शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

बर्डफ्लू के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतें: योगी

संदीप मिश्र  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को वर्तमान में सौंपे गए कोविड-19 से सम्बन्धित दायित्वों से मुक्त किया जाए, जिससे यह संस्थान केवल बर्ड फ्लू की जांच पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर सके।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शुक्रवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद प्रयागराज में शीतकाल में प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। उन्होंने कहा, ”वर्तमान में प्रयागराज में माघ मेला आयोजित होने वाला है। ऐसे में माघ मेले के दौरान बर्ड फ्लू के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।” उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करे कि श्रद्धालु पक्षियों को दाना आदि न खिलाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश में पशु टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए।

विधानसभा चुनावों के लिए सोनिया ने संभाली कमान

नई दिल्ली। इस साल विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाओं के लिए सोनिया गांधी ने कमान संभाल ली है। सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल , मुकुल वासनिक अशोक गहलोत, बीके हरिप्रसाद समेत अन्‍य दिग्‍गजों को चुनाव अभियानों के प्रबंधन और समन्वय के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये सभी नेता इस साल राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की रणनीति का अहम हिस्‍सा होंगे।
मालूम हो कि इस साल अप्रैल-मई में असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सोनिया गांधी ने जिन दिग्‍गजों को अहम जिम्‍मेदारियां सौंपी हैं वे इन विधानसभा चुनावों में चुनाव अभियान प्रबंधन एवं समन्वय के लिए अपने सियासी अनुभव से रणनीति को अमलीजामा पहनाएंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जो संबंधित राज्यों के प्रभारियों के साथ निकट समन्वय में काम करेंगे।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक एवं शकील अहमद खान को असम विधानसभा चुनाव के लिए जबकि अशोक गहलोत लुईजिनो फ्लेरियो और जी परमेश्वर केरल विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। वही पश्चिम बंगाल के लिए वरिष्ठ नेता बीके हरि प्रसाद और पंजाब सरकार के मंत्री विजय इंदर सिंघला एवं झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।
तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली, एमएम पल्लम राजू और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि इन नेताओं को उक्‍त जिम्‍मेदारियां ऐसे समय पर दी गई हैं जब कांग्रेस के भीतर ही शीर्ष नेतृत्‍व को लेकर अंदरूनी कलह की खबरें सामने आ रही हैं।

वसूली में 10 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया

रुद्रपुर। एसएसपी डीएस कुंवर ने अवैध वसूली के आरोप में आईटीआई थाने में तैनात आठ कांस्टेबल समेत 10 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अचानक बड़ी कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में चर्चा का विषय बना रहा। शुक्रवार को एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि आईटीआई थाने में तैनात कुंदन सिंह, गौरव यादव, सुरेंद्र, दीवान सेलाल, देवेन्द्र बिष्ट, प्रकाश सिंह, देवेंद्र भंडारी, शेखर बुदयाल पर ट्रकों से अवैध वसूली और कार्य में अनुशासनहीनता का आरोप था। इसकी जांच काशीपुर सीओ से कराई गई। जांच में आरोप की पुष्टि के बाद सभी को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं ट्रांजिट कैम्प थाना की आवास विवास चौकी में तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार व हरीश चंद्र को सस्पेंड कर दिया है। दोनों कांस्टेबलों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने व हिरासत से फायरिंग के आरोपी के भागने पर सस्पेंड कर दिया है।

कोरोना वैक्सीन लेने के 16 दिन बाद डॉक्टर की मौत

वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में कई कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। इसी बीच 3 जनवरी को एक डॉक्टर की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मौत हो गई। अमेरिका के साउथ फ्लॉरिडा में एक 56 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की मौत फाइजर की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक की वजह से हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। करीब 10 साल से डॉक्टर माइकल माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर में काम कर रहे थे। डॉक्टर माइकल की पत्नी हेदी नेकलमेन ने बताया कि उनके पति को 18 दिसंबर को कोरोना की फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। वैक्सीन लेने के 16 दिन बाद डॉक्टर की मौत हो गई। सेंटर फॉर डिजीजी कंट्रोल प्रिवेंशन डॉक्टर माइकल की मौत के कारणों की जांच कर रहा है। हेदी नेकलमेन का कहना है कि टीका लेने के कुछ दिनों बाद ही डॉक्टर माइकल में अजीब लक्षण दिखने लगे थे। उनके हाथ और पैरों में छोटे-छोटे धब्बे भी हो गए थे। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां वह एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गए। नेकलमेन ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि आखिरी सर्जरी से दो दिन पहले ही डॉक्टर माइकल को प्लेटलेट्स की कमी की वजह से स्ट्रोक हुआ था। डॉक्टर की मौत पर फाइजर का कहना है कि हमें नहीं लगता वैक्सीन का इससे कोई लेना-देना है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वहीं 6 अन्य NBFC ने आरबीआई के सामने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। आपको बता दें इससे पहले भी आरबीआई कई NBFC का लाइसेंस बिजनेस नहीं करने की वजह से रद्द कर चुकी है। इसके साथ ही कुछ NBFC ने व्यवसाय न होने की वजह से अपना लाइसेंस सरेंडर किया था। आइए जानते है कौन-कौन सी NBFC का लाइसेंस रद्द किया गया है और किसने सरेंडर किया है। क्या काम होता है NBFC का- नॉन बैंकिंग  फाइनेंस कंपनी (NBFC) देश के बैंक और बाजार से पैसा उधार लेकर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र में छोटा व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को कर्ज उपलब्ध कराती है। आपको बता दें NBFC की ब्याज दर बैंक की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन NBFC से कर्ज लेने के लिए लोगों को ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होती. ऐसे में ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आसानी से कर्ज मिल जाता है।

यूपी: शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

लखनऊ। जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। घटना की जानकारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने  सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं। यह सिकंदरबाद के जीतगढ़ी गांव की है। जीतगड़ी निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल सहित नौ लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद यह सभी अपने अपने घर जाकर सो गए। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी। सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पांच को अस्पताल ले जाया गया। जहां पन्ना लाल की भी मौत हो गई। वहीं, अजय, गजेसिंह,पंकज, मनोज, ओमवीर और नवीन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

दुर्लभ प्रजाति की चायपत्ती, कीमत ₹75000 किलो

चाय के शौकीन लोग अलग-अलग तरह की चाय पत्तियों से बनी चाय पीना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग साधारण चाय की पत्ती से बनने वाली चाय ही पीते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असम में एक दुर्लभ चायपत्ती की रिकॉर्ड कीमत दर्ज की गई है। इस चायपत्ती को नीलामी में 75 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है।

दरअसल असम के चाय बगान दुनिया भर में अपनी खास प्रजातियों की चायपत्ती के लिए मशहूर हैं। यहां उम्दा किस्म की चाय की पत्ती का उत्पादन होता है। लेकिन अब एक दुर्लभ प्रजाति वाली चायपत्ती ने 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत का रिकॉर्ड बनाया है। मनोहारी गोल्ड टी नाम की ये खास तरह चायपत्ती इस साल सबसे ज्यादा कीमत वाली चायपत्ती रही। गुवाहाटी में एक चाय नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेची गई चायपत्ती की सिर्फ 1.2 किलो की मात्रा की ही नीलामी की जा सकी है। मनोहारी टी गोल्ड एक खास तरह की चायपत्ती होती है। इस चाय की पत्ती को सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच सूरज की किरणें फूटने से पहले तोड़ लिया जाता है। मनोहारी टी गोल्ड की चायपत्ती का रंग हल्का मटमैला पीला रहता है। इस चायपत्ती की सबसे अहम खूबी इसकी खास तरह की खुशबू मानी जाती है जो इसकी खासियतों में चार चांद लगा देती है। इस चायपत्ती को पौधों से कलियों के साथ ही तोड़ा जाता है। जिसके बाद इसे फर्मेंटेशन की प्रक्रिया में लाया जाता है। जिसके बाद चायपत्ती का रंग हरे से भूरे में तब्दील हो जाता है। आखिर में चायपत्ती को सुखाया जाता है जिससे ये चायपत्ती सुनहरे रंग की हो जाती है।

महिला को लेकर जवान घुटनों तक बर्फ में 2 किमी चले

श्रीनगर/ शिमला। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। दोनों राज्यों के कई जिलों में तेज हवा चलने और बर्फ गिरने से बिजली तक ठप हो गई है। इस माहौल में जम्मू-कश्मीर के आतंक प्रभावित जिले में एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी थी और बर्फ की वजह से सभी रास्ते बंद थे। आसपास कोई डॉक्टर या हॉस्पिटल का इंतजाम भी नहीं था। ऐसे में सेना के जवान मददगार बनकर पहुंचे। उन्होंने महिला को खाट पर लिटाया और घुटनों तक बर्फ में दो किलोमीटर पैदल चलकर उसे मेन रोड तक ले गए। यहां से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसने बेटे को जन्म दिया। यह घटना पांच जनवरी की है।

बर्फबारी से जिंदगी थमी, सैकड़ों पर्यटक फंसे
दस इंच बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 3 जनवरी से श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द हैं। 300 किमी लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद है। जाम में 6000 लोडेड ट्रक और यात्री वाहन फंसे हुए हैं। हजारों पर्यटक पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर में फंसे हुए हैं। बर्फबारी के बाद उत्तरी-दक्षिणी जिलों में पावर लाइन के ब्रेकडाउन से बिजली सप्लाई ठप हो गई है।

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने मीडिया में मचाया तहलका

मुंबई। जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गया। ‘KGF Chapter2’ का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि टीजर लॉन्च होते ही केजीएफ ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। महज दो घंटे के अंदर इस टीजर को डेढ़ मिलियन लोगों ने पंसद किए हैं। इसकी संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। केजीएफ चैप्टर-2 का टीजर गुरुवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे यूट्यूब पर रिलीज हुआ। क्योंकि, शुक्रवार को फिल्म के एक्टर यश का बर्थडे है और इस टीचर को उनका बर्थडे गिफ्ट माना जा रहा है। जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर धमाल मचने लगा। फिल्म के टीचर को देखने के लिए लोग टूट पड़े हैं। खबर लिखे जाने तक दो घंटे के अंदर 1.5 मिलियन यानी 15 लाख लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, तकरीबन साढ़े सात लाख लोग इस टीचर को देख चुके हैं।


चीन के राज्य में लॉकडाउन, जापान में आपातकाल

संघाई/टोक्यो/नई दिल्ली। भले ही भारत में कोरोना के संक्रमण के मामले में थोड़ी राहत दिखाई पड़ रही है लेकिन दुनिया के देशों में कोरोना का कहर बरपने में कोई कमी नही आई है। चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन में पांच महीनों में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं, जिसके चलते चीन के हेबेई प्रांत में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, जापान की राजधानी टोक्यो में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या बीस लाख के पार हो गई है।चीन में पांच महीने में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा केस आए हैं। इसी के साथ चीन में संक्रमण के कुल मामले 87278 हो गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 4634 हो गई है। राजधानी बीजिंग से सटे हेबेई प्रांत में लगातार मामले मिलने के बाद कड़ी पाबंदी लगा दी गई है। कई स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। गोंगडोंग प्रांत में साउथ अफ्रीका के वायरस का स्ट्रेन भी मिला है। शिनजियांग प्रांत में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। यहां से निकलने वाले दस हाइवे प्रतिबंधित किए गए हैं।
उधर जापान में लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए टोक्यो और उसके नजदीकी तीन क्षेत्रों में इमरजेंसी लगा दी गई है। राजधानी में हर रोज ढाई हजार से ज्यादा नए मामले निकल रहे हैं। इमरजेंसी 7 फरवरी तक जारी रहेगी। बता दें कि जापान में पिछले 24 घंटे में 6076 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या दो लाख 58 हजार 393 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 72 नई मौतें होने के साथ ही कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 3791 हो गई है।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में अप्रैल के बाद मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा है। यहां 1162 से अधिक मौत एक दिन में हुई हैं। ब्रिटेन में तीसरी बार लॉकडाउन लगा है।बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 28 लाख 89 हजार 419 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इससे 78508 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है।

बैठक में 'डीएम' को पानी की जगह जहर दिया

पुडुचेरी। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एक डीएम के मीटिंग के दौरान स्टाफ ने पानी की बोतल में जहर दे दिया। ये घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग के साथ उस वक्त हुई, जब वे एक मीटिंग ले रहे थे। ये जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह पारदर्शी तो था ही बोतल के बाहर से बिल्कुल पानी की तरह ही दिख रहा था।

इस घटना के बारे में पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी ने नजदीक में स्थित डी -नगर पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है। जिसमें घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पत्र में लिखा है कि 6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी। तभी कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई। जिसमें पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ था, जो दिखने में पारदर्शी था।पत्र में ये भी लिखा है कि 1 लीटर की स्विस फ्रेश नाम के ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा जा रहा है। जिसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाए।

इसी मसले पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी की बोतल के रूप में पारदर्शी जहरीला तरल पदार्थ मुहैया कराया गया। इस मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली गई है। डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिये हैं।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...