नीरज जैन
झांसी। दैनिक जागरण में मास्टर रुद्रनारायण की पुण्य स्मृति पर प्रकाशित विशेष लेख से प्रेरणा लेकर आज रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा झाँसी के लाल, सुप्रसिद्ध क्रान्तिकारी एवं समाज के गौरव मास्टर रूद्रनारायण की पुण्यतिथि का आयोजन मास्टर साहब के निज निवास टकसाल (क्रांतिकारी मास्टर रुद्रनारायण मुहल्ला) पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मोहन नेपाली, पूर्व वरिष्ठ स्टाफ दैनिक जागरण ने क्रान्तिकारी मास्टर रूद्रनारायण के जीवन के विभिन्न पहुलुओ पर प्रकाश डालते हुये भारत सरकार से मास्टर रूद्रनारायण पर डाक टिकट जारी किये जाने की मांग की।
मास्टर साहब पर श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रान्तीय महामंत्री प्रशांत सक्सेना ने अवगत कराया कि समाज के गौरव मास्टर रूद्रनारायण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार एवं मझे हुये नाटककार भी रहे। मास्टर साहब की उत्कृ्ष्ठ मूर्तिकारी का उदाहरण आज भी श्री लक्ष्मीबाई व्यायामशाला, झांसी में स्थापित रानी लक्ष्मीबाई की विश्व की प्रथम प्रतिमा है। जो स्वयं उन्होने 1942 मे तैयार की थी तथा 1945 में स्थापित की गयी।
श्रंद्धाजलि सभा में प्रान्तीय मंत्री, आनन्द कुमार सक्सेना ने कहा कि धन्य है। यह पावन स्थान जहाँ क्रन्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद 3 वर्षो तक रहे तथा उन्ही की सहमति पर मास्टर साहब ने चन्द्रशेखर आजाद की पहली फोटो खीची जो देश की आजादी तक अंग्रेजों के हाथ नही लग सकी। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वर्त्तमान मे लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मे स्थापित रानी लक्ष्मीबाई मूर्ति से मूर्तिकार की नाम पट्टिका अनेको-बार ध्यानाकर्षित कराये जाने के बाबजूद नही लगाई गयी है। जो मास्टर साहब के कार्यो का अनादर है। उक्त अवसर पर आरिफ शाहडोली, इं. मयंक श्रीवास्तव ने शासन प्रशासन से मांग की कि आजादी की जंग के नींव के पत्थर मास्टर रुद्र नारायण की पुण्यतिथी पर सार्वजानिक अवकाश घोषितकर राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कराये जाये एवं झांसी सहित अन्य नगरो मे मास्टर साहब की प्रतिमाएँ प्रमुख स्थलो पर लगाई जाये।
मास्टर साहब के प्रपौत्र गौरव सक्सेना ने अपने बाबा के विभिन्न अनछुये पहलुओ पर जानकारी उपलब्ध कराते हुये कहा समाज अब जाग उठा है। निश्चय ही हमारे देश के सरकार की निद्रा टूटेगी और महान क्रान्तिकारी मास्टर रूद्र नारायण को पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनो को साकार करेगा।
उक्त अवसर पर रामसनेही श्रीवास्तव, सुदर्शन शिवहरे, समीर खान, साकेत सक्सेना, अजीम शेख, विनोद खरे अक्षत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
मास्टर साहब के पौत्र मुकेश सक्सेना बच्चन, प्रभारी निदेशक दूरदर्शन मुंबई ने कोविड की स्तिथी में आनलाइन श्रद्धान्जलि अर्पित कर सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर स्टार भारत पर प्रसारित बहुचर्चित धारावाहिक चन्द्रशेखर आजाद मे विशेष रूप से फिल्मांकित 12 एपिसोड मे मास्टर रूद्रनारायण के विशेष चित्रण का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी आरिफ शाहड़ोली एवं मास्टर साहब के प्रपौत्र गौरव सक्सेना व सारांश सक्सेना ने आभार प्रकट किया।