गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

अयोध्या: जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 6 बीमार

अयोध्या। जनपद के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में पंचायत चुनाव में वोट बटोरने के चक्कर में निवर्तमान प्रधान द्वारा बांटी गयी जहरीली शराब ने दो लोगो की जान ले ली। वहीं आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली इलाके के त्रिलोकपुर दफ्फरपुर गांव में होली के दिन वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा ने गांव में पार्टी दी। जिसमें मछली और जमकर शराब भी बांटी गयी थी। गांव के लोगों ने भी जमकर मछली खाई और शराब पी।  शराब पीने के कुछ देर बाद लोगो की तबियत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। कुछ लोगो को आंखों के सामने अंधेरा भी छाने लगा। यह मंजर देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों को अम्बेडकरनगर तो कुछ लोगों को अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बुधवार को वीरेंद्र वर्मा पुत्र रामबुझारत वर्मा की मौत हो गयी और देर रात्रि में धर्मेन्द्र पुत्र मोतीलाल की भी मौत हो गयी। वहीं लालबहादुर, राजेश, जयश्री, रामसुभावन वर्मा का इलाज अभी भी चल रहा है। जिनमें से लालबहादुर और राजेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

सोने की कीमतों में थमीं गिरावट, तेजी का रुख

मनोज सिंह ठाकुर       
मुंबई। सोने की कीमतों में गिरावट थम गई है और आज शुक्रवार को तेजी का रुख है। गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 13 रुपये की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 44,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 44,637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 44820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।सोने के उलट चांदी वायदा में आज भी गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर गुरुवार को मई सिल्वर वायदा भाव 200 रुपये गिरकर 63,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63,814 रुपये प्रति किलोग्राम था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 63614 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 43,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में सोना 43,974 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 331 रुपये गिरी, जिसके बाद चांदी 62,441 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आग गई है। इससे पिछले सत्र में चांदी 62,441 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

अभिनेत्री किरण को हुआ ब्लड कैंसर, इलाज जारी

मनोज सिंह ठाकुर     

मुंबई। सिनेमाजगत की मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। किरण खेर मल्टीपल माइलोमा, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर माना जाता है से जूझ रही है।बताया जा रहा है कि किरण इसका इलाज मुंबई में ही करवा रही हैं। 

आपको बता दे किरण खेर एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की सांसद भी है। किरण की इस बीमारी का खुलासा उनके साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस के जरिए साझा की। सूद ने कहा कि किरण खेर पिछले साल से अपना इलाज करवा रही हैं। 


रजनीकांत को पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

 मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को एलान किया है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी पुरस्कारों को घोषणा देरी से हुई है। हाल ही में नेशनल अवॉर्ड की घोषणा भी हुई है।

दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है। इस ज्यूरी में आशा भोंसले,
मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।

रामानुजगंज के जंगलों में लगीं भीषण आग, टीम पहुंची

हरिओम उपाध्याय     
बलरामपुर। रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पलटन घाट के पास जंगलों में आग लग गई।  पूरा जंगल धू-धूकर जल उठा।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वन विभाग आनन-फानन में मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रामानुजगंज के जंगलों में कई बार लोगों की लापरवाही से भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।पिछले कुछ सालों से कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आने से जल गए।आसपास के जंगलों का जलना कई तरह के संकटों बुलावा देता है। जंगल में आग लगने से उपजाऊ मिट्टी का कटाव तेजी से होता है।  आग लगने से जमीन भी खराब हो जाती है। इससे छोटे पौधों को तो नुकसान पहुंचता ही है। आग की लपटों से जंगली जानवर के अस्तित्व पर भी खतरा बना रहता है। कई जीव-जंतुओं की मौत भी आग से हो जाती है।। गर्मियों के दिन शुरू होते ही रामानुजगंज रेंज के कई जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होता है। इस संबंध में रामानुजगंज रेंज के रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि शरारती तत्व जानबूझकर आग लगा देते हैं। यह काफी चिंता का विषय है। फिलहाल इस घटना में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।  पता लगने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

1 ही परिवार के 4 लोगों की मिलीं लाश, मचा हड़कंप

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। एक ही परिवार के चार लोगों की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार एक शख्स फांसी पर लटका मिला। वहीं उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे एक कमरे में बेड पर मृत मिले। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा फिर दोनों बच्चों को मारकर खुद भी जान दे दी।मृतक का घर अंदर से लॉक था। मामले के सामने आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फांसी से लटके मिले शख्स का नाम धीरज यादव है। वह 31 साल का था और डीटीसी में बस ड्राइवर के तौर पर काम करता था. वहीं, उसकी पत्नी का नाम आरती है। वह 28 वर्षीय थी। जबकि मासूम बच्चों में हितेन की उम्र 6 साल और अथर्व की उम्र महज तीन साल थी।

मरने वालों में 80-85 प्रतिशत पुरानी बीमारी वालें

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, कि स्थिति की समीक्षा आठ अप्रैल को की जाएगी। मोहल्ला स्तर पर लोगों तक पहुंच बनाई जाए। बुरी तरह से प्रभावित मोहाली, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन करवाया जाए। लोगों की परेशानी पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को कोविड योद्धाओं के लिए एक घंटे के रखे जाने वाले मौन को खत्म करने का आदेश दिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में कोविड के कारण उच्च मृत्यु दर पर चिंता प्रकट की। इस पर राज्य की कोविड विशेषज्ञों की कमेटी के चेयरमैन डॉ. तलवार ने कहा कि राज्य में मरीज समय पर अस्पताल नहीं जाते और सह-रोगों की भी उच्च दर है। मरने वालों में से 80-85 प्रतिशत मरीज गंभीर बीमारी वाले हैं। उन्होंने एक बार फिर सभी धार्मिक और राजनीतिक नेताओं से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।

योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का आदेश वापस

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कल शाम को ही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का आदेश जारी किया था। वहीं 24 के अंदर सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। जिसपर सुबह ही वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले को वापस लेने की मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीटर हैंडल में बताया कि गलती से ब्याज दर घटाने का आदेश जारी हो गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी। जो पिछले साल मार्च तिमाही में थी। लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेगी। बचत खाते में जमा रकम पर सालाना चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। दी
 केंद्र सरकार ने कल शाम को ही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का आदेश जारी किया था। वहीं 24 के अंदर सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। जिसपर सुबह ही वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले को वापस लेने की जानकारी दी है।
मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीटर हैंडल में बताया कि गलती से ब्याज दर घटाने का आदेश जारी हो गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी, जो पिछले साल मार्च तिमाही में थी। लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेगी। बचत खाते में जमा रकम पर सालाना चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा।
बता दें कि कल यानी वित्त वर्ष खत्म होने की आखिरी तारीख को सरकार ने नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती का ऐलान किया था। जिसमें सेविंग डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गय था। वहीं इसके कैलकुलेशन सालाना आधार पर रखा गया था।
1 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया गया है और इसका कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा। 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है और इसका भी कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा।

'लॉकडाउन' कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंचते दिख रही है। प्रतिदिन तेजी से बढ़ते आंकड़े चिंता का बड़ा विषय बन रहे हैं। वहीं, कोरोना पर रोकथाम के लिए जितनी गंभीरता से राज्य सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। उतनी ही तेजी से आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में जिस प्रकार कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे हैं ये ठीक ब्रिटेन की तरह होते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये संभावना है कि कोई ऐसा वेरिएंट हो जो वायरस को और तेजी से फैला रहा है। उन्होंने कहा भले ही इस वक्त हमारे पास डेटा या सबूत नहीं है। इसका मतलब ये नहीं कि इसकी संभावना नहीं है। मामले इस वक्त युवाओं में ज्यादा आते दिख रहे हैं। इन युवाओं ने अगर अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझा तो ये धीरे-धीरे बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले लेगी और वक्त के साथ हर उम्र के लोग इससे संक्रमित हो जाएंगे। गुलेरिया ने लॉकडाउन पर बात करते हुए कहा कि, “लॉकडाउन कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं है। लॉकडाउन के बजाय अगर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बना दिए जाए तो वो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि, “टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाकर, ट्रीटमेंट में और तेज़ी लाकर साथ ही छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर इस बढ़ते संक्रमण की दर को रोका जा सकता है।इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है। केंद्र ने कहा, “स्थिति बद से बदतर हो रही है। पूरा देश जोखिम में है। उन्होंने, लोगों से सतर्क रहने साथ ही लगातार सावधानी बरतने और गाइडलाइन को पालन करने की अपील की है।

संक्रमण को देखते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान

हरिओम उपाध्याय    
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहतीपुर रोड शहजादपुर से चौक होते हुए फैव्वारा चौराहा अकबरपुर तक कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेकिंग /जागरूकता अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे राहगीरों का चालान किया गया तथा उनको मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही बिना मास्क पहने हुए लोगो को कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने यह भी निर्देश लोगों को दिया कि प्रतिदिन बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं तथा दुकानदार ग्राहकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। चेकिंग के दौरान बिना मास्क/हेलमेट पहने कई वाहन से जुर्माना की राशि वसूली गई। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, कोतवाल व पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।

वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही सरकार

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मामले से एक बार से लोगों को बेचैन कर दिया है। वहीं राज्य सरकार भी गंभीरता को देखते हुए दुबारा जगह जगह टेस्टिंग की व्यवस्था के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में अधिकारीयों को कोविड कैम्प में जाकर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके अंतर्गत राजधानी लखनऊ में बुधवार को शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीडीओ लखनऊ प्रभाष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। दौरान 100 डाटा फीडिंग और कांटेक्ट टेस्टिंग को लेकर अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। वहीं बढ़ते हुए कोरोना केसों को संभालने में कर्मचारियों की कमी भी साफ़ देखने को मिली। ऐसे में कोरोना पर काबू किस तरह से पाया जाएगा ये एक बड़ा प्रश्न है। वहीं स्वस्थ्य केन्द्रों की डिमांड पर जल्द से जल्द कर्मचारियों और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए अश्वाषन दिया। 

 

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...