चंडीगढ़। प्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं के बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा मई में करवाने की योजना बना रही है। दरअसलल कोरोना के चलते हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सरकार इस बार वार्षिक परीक्षाओं में गेप लेकर चलेगी। इसी के चलते इन दोनों कक्षाएं के फाइनल एग्जाम मई में करवाए जा सकते हैं। इस बारे में फैसला 4 जनवरी यानी सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में होगा। बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अलावा विभाग के आला अफसर मौजूद रहेंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं और 12वीं के फाइनल एग्जाम मई में करवाने की कोशिश है। सीबीएसई पहले ही यह निर्णय कर चुका है।
रविवार, 3 जनवरी 2021
आंदोलन: शहीद किसान को भावभीनी श्रद्धांजलि
गदरपुर। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर में किसान आंदोलन में प्रतिभाग करने गए सीमावर्ती रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पछिया पुर निवासी बाबा कश्मीर सिंह द्वारा किसानों के आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता को लेकर की गई आत्महत्या की जानकारी होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश द्वारा ग्राम पछियापुर पहुंचकर दिवंगत बाबा कश्मीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह राजू के साथ ग्रामपछियापुर पहुंची जहां उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर में किसान आंदोलन के दौरान आत्महत्या कर अपनी शहादत देने वाले बाबा कश्मीर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन मैं अपने प्राणों की आहुति देने बाबा देने वाले बाबा कश्मीर सिंह की शहादत को क्षेत्रीय जनता और किसान कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों की शहादत को व्यर्थ ना जाने देने की बात कही और कहा कि कांग्रेस संगठन हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद रखेगी और जब तक किसानों की मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक किसान संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जाएगा। दोपहर बाद गमगीन माहौल में बाबा कश्मीर सिंह के पार्थिव शरीर का ग्राम पछियापुर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा भी ग्राम पछिया पुर पहुंचकर दिवंगत बाबा कश्मीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह राजू कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश सचिव सरदार इंद्रपाल सिंह संधू ग्राम प्रधान संघ गदरपुर के ब्लॉकध्यक्ष गुरविंदर सिंह विर्क सरदार अपार सिंह शराफत अली मंसूरी काबुल सिंह विर्क सरदार गुरबाज सिंह विर्क महेंद्र सिंह डूमरा अनिल सिंह बलविंदर सिंह बिल्ला आरिफ हुसैन हिकमत अली अजय गाबा राजकुमार बठलाए जरनैल सिंह काली गुरबचन सिंहए गुरविंदर सिंह ज्ञान सिंह धर्म सिंहए सुच्चा सिंह अमरजीत सिंहए अल्ताफ हुसैनए किशोर सामंत राजेंद्र सिंह शमशेर सिंह गुरदीप सिंह एवं विपिन बठला सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
अंतिम संस्कार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गाजीपुर बॉर्डर में किसान आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ग्राम पछिया पुर निवासी किसान बाबा कश्मीर सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान रामपुर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाबा कश्मीर सिंह के अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में किसान और क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी। एहतियात के तौर पर रामपुर के एडीएम जगदंबा प्रसाद गुप्ताए अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंहए उप जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमारए सीओ बिलासपुर धर्म सिंह एवं सतीश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ ग्राम पछियापुर में डटे रहे।
हरियाणा: ईमानदारी के नाम तबादलो का तोहफा
चंडीगढ़। कभी-कभी इंसान को कुछ अच्छे काम करने के चलते बड़ी मुसीबतों तक का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे कई उदाहरण सरकारी तंत्र की मार झेल रहे अधिकारियों के साथ भी देखे जा सकते हैं। जहां ईमानदारी के नाम पर शाबाशी नहीं बल्कि ट्रांसफर का तोहफा इन अधिकारियों को मिला है। हरियाणा के आइएएस अफसर अशोक खेमका इस बात का एक बड़ा उदाहरण है। जब-जब उन्होंने कोई बड़ा एक्शन लिया। उनका तबादला कर दिया गया। लेकिन तबादलों की मार ना केवल अफसर अशोक खेमका को झेलनी पड़ी है। बल्कि कर्नाटक की आइपीएस रूपा दिवाकर मौदगिल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जहां उन्हें करीबन हर 6 महीने में पोस्टिंग या फिर ट्रांसफर का लेटर मिल जाता है। रूपा दिवाकर मौदगिल 2000 बैच की IPS अधिकारी हैं।
भाजपा अध्यक्ष को मुद्दों पर बातचीत की चुनौती
पंकज कपूर
16 को 'साहित्य' सम्मेलन आयोजन की शुरुआत
राजस्थान में कर्फ्यू लगाने का फैसला, सख्ती
महाकुंभ की तैयारियां, व्यवस्था की समीक्षा की
पंकज कपूर
देहरादून। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी महाकुम्भ मेले में यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन तथा असामाजिक एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के सम्बन्ध की गई तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये। यह सुनिश्चित कर लिया जाए की यातायात सुचारू रूप से चले। बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों हेतु उचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। भीड़ प्रबन्धन हेतु कार्य योजना तैयार कर ली जाए। किसी भी दशा में भगदड़ न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।कुम्भ क्षेत्र में कार्यरत एवं निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया जाए। होटल एवं धर्मशालाओं में नियमित चैकिंग की जाए। कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग कर उनकी प्राॅपर माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। विभिन्न राज्यों से समनव्य स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों एवं ईनामी अपराधियों के सम्बन्ध अभिसूचना संकलन हेतु टीमों को भेजा जाए।कुम्भ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित रूप से संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की माॅक ड्रिल करायी जाए। सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल स्थापित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी एवं साम्प्रदायिक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
आंदोलन: हार्टअटैक से 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत
चंडीगढ़। दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पडऩे से पंजाब के भटिंडा के 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत हो गई। बता दें कि पिछले एक माह से ज्यादा समय से किसान केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन छेड़े हुए हैं।कल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विलासपुर के एक बुजुर्ग किसान कश्मीर सिंह ने खुदकुशी कर ली। बुजुर्ग किसान ने टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दी। किसान कश्मीर सिंह की उम्र 70 साल बताई जा रही है। मरने से पहले इस बुजुर्ग ने सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा जाहिर की है। इस अंतिम इच्छा को जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। किसान ने लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाए।
हिमाचल में 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया
शिमला। सर्दियों के दिनों में ऊपरी क्षेत्र पर बर्फबारी का दौर चल रहा है और निचले क्षेत्रों में बारिश की बूंदा बांदी के साथ शीत लहर का भी प्रकोप बढ़ गया है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक रोहतांग अटल सुरंग की तरफ से जा रहे हैं परंतु इतनी ज्यादा बर्फबारी होने के कारण रोहतांग अटल सुरंग के रास्ते शनिवार को बंद हो गए थे पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए ताजा बर्फबारी के बाद रोहतांग में अटल सुरंग के पास फंसे 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया है। बचाव अभियान शनिवार शाम को शुरू हुआ और आधी रात के बाद जारी रहा।
हिमाचल: चुनावों की तैयारियों में जुटा 'प्रशासन'
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंचायती राज चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से कोविड नियमों की अवहेलना न हो सके। साथ ही मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी को लेकर भी लोगों बताया जा रहा है। लोग आराम से अपने मत का प्रयोग कर सके। उधर, इन दिनों परवाणू में चुनावों की तैयारियां जोरों से चली हुई है। नगर परिषद के चुनावों के लिए सामान परवाणू पहुंचना शुरू हो गया है और चुनावों के लिए सोमवार को रिहरस्ल भी होनी है। पोलिंग स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि नगर परिषद के चुनाव 10 जनवरी को होने है। चुनावों के लिए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जा चुके है। उपमंडलाधिकारी कसौली डा. संजीव कुमार धीमान का कहना है कि चुनाव के लिए परवाणू में चुनाव का सामान पहुंचना शुरू हो गया है। सोमवार को रिहरस्ल होनी है। साथ ही पोलिंग स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मतदान के लिए लोगों को कोई असुविधा न हो और आराम से लोग अपना मत कर सके इस बात पर भी पूरी तरह से नजर बनाई गई है। कोविड नियमों की उललंघना न हो इस पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सीएम जयराम ने पीएम मोदी को दी बधाई
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमरीका की डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा देश में कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय राजनेता आंका जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमोदन रेटिंग विश्व के नेताओं में सबसे अधिक है। यह उनके सक्षम नेतृत्व का प्रमाण है और सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह इस डाटा फर्म द्वारा ट्रैक किए गए विश्व के किसी भी अन्य नेता की तुलना में उच्च रेटिंग है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 संकट के विभिन्न मुद्दों और कुशल प्रबंधन के लिए एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए प्रभावी और समयबद्ध निर्णयों के कारण ही भारत कोरोना संकट से प्रभावी रूप से निपटने में सक्षम हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री के गतिशील और कुशल नेतृत्व में देश प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...