अतुल त्यागी
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2021 को दृष्टिगत अवैध शस्त्र रखने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 अवैध देशी बंदूक 12 बोर, मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एसआई संजीव कुमार, एसआई प्रमोद कुमार तथा क्राइम टीम से सुनील कुमार ने एक शातिर अपराधी शुभम पुत्र चमन सिंह सिखैडा परिक्षितगढ मेरठ को हिरासत में लेने और तलाशी दौरान एक अवैध पौनियां बंदूक बरामद की थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के अनुसार शुभम एक शातिर अपराधी है। जो अवैध बंदूक के साथ बाइक पर सवार हो। किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।