बुधवार, 24 मार्च 2021

लूट की वारदातो से पुलिस के माथे पर पसीना आया

अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। बेखौफ और हथियारबंद बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने बुधवार को डेढ़ घंटे के भीतर सिटी से लेकर देहात क्षेत्र में लूट की कोशिश और लूट की वारदात कर पुलिस के माथे पर पसीना ला दिया। बाइक सवार बदमशों ने दो राउंड फायरिंग कर जहां सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एसआईएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख लूटने की कोशिश की। वहीं, मोदीनगर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग के बदमाश बंधन बैंक के एजेंट  से 72 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लूट ले गए। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर अफसर दौड़े और सीसीटीवी खंगाल बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि दोनों ही घटनाओं में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

दूध एवं उत्पादको के 100 सैंपल जांच के लिए भेजें

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। जिलें के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध, पनीर, दही और दूध से बनी मिठाइयों के लिए गए सैंपलों में से आधे से ज्‍यादा में मिलावटी पाए गए हैं। ये सैंपल  जिले में अलग-अलग जगहों से लिए गए थे। जो पूर्वी दिल्‍ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में सप्‍लाई हो रहे थे। गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि होली को ध्‍यान में रखते हुए मिलावटी दूध और दूध से बने प्रोडक्‍ट पर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक जिले भर से करीब 100 से अधिक सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि अब उन्‍हीं प्रोडक्‍ट्स का सैंपल लिया जा रहा है। जिसमें मिलावट की आशंका होती है। क्योंकि, होली करीब है इसलिए दूध और मावे का सैंपल लिए जा रहे हैं। शासन से इसके लिए स्पष्ट निर्देश हैं और मिलावट को लेकर विभाग सख्त है। टीमों द्वारा लगातार औचक निरीक्षण और छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भोजपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर रात 12 बजे छापेमारी की। इस गांव में भारी मात्रा में नकली मावा और चांदी का वर्क सहित दूध के अन्य प्रोडक्‍ट तैयार किए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी सहित जिले के कुछ गांवों में मिलावटी प्रोडक्‍ट तैयार किए जाते हैं। न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने साल 2020-21 में दूध और उससे बने प्रोडक्‍ट्स के 463 सैंपल लिए। इनमें से 153 की रिपोर्ट विभाग को मिली। इन 153 सैंपल में से दूध, मावा, पनीर और मिठाइयों के 87 सैंपल (57 फीसद फेल) पाए गए, यानी इसमें किसी न किसी तरह की मिलावट पाई गई है। गाजियाबाद जिले से दिल्‍ली समेत आसपास के अन्‍य जिलों में सप्लाई होता है। जिला एमएमजी अस्पताल वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दूध में लोग यूरिया आदि मिलाते हैं। जिससे लिवर पर असर पड़ सकता है। पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है। आंतों में सूजन आ सकती है। गैस की समस्‍या शुरू हो सकती है। धीरे-धीरे लिवर और गुर्दे दोनों प्रभावित हो सकते हैं। लंबे समय तक इस तरह के हानिकारक केमिकल के सेवन से कैंसर तक के लक्षण दिख सकते हैं।

डॉक्टरों को प्रमाण-पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित

कौशाम्बी। जिला चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित कायाकल्प एवार्ड समारोह में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अधिकारियों डॉक्टरों महिला डॉक्टरों सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी महिला डॉक्टरों और डॉक्टरों और कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा, कि सभी लोग मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाये। उन्होंने कहा, कि भर्ती मरीजों को डॉक्टर्स समय.समय पर देखभाल करेंए उन्हें खाना एवं दवायें इत्यादि समय.समय पर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा, कि सभी डॉक्टर्स ओपीडी में समय से बैठें और मरीजों को समय से देखें मरीजों को दवायें बाहर से लेने के लिए न लिखें। उन्होंने कहा कि मरीजों के आस पास एवं अस्पताल परिसर में साफ.सफाई का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार कनौजिया, विजय शंकर, विनोद कुमार चौधरी, संजीव सिंह, शिवभूषण सिंह, इन्द्र कुमार, देवेश कुमार सहित अन्य डॉक्टरों एवं महिला डॉक्टर्स डॉ. दिब्या सागर, डॉ. तरूणा सिंहए, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. रूचि सहित अन्य नर्सो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि सहित डॉक्टर्स नर्स और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
गणेश साहू 

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। उत्तर-प्रदेश के जनपद के थाना देहात क्षेत्र के किठौर मार्ग पर अतराडा गांव के नजदीक फ्लाई ओवर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए तो वही, कार सवार आशिफ पुत्र मोबीन आयु करीब 21 वर्ष निवासी ईदगाह रोड जनपद, सोनू पुत्र अनीश आयु करीब 24 वर्ष निवासी श्यामपुर पार्क
साहिबाबाद, तालिब पुत्र ताहिर आयु करीब 22 वर्ष निवासी मस्जिद पूरा, सोनू पुत्र मोहम्मद मोबिन आयु करीब 17 वर्ष निवासी पुरानी चुंगी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची। पुलिस ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तालिब और सोनू की गंभीर हालत के चलते दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया तो वही, आसिफ एवं सोनू को उपचार किया जा रहा है।

विश्व छय रोग के कार्यक्रम का किया गया समापन

अतुल त्यागी    
हापुड़। आज बुधवार को विश्व छय रोग दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया डॉ. रेखा शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पीपीसी कोठी गेट अस्पताल से होकर बुलन्दशहर रोड़ तहसील चौपला मेरठ रोड होते हुए वापस सरकारी अस्पताल कोठी गेट पर सम्पन्न हुई रैली के दौरान चौराहों पर तैनात
ट्रफिक पुलिस सिपाहियों ऑटो रिक्शा चालकों/ गुरुद्वारा में रहनेवाले लोगो /रेहड़ी पटरी वाले लोगों व बार्बर सैलूनों में छय रोग विभाग के स्लोगन लिखे, टीबी हारेगा, देश जीतेगा। वितरित किए गए मास्को का वितरण जिला अधिकारी कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय  जनपद के मुख्य डाकघर जिला छय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। जिला छय रोग केंद्र पर जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों की शाम की बैठक के साथ की गई बैठक में जिला छय रोग अधिकारी द्वारा टीबी कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने व 2025 तक भारत को छय रोग मुक्त करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी, जिला पीएम डीटी समन्वयक मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार, हसमत अली, राजकुमार दानिश अली, लाखन सिंह, अमित तिर्वेदी, मस्तराम वेदव्यास मुनि यादव, विजय कुमार, संदीप पुंडीर, मनीष कुमार, लोकेन्द्र सिंह, अजय मलिक, रामा कृष्णा, संगीता अरोरा सलोनी, जिंदल व नवभारत समाज कल्याण समिति से प्रोजेक्ट मैनेजर 
नीतू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद, मुकदमा

अतुल त्यागी     
हापुड़। जिलाधिकारी महोदय जनपद व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत बीति शाम दिनांक 23.3 2021 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी सुभाष चंद्र सिंह मय स्टाफ व पुलिस टीम मय स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गढमुकतेशवर के नयागांव के जंगल से लगभग 1000 किग्रा लहन नष्ट किया गया और 100 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। ग्राम खिलबाई में दिपांशु  पुत्र अजय सिंह से देसी शराब के 220 पौआ बरामद किए। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी से आज घरेलू स्तर पर भी करीब डेढ़ महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ है।
तेल विपणन करने वाली कंपनी इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार बुधवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इससे पहले कल लगातार 24वें दिन तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में करीब 10 फीसदी गिर चुका है। यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की आशंका जताई जा रही है। इसके कारण कच्चे तेल की कीमत घटकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुकी है।
आमतौर पर जब कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने पर तेल की कीमतों में बदलाव नहीं किया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव के समय तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन अभी पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच तेल की कीमतों में कमी की गई है।

यूपी पुलिस में एएसआई के पदों पर बंपर भर्ती

 हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यूपी पुलिस की ओर से अपनी वेबसाइट पर 23-03-2021, मंगलवार को जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 1329 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। यूपी पुलिस में एसआई या एएसआई बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2021 से यूपी पुलिस की वेबाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे। इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
रिक्तियों का विवरण 
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358
कुल रिक्तियां - 1329
आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।
आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता - किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
1- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
3- मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
4- इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

चुनाव लड़ाने के लिए बेटे की अलग जाति में शादी

 हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां नए सिरे से आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की सियासत बदल गई है। आरक्षण के कारण चुनाव से वंचित न हो, इसका भी उपाय संभावित कुछ प्रत्याशी तलाश रहे है।
वहीं तरकुलवा विकास खंड के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुआ तो उसने बहू को प्रधान का चुनाव लड़ाने के लिए बेटे की पिछड़ी जाति में शादी कर दी। ताकि बहू को चुनाव लड़ाया जा सके। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा जोर शोर से हो रही है।
विकास खंड के एक गांव वर्ष 2015 में महिला के लिए आरक्षित था। उस समय इस गांव में प्रधान के लिए जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। वह इस बार भी चुनाव लड़ने की मंशा रखे हुए हैं। पिछले सप्ताह अनंतिम आरक्षण सूची जारी होने पर इस गांव का प्रधान पद पिछड़ी वर्ग के लिए आरक्षित हो गया।
इसके कारण सामान्य वर्ग के लोग चुनाव नहीं लड़ सकते है। इसके बाद एक शख्स ने इसका तोड़ निकालते हुए उसने पिछड़ी सीट पर लड़ने के लिए मंगलवार को अपने बेटे की शादी पिछड़ी जाति की एक युवती से कर दी। यह शादी लड़की से निकाह नामे के साथ कराया। शादी होते ही खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।
ठीक इसी तरह का एक और मामला विकास खंड से भी सामने आया है। यहां ब्लाक प्रमुख ओबीसी आरक्षित वर्ग में हुआ है। इसके कारण आरक्षण एक सामान्य वर्ग की शादी दूसरी गैर जाति में हुई हैं। जिसके क्षेत्र पंचायत के चुनाव में आने की चर्चा है।

सैनिक ने बंदूक से खुद व पत्नी को मारी गोली, मौत

राणा ओबराय    
सोनीपत। हरियाणा के गोहाना स्थित गांव मदीना में सेना से रिटायर्ड सैनिक ने अपनी पत्नी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को गोली से उड़ा दिया। इस घटना से सनसनी फैल गई। गोली लगने से हुई मौतों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट की इबारत पढ़कर हर कोई हैरान है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक का नाम जयवीर (42 साल) है। मृतक जयवीर सेना से रिटायर्ड होने के बाद रेलवे विभाग गोहाना रेलवे स्टेशन में नौकरी कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है। मैं जयवीर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं।
वह बहुत अच्छी है। इसलिए उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे गांव में दो मौतें होने से सनसनी फैल गई।
बरोदा थाना पुलिस के प्रभारी बदन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में गोली से हुई मौतों की सूचना मिली थी। अभी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। मृतक का नाम जयवीर और पत्नी का नाम मुकेश है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की। फिर उसी बंदूक से खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर ली।

सीएम योगी ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया और इसके मुताबिक, कई अहम फैसले लिए गए। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है। कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित करने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि परीक्षाएं स्थगित नहीं होंगी और जहां ये जारी हैं। उन्हें ऐसे ही चालू रखा जाएगा। इस मीटिंग में गृह सचिव, डीजीपी स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत। पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए। सीएम ने गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा हर जिले में एक-एक समर्पित कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण का काम पूरी प्रतिबद्धता के साथ किए जाने के सख्त आदेश भी दिए हैं।
मीटिंग में लिए गए हैं ये 10 फैसले...
1. सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों को मनाने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन कोरोना के हालतों को देखते हुए लोग खुद सतर्कता बरतें बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं।
2. कोरोना संक्रमण पर नज़र रखने के लिए ग्रामीण इलाकों में हर ग्राम पंचायत के लेवल पर और शहरों में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनात होंगे।
3. इन नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि संदिग्ध रोगी पाए जाने पर रोगियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था करें और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
4. सीएम ने आदेश दिए हैं। कि हर जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल चालू किया जाए और इसके लिए जरूरी स्टाफ की भी तैनाती की जाए।
5. सार्वजनिक आयोजनों से बचें और अगर ये हो भी रहे हैं। तो कोविड नियमों का पूरा पालन कियका जाए। इन आयोजनों में हाई रिस्क कैटेगरी जैसे 10 वर्ष से कम उम्र बच्चों और 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन, एक से अधिक गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों आदि को शामिल होने से रोका जाए। इन आयोजनों मेंकोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो। 
6. जिन एजुकेशनल इंस्टीटयूशन में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहां सब कुछ सामान्य रहेगा। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।
7. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटरमें प्रतिदिन कोविड-19 संबंधी समीक्षाएं अधिकारी सुनिश्चित करें।
8. कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाए और वैक्सीन खराब होने से बचाई जाए।
9. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और अन्य संस्थानों में बाहर से आने वाले लोगों पर नज़र रखी जाए।
10. जेलों में भी कोविड नियमों का पालन हो और पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही इस्तेमाल की जाए।

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...