शनिवार, 8 मई 2021
परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप
लिफ्ट वाहक रॉकेट के महासागर में गिरने की संभावना
रिलीफ फंड में 24 घंटों के अंदर ₹3.6 करोड़ जमा हुएं
शवों का अंतिम संस्कार निशुल्क कराने का निर्णय
विश्व: 32.70 लाख से अधिक की मौंत, संक्रमण
वाशिंगटन डीसी। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फिर तेजी से फैलने के बीच इस महामारी के संक्रमण से 32.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 15.69 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 69 लाख 19 हजार 303 हो गयी है। जबकि 32 लाख 70 हजार 397 लोग काल-कलवित हो गए हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड 26 लाख 52 हजार से पार हो गयी है। जबकि 5.80 लाख से अधिक मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। पिछले 24 घंटे में जहां 4,01,078 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गया। वहीं, 4187 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गयी है।
धर्मशाला में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने हिमाचल प्रदेश में झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वहीं रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही। बता दें, कि हाल ही में 5 मई को असम के सोनितपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।इनकी भी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता काफी कम 3.5 रही थी। वहीं 28 अप्रैल को असम में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.4 तीव्रता मापी गई थी।
टीकाकरण में आने वाला खर्च वहन करेंगीं सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और प्रिंट मीडिया शामिल है। सभी के लिए एक सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी। इस टीकाकरण में आने वाला खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड-19 का टीका दिलाने के अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए सभी पत्रकारों को सरकारी खर्चे पर कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली पत्रकार संघ ने दिल्ली में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 के टीकाकरण के लिए दिल्ली के हर जिले में कुछ विनिर्दिष्ट चिकित्सा केंद्रों पर एक संक्षिप्त अवधि में ही सही, कुछ दिनो के लिए समय नियत कर उनको कोविड 19 की वैक्सीन देने की मांग गत बुधवार को मुख्यमंत्री से की थी। संघ ने सरकार से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने पर पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता की भी घोषणा की जाए। इस मौके पर दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और कई अन्य राज्यों ने पत्रकारों को 'कोरोना योद्धा' माना है। उत्तर प्रदेश, बिहार और कई अन्य राज्यों में पत्रकारों तथा उनके परिवार को कोविड-टीकाकरण में प्राथमिकता देने की घोषणा की जा चुकी है।
आइओएस और एंड्राइड में उपलब्ध होगा टीपजर
विमानवाहक पोत पर आग लगने की मामूली घटना
महामारी: देश के लोगों को सरकार ने विफल किया
कल के हालात को रोकना हमारे वश में नहीं: पीएम
कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन
कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन गणेश साहू कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...