अतुल त्यागी
हापुड़। तहसील गढ़मुक्तेश्वर के थाना सिंभावली ब्लॉक जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव हाजीपुर में जर्जर हालत में श्मशान घाट में अंत्येष्टि संस्कार करने का स्थल शासन प्रशासन के आला अधिकारियों को शायद इंतजार है, एक मुरादनगर जैसे दूसरा हादसा होने का।
गौरतलब रहे कि थाना सिंभावली ब्लॉक जनपद के गांव हाजीपुर में गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए बनाया गया संस्कार स्थल जर्जर हालत में खड़ा हुआ है। जो अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए भर-भरा कर गिरने का इंतजार करते हुए ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की भी पोल खोल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अंत्येष्टि स्थल का जीर्णोद्धार कराने के लिए क्या यह बार ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई है। लेकिन, कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। वही, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में आने वाले ग्राम प्रधान प्रत्यासी इसका जीर्णोद्धार कराने के लिए नए-नए सपने दिखा रहे हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर तो यह जर्जर हालत में खड़ा हुआ। अंत्येष्टि स्थल इन प्रत्याशियों को अब नजर आने लगा है लेकिन पूर्व प्रधान के कार्यकाल में यह जर्जर हालत में खड़ा अंत्येष्टि स्थल किसी को नजर नहीं आया। श्मशान घाट में जर्जर हालत में खड़े इस अंत्येष्टि स्थल के नवनिर्माण को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है। श्मशान घाट के इस जीर्णोद्धार निर्माण कराने को लेकर रोष व्यक्त करने वालों में पंडित कृपाल सिंह, सतीश हंसराज, दीपक बदन सिंह, दयानंद, अनिल रोहतास, नरेश, सोनू भीमसेन मुंशी, पंकज, संदीप शिवदयाल सहित दर्जनों की संख्या में श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कराने के लिए प्रदर्शन करते नजर आए।