिड़ गये। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले दागे गये और कई लोग घायल हो गये।गाजा से शुक्रवार देर रात इजरायल पर एक रॉकेट दागा गया। आईडीएफ ने शनिवार सुबह कहा कि उसने रॉकेट हमले के जवाब में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था।

नये मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी है और पिछले 24 घंटे में 27,254 मामले सामने आये हैं तथा इस अवधि में मृतकों की संख्या भी अपेक्षाकृत काफी कम दर्ज की गयी है।
देश में रविवार को 53 लाख 38 हजार 945 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार 643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस दौरान 27,254 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गया है। इस दौरान 37,687 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद तीन करोड़ 24 लाख 47 हजार 32 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी रह गयी है। सक्रिय मामले 10,652 घटकर तीन लाख 74 हजार 269 रह गये हैं। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 9537 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,22,815 रह गयी है। वहीं 29,710 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,30,065 हो गयी है, जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,551 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51,244 रह गये हैं जबकि 46 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,142 हो गयी है। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों के ताजा आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किये गये हैं।

रायबरेली में दूसरे दिन के सभी कार्यक्रम रद्द किएं

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दौरे पर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रमों में अचानक बदलाव करते हुए रायबरेली में दूसरे दिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अचानक से दिल्ली के लिए कूच कर गई है।
सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के रायबरेली इलाके में कई कार्यक्रम होने थे। प्रातः के समय उनके सभी कार्यक्रम रदद कर दिये गये है। तकरीबन 22 महीनों के अंतराल के बाद रविवार को रायबरेली पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बजरंगबली मंदिर में पूजा पाठ किया था। इसके बाद अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के टोडर गांव में पहुंची थी, यहां 6 दिन पहले ही एक मकान की कच्ची दीवार गिर जाने से तीन मासूमों की मौत हो गई थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टोडर गांव पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात करते हुए उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने बताया है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वापस दिल्ली जा रही है। उनका प्रदेश में इतना ही कार्यक्रम था। अब उनका उत्तर प्रदेश में आना जाना लगा रहेगा।

विज्ञापन पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू किएं

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुए विज्ञापन को लेकर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुए विज्ञापन में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कोलकाता के मां फ्लाईओवर के विकास की तस्वीरें लगी हुई है। जिसमें जेडब्ल्यू मैरियट होटल भी दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर लोग ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाले इंडियन एक्सप्रेस अखबार में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि मौजूदा सरकार में उत्तर प्रदेश तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। लेकिन इस विज्ञापन में जो जिस फ्लाईओवर की तस्वीर दिखाई दे रही है वह कोलकाता के मां फ्लाईओवर की तस्वीर बताई जा रही है। विज्ञापन में फ्लाईओवर के साथ दिखाई दे रहा होटल कोलकाता का जेडब्ल्यू मैरियट होटल बताया जा रहा है। इस विज्ञापन को लेकर भाजपा की धुर विरोधी तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई विपक्ष के नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार को अपने निशाने पर लिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी विज्ञापन में प्रकाशित हुई तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि ऐसा विकास ना सुना होगा और ना ही देखा होगा। हमारे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी कोलकाता के मां फ्लाईओवर को खींचकर लखनऊ ले आए हैं। भले ही विज्ञापन में यह फ्लाईओवर आया है लेकिन उत्तर प्रदेश में आ तो गया ही है। उधर तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने कमेंट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को बचाने के लिए अब इतने लाचार हो चले हैं कि विभिन्न राज्यों के सीएम बदलने के अलावा उन्हें दूसरे राज्यों के विकास और बुनियादी ढांचे की तस्वीरों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री के झूठ की एक बार फिर से पोल खुल गई है। विज्ञापनों में जनता के पैसे को पानी की तरह बहाने वालों के पास दिखाने के लिए अपना किया गया कोई काम नहीं है। इसलिए अखबार में कोलकाता में हुए निर्माण की तस्वीर छापकर जनता को कर रहे हैं गुमराह। शर्मनाक। यह है झूठ बोलने में नंबर वन भाजपा सरकार, जिसके दिन है बचे चार।
हालांकि प्रकाशित हुए विज्ञापन पर जब सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ा तो अंग्रेजी अखबार ने इसे अपनी गलती मानते हुए विज्ञापन को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

खेल: एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में अगले कुछ समय में एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई गई है। बताया जा रहा है कि टीम के मौजूदा कप्तान अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से हट जाएंगा उसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के मैचों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
सोमवार को सोशल मीडियां के अलावा खबरिया इलाकों में यह बात तेजी के साथ फैल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय और टी-20 के मैचों की कप्तानी से हट जाएंगे। उनके इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर को कन्फर्म करते हुए सूत्रों ने कहा है की 32 वर्षीय विराट कोहली जो इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने अब 34 साल के रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को साझा करने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों के भीतर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। दरअसल बताया जा रहा है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। पिछले काफी समय से महत्वपूर्ण अवसरों पर उनकी बल्लेबाजी भारत को हार के मुहाने पर जाने से नही बचा सकी है। दूसरी तरफ देखा जाए तो भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जा रहे विराट कोहली की अगुवाई में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने कोई भी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं जीती है। वर्ष 2022 और 2023 के बीच भारत को दो वर्ल्ड कप यानि वनडे और टी-20 खेलने हैं, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी अहम मानी जा रही।

भरभराते हुए जमीन पर गिरीं 2 मंजिला इमारतें

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत भरभराते हुए जमीन पर आ गिरी। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।
सोमवार की सवेरे तकरीबन पूरे 12.00 बजे उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में स्थित जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी। इमारत के जमींदोज होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही राहत और बचाव शुरू कर दिए हैं। जमींदोज हुई इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल यह इमारत पिछले काफी समय से जर्जर हुई खड़ी थी। इस दुर्घटना के बाद विपक्ष की ओर से लगातार खतरनाक इमारतों का सही तरीके से सर्वे ना कराए जाने और अधिकारियों द्वारा कोई समुचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर नगर निगम के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही जर्जर इमारत के जमींदोज होने को लेकर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि निगम के नेतागण अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की जान और माल से कोई लेना देना नहीं है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...