शनिवार, 8 मई 2021

परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप

अतुल त्यागी                  
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रामा हॉस्पिटल में एक मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने जमकर  हंगामा किया। परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को शांत किया। रामा हॉस्पिटल का विवादों से है, पुराना नाता। अभी कुछ दिन पहले एक युवक की मृत्यु के बाद उसके परिजनों को शव ना देने के कारण हुआ था। धौलाना एसडीएम के कहने के बावजूद भी रमा हॉस्पिटल वालों ने नहीं दिया था। उसके परिजनों को शव और उसके परिजनों से ₹35000 लेकर ही उसके परिजनों को शव सौंपा था।

लिफ्ट वाहक रॉकेट के महासागर में गिरने की संभावना

वाशिंगटन डीसी। चीन के लॉन्ग मार्च 5बी हैवी-लिफ्ट वाहक रॉकेट के रविवार को प्रशांत महासागर में गिरने की संभावना है। चीन का 21 टन वजनी विशालकाय रॉकेट अंतरिक्ष में अनियंत्रित हो गया है और यह अब पृथ्‍वी की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी वायु सेना के नवीनतम पूर्वानुमानों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी हैस्पेस-ट्रैकडॉटओआरजी द्वारा प्रकाशित अनुमान के मुताबिक यह अंतरिक्ष यान का दूसरा चरण 9 मई (रविवार) को लगभग जीएमटी के अनुसार दो बजकर 52 मिनट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने का अनुमान है। यह प्रशांत महासागर के दक्षिणी भाग में न्यूजीलैंड से ज्यादा दूर नहीं है। इससे पहले यह अनुमान लगाया गया था कि रॉकेट दूसरे चरण में आठ मई को जीएमटी अनुसार एक बजकर 11 मिनट और 19 बजकर 11 मिनट के बीच पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा।रूस की रोस्कोसमोस अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को कहा था कि लॉन्ग मार्च 5 बी हेवी-लिफ्ट लॉन्च वाहन के दूसरे चरण में 9 मई को प्रशांत महासागर में पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना जतायी गयी थी।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीनी रॉकेट पृथ्‍वी पर अगर किसी आबादी वाले इलाके से टकराता है तो भारी तबाही हो सकती है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस रॉकेट का मलबा न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग जैसे शहरों में कहीं भी गिर सकता है। रॉकेट को चीन के वेनचांग रॉकेट प्रक्षेपण स्थल से 29 अप्रैल को प्रक्षेपित किया गया था।

रिलीफ फंड में 24 घंटों के अंदर ₹3.6 करोड़ जमा हुएं

कविता गर्ग             
मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मनोरंजन जगत की हस्तियां देश की इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बढ़ -चढ़ कर आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए फंड रेजिंग का अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को विरुष्का के नाम से मशहूर इस कपल ने इस अभियान की शुरुआत दो करोड़ रुपये की राशि के योगदान के साथ की थी। इसके साथ ही दोनों ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके इस अभियान में अपना योगदान दें। जिसके बाद कोविड 19 रिलीफ फंड में महज 24 घंटों के अंदर 3.6 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। फैंस के इस सपोर्ट के लिए अनुष्का और विराट ने उनका आभार जताया है। अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा -' इस मुहिम में योगदान देने वाले लोगों का दिल से शुक्रिया। हमने आधे से ज्यादा का लक्ष्य़ हासिल कर लिया है। चलिए इसे पूरा करते हैं। वहीं इसे लेकर विराट कोहली ने लिखा कि सिर्फ 24 घंटों में 3.6 करोड़ रुपये, ये दिल खुश करने वाला है। चलिए देश के लोगों की मदद के लिए ऐसे ही लगातार लड़ते रहेंगे।'

शवों का अंतिम संस्कार निशुल्क कराने का निर्णय

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से हुई लोगों की मौत के बाद अब सभी शवों का अंतिम संस्कार नि:शुल्क कराने का निर्णय किया है। इसको लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
 अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी आदेश पत्र में सभी नगर निगम व नगर निकाय को उनके मूल कर्त्तव्य याद दिलाया है। उन्होंने सभी को पत्र जारी करके यह निर्देश दिए है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण किसी की भी मृत्यु की दशा में नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत सभी शवों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था की जाये। साथ ही इस प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जरुरी है। 
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में होने वाले व्यय नगरीय निकाय अपने स्रोतों से या फिर राज्य वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई धनराशि से होगा। यह व्यव एक प्रकरण में अधिकतम पांच हजार रुपये तक होगा। 

विश्व: 32.70 लाख से अधिक की मौंत, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फिर तेजी से फैलने के बीच इस महामारी के संक्रमण से 32.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 15.69 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 69 लाख 19 हजार 303 हो गयी है। जबकि 32 लाख 70 हजार 397 लोग काल-कलवित हो गए हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड 26 लाख 52 हजार से पार हो गयी है। जबकि 5.80 लाख से अधिक मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। पिछले 24 घंटे में जहां 4,01,078 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गया। वहीं, 4187 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गयी है।

धर्मशाला में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

श्रीराम मौर्य                

शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने हिमाचल प्रदेश में झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वहीं रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही। बता दें, कि हाल ही में 5 मई को असम के सोनितपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।इनकी भी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता काफी कम 3.5 रही थी। वहीं 28 अप्रैल को असम में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.4 तीव्रता मापी गई थी।

टीकाकरण में आने वाला खर्च वहन करेंगीं सरकार

अकांशु उपाध्याय                 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और प्रिंट मीडिया शामिल है। सभी के लिए एक सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी। इस टीकाकरण में आने वाला खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड-19 का टीका दिलाने के अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए सभी पत्रकारों को सरकारी खर्चे पर कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली पत्रकार संघ ने दिल्ली में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 के टीकाकरण के लिए दिल्ली के हर जिले में कुछ विनिर्दिष्ट चिकित्सा केंद्रों पर एक संक्षिप्त अवधि में ही सही, कुछ दिनो के लिए समय नियत कर उनको कोविड 19 की वैक्सीन देने की मांग गत बुधवार को मुख्यमंत्री से की थी।  संघ ने सरकार से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने पर पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता की भी घोषणा की जाए।  इस मौके पर दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और कई अन्य राज्यों ने पत्रकारों को 'कोरोना योद्धा' माना है। उत्तर प्रदेश, बिहार और कई अन्य राज्यों में पत्रकारों तथा उनके परिवार को कोविड-टीकाकरण में प्राथमिकता देने की घोषणा की जा चुकी है।

आइओएस और एंड्राइड में उपलब्ध होगा टीपजर

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। बीते कुछ समय से ट्विटर लगातार नए फीचर को लेकर काम कर रहा है। इसी कड़ी में अब ट्विटर ने एक फीचर टीपजर लाया है। टीपजर की मदद से लोग एक दूसरे को पैसे भेज सकेंगे। यह फीचर आइओएस और एंड्राइड दोनों में उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फीचर को आनंद कुछ चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल पत्रकार अलग-अलग मामलों के एक्सपर्ट, क्रिएटर्स और गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए पेश किया गया है।लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।
आपको बता दें कि ट्विटर ने कहा इस पेमेंट के लिए वह किसी तरह का कोई कमीशन नहीं लेगा। ट्विटर टीपजर फीचर को जल्द ही सभी के लिए जारी किया जाएगा, लेकिन इसके लिए कंपनी ने कोई तारीख तय नहीं की है। ये फीचर ट्विटर यूजर्स को पैसे कमाने में भी मदद करेगा। इसके जरिए आप उन ट्विटर अकाउंट्स को टिप दे सकते हैं जिनके कंटेंट आपको पसंद हैं। एंड्रॉयड में ये टीपजर फीचर स्पेसिस में भी काम करेगा जो ट्विटर का लाइव ऑडियो बेस्ड फीचर है। कंपनी का कहना है कि ट्विटर के अंदर लोगों को पैसे दे कर सपोर्ट करने की राह में ये पहला कदम है।

विमानवाहक पोत पर आग लगने की मामूली घटना

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारत के इकलौते विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर शनिवार को तड़के आग लगने की मामूली घटना हुई। लेकिन करवार में ड्यूटी पर तैनात क्रू की त्वरित कार्रवाई से उस पर काबू पा लिया गया। जहाज पर तैनात सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नौसेना प्रवक्ता के अनुसार इस वक्त कारवार बंदरगाह पर तैनात आईएनएस विक्रमादित्य के सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में आज तड़के अचानक आग लग गई। ड्यूटी स्टाफ ने उठ रही आग और धुएं को देखने के बाद फायर फाइटिंग ऑपरेशन लांच किया। तत्काल की गई इस कार्रवाई के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 
 नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं। बयान में कहा गया है कि जहाज में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देख पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। 
 आईएनएस विक्रमादित्य का पुराना नाम एडमिरल गोर्शकोव है। कीव क्लास के इस विमान वाहक पोत को रूस से भारत ने 2.33 अरब डॉलर के सौदे के तहत खरीदा था। इसने 1996 तक सोवियत और रूसी नौसेना में अपनी सेवाएं दी हैं। खास बात है कि तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर इस पोत पर कुल 22 डेक हैं और इसमें 1600 कर्मी रह सकते हैं। इस इकलौते विमानवाहक युद्धपोत को 16 नवम्बर, 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। 
 भारतीय ​नौसेना​ को अमेरिका से मिलने वाले सभी 24 ​​एमएच-60 ​रोमियो ​​​हेलीकॉप्टर​​ इसी विमान वाहक पोत से संचालित होंगे​​।​ इन्हें 2023 या अंत तक ​नौसेना के बेड़े में ​शामिल किया जाएगा। नौसेना का दूसरा विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत अभी परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। इसके 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में इसके नौसेना के परिवार का हिस्सा बनने की उम्मीद है। 

महामारी: देश के लोगों को सरकार ने विफल किया

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड​​-19 स्थिति पर मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत राजनीतिक नेतृत्व आज एक अपंग है।जिसमें लोगों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। मोदी सरकार ने हमारे देश के लोगों को विफल कर दिया है। इस संकट से निपटने के लिए सक्षम, शांत और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है। मोदी सरकार की उदासीनता और अक्षमता के कारण राष्ट्र डूब रहा है। उन्होंने संकट के इस दौर में सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की एक वर्चुअल बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ाई ने राजनीतिक मतभेदों को जन्म दिया और कांग्रेस पार्टी ने दृढ़ता से माना कि कोविड से लड़ाई सरकार से लड़ाई नहीं बल्कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हमें स्पष्ट रूप से बताएं – सिस्टम विफल नहीं हुआ है। मोदी सरकार रचनात्मक रूप से भारत की कई शक्तियों और संसाधनों को कोरोना लड़ाई में उपयोग करने में असमर्थ रही है।  मैं यह स्पष्ट रूप से कहती हूं। इसके पहले अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में सोनिया गांधी ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को निराशाजनक और अप्रत्याशित करार देते हुए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इसकी समीक्षा होगी।

कल के हालात को रोकना हमारे वश में नहीं: पीएम

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के बारे में तो कल्पना करने से डर लगता है। लेकिन हालात को रोकना अब हमारे वश में नहीं है। इस बात पर भी बहस करना व्यर्थ है कि ऐसे हालात हमने क्यों आने दिये। अब तो जो भी और जैसे भी हालात हैं, उनका सामना करना होगा। उनसे मुकाबले की तैयारी करनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात पर 6 मई को एक बड़ी बैठक की। पीएम मोदी को इस बैठक में देश के हरेक राज्य में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में दवाइयों की कमी और टीकाकरण को लेकर निर्देश भी दिए।
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि सभी राज्य कोरोना टीकाकरण की गति में कमी नहीं आने दें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के समक्ष विभिन्न राज्यों में कोविड प्रकोप की एक विस्तृत तस्वीर प्रस्तुत गई। उन्हें 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामलों की जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही हाई केस लोड वाले जिलों के बारे में पीएम को अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पीएम को राज्यों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के बारे में बताया गया। पीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जरूरी पहलुओं के बारे में राज्यों को सहायता और मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी की इस अहम बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए त्वरित और समग्र उपायों को सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई है। यह बात काफी महत्वपूर्ण है। इस समय कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने और वैक्सीन लगवाने की जहां त्वरित जरूरत है, वहीं कोरोना संक्रमितों को जरूरी दवाएं और जरूरत के अनुसार आक्सीजन उपलब्ध कराना भी समग्र उपायों में शामिल करना होगा। इसके साथ ही हमें अभी से तैयारी करनी होगी ताकि कोरोना की तीसरी लहर के समय इस तरह की आपाधापी न मचे जैसी दूसरी लहर के समय मची है। हमारी प्रायोरिटी इस समय स्वास्थ्य होना चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे हमने देश की आजादी को प्राथमिकता तय किया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना को नियंत्रित करने के त्वरित और समग्र उपायों के बारे में बताया कि राज्यों को ऐसे जिलों की पहचान करने के लिए एक एडवाइजरी भेजी गई थी, जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी या उससे अधिक है और ऑक्सीजन सपोर्टेड या आईसीयू बेड 60प्रतिशत से ज्यादा भरे हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जरूरी मदद हर स्घ्थान तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना हमले के पहले चरण में वैक्सीन नहीं थी। अब दूसरे चरण में हमारे ही देश में दो वैक्सीन बन गयीं और सफलतापूर्वक लगायी जा रही हैं। इसबीच वैक्सीन की कमी महसूस की गयी क्योंकि वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों को कच्चे माल की आपूर्ति रोक दी गयी थी। इस बात को लेकर अमेरिका में सांसदों ने राष्ट्पति जो बाइडन की आलोचना की। अमेरिका ने न केवल कच्चे माल की आपूर्ति बहाल कर दी बल्कि कोरोना का इंजेक्शन् स ऑक्सीजन न वेंटीलेटर भी भारत के लिए भेजे। इसी प्रकार अन्य देशों ने भी मदद पहुंचाई है। अब जरूरत है इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने की। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने जानकारी दी है कि वो पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन ऑक्सीजन और अन्य जरूरी संसाधन जल्द और सुरक्षित रूप में पहुंचाने का कार्य सुचारू रूप से कर रही है ताकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से लड़ा जा सके। अपनी सह कंपनी एएआई कार्गो लोजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन की डोज, ऑक्सीजन कंटेनर और अन्य मेडिकल उपकरण को पूरे देश में सुरक्षित और जल्घ्द पहुंचाने में जुटी है ताकि अस्पतालों तक यह समय पर पहुंच सकें और टीकाकरण अभियान चलता रहे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एएआई के कार्गो टर्मिनल का इस्तेमाल कोरोना वैक्सीन और अन्य जरूरी सामान को रखने, प्रोसेज करने और उन्हें भेजने के लिए किया जा रहा है। एएआई के अनुसार अब तक उसके द्वारा करीब 9.5 करोड़ वैक्घ्सीन डोज भेजी जा चुकी है। एएआईसीएलएएस के साथ मिलकर भारतीय वायुसेना और ब्यूरों ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (बीसीएएस) से विचार विमर्श करने के बाद वैक्सीन को पूरे देश में पहुंचाया जा रहा है। एएआई ने जानकारी दी है कि अब तक 2,81,000 किलोग्राम वजनी कोरोना वायरस वैक्सीन को घरेलू एयरलाइंस की 400 उड़ानों के जरिये 40 एयरपोर्ट पर भेजा गया है।
देश में कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू हो गई है। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्घ्या ने 4 लाख के आंकड़े को पार किया है, जबकि अब तक देश में तीन बार ऐसा हुआ है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्घ्या 4 लाख से अधिक हुई है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देश में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 182 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,920 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। गत 5 मई की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। सभी राज्यों में इसका प्रकोप अभी बढ ही रहा है। महाराष्ट् में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है। बीती 6 मई को कोविड-19 के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गई है। एक दिन पहले की तुलना में कोविड-19 के 4554 अधिक नए मामले सामने आए जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 मई को बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91, 592 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,34,088 से अधिक हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 28 हजार 141 कोरोना मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली है।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...