बुधवार, 14 अप्रैल 2021

धमतरी: बेटे ने पिता और दादी की हत्या की, फरार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेटे ने अपने पिता और दादी की हत्या कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है। आरोपी युवक अपने पिता और अपनी दादी का हत्या कर घर से फरार हो गया है। पुलिस युवक की तलाश में जुट चुकी है। घटना बीती रात की है। मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत चंदना गांव का है। प्रथम दृष्टया पुलिस को पारिवारिक कलह के चलते युवक ने अपने पिता और दादी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामलें की विस्तृत तस्दीक की जा रही है।

बरेली: मेडिकल कॉलेज में 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम

संदीप मिश्र           
बरेली। जिले में बढ़ती कोरोना रफ्तार के बीच बुधवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज में चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के कोविड प्रभारी के अनुसार अस्पताल में चारों संक्रमित बेहद गंभीर हालत में भर्ती किए गए थे। भर्ती के समय उनका आक्सीजन स्तर 50 से कम था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गर्ग ने बताया कि जिले में चार संक्रमितों की मौत की सूचना मिल रही है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ते देख आमजन से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने व वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।

नमाज अदा करने की अनुमति देने से इनकार किया

मनोज सिंह ठाकुर    
मुंबई। उच्च न्यायालय ने मुंबई की एक मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया, कि कोविड-19 के चलते ‘गंभीर’ हालात पैदा हो गए हैं और लोगों की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। न्यायमूर्ति आर डी धनुका और न्यायमूर्ति वी जी बिष्ट की अवकाश पीठ ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिये पाबंदियां लगाने की जरूरत महसूस की है। अदालत ने कहा, ‘धार्मिक रीति-रिवाजों को मनाना या उनका पालन करना महत्वपूर्ण है। लेकिन सबसे अधिक महत्वपूर्ण लोक व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा है।’ पीठ ने जुमा मस्जिद ट्रस्ट की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणियां कीं। याचिका में दक्षिण मुंबई में स्थित ट्रस्ट की एक मस्जिद में मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज अदा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार समाप्त हुआ

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया। अब 15 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक प्रदेश के 18 जिलों में पहले चरण का चुनाव होगा। पहले चरण में 18 जिला पंचायतों के 779 वार्डों में 11,749 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायतों के 19,313 वार्डों में 71,418 उम्मीदवार, 14,789 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 108562 और 1,86,583 ग्राम पंचायत वार्डों में 107283 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार बीते एक महीने से जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे। सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में सभा, बैठकें की। पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में चुनाव होगा।

यूपी के सीएम योगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं

हरिओम  उपाध्याय    
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्याल के कई अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णत: पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

24 घंटों में कोरोना के 1.84 लाख नए मामलें

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 1.84 लाख नए मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गयी है। वहीं इस दौरान 82,339 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,36,036 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख को पार कर 13,65,704 हो गये हैं। इसी अवधि में 1027 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,085 हो गयी है।   देश में रिकवरी दर घटकर 88.92 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.84 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.24 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,307 बढ़कर 5,94,585 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 31,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 28,66,097 पहुंच गयी है जबकि 281 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,526 हो गया है।

परीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे पीएम

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा समेत अन्य विकल्पों पर विचार करने की उठ रही मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक बुधवार की दोपहर को होगी। इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और अन्य शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है।

चिकित्सा शिक्षा म‍ंत्री आशुतोष कोरोना पॉजिटिव

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब यूपी के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा म‍ंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने स्वंय को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत दिनों मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

सपा के मुखिया अखिलेश पाएं गए कोरोना संक्रमित

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अखिलेश ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं। उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

छात्रों को परीक्षा के फॉर्म भरने का मौका दिया

हरिओम उपाध्याय     
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों को मुख्य परीक्षा 2021 के फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। छात्र 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। छात्रों को 17 अप्रैल तक महाविद्यालय में भरे फॉर्म जमा करने होंगे।
इस बार छात्र फॉर्म भरने से चूके तो उन्हें विलंब शुल्क के साथ ही फॉर्म भरना होगा। 31 मार्च तक 4,40,317 फॉर्म भरे जा चुके थे। महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन फॉर्म स्वीकृत करने और विश्वविद्यालय में जमा करने के लिए तीन दिन का मौका दिया गया है।विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षाओं के संस्थागत फॉर्म 20 फरवरी से ऑनलाइन भरने की शुरुआत की थी। व्यक्तिगत फॉर्म 1 मार्च से भरने शुरू हुए थे। संस्थागत छात्रों को 10 दिन का अतिरिक्त मौका दिया गया था। 31 मार्च तक सभी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने थे और 1 अप्रैल तक महाविद्यालयों में फॉर्म जमा करने थे।
होली की छुट्टी और कोरोना की वजह से बरेली कॉलेज समेत कई महाविद्यालयों में छात्र फॉर्म भरने से रह गए थे। बरेली कॉलेज में 5 अप्रैल तक फॉर्म जमा भी किए गए। बावजूद छात्र फॉर्म भरने से ही रह गए थे। इसकी वजह से छात्र लगातार विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। कई महाविद्यालयों ने भी विश्वविद्यालय से फॉर्म की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसके अलावा कई छात्र संगठन भी परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में मिले थे लेकिन तारीख नहीं बढ़ायी गई थीं।

मुंबई इंडियन्स ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

चेन्नई। मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मंगलवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 10 रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में उसने एक समय 13 ओवर में 104 रन बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवर में 147 रनों पर रोक मुंबई की इस जीत में लेग स्पिनर राहुल चहर का अहम रोल रहा। मुंबई इंडियन्स के लिए राहुल चाहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये। केकेआर के लिए नीतिश राणा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये।।चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धमाकेदार रही थी। शुभमन गिल और नितीश राणा ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। गिल 24 गेंदो में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल चहर ने आउट किया।

इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। 104 रनों पर कप्तान इयोन मोर्गन भी सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें भी राहुल चहर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर राणा भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 47 गेंदो में 57 रन बनाए। अपनी इस पारी में राणा ने छह चौके और दो छक्के जड़े।

'सीएम' ने लोगों की समस्याओं को सुना, निर्देश

'सीएम' ने लोगों की समस्याओं को सुना, निर्देश  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दरबार में जन समस्याएं सुन रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...