रविवार, 28 मार्च 2021

मेरठ: बैठक का कार्यक्रम दिल्ली रोड पर हुआ संपन्न

मेरठ। बामसेफ एवं आप सूट संगठन कैडर बेस 85 परसेंट मूल निवासियों का संगठन है। मुस्लिम सिख बौद्ध लिंगायत आदि शब्द खून के भाई हैं और किसी भी समानता मसा बाद वाले धर्म के लोगों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। भारतीय संविधान में सबको समान अधिकार है।
बामसेफ और बहुजन क्रांति मोर्चा आप सूट संगठनों का मेरठ मंडल समीक्षा बैठक का कार्यक्रम चेंबर ऑफ कॉमर्स दिल्ली रोड पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा वामन मेश्राम ने की और संचालन एडवोकेट आयु संघमित्रा गौतम ने किया। बहुजन समाज के उत्थान के लिए प्रो राजेन्द्र यादव, डा एस पी सिंह, एड मुकेश कुमार, मनोज कुमार पासी, एड रियासत अली, डा हितेश सेतवार, मुफ्ती मोहम्मद जुनेद, आदि ने अपने अपने विचार रखे बामसेफ की विचार धारा से जुड़कर गणतंत्र भारत देश मे व्यवस्था सुचारू रूप से करने कराने के लिए जागरूक रहकर समाज को सुरक्षित रखना अपना कर्तव्य का पालन करने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया।
बामसेफ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वामन मेश्राम जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 85% बहुजन मूल निवासियों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए बहुजन के लोगों की जन जाग्रति हेतु तमाम देश मे अभियान चलाया जा रहा है। बाबा फूले राव एवं डा बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को एक लाख एक हजार गांव मे न्याय पंचायतों में मनाई जाएगी। आज भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछडी जाति अतिपिछडे मुस्लिम अल्पसंख्यक सिख ईसाई बौद्ध लिन्गायत आदि मूल निवासी आजाद भारत में आजाद नही है। 
जब जन आन्दोलन 85% करेगा तब विदेशी ब्राह्मणवादी किधर जाएगा? आज मजदूर किसान मजलूमों को सताया जा रहा है। सी ए ए एन आर सी एन पी आर आन्दोलन में मेरठ के 6 मुस्लिम आन्दोलन कारियों की पुलिस प्रशासन द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर निन्दा जाहिर की। आन वाले वक्त में 85% मूल निवासियों को मिलकर रहने का आह्वान किया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सुनील कुमार सैनी, बामसेफ के राजबीर सिंह डा सूरज पाल सिंह संजय कुमार मनोज कुमार राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राम सिन्गार, चौधरी इस्तयाक, जबर पाल सिंह, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के मुफ्ती मोहम्मद जुनैद कारी मोहम्मद नौशाद मौलाना शोएब मौलाना शाहनवाज डॉक्टर फारूक मौलाना इस्तकार,इम्पा से डा खुर्शीद डा इरशाद डा आयु सुनीता, डा रजकुमार आइ एल ए से एड मुकेश एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक एड फहीम एड सलीम अहमद एड रियासत अली, टीचर्स महीपाल सूरज पाल सिंह, इकरामुद्दीन नारद गौतम, महेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार संजय बौद्ध असलम इदरीशी महराज सैफी अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा के दिनेश कुमार सतीश पंचम प्रेमपाल बौद्धिष्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क से राहुल खेडा महेश बौद्ध प्रदीप कुमार बौद्ध अरुण चन्द्र भूषण बौद्ध राकेश मुकेश कुमार गौतम बहुजन क्रांति मोर्चा के डॉ एस पी सिंह सबर पाल सिंह सुनील कुमार सैनी सुमित कश्यप महेश भड़ाना रुकन पाल गुर्जर पवन कुमार गुर्जर अतुल खटीक राजीव मोघा, नसीर अहमद बहुजन मुक्ति मोर्चा के शेरशाह इंद्रपाल सिंह लोकेश जाटव भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करार हुसैन बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब एडवोकेट मुकेश कुमार मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह सूफी अमजद अली लुकमान सतेन्द्र गौतम मनोज कुमार जाटव सतेन्द्र कुमार जाटव आदि संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा का दूसरा चेहरा वोट मांगने आया है: ममता

चंडीपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर कोई साथ में रहता है। अब अल्पसंख्यकों के वोटों को साझा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि ‘हैदराबाद टीम’ से सावधान रहना है, हैदराबाद से बीजेपी का दूसरा चेहरा वोट मांगने आया है। बाहरी लोगों का समर्थन न करें, वे आपके घर पर कब्जा करेंगे।गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ये एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अभी तक सीटों की संख्या या नाम का एलान नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि ओवैसी ने चुनाव लड़ने का एलान उस दिन किया था जब चौथे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी। यानी ओवैसी बाकी चार चरणों के लिए अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं, बंगाल की कुल 294 सीटों पर आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं।


बबली को मंत्री का पद नहीं मिला तो मचेगी भगदड़

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। निजी सुत्रो के अनुसार जेजेपी पार्टी अपने विद्यायको को थामे रखने के लिए जल्द से जल्द मंत्री औऱ चेयरमैन बनाना चाहती है। किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में जेजेपी का ग्राफ कुछ नीचे आ गया है।
यदि, जेजेपी नेताओ को लाभ का पद नही मिला तो उनमें भगदड़ भी मच सकती है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भारी अंतर से हराने वाली देवेंद्र बबली जेजेपी की मजबूरी बन गया है। इसलिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच गए है। एक हफ्ते में उनकी यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली यात्रा में उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी। इस बार वह अध्यक्ष के अलावा भी कुछ पार्टी नेताओं और संघ पदाधिकारियों से मिल सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अहमदाबाद प्रवास पर थे। वे भी रविवार दिल्ली लौट आए है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस समय दिल्ली में हैं। इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के बीच मुलाकात भी संभव है।माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते है। जिसमें टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर चर्चा कर सकते है। वहीं बरवाला से जेजेपी विधायक जोगी राम सिहाग को भी चेयरमैन का पद फिर से मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालका और ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी मंत्रिमंडल में अपना कोटा खाली रखना चाहती है। ताकि, उपचुनाव में इस मुद्दे को लगातार चर्चा रहे। गौरतलब है कि प्रदेश के कालका और ऐलनाबाद में जुलाई तक दोनों सीटों पर उपचुनाव होना अनिवार्य है। ऐलनाबाद सीट यहां से विधायक रहे अभय सिंह चौटाला के इस्तीफा दिए जाने के चलते खाली हुई है। वहीं, कालका से कांग्रेस विधायक रहे प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द होने के चलते वहां उपचुनाव के हालात बने हैं।

पुलिस ने सुलझाईं महिला के हत्यकांड की गुत्थी

अतुल त्यागी    
हापुड़। जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से घर से लापता गुड्डी नामक महिला के हत्यकांड की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस म्रतक महिला गुड्डी के परिचित स्लिम नामक युवक को गिरफ्तार कर इस हत्यकांड से पर्दा उठाया है। पुलिस की माने तो पुलिस गिरफ्त में खड़े इस सलीम नाम के युवक ने पुलिस को बताया है कि म्रतक महिला गुड्डी व स्लिम के बीच संबंध थे। लेकिन, अब गुड्डी उससे मिकने से इनकार किया करती थी। जिसके चलते दोनो के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। गुड्डी के ना मिलने से नाराज़ स्लिम ने मौका देख कर गुड्डी की हत्या कर दी और शव को टमाटर के खेत मे फैंक मोके से फरार हो गया था। सलीम की गिरफ्तारी से इस हत्यकांड का राज़ खुल गया है। आपको बता दे गुड्डी के पति रामपाल ने गढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी दो दिन पहले खेत का काम पर जाने की बात कह कर निकली थी और तभी से लापता है। गुड्डी के पति को अपनी पत्नी के लापता होने में स्लिम के ऊपर पूरा शक था जसके चलते उसने स्किम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी और अब पुलिस ने स्लिम को गिरफ्तार कर इस मामले की पूरी सच्चाई को सामने ला दिया है।

आचार संहिता लगते ही उतरवाएं होर्डिंग्स व बैनर

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण प्रदेश में आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट हो गई है। आदर्श आचार संहिता लगते सरकारी सम्पत्तियों में लगे होर्डिंग्स और बैनर को पुलिस ने उतरवा दिया है। पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। चायल चौकी इंचार्ज रशिम अग्निहोत्री ने हमराही कांस्टेबल संदीप यादव,कांस्टेबल रामकुमार गुप्ता, कांस्टेबल मनोज शुक्ला, कांस्टेबल प्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल मनोज कुमार के साथ गुगवा के बाग नौवापुर मोहम्मदपुर मनौरी में होर्डिंग और बैनर उतरवाया है।
विजय कुमार 

आईपीएल: रात्रा बने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को लुभावनी लीग के 14वें सत्र से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। दिल्ली कैपिटल्स पिछले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी। आईपीएल का आगामी चरण नौ अप्रैल से शुरू होगा।रात्रा ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘यह काम करने के लिये शानदार टीम है, जिसमें काफी प्रतिभा है। मैं टीम से जुड़ने और इसकी सफलता के लिये योगदान करना चाहता हूं। मुझे यह शानदार मौका देने के लिये मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। ’ वह आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के अंतर्गत काम करेंगे। दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद बिष्ट ने उनका दिल्ली कैपिटल्स में स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी और कोच उनका अनुभव काफी अहम होगा क्योंकि हम फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाना चाहते हैं। हम उन्हें शामिल कर काफी खुश हैं और आगामी सत्र के लिये उन्हें शुभकामनायें देते हैं। ’’रात्रा (39 वर्ष) ने हाल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्राफी में असम टीम को कोचिंग दी थी। वह बीते समय में पंजाब की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। शिविर के दौरान वह भारतीय महिला टीम के क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी में हालांकि वह पहली बार किसी टीम से जुड़े हैं।

भारत: 24 घंटे में संक्रमण के 62 हजार 7 सौ 14 मामलें

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर जोर पकड़ रही है। हर दिन आ रहे आंकड़े डराने लगे हैं।आज की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार 7 सौ 14 केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 312 लोगों की मौत हुई है। मौत का ये आंकड़ा इस साल में सबसे अधिक है। इसके साथ ही देशभर में कोविड के मामलों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 71 हजार 6 सौ 24 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 28 हजार 7 सौ 39 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इधर कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 4 लाख 86 हजार 310 पर हैं। और देशभर में अबतक 1 लाख 61 हजार 5 सौ 52 लोगों की जान जा चुकी है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के खतरे से निपटने के लिए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें बताया गया कि उक्त राज्यों के 46 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना से निपटने के लिए पांच सूत्रीय प्लान पर जोर दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक, बिहार, पंजाब और दिल्ली सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया। दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी जिला, हरियाणा में कुरुक्षेत्र, करनाल और गुरुग्राम तो बिहार में दरभंगा जिला है। 

जिला पंचायत वार्डों का नामांकन स्थल निर्धारित किया

कुशीनगर। उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कुशीनगर की निर्वाचन सूचना के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय ने जिला पंचायत के समस्त वार्डों के सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी किया है। अपर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सारिणी के पूर्ण विवरण में बताया है कि विकास खण्ड विशुनपुरा के वार्ड सं0 1,2,3,45, खडडा के वार्ड सं0 6,7,8,9, एवं नेबुआ नौरंगिया के वार्ड स0 10,11,12,13, का नामांकन स्थल न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर पड़रौना कक्ष सं -13 अवस्थित कलेक्ट्रेट , परिसर कुशीनगर में होगा। इसी प्रकार विकास खण्ड रामकोला के वार्ड संख्या 14,15,16,17,18, कप्तानगंज के वार्ड संख्या 19,20,21,22, तथा सुकरौली के वार्ड संखया 23,24,25 का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुशीनगर कक्ष संख्या 12 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। विकास खण्ड मोतीचक के वार्ड संख्या 26,27,28,29, हाटा के वार्ड संख्या 30,31,32, कसया के वार्ड संख्या 33,34, तथा विकास खण्ड फाजिलनगर के वार्ड संख्या 35,36,37,38, का नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायायिक) कुशीनगर कक्ष संख्या 10 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया जाएगा। इसी प्रकार तमकुही के वार्ड संख्या 39,40,41,42,43, सेवरही के वार्ड संख्या 44,45,46,47,48, दुदही के वार्ड संख्या 49,50,51,52,53,54, एवं पड़रौना के वार्ड संख्या 55,56,57,58,59,60,61, का नामांकन अपर उप जिलाधिकारी पड़रौना कुधींगर के कक्ष संख्या 9 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया जाएगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन हेतु तिथि 17 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2021 को समय पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक नियत किया गया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्त तक किया जायेगा। उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल को पूर्वान्ह् 8 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक लिया जा सकेगा। इसके उपरान्त इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्त तक होगा। मतदान का दिनांक 29 अप्रैल दिन गुरुवार पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह् 6 बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना 02 मई, को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया उपर्युक्त निर्वाचन में अपनाई जाएगी,तथा उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे, और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

'होली' के अवसर पर दोपहर के बाद शुरू मेट्रो सेवा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोमवार को होली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह के समय उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि मेट्रो सेवा होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद बहाल की जाएगी। सभी मेट्रो लाइन पर इससे पहले कोई मेट्रो नहीं चलेगी। डीएमआरसी के अनुसार, सोमवार को देश भर में होली खेली जाएगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद सुबह के समय दिल्ली मेट्रो की सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एवं रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन दोपहर तक बंद रहेगी। इन पर मेट्रो परिचालन दोपहर 2.30 बजे के बाद ही होगा। इसके साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से डीएमआरसी द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है। अभी तक डीएमआरसी द्वारा 25 हजार से ज्यादा यात्रियों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है।

सीएम भूपेश ने मंत्री और अधिकारियों की बुलाई बैठक

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीएम भूपेश बघेल आज कोरोना को लेकर बैठक लेने जा रहे हैं। कोरोना में नाईट कर्फ्यू या फिर आंशिक लॉकडाउन का भी निर्णय लिया जा सकता है। शाम 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस में ये बैठक लेंगे। बैठक में सभी मंत्री के अलावे आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार पर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। कल खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बिगड़े हालात पर चिंता जतायी थी।

दंपति समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जेवर। जिला न्यायालय ने मिर्जापुर निवासी दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने दो किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया। गांव धनसिया निवासी किसान धनवीर ने अपनी पैतृक जमीन का सौदा गांव मिर्जापुर निवासी सुभाष चंद से 56 लाख 50 हजार रुपये में किया था। 22 सितंबर 2020 को बैनामा कराने के दौरान सुभाष चन्द ने धनवीर को इनकम टैक्स से बेचने का हवाला देकर 30 लाख रुपये नगद दे दिये। जबकि, 26 लाख 50 हजार की धनराशि को बैंक में देने का हवाला देकर धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया था। पीड़ित किसान ने शेष राशि मांगी तो सुभाष चंद्र ने जान से मारने की धमकी दी थी। एक अन्य मामले में सुभाष चन्द ने अपनी पत्नी रेनू व वर्षा सिंह के साथ मिलकर गांव धनिसया निवासी किसान ओमप्रकाश से उनकी जमीन का सौदा 48 लाख 15 हजार रूपये में किया था। 23 दिसम्बर 2019 को बैनामा करने के दौरान किसान के पुत्र ताराचन्द व साले को अपने जाल में फंसाकर स्टांप व इनकम टैक्स से बचने का हवाला देकर 24 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। न्यायालय के आदेश पर सुभाष, उसकी पत्नी रेनू व रिश्तेदार वर्षा सिंह के खिलाफ जेवर कोतवाली को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...