बुधवार, 21 अप्रैल 2021

‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए। नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई बंद होने से 22 मरीजों की मौत
निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सरकारों को 400 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज
आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम
उन्होंने कहा कि रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम! रामनवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म से जुड़ा है। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था।

भाजपा ने मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सराहा

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को देश में कोविड-19 महामारी की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की और देशवासियों से उनकी अपील का पालन करने का अनुरोध किया। देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के ताजा मामलों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल ”अंतिम विकल्प” के कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवन बचाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आजीविका को ”कम से कम” प्रभावित करने पर जोर दिया और राज्यों से आग्रह किया कि वह श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें तथा उन्हें पलायन करने से रोकने के उपाय करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को भी खारिज किया और साथ ही राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी। रूप में होना चाहिए। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवन बचाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आजीविका को ”कम से कम” प्रभावित करने पर जोर दिया और राज्यों से आग्रह किया कि वह श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें तथा उन्हें पलायन करने से रोकने के उपाय करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को भी खारिज किया और साथ ही राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी।

बरेली: 24 घंटों में मिलें कोरोना के 971 संक्रमित

सदींप मिश्र                  
बरेली। कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है। उससे लग रहा है कि बरेली के हालात भयावह होने वाले हैं। लोगों की लापरवाही संक्रमण को फैला रही है। संक्रमितों की संख्या ने मंगलवार को अब तक के सभी रिकार्ड धराशायी कर दिये। 24 घंटे के भीतर 971 संक्रमित निकलने से अधिकारियों में खलबली मची है। जबकि सात संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कुछ लोगों की अभी रिपोर्ट अपडेट नहीं हुई है। रिपोर्ट में बीएसएल लैब प्रभारी डा. जसकरन परिवार समेत संक्रमित निकले है। मृत संक्रमितों में फरीदपुर निवासी 30 वर्षीय प्रशांत सक्सेना की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई। वह मीडियाकर्मी थे। गुलाब नगर निवासी 45 वर्षीय युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए। जांच के दौरान संक्रमित मिले लेकिन सोमवार को दम तोड़ दिया। वह एक फार्मा कंपनी में कार्यरत थे।नकटिया निवासी युवक की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। संक्रमित होने पर सोमवार को दम तोड़ दिया। 53 वर्षीय वृद्व का इलाज शहर के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। आक्सीजन स्तर गिरने से उनकी मौत हो गई।
श्यामगंज निवासी एक 70 वर्षीय वृद्धा की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जांच में संक्रमित पाई गईं। तबीयत बिगड़ने और लगातार गिरते ऑक्सीजन स्तर गिरने पर उन्हें वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी मगर जान नहीं बचाई जा सकी। वृद्धा के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साहूकारा निवासी 54 वर्षीय वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत हुई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-248 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अप्रैल 22, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी सवंत-2078। नवमां रोजा, सहरी 04:35, इफ्तार 06:47। 09 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

अरब का दौरा करेंगे पीएम इमरान, दावा किया

इस्लामाबाद/ रियाद। पाकिस्तानी के टीवी चैनल ने सोमवार को दावा, कि पाक के पीएम इमरान खान मई में ईद उल फितर से पहले या तुरंत बाद सऊदी अरब का दौरा करेंगे। पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मल्की के अनुसार, इमरान खान की यात्रा की पुष्टि की गई है। लेकिन तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। यात्रा के दौरान, पीएम इमरान खान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे। मार्च में, क्राउन प्रिंस ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान खान को सऊदी अरब आने के लिए आमंत्रित किया था। इमरान खान ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। इससे पहले,पाक पीएम ने मोहम्मद बिन सलमान को पत्र लिखकर सऊदी अरब ग्रीन इनिशिएटिव और ग्रीन मिडिल ईस्ट इनिशिएटिव के लॉन्च पर बधाई दी। इमरान ने कहा, मेरे भाई, उनके रॉयल हाईनेस क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा "ग्रीन सउदी अरब" और "ग्रीन मिडिल ईस्ट" पहल के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई! हमारे समर्थन की पेशकश की है। क्योंकि हमने भी "क्लीन एंड ग्रीन पाकिस्तान" और "10 बिलियन-ट्री लगाने की योजना तैयार की है।


चौकीदार की कोरोना से मृत्यु, स्कूल सील किया

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के एनसीपी स्कूल में काम करने वाला एक चौकीदार की कोरोना से मृत्यु हो गई। मृतक की कोरोना रिपोर्ट चार दिन पहले ही आई थी और गरीब चौकीदार जैसे-तैसे अपना इलाज कर रहा था। मृत्यु के बाद चौकीदार की पत्नी ने जिला प्रशासन को सूचना दी। लेकिन, कोई भी उसकी मदद को नहीं आया। 24 घंटों के बाद मीडिया में खबर फैलने बाद थोड़ी देर पहले प्रशासन की नींद खुली और उसने नगर निगम के कर्मचारियों को भेज कर स्कूल को सील करा दिया है। शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से क्या प्रयास किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना से यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला प्रशासन को संवेदनशील होकर काम करने के अनेक आदेशों के बावजूद भी गाज़ियाबाद में तैनात अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं है।

बेनीवाल को प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया

राणा ओबराय       
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की तरफ से पब्लिक हेल्थ के पूर्व चीफ इंजीनियर डीपीएस बेनीवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हैं। प्रदेश सरकार ने डीपीएस बेनीवाल को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया है। नवनियुक्त सदस्य डीपीएस बेनीवाल ने हरियाणा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी लगन व निष्ठा से इस जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे। डीपीएस बेनीवाल मूल रूप से फतेहाबाद के नेहला गांव से संबंध रखने वाले हैं और फिलहाल पंचकूला निवासी हैं। उन्होंने 1987 में हरियाणा के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में बतौर असिस्टेंट एक्सईएन ज्वाइन किया था। वर्ष 2004 में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बने तथा इसके बाद 2009 में चीफ इंजीनियर बने और 11 साल से अधिक इस भूमिका में कार्य किया। इससे पहले वह 1985 से 1987 तक गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सिरसा में लेक्चरर के तौर पर भी कार्य करते रहे। डीपीएस बेनीवाल शुरू से ही वैचारिक तौर पर जननायक चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इनका परिवार भी शुरू से चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा और जेजेपी पार्टी से जुड़ा हुआ है।

24 एसपीओ को पुलिस उपायुक्त ने किया सस्पेंड

राणा ओबराय            
चंडीगढ। हरियाणा पुलिस विभाग में लगे 24 एसपीओ को फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित जैन ने सस्पेंड किया गया है। बर्खास्त किए गए एसपीओ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में तैनात थे। जानकारी के अनुसार ये सभी लंबे समय से गैरहाजिर और पुलिस ड्यूटी के दौरान अनियमितताएं बरत रहे थे। जिसके चलते हुए इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बतया जा रहा है कि ये 24 एसपीओ काफी समय से गैरहाजिर चल रहे थे। पुलिस उपायुक्त के अनुसार ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अनुशासन से बाधित होते हैं और उन्हें उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ही कार्य करना होता है। परंतु ये कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे।

प्रदीप की सजा पर रोक तो सदस्यता हो सकतीं है बहाल

राणा ओबराय            
चंडीगढ़। हिमाचल हाइकोर्ट द्वारा पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी की सजा पर रोक लगाने से प्रदीप चौधरी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो सकती है।
हरियाणा के कालका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, इस पूर्व विधायक की सजा पर हिमाचल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। 
इन सबके चलते हुए हो सकता है प्रदीप चौधरी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो जाए। इस मामले पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने के बाद अध्ययन करेंगे। यदि बात सही है तो सदस्यता बहाल कर दी जाएगी। आपको बता दें कि अगर सरकार ने खाली सीट पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख दिया होगा तो भी हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद वह निरस्त हो जाएगा और विधानसभा स्पीकर को भी उन्हें बहाल करना होगा। विधानसभा के रिटायर्ड एडिशनल सेक्रेट्री रामनारायण यादव कहते हैं कि कन्वीक्शन पर स्टे मिल गया है तो चौधरी की सदस्यता बहाल हो जाएगी।

कोरोना को लेकर डीएम ने व्यापरियों के साथ की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कोविड-19 को लेकर व्यापरियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने व्यापारियो से कहा, कि जो भी उपभोक्ता सामान लेने के लिये आयें। उन्हें तब तक सामान न दिया जाये, जब तक मास्क न लगा लें। व्यापारी यदि आगे आयेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मजबूती मिलेगी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वह लाकडाउन को शक्ति के साथ पालन करें। इससे कोरोना के चैन को तोड़ने में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिये वैक्सीन का टीका लगवायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, परियोजना निदेशक, व्यपार मण्डल के अध्यक्ष रमेश अग्रहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी 

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...