शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार पर पाबंदियां लगाईं

अकांशु उपाध्याय             

ई दिल्ली। कोविड-19 के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर कुछ पाबंदियां लगाईंं। जिनमें प्रचार के समय में कमी करना भी शामिल है। आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है। पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार वाले दिनों में शाम सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। मतदान से पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा भी 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है।

कर्नाटक के सीएम दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। येदियुरप्पा (78) को इससे पहले दो अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हल्के बुखार के बाद आज मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला है। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।’’ मुख्यमंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से ध्यान रखने और पृथक-वास में जाने को कहा है।

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, भाजपा जिम्मेदार हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिये सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से कहेंगी, कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान “बाहरी लोगों” को लाने से रोके। नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिये शामियाने लगवाने के लिए भाजपा “सबसे बुरी तरह प्रभावित” गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई। उन्होंने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिये जिम्मेदार हैं।”बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिये आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना। रैलियों के लिये मंच और पंडाल लगाने के लिये भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए?”

कौशाम्बी: कुएं से बरामद दुर्गंध युक्त युवक की लाश

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सड़ी गली लाश कोखराज थाना क्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुई है। युवक की लाश से दुर्गंध रही थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कई दिन पूर्व युवक की मौत हुई है।कुएं से दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से लाश को बाहर निकाला है। लाश पूरी तरह से सड़ गई थी, लाश में कीड़े चल रहे थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत कैसे हुई है। इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली अंतर्गत गोरियो गांव निवासी विनय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र गिरधारी लाल प्रयागराज के एक प्रिंटिंग प्रेस में रहकर काम करते हैं। विनय कुमार की बहन कोखराज थाना क्षेत्र के निन्धियावा गांव में ब्याही है। एक सप्ताह पूर्व वह अपने बहन के घर निन्धियावा आए थे। लेकिन वापस घर नहीं पहुंच सके शुक्रवार की सुबह निन्धियावा गांव के कुएं के पास से जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो तेज दुर्गंध उठने से ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई। मृतक विनय कुमार की बहन स्थानीय ईट भट्ठे में काम करती हैं। उसने बताया कि उसका भाई रविवार को मिलने आया था और वापस घर जाने को कह कर निकल गया निधियांवां गांव के बाहर कुएं में शुक्रवार को दुर्गंध उठ रही थी। पास के भट्ठा मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दिया सूचना पर पहुंची। शहजादपुर पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया। मृतक युवक के जेब में आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस ने शिनाख्त करवाई मृतक युवक की बहन निधियावां गांव में व्याही है। जिसने लाश देखते ही अपना भाई बताया उन्होंने बताया कि शाम रविवार को मेरे घर वह आया था। जो काफी नशे की हालत में था मैने घर पर उसे रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन मेरा भाई घर जाने के लिए जिद पर अड़ा रहा। जिसको मैं रोक ना पाई और घर जाने को कह कर मेरे घर से चला गया। जिसका शव गांव के बाहर एक कुएं में बरामद हुआ। शहजादपुर इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा ने बताया, कि मृतक युवक विनय कुमार(26) वर्ष पुत्र गिरधारी लाल गौतम गोरियों थाना सैनी का निवासी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नथन पटेल 

पूर्व सीएम भूपेंद्र के खिलाफ आरोप तय: सीबीआई

राणा ओबराय              
पंचकूला। हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप तय किये हैं। एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत किए आरोप तय। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल हेराल्ड अखबार को प्लॉट आवंटन मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आज आरोप तय होने के बाद अब अगली सुनवाई में ट्रायल शुरू होगा। सीबीआई कोर्ट ने एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आरोप तय कर बड़ा फैसला सुनाया। जबकि बचाव पक्ष द्वारा मामले में लगाई गई डिस्चार्ज याचिका को सीबीआई कोर्ट ने किया खारिज कर दिया। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आज सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में हाजिर थे।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आदेश जारी किएं

राणा ओबराय               
चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आज व्यापक रुप से उठाए गए कदमों के तहत विभिन्न हितधारकों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और मानदंडों के आदेश जारी किये है। ये आदेश आज वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने जारी किये हैं। कौशल द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार ‘कोरोना कर्फ्यू’ और धारा 144 के तहत हरियाणा राज्य में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध होगा। कोई भी व्यक्ति अपने घरों को नहीं छोड़ेगा या उक्त घंटों के दौरान किसी भी सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर पैदल या वाहन या यात्रा या खड़ा या घूमने नहीं जाएगा। उपायुक्त, जहाँ भी आवश्यक हो। ‘कोरोना कर्फ्यू ’के क्रियान्वयन के लिए धारा 144 लागू कर सकते हैं और अन्य प्रतिबंधों के लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि इन आदेशों के तहत निम्नलिखित व्यक्तियों और सेवाओं के आवागमन को छूट दी जाएगी जो कानून और व्यवस्था / आपात स्थिति और नगरपालिका सेवाओं / कर्तव्यों के साथ कार्यकारी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, वर्दीधारी सैन्य / सीएपीएफ, स्वास्थ्य, बिजली, अग्निशमन, मान्यता प्राप्त पत्रकार और सरकारी मशीनरी के कर्मियों को कोविड़-19 संबंधित कर्तव्यों (सभी पहचान पत्र के उत्पादन पर) के साथ काम सौंपा है। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण पर कोई अंकुश नहीं होगा। (आवश्यक वस्तुओं को मार्च 2020 से एमएचए दिशानिर्देशों द्वारा परिभाषित किया जाएगा)। आवश्यक और गैर-जरूरी सामानों की आवाजाही (इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट) पर कोई अंकुश नहीं होगा। सभी वाहनों / व्यक्तियों को बोनाफाइड पारगमन (इंटर स्टेट / इंट्रा-स्टेट) को पास करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन केवल मूल और गंतव्य के बिंदु के सत्यापन के उपरान्त ही ये अनुमति होगी। अस्पताल, पशु चिकित्सा अस्पताल और सभी संबंधित चिकित्सा प्रतिष्ठान, जिनमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, जैसे कि डिस्पेंसरी, केमिस्ट, फ़ार्मास्युटी (जनऔषधि केंद्र सहित) और चिकित्सा उपकरण की दुकानें, प्रयोगशालाएँ, फार्मास्युटिकल रिसर्च लैब, क्लीनिक, दोनों शामिल हैं। नर्सिंग होम, एम्बुलेंस आदि चालू रहेंगे। सभी चिकित्सा कर्मियों, नर्सों, पैरा-मेडिकल कर्मचारियों, अन्य अस्पताल सहायता सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति होगी।

पूर्व विधायक बदलान ने भाजपा का दामन छोड़ा

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। पूर्व विधायक बदलान सिंह दौलतपुरिया ने भी भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में जाने का पूरा मन बना लिया है। इस बात का खुलासा खुद बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मीडियाकर्मियों के सामने किया है। जब इसके बारे राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया से फोन परबात करने की कोशिश की तो फोन उनके ड्राइवर ने उठाया। उसने बताया अभी दो तीन दिन में कांग्रेस जॉइन करने का प्रोग्राम नही है। किसान आंदोलन के चलते फतेहाबाद से पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था। इसके बाद उनके घर वापसी यानि इनेलो और कांग्रेस में जाने के अलग अलग क्यास लगाए जा रहे थे। अब बलवान सिंह दौलतपुरिया ने खुद साफ कर दिया है कि वो निकट भविष्य में कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। वो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुवाई में कभी भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होने खुद साफ किया कि वो इसी महीने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उनकी कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। आपको बता दें कि बलवान सिंह दौलतपुरिया इनेलो की टिकट पर विधायक चुने गए थे। 2014 के चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद 2019 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। बलवान सिंह दौलतपुरिया को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन उनको भाजपा का टिकट नहीं मिला। भाजपा ने दूड़ाराम को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था और दूडाराम की जीत हुई थी।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए डीएम की बैठक

बृजेश केसरवानी                      
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वमी ने गुरूवार को संगम सभागार में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक की। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश आपकी तरफ से निर्गत होंगे। उसका पूरा-पूरा पालन व्यापार मण्डल करना सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी जरूरी है। इसलिए हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोग सुुरक्षित रहें और उनकी आजीविका भी चलती रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना-2 के चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है। इसके लिए कंटेनमेंट जोन को कड़ाई से लागू करना होगा। जिसके अन्तर्गत संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जायेगा और प्रभावित व्यक्ति के परिवार के किसी भी सदस्य का बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अवस्था में संक्रमित व्यक्ति दुकान पर न बैठे। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग टीमों की संख्या बढ़ा दी गयी है। जो घर-घर जाकर जांच का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का स्वागत किया और कहा कि सभी निर्देशों का गम्भीरता से पालन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से मास्क क्रांति लाने के साथ-साथ ही बाजारों में भीड़ न लगने पायें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकानदार ग्राहकों को तभी सामान देगा, जब वह मास्क लगाकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि लोगो को अपनी तरफ से मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दवा की दुकानें नहीं बंद रहेगी। क्योंकि, लोगो तक दवा हर-हाल में पहुंचना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ने पर पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। लेकिन, स्थिति से घबड़ाने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था उचित रूप में उपलब्ध है। पाॅजिटिव व्यक्तियों का प्रकाश में आना जरूरी है। तभी संक्रमण को हम फैलने से रोक सकते है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी- अशोक कुमार कनौजिया के साथ अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हापुड़: पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी               
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अपमिश्रित/अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस /जनपदीय टीम- ए की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 40 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का (कीमत लगभग 2 लाख रूपये) , शराब की तस्करी में प्रयुक्त कार व 50,000/-रुपये नकद आदि बरामद।

सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें देशवासी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी लोगों से 2 गज की दूरी और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का देशवासी पालन करें।
शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मौजूदा समय में देश के भीतर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। यह हम सब के लिए बहुत ही संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन और आसपास के अन्य लोग कोरोना संक्रमण की महामारी की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें और कोविड-19 सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने देशवासियों में उत्साह भरते हुए कहा है कि हम सावधानी और संवेदना के साथ सब आपस में मिलकर महामारी के रूप में आये कोरोना को हराते हुए इस जंग में जीत हासिल करेंगे। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र पंजाब, राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के लगभग सभी राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए हैं। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के भयावह हालात बने हुए हैं। जिसके चलते नाइट कफ्र्यू के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए राज्य सरकारों ने भी अब सख्ताई बरतनी शुरू कर दी है।

यूपी में कोरोना के 27,426 नए मामलें सामने आएं

हरीओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नए मामले सामने आये। जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 20,510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,439 नये मामले सामने आए थे। प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,426 नए मामलों के सापेक्ष 6,429 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,33,461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि बृहस्पतिवार को 2.23 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.78 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्‍य में 1,50,676 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 77,146 घरेलू पृथकवास में जबकि 2,435 निजी अस्पतालों में और बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...