गुरुवार, 6 मई 2021

500 लीटर/मिनट की दर से ऑक्सीजन उत्पादन

उमेश भारद्वाज   
मंडी। भारत सरकार के डीआरडीओ द्वारा जोनल अस्पताल मंडी में जिला का सबसे बड़ा आॅक्सीजन प्लांट दस दिनों के भीतर स्थापित करके उसे शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के निदेर्शों पर एनएचएआई और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जोनल अस्पताल का दौरा किया और प्लांट के लिए जगह चिन्हित की। एनएचएआई 10 दिनों के भीतर आॅक्सीजन प्लांट के लिए ढांचा तैयार करके देगी जिसमें बिजली की सुविधा भी होगी।
जबकि इसके बाद डीआरडीओ इसमें आॅक्सीजन प्लांट की सारी मशीनरी स्थापित करके इसे सुचारू रूप से चलाकर जोनल अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर देगा। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्लांट एक हजार लीटर प्रति मिनट की दर से आॅक्सीजन का उत्पादन करेगा और इससे अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन के निदेर्शों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्रा और जोनल अस्पताल के एमएस डा. डीएस वर्मा के साथ उन्होंने खुद संयुक्त दौरा करके जगह का चयन कर लिया है।
बता दें कि मंडी जिला के नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज में 500 लीटर प्रति मिनट की दर से आॅक्जसीन का उत्पादन करने वाला प्लांट पीएम केयर्स की तरफ से हाल ही में स्थापित किया गया है। जबकि अब जोनल अस्पताल में एक हजार लीटर वाला प्लांट लगने वाला है। यह सरकारी क्षेत्र का जिला का सबसे बड़ा प्लांट होगा। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के डीआरडीओ की तरफ से प्रदेश के लिए 6 आॅक्सीजन प्लांट मंजूर किए गए हैं जिनमें से एक जोनल अस्पताल में लगने जा रहा है।बता दें कि अभी तक 90 बिस्तरों वाले जोनल अस्पताल मंडी में सिलेंडरों के माध्यम से आॅक्जसीन की सप्लाई की जाती है। जबकि 100 बिस्तरों वाला एमसीएच भी बहुत जल्द सुचारू होने वाला है। इसके बाद अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़कर 200 तक पहुंचने वाली है। वहीं कोरोना के मौजूदा समय और भविष्य में यह प्लांट काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है।

24 घंटे में 4,12,373 नए मामलें दर्ज: वायरस

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ातरी हो रही है। एक बार फिर देश में एक साथ 4 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आया है। यह सभी मामले पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड किए गए है। इन मामलों के बीच देश में एक दिन रिकॉर्ड तोड़ 4 हजार के करीब लोगों ने कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।कोविड-19 इंडिया ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,12,373 नये मामले दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 3 हजार 979 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,10,70,852 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 2,30,151 हो गई है। वहीं 1,72,69,076 लोग कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबिक अभी देश में 35,62,715 एक्टिव केस हैं। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर 1 जिंदा पकड़ा

शोपियां। जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। वहीं एक को जिंदा पकडा हुआ है। मुठभेड़ में जिंदा पकड़े गए आतंकी की पहचान हो गई है। आतंकी का नाम तौसीफ अहमद हैं। ये उन तीन आतंकियों का साथी है और ये चारों आतंकी संगठन अल-बद्र के सदस्य हैं।
सुरक्षाबल के जवानो ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है सुरक्षाबलों को सूचना मिली की कुछ आतंकी शोपियां के इलाके कनिगम में छिपे होने के गुप्त सूचना मिली हुई थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान शुरू किया का बड़ी सफलता हाथ लगी हुई है। आॅपरेशन के दौरान पहले तो जवानों ने उन्हें आत्म समर्पण को कहा लेकिन वो नहीं मानें और जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। अपने साथियों को मरता देखकर एक आतंकी ने खुद को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उसकी पूछताछ की जा रही है।

इस्राईल की बर्बरता के खिलाफ घरों में रहकर विरोध

माहे रमज़ान के आखरी जुमा पर यौमे क़ुद्स दिवस पर होगा बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी और इस्राईली आतंकवाद का ऑनलाईन विरोध
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। माहे रमज़ान के आखरी जुमा जुमम्तुल विदा को प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व क़ुद्स दिवस के मौक़े पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाद नमाज़ ए जुमा अपने अपने घरों से इस्राईल की बर्बरता के खिलाफ और बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के लिए ओलमाओं ने घरों मे रहकर विरोध दर्ज कराने की अपील की है।मदरसा अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य व शिया धर्म गुरु मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने 7 मई शुक्रवार को जुमत्तुल विदा के मौक़े पर अन्तराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस पर मरजईयत की आवाज़ पर लब्बैक कहते हुए अपनी दीनी व समाजिक फरीज़े को कोरोना संक्रमण को दृष्टि मे रखते हुए अपने अपने घरों से विरोध स्वरुप बाँहों मे काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज कराने की अपील की।कहा विरोध की फोटो और वीडियो को सोशल साईट पर अपलोड कर इस्राइली आतंकवाद का विरोध और बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक पहोँचा कर ज़िन्दा और अमन पसन्द होने का सबूत पेश करें।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी,मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी,मस्जिदे खदीजा करैली के हसन आमिर,शिया करबला कमेटी के नायब सद्र शाहिद अब्बास रिज़वी,अन्जुमन नक़विया रजिस्टर्ड के रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी,मस्जिद गदा हुसैन के नायब मुतावल्ली शाहरुक़ हुसैनी आदि ने भी अहले इसलाम से मज़हबे इसलाम का पहला क़िबला बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी व इस्राइली आतंकवाद का विरोध घरों मे रहकर विभिन्न तरीक़े से करने और  वैश्विक शक्तियों को इसका ऐहसास कराने को जुम्मतुल विदा के दिन अन्तराष्ट्रीय यौमे क़ुद्स पर शान्तिपूर्वक विरोध करने की अपील की।

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमितो की संख्या 8 लाख पार

सोम देवांगन   
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ मौतों में भी कर्मी नहीं आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो धीमी पकड़ी दिख रही थी, उसने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब लगातार 15 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है।बुधवार को 15,157 मरीजों के रिपोर्ट होते ही संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख पार जा पहुंचा है। जिसका कोई अनुमान नहीं लगाया गया था। बुधवार को सबसे ज्यादा 1279 मरीज कोरबा में तो वहीं लगातार बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर चांपा जैसे छोटे जिलों में हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं, जो सरकार की परेशानियां बढ़ा रहा है। क्योंकि इन जिलों में संसाधनों की भारी कमी है।उधर, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन 250 से अधिक मौतें रिपोर्ट ही रही हैं। बुधवार को 253 मौतें हुईं, जिनमें 145 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। अब तक यह बीमारी 9738 मरीजों को निगल चुकी है।
बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 64 मौतें रायपुर में रिपोर्ट हुईं। आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सीमाओं पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं।प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 129211 जा पहुंची है, जो समूचे कोरोना काल में सर्वाधिक है। इससे पहले 19 अप्रैल को सर्वाधिक आंकड़ा 129000 पहुंचा था, और वह लुढ़कता हुआ 1.18 पर जा पहुंचा था। मगर, इसमें भी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

इन जिलों में कोरोना ज्यादा केस

आज रायपुर में 916 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 604, राजनांदगांव में 577, बिलासपुर में 1193, कोरबा में 1279, बेमेतरा में 338, कवर्धा में 327, धमतरी में 471, बालौदाबाजार में 661, महासमुंद में 517, गरियाबंद में 298, सरगुजा में 720, रायगढ़ में 1142, जांजगीर में 1006 कोरोना मरीज मिले हैं।

 कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 64 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में 29, दुर्ग में 17, राजनांदगांव में 8, बालोद में 3, धमतरी में 10, कोरबा में 13, रायगढ़ में 38, कवर्धा में 8, जांजगीर में 18 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में मौतों का कहर जारी है।

पश्चिम बंगाल सरकार पर विवादित टिप्पणी: प्रज्ञा

भोपाल। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत को लेकर मध्यप्रदेश में भी सियासत शुरू हो गई है। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल सरकार पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल को मुमताज का लोकतंत्र बताते हुए हिंदू कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की और लिखा- अब टिट फॉर टैट करना ही होगा यानी जैसे को तैसा।

उन्होंने कहा कि अब लोगों को असम में शरण लेना पड़ रही है। इसके लिए एकमात्र उपाय राष्ट्रपति शासन और NRC ही है। संतों और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया।

हालांकि उनकी पोस्ट के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई है। किसी ने इसे कश्मीर बनने की शुरुआत बताया, तो किसी ने इसे भाजपा की हार की खीज बताया। लोगों ने इसके लिए भाजपा को भी घेरा है।

दिग्विजय सिंह को हराया था

प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराया था। इसके बाद से वे कई मुद्दों पर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं। इसके बाद भाजपा को किनारा करना पड़ा। ताजा मामले में इसी तरह की टिप्पणी कंगना रनौत कर चुकी हैं, जिनका ट्वीटर हैंडल सस्पेंड किया गया।

भारत से आवागमन पर पूरी तरह रोक की घोषणा

कोलंबो। श्रीलंका ने कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण भारत से यात्रियों के आगमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देश भारत से आने वाले यात्रियों पर पहले ही पाबंदी लगा चुके हैं।नागर विमानन प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी। भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है। नागर विमानन महानिदेशक ने राष्ट्रीय विमान कंपनी श्रीलंका एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर श्रीलंका के स्वास्थ्य प्राधिकारों से मिले निर्देशों के अनुरूप यह निर्देश दिया जाता है कि तत्काल प्रभाव से भारत से आने वाले यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी।’’

पर्यटन मंत्री प्रसन्ना राणातुंगा ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे श्रीलंकाई प्रवासी कामगारों को देश लौटने की इजाजत देने का निर्देश दिया है। श्रीलंका में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिनों से रोज 2,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं जबकि मध्य अप्रैल तक रोजाना औसतन 200 मामले आ रहे थे।

जरूरी सेवाओं के साथ शराब ठेको को छूट: पंजाब

अमित शर्मा   

चंडीगढ़। पूरे देश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के अवधि में कुछ
रियायतों के साथ जरूरी सेवाएं संचालित करने की छूट दी गई है। वहीं शराब ठेके को भी छूट दी गई है। पंजाब सरकार ने अल्कोहल को एसेंशियल की लिस्ट में रखा है। सरकार के इस फैसले के बाद मिनी लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोले जाएंगे।

पंजाब सरकार ने इस संबंध में मंगलवार दोपहर को ही नोटिफेकेशन जारी कर दिया था। हालांकि नोटिफिकेशन में देरी के कारण एक दिन बाद से ठेके खुलने लगे। बता दें कि पंजाब सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को इससे छूट दी गई थी।पंजाब सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा 2 मई को की थी। इस दौरान बताया था कि जरूरी वस्तुओं की दुकानें जैसे- दवा, दूध, सब्जी, मीट आदि की ही खोलने के आदेश थे। उस दौरान शराब के ठेकों सहित अन्य गैर-जरूरी दुकानों खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी। सराकर के इस एलान के बाद शराब ठेकेदारों की ओर से शराब के ठेके खोलने की लगातार मांग उठाई जा रही थी। सरकार के इस आदेश के बाद राज्य में बंद सभी ठेके खोल दिए जाएंगे।

कोविड-19 की स्थिति पर व्यापक समीक्षा बैठक की

अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर गुरुवार को व्यापक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, पीयूष गोयल समेत अन्य मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान देश के विभिन्न राज्यों और जिलों में कोरोना से बिगड़े हालत की तस्वीर पीएम मोदी के सामने पेश की गई.प्रधानमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि देश में इस वक्त करीब 12 राज्य ऐसे हैं। जहां पर 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही, पीएम ने उन जिलों के बारे में भी जाना जहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना संक्रमण के केस हैं।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को यह बताया गया कि कैसे राज्यों की तरफ से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि राज्यों को हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए मदद और उन्हें सुझाव दिया जाए। इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पीएम ने दवाईयों का उपलब्धता पर भी समीक्षा की। उन्होंने यह बताया गया कि किस तरह से रेमडेसिविर समेत अन्य दवाईंयों का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
इसके साथ ही, पीएम मोदी ने अगले कुछ महीनों में किए जाने वाले वैक्सीनेशन के स्वरूप और इस दिशा में किए जा रहे काम का जायजा लिया। उन्हें बताया कि करीब 17 करोड़ 7 लाख वैक्सीन राज्यों को सप्लाई की जा चुकी है। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने राज्यवार वैक्सीन की बर्बादी पर भी समीक्षा की।

आरएलडी प्रमुख-पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित का निधन

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है। दिग्गज राजनेता अजित सिंह संक्रमण की वजह से बीते दिनों गुरुग्राम के अल्ट्रा मैक्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौर गई है। उनकी गिनती बड़े जाट नेताओं में होती थी। 

रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह  और उनकी पोती 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालत खराब होने पर उन्हें गुरुग्राम के अल्ट्रा मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर वे पिछले चार-पांच दिन से वेंटिलेटर पर थे। मगर गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया। राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित सिंह का जन्म 12 फरवरी 1939 को मेरठ में हुआ था। इनके निधन पर समाजवादी पार्टी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- ‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।’

होम्योपैथिक कफ सिरप पीने से 8 लोगों की मौत

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी के ग्रामीणों ने होमियोपैथी कप सिरप पीने वाले ग्रामीणों में मृतकों की संख्या आठ हो गई है। इस घटना से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। यहां शराब की जगह नशीली सिरप पीने वाले ग्रामीणों की जांच कर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दो ग्रामीणों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

कोरमी में रहने वाले कमलेश धुरी पिता बल्दूप्रसाद (32 वर्ष), अक्षय धुरी पिता पुन्न्ूलाल (21 वर्ष), राजेश धुरी पिता दशरथ (21 वर्ष), समारू धुरी पिता गजानंद (25 वर्ष), खेमचंद धुरी पिता रामलाल (40 वर्ष) व कैलाश धुरी पिता उमाशंकर (50 वर्ष) सहित अन्य ग्रामीणों को सर्दी-जुकाम व खासी की शिकायत थी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के ही होम्योपैथिक डाक्टर को दिखाया। दरअसल, सर्दी-जुकाम व खांसी आने पर ग्रामीणों को कोरोना महामारी का खतरा हुआ।

इसके चलते उन्होंने स्थानीय होमियोपैथी क्लीनिक में उपचार कराना शुरू कर दिया। इस दौरान डाक्टर ने उन्हें ड्रोसेरा कप सिरप दवाई दी, जिसे ग्रामीणों को गुनगुने पानी में मिलाकर पीना था। इस दौरान ग्रामीणों ने इसे नशे के रूप में बिना पानी मिलाए ही पीना शुरू कर दिया। बीमार ग्रामीणों की देखादेखी अन्य ग्रामीणों ने भी ड्रोसेरा सिरप खरीद कर पीना शुरू कर दिया। इधर, बुधवार को सिरप पीने वाले ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी होने लगी। इस दौरान ग्रामीण युवकों ने स्वजनों को दवा पीने की जानकारी दी। उल्टी होने के कारण परिवार वालों ने भी नजरअंदाज कर दिया।

इस बीच कमलेश और राजेश की मौत हो गई। इससे घबराए परिवार के लोगों को कोरोना से मौत की आशंका हुई और आनन-फानन में उनकी अंत्येष्टि भी कर दी। इधर, बुधवार दोपहर अक्षय और समारू की भी मौत हो गई। उन्हें भी कोरोना होने का संदेह हुआ और उनकी भी अंत्येष्टि कर दी गई। एक ही दिन में गांव में चार युवकों की मौत से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ग्रामीण ने सिरगिट्टी पुलिस की दी। खबर मिलते ही बुधवार की देर शाम थाना प्रभारी फैजूल शाह गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार वालों से इस संबंध में पूछताछ की। इसमें युवकों के कफ सीरप पीने की जानकारी मिली।

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...