रविवार, 28 मार्च 2021
मेरठ: बैठक का कार्यक्रम दिल्ली रोड पर हुआ संपन्न
भाजपा का दूसरा चेहरा वोट मांगने आया है: ममता
चंडीपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर कोई साथ में रहता है। अब अल्पसंख्यकों के वोटों को साझा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि ‘हैदराबाद टीम’ से सावधान रहना है, हैदराबाद से बीजेपी का दूसरा चेहरा वोट मांगने आया है। बाहरी लोगों का समर्थन न करें, वे आपके घर पर कब्जा करेंगे।गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ये एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अभी तक सीटों की संख्या या नाम का एलान नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि ओवैसी ने चुनाव लड़ने का एलान उस दिन किया था जब चौथे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी। यानी ओवैसी बाकी चार चरणों के लिए अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं, बंगाल की कुल 294 सीटों पर आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं।
बबली को मंत्री का पद नहीं मिला तो मचेगी भगदड़
चंडीगढ़। निजी सुत्रो के अनुसार जेजेपी पार्टी अपने विद्यायको को थामे रखने के लिए जल्द से जल्द मंत्री औऱ चेयरमैन बनाना चाहती है। किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में जेजेपी का ग्राफ कुछ नीचे आ गया है।
यदि, जेजेपी नेताओ को लाभ का पद नही मिला तो उनमें भगदड़ भी मच सकती है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भारी अंतर से हराने वाली देवेंद्र बबली जेजेपी की मजबूरी बन गया है। इसलिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच गए है। एक हफ्ते में उनकी यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली यात्रा में उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी। इस बार वह अध्यक्ष के अलावा भी कुछ पार्टी नेताओं और संघ पदाधिकारियों से मिल सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अहमदाबाद प्रवास पर थे। वे भी रविवार दिल्ली लौट आए है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस समय दिल्ली में हैं। इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के बीच मुलाकात भी संभव है।माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते है। जिसमें टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर चर्चा कर सकते है। वहीं बरवाला से जेजेपी विधायक जोगी राम सिहाग को भी चेयरमैन का पद फिर से मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालका और ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी मंत्रिमंडल में अपना कोटा खाली रखना चाहती है। ताकि, उपचुनाव में इस मुद्दे को लगातार चर्चा रहे। गौरतलब है कि प्रदेश के कालका और ऐलनाबाद में जुलाई तक दोनों सीटों पर उपचुनाव होना अनिवार्य है। ऐलनाबाद सीट यहां से विधायक रहे अभय सिंह चौटाला के इस्तीफा दिए जाने के चलते खाली हुई है। वहीं, कालका से कांग्रेस विधायक रहे प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द होने के चलते वहां उपचुनाव के हालात बने हैं।
पुलिस ने सुलझाईं महिला के हत्यकांड की गुत्थी
आचार संहिता लगते ही उतरवाएं होर्डिंग्स व बैनर
आईपीएल: रात्रा बने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को लुभावनी लीग के 14वें सत्र से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। दिल्ली कैपिटल्स पिछले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी। आईपीएल का आगामी चरण नौ अप्रैल से शुरू होगा।रात्रा ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘यह काम करने के लिये शानदार टीम है, जिसमें काफी प्रतिभा है। मैं टीम से जुड़ने और इसकी सफलता के लिये योगदान करना चाहता हूं। मुझे यह शानदार मौका देने के लिये मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। ’ वह आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के अंतर्गत काम करेंगे। दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद बिष्ट ने उनका दिल्ली कैपिटल्स में स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी और कोच उनका अनुभव काफी अहम होगा क्योंकि हम फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाना चाहते हैं। हम उन्हें शामिल कर काफी खुश हैं और आगामी सत्र के लिये उन्हें शुभकामनायें देते हैं। ’’रात्रा (39 वर्ष) ने हाल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्राफी में असम टीम को कोचिंग दी थी। वह बीते समय में पंजाब की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। शिविर के दौरान वह भारतीय महिला टीम के क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी में हालांकि वह पहली बार किसी टीम से जुड़े हैं।
भारत: 24 घंटे में संक्रमण के 62 हजार 7 सौ 14 मामलें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 28 हजार 7 सौ 39 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इधर कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 4 लाख 86 हजार 310 पर हैं। और देशभर में अबतक 1 लाख 61 हजार 5 सौ 52 लोगों की जान जा चुकी है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के खतरे से निपटने के लिए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें बताया गया कि उक्त राज्यों के 46 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना से निपटने के लिए पांच सूत्रीय प्लान पर जोर दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक, बिहार, पंजाब और दिल्ली सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया। दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी जिला, हरियाणा में कुरुक्षेत्र, करनाल और गुरुग्राम तो बिहार में दरभंगा जिला है।
जिला पंचायत वार्डों का नामांकन स्थल निर्धारित किया
'होली' के अवसर पर दोपहर के बाद शुरू मेट्रो सेवा
सीएम भूपेश ने मंत्री और अधिकारियों की बुलाई बैठक
दंपति समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जेवर। जिला न्यायालय ने मिर्जापुर निवासी दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने दो किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया। गांव धनसिया निवासी किसान धनवीर ने अपनी पैतृक जमीन का सौदा गांव मिर्जापुर निवासी सुभाष चंद से 56 लाख 50 हजार रुपये में किया था। 22 सितंबर 2020 को बैनामा कराने के दौरान सुभाष चन्द ने धनवीर को इनकम टैक्स से बेचने का हवाला देकर 30 लाख रुपये नगद दे दिये। जबकि, 26 लाख 50 हजार की धनराशि को बैंक में देने का हवाला देकर धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया था। पीड़ित किसान ने शेष राशि मांगी तो सुभाष चंद्र ने जान से मारने की धमकी दी थी। एक अन्य मामले में सुभाष चन्द ने अपनी पत्नी रेनू व वर्षा सिंह के साथ मिलकर गांव धनिसया निवासी किसान ओमप्रकाश से उनकी जमीन का सौदा 48 लाख 15 हजार रूपये में किया था। 23 दिसम्बर 2019 को बैनामा करने के दौरान किसान के पुत्र ताराचन्द व साले को अपने जाल में फंसाकर स्टांप व इनकम टैक्स से बचने का हवाला देकर 24 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। न्यायालय के आदेश पर सुभाष, उसकी पत्नी रेनू व रिश्तेदार वर्षा सिंह के खिलाफ जेवर कोतवाली को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए
राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए संदीप मिश्र लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...