मंगलवार, 5 जनवरी 2021

5 ऐसे शहर जो वर्तमान समय में समुद्र के अंदर डूबें हो

दुनिया का इतिहास खोलकर देखने पर काफी ज्यादा पुराने शहर के बारे में पता चलता है। आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जो समुद्र के अंदर वर्तमान समय में डूब गए है। तो चलिए जानते है दुनिया के उन शहरो के बारे में जो समुद्र में डूब गए है।
5. शिन चेंग, चीन
चीन में कभी शिन चेंग नाम का एक शहर हुआ करता था जो अब समुद्र के अंदर डूब गया है। यह शहर चीन में लगभग 1300 वर्ष से अस्तित्व में था जिसे चीनी सरकार द्वारा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पैदा करने के लिए पानी डूबाया गया था।
4. बाइए, इटली
इटली का बाइए शहर भी कभी अस्तित्व में था।100 ईसा पूर्व बाइए शहर अपना सुख समृद्धि के लिए जाना जाता था।
बाइए इटली का एक समृद्ध शहर था जो वर्तमान समय में अस्तित्व में नही है।
3. क्लियोपैट्रा का महल
मिस्त्र में एक ऐसा शहर जो अपने समृद्धि के लिए जाना जाता है। मिस्त्र में बना यह महल आज से 1400 साल पहले भूकंप के कारण पानी में डूब गया था। इस महल की खोज साल 1990 में फ्रांसीसी पुरातात्विक फ्रैंक गोदियो ने मिस्त्र के टॉल्मिक साम्राज्य के अंतिम शासक क्लियोपेट्रा के महल की खोज की थी।
2. हेराक्लेयन
मिस्त्र के इस शहर का जिक्र प्राचीन ग्रीक ग्रंथों में इसका कई बार उल्लेख मिलता है। लेकिन फिर भी इस शहर को एक किंवदंती माना जाता है। साल 2000 में फ्रांसीसी पुरातत्वविदों ने मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया के पास 30 फीट पानी के नीचे एक शहर के खंडहर पाए, तब हेराक्लेयन शहर का झूठ सच में बदल गया।
1. द्वारिका
लिस्ट में पहले स्थान पर भारत का प्राचीन शहर द्वारिका आता है। द्वारिका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी माना जाता था जो अपने भव्य और समृद्धि के कारण प्रसिद्ध है। स्वयं भगवान विष्णु जिस महल में निवास करते थे तो सोचिए वह महल कैसा रहा होगा। द्वारिका का अस्तित्व आज से लगभग हजार साल पहले मौजूद था जो अब पानी में डूब गया है।

छोटे बच्चे से वंचित नहीं किया जा सकता: एचसी

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि यदि एक महिला बगैर तलाक लिए दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाती है तो उसे उसके नाबालिग बच्चे से वंचित नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा, ''मां से उसके नाबालिग बच्चे को वंचित करने से उसके सर्वांगीण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'' राम कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने कहा, ''यह सही है कि महिला तलाक लिए बगैर एक दूसरे व्यक्ति के घर चली गई और उस व्यक्ति के साथ नया संबंध बनाया, लेकिन इससे उसे मां के दर्जे से वंचित नहीं किया जा सकता।

याचिका में राम कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी संयोगिता का एक दूसरे व्यक्ति से विवाह अवैध है क्योंकि यह विवाह बगैर तलाक लिए किया गया है और इस वजह से संयोगिता ने अपने बच्चे अनमोल पर से अधिकार खो दिया है। सुनवाई के दौरान बच्चे की मां संयोगिता ने बताया कि उसका पति निष्ठुर व्यक्ति है और उसने उसके साथ क्रूरता दिखाई जिसकी वजह से वह उसकी जिंदगी से दूर चली गई। इस पर अदालत ने कहा कि इस अदालत की चिंता नाबालिग बच्चे की सुरक्षा और उसके कल्याण को लेकर है जोकि उसकी मां के नए घर में सुरक्षित है।
संयोगिता और उसके नाबालिग बेटे अनमोल से बातचीत के बाद अदालत ने कहा, जिस तरह से नाबालिग बच्चे की मां ने नए घर में अपनी परिस्थितियां बताई हैं, इस अदालत को लगता है कि बच्चा अपने मां के नए परिवार में मिलने को भलीभांति तैयार है।
हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि इस बच्चे का अपने पिता के साथ मिलने जुलने का अधिकार हर कीमत पर सुनिश्चित किया जाए। अदालत ने निर्देश दिया कि संयोगिता अपने बच्चे को उसके पिता के घर दो महीने में एक बार ले जाएगी। अदालत ने यह निर्णय 9 दिसंबर, 2020 को दिया।

माल बुकिंग के लिए रेलवे ने पोर्टल शुरू किया

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। रेलवे ने माल की बुकिंग के लिए आज एक समर्पित पोर्टल की शुरुआत की, जिस पर कारोबारी घर बैठे अपने माल की बुकिंग करा सकेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल’ को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने कोविड-19 महामारी के दौर में भी अनिवार्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किया और आर्थिक गतिविधियों को रुकने नहीं दिया। अप्रैल-मई में परिवहन बेहद कम रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
गोयल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 01 अप्रैल 2019 से 04 जनवरी 2020 तक जितनी माल ढुलाई हुई थी। मौजूदा वित्त वर्ष की समान अवधि में यानी 04 जनवरी 2021 तक उसका 98 प्रतिशत का आँकड़ा हासिल हो चुका है। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई में वृद्धि दर्ज की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कारोबारी बिना रेलवे कार्यालय में गये अपने घर या ऑफिस से ही माल की बुकिंग करा सकेंगे। इसी पोर्टल पर वे अपने माल की ट्रैकिंग भी कर सकेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। भारतीय रेलवे की मुख्य वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक उपलब्ध है।

रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल लगातार अपने ग्राहकों बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले छह साल में योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में काम किया गया है। पिछले साल 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्पित माल ढुलाई गलियारे के पहले खंड का उद्घाटन किया।

जबकि दूसरे खंड का उद्घाटन 07 जनवरी को किया जायेगा। इस साल 03 जनवरी को यात्री टिकट आरक्षण के लिए पोर्टल और ऐप को नये स्वरूप में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, ऑपरेशन एवं कारोबार विकास सदस्य पी.एस. मिश्रा और रेलवे के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

धनवानो के लिए 'किसानों' को दांव पर लगाया

संदीप मिश्र  
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भूल रही है कि वह जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते।

इसके पूर्व, सपा अध्यक्ष ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी। उन्होंने कहा कि हर बार आधा दिन गुजार कर दो बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं।

सोशल मीडिया पर किसानों के खिलाफ टिप्पणी

काशीपुर। सोशल मीडिया पर एक चिकित्सक को किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर चिकित्सक के  चैती रोड स्थित  आंखों के अस्पताल का घेराव कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की बता दें कि चिकित्सक द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़के किसानों ने चैती रोड स्थित डॉक्टर के आंखों के अस्पताल पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुये घेराव किया।मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर किसान और उग्र हो गये विधायक चीमा के आते ही वहाँ मौजूद किसानों ने उन्हें घेर लिया और विधायक चीमा के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी आक्रोशित किसानों ने विधायक से इस्तीफे देने की मांग की और किसानों के साथ आने को कहा विधायक चीमा को किसानों द्वारा घेर लिये जाने से वहाँ मौजूद पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गये। और बड़ी मुश्किल से विधायक चीमा को उग्र किसानों की भीड़ से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लाये। मौके पर काफी देर तक बवाल मचा रह अंतत चिकित्सक ने किसानों के समक्ष जाकर माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ।

बालिकाओं से अपहरण के बाद बलात्कार किया

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति की दो बालिकाओं के अपहरण और बलात्कार की घटना प्रकाश में आयी है। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि ने मंगलवार को बताया कि दो बालिकाओं को अगवा करने का मामला थाना फरीदपुर में दर्ज किया गया है। किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका मेडिकल होगा और कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद विवेचना में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। किशोरी के पिता बताया कि उसकी बेटी कस्बा फरीदपुर के स्कूल में कक्षा नौ में और भतीजी कक्षा एक में पढ़ती है। रविवार रात दोनों रात में घर के बाहर बने शौचालय में गई थी, वहां पहले से फरीदपुर कस्बे के बीसलपुर रोड पर रहने वाला फैजल कार लिए खड़ा था, उसने किशोरी से कुछ इधर उधर की बात की और किशोरी और उसकी भतीजी को साथियों की मदद से जबरन कार में डाल लिया।

इस बीच किसी काम से बाहर निकली किशोरी की भाभी ने देख लिया तो शोर मचाया। किशोरी के भाई ने पीछा किया लेकिन कार काफी दूर जा चुकी थी, ऐसे में भाई ने फरीदपुर में रहने वाले चाचा को फोन कर कार रोकने को कहा। कार को बुखारा रोड पर रोकने का प्रयास चाचा ने किया लेकिन गाड़ी में टक्कर मारता हुआ फैजल भाग निकला। इसकी सूचना पर पुलिस ने धरमपुर पुलिया के पास कार रोककर किशोरी व भतीजी को मुक्त करा लिया। फैजल व उसके साथियों को पकड़ लिया गया है।

अग्रहरि ने बताया कि किशोरी के भाई ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि फैजल ने धोखे में रखकर किशोरी से बातचीत की उसे अगवा कर दुष्कर्म किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

दो बेटियों की हत्या कर, मां ने की खुदकुशी

अमित शर्मा  

संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के गांव सारों में एक महिला ने कल अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

संगरूर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना का पता रात में चला जब अवतार सिंह काम से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने पर उसकी पत्नी बलजीत कौर (29) ने दरवाजा नहीं खोला। अवतार सिंह ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और देखा कि बलजीत का शव फंदे से लटका था और बिस्तर पर उनकी दो बेटियों साढ़े चार वर्षीय अर्शनूर और ढाई वर्षीय विरासत के शव बिस्तर पर पड़े थे।

राकेश कुमार ने बताया कि बच्चियों की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। बलजीत कौर ने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं चल सका है।

भारतीय क्रिकेट टीम को झटका, राहुल बाहर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ओपनर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

मेलबर्न में टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को उनकी बाईं कलाई में चोट लग गई थी। इससे उबरने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल की कलाई चोटिल हो गई थी। इससे पूरी तरह ठीक होने और फिटनेस हासिल करने में राहुल को करीब तीन सप्ताह का वक्त लग सकता है।

राहुल अब स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी जाएंगे जहां रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। राहुल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

सुबह-सुबह पति की हत्या का ख्याल आया, पत्नि

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिला ने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद महिला तीन बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई थी। महिला और बच्चियों को बचा लिया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमाडार गांव में आज तड़के महिला विद्या पैकरा (32) ने पति अनुरूप सिंह पैकरा (35) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मानसिक रूप से बीमार महिला विद्या ने तड़के करीब चार बजे घर में सो रहे पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने तीनों बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई। बच्चियों की उम्र डेढ़ वर्ष, ढाई वर्ष और चार वर्ष है। उन्होंने बताया कि कुएं से बच्चों के चीखने की आवाज आने पर आसपास के आसपास के ग्रामीणों ने मां और तीनों बच्चियों को बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब विद्या से इस संबंध में पूछताछ की गई तब उसने बताया कि सुबह उसे ख्याल आया कि उसे अपने पति की हत्या कर देनी चाहिए। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ पति की हत्या और बच्चियों की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

अतिक्रमण हटाने के विरोध में आई कांग्रेस, आरोप

बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के बाजार एरिया से तानाशाही पूर्ण रवैया से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ मंगलवार को आवाज उठाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेसी मंडलायुक्त से मिलने गये थे लेकिन मंडलायुक्त के मौजूद नहीं होने पर नगर मजिस्ट्रेट ने कांग्रेसियों की बात सुनी। सबसे पहले कांग्रेस पदाधिकारी जिला कांग्रेस कार्यालय निकट शाहमत गंज चौराहा पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि बरेली नगर निगम द्वारा तानाशाही अपनाते हुए अतिक्रमण के नाम पर कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है।

मीरगंज। कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को ही अधिकारियों ने हड़का दिया और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। दरअसल, शिकायतकर्ता सर्वेंद्र सिंह और ग्रामीण अपने बच्चों को बिना मास्क लगाए एसडीएम के पास कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे थे। इसे देखकर एसडीएम ममता मालवीय और अधिकारी ग्रामीणों पर ही बरस पड़े और फटकार लगाते हुए बच्चों को बिना मास्क के लाने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।इस दौरान सीओ मीरगंज रामानंद राय ने भी मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। जबकि ग्रामीण कोटेदार की ओर से एक किलो कम राशन देने की शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन उनकी शिकायत पर गौर न करके अधिकारीगण बच्चों और ग्रामीणों पर ही बरसते रहे।

सहारनपुर में 6 स्थानों पर टीकाकरण रिहर्सल

सहारनपुर में छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का रिहर्सल हुआ शुरू

अरविंद कुमार सैनी  

सहारनपुर। जनपद में 6 स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कार्य शुरू हो चुका है आपको बता दें कि वैक्सीन के टीकाकरण में प्रत्येक बूथ पर 5 कर्मी लगाए गए हैं व 3 विशेष कक्ष भी बनाएंगे हैं वही आज डीएम अखिलेश सिंह ने प्रत्येक बूथ का निरीक्षण भी किया

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बड़ा एलान किया है। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी। इन दोनों वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। डीसीजीआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की ओवरऑल क्षमता 70.42 फीसदी थी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

डीसीजीआई के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने मेहनतकश वैज्ञानिकों और आविष्कारकों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए निर्णायक मोड़। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निदेशक वीजी सोमानी का कहना है कि हम कभी भी ऐसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं देंगे, जिसमें थोड़ा-सी भी चिंता की बात हो। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्का बुखार, दर्द और एलर्जी होना किसी भी वैक्सीन के लिए साइड इफेक्ट हो सकते हैं। लोगों को अगर ये लगता है कि वैक्सीन लगाने से वो नपुंसक हो जाएंगे तो ये एकदम बकवास बात है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैसले का किया स्वागत

डीसीजीआई के कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के फैसले का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वागत किया है। डब्ल्यूएचओ, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के भारत के फैसले को स्वागत किया जाता है।

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...