रविवार, 22 नवंबर 2020

रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन शुरू किया, टिकट

रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन किया शुरू, जल्दी करे टिकट बुक, यहाँ देखें लिस्ट


नई दिल्ली। त्योहारों के इस सीजन में रेलवे भीड़-भाड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं। अगर आप इन ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं, तो आप आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करके यात्रा कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। ट्रेन संख्या 03253 पटना-बानसवाड़ी पूजा स्पेशल 26 नवंबर को पटना से खुलेगी।


उत्तराखंडः देश का पहला मास गार्डन बना

नैनीताल: विदेशी मीडिया में छाया नैनीताल का यह इलाका, देश का बना पहला मास गार्डन, जानिए खासियत


नैनीताल। उत्तराखंड का नैनीताल जिला देश का पहला ऐसा इलाका बनने जा रहा है। जहां सबसे बड़ा मॉस गार्डन बनाया जा रहा है। यह उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक जानकारी के मुताबिक पूरे विश्व मे मॉस की करीब 26000 प्रजातियां पायी जाती हैं, लेकिन नैनीताल जिले के खुर्पाताल में 10 हेक्टेयर ज़मीन में बनाये जा रहे इस मॉस गार्डन में 50 से अधिक स्थानीय प्रजातियों को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। जैसे ही यह गार्डन बनकर तैयार हो जाएगा यहां शोधार्थी अपना शोध भी पूरा कर सकेंगे,मॉस का उपयोग बड़े पैमाने पर एंटीबायोटिक बनाने में होता है, इसके अलावा मॉस की अधिकतर प्रजातियां एन्टी फंगल भी होती हैं, ज़मीन में नमी बनाए रखना वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण को दूर करने में मॉस का बड़ा योगदान है।
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में, जानिए क्या कर रहे है। जानकारी: सन 1917 में जो पहला विश्व युद्ध हुआ उसमे जर्मनी सरकार ने अपने घायल सैनिकों के इलाज में मॉस का प्रयोग किया था।


1: मॉस
2: लाइकेन
3: लीवर वर्ड


यही नही उत्तराखंड राज्य के जिन जगहों में फलों का उत्पादन ज्यादा होता है। वहां कास्तकार सेब और अन्य फलों को पैक करने के लिए पेटी में हैंगिंग मॉस का प्रयोग करते हैं। जिससे फलों के जल्दी ख़राब होने का खतरा भी टल जाता है।               


25 से 30 तक हापुड़ जिले की सीमा सीज

योगी सरकार का बड़ा फैसला- 25 से 30 नवम्बर तक इस जिले की सीमा रहेगी सीज


अतुल त्यागी


हापुड। गढ़मुक्तेश्वर पर प्रतिवर्ष लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार नहीं लग पाएगा। इसके लिए अभी से हापुड़ प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत गढ़ से लगने वाली सभी जिलों की सीमाओं पर बैरिकेटिंग की जा रही है। एसडीएम गढ़ विजय वर्धन सिंह तौमर के अनुसार 25 से 30 नवंबर तक गढ़ में आंशिक रूप से लॉक डाउन रहेगा। इस अवधि में यातायात पर प्रतिबंधित रहेगा सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट रहेगी। यानी साफ है कि, गढमुक्तेश्वर के गंगा घाट पर लॉक डाउन रहेगा जिसके चलते किसी को भी गंगा घाट के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय किया। सरकार के इन कड़े फैसलों का कारण यह है कि देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य होने के बावजूद यहां पर कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। यहबलग बात है कि सरकारी प्रयासों और कार्रवाई से काफी हद तक इस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब योगी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लेते हुए हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवम्बर तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवम्बर तक 6 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां पर गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है। ऐसे में इस बार कोरोना संकट के दौरान भी यहां भारी भीड़ ना जुट जाए और लोगों में संक्रमण की आशंका बढ़ जाने से रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इस दौरान यहां केवल शादी के लिए आने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी।


कोरोना के चलते इससे पहले गंगा स्थान पर लगने वाले मेला को प्रशासन द्वारा स्थगित किया जा चुका है। लोगों को एक स्थान पर जुटने से रोकने के लिए इसके बाद से पूरे हापुड़ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दीप दान के लिये आने वालों को छूट दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के लिए विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को यहां पहुंचने से रोकने के लिए मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गजरौला, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद जैसे जिलों में स्नान करने के लिए आने वालों को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर बेरिकेडिंग की जा रही है।               


जनता को झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

आम आदमी को बड़ा झटका, तीसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज की कीमत


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय तेल कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। जबकि डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.46 रुपये पर तो डीजल 71.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 81.46 रुपये, 83.03 रुपये, 88.16 रुपये और 84.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 71.07 रुपये, 74.64 रुपये, 77.54 रुपये और 76.55 रुपये प्रति लीटर हो गई।               


एक्सप्रेस-वे पर बस पलटीं, 20 यात्री घायल

आगरा, एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 यात्री घायल, 4 की हालत नाजुक


लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले में रविवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वही 4 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल लोगों को चिकित्सकीय उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बस में 82 पैसेंजर सवार थे। पुलिस ने दूसरे वाहनों से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा। डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव की है।                 


मंत्री की अध्यक्षता में गृह विभाग की बड़ी बैठक

रायपुर। मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में गृह विभाग की बड़ी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश के सभी संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता व जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत विधायक विकास उपाध्याय मौजूद है।                         


 


चूर: गौशाला में अचानक 80 गायों की मौत

सरकार की चिंता बढ़ी: गौशाला में अचानक 80 गायों की मौत, इलाके में फैली सनसनी


चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक गौशाला में अचानक 80 गायों की मौत हो गई है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, सरदारशहर के तहसीलदार कुतेंद्र कंवर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आखिर इतनी सारी गायों की मौत विषाक्त चारा खाने या बीमारी से हुई है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे। पति का अपनी भाभी से था अवैध संबंध, पत्नी ने की शिकायत तो हुआ ये हैरान करने वाला वाकया जानकारी के मुताबिक, यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला की है। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम के बाद से इस गोशाला में 80 गायों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं। पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गोशाला में शुक्रवार शाम को गायें अचानक बीमार होने लगी। रात में 80 गायों ने दम तोड़ दिया. कुछ और गायें भी बीमार हैं. हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ। चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है। ASI गिरफ्तार: फिरौती गैंग से मिली भगत का आरोप पंचकुला में अचानक 70 गायों की मौत हो गई थी बता दें कि बीते महीने पंचकुला के माता मनसा देवी मंदिर के पास गौशाला में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 70 गायों की मौत हो गई थी। वहीं, 30 गायों का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा था कि देर शाम बाहर से आए शख्स ने इन गायों को खाना डाला था। गायों की हालत खाना खाने के बाद खराब हो गई, जिसके बाद सुबह होते तक 70 गायों की मौत हो गई। वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। इसके साथ ही भविष्य में गौशाला में चारा डालने से पहले उसकी जांच के निर्देश भी दिए गए थे।                         


मकान में आग लगने से 2 की मौत हुई

रायपुर। डीडी नगर थाना इलाके में देर रात मकान में आग लगने से 2 लोग झुलस गए हैं। राजधानी रायपुर के सरोना की BSUP कॉलोनी के एक मकान में देर रात आग लगने से ये हादसा हुआ । दमकल के 2 वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।                 


दिल्ली: ऑनलाइन गेमों पर लगने वाला है बैन

नई दिल्ली। इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम की बहार है और हजारों तरह के गेम आज इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक को इसकी लत लग चुकी है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य में बहुत जल्द ही ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसके कारण लोग अपने पैसे भी खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम के बारे में माता-पिता और अन्य लोगों की कई शिकायतें आईं। इसके बाद राज्य में ऐसी चीजों को बढ़ावा न मिले इसके लिए ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने की सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक जुआ की तरह है।                                 


एसबीआई ने अपने ग्राहकों को किया सावधान

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को किया सावधान


नई दिल्ली। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ट्वीट करके ग्राहकों से जरूरी जानकारी शेयर की है, बैंक ने बताया है कि 22 नंवबर 2020 को INB/YONO/YONO लाइट का उपयोग करते समय बैंक के ग्राहकों को कुछ असुविधाएं हो सकती हैं।
अगर आप इन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको आज ट्रांजेक्शन करने में या किसी भी तरह की मोबाइल बैंकिग करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक अकाउंट पर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। बैंक ने बताया कि 22 नवंबर को INB/YONO/YONO लाइट का उपयोग करते समय बैंक के ग्राहकों को कुछ असुविधाएं हो सकती हैं।
यानि इस दिन यदि आप इन एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी तरह की तकनीकी परेशानी हो सकती है. यह जानकारी बैंक ने गुरुवार शाम को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है।
SBI ने बताया कि हम ग्राहकों की सुविधाओं के लिए इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहे हैं। बैंक ने ग्राहकों को यह जानकारी इसलिए दी है ताकि वह अगर कुछ अर्जेंट काम कर रहे हैं तो उसे पहले निपटा लें और 22 नवंबर को कुछ समस्याएं आएं तो परेशान न हों। SBI ने जानकारी इसलिए दी है ताकि ग्राहक इसी हिसाब से अपने काम की प्लानिंग कर लें ताकि उन्हें कोई समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे में अगर आप एसबीआई की नेटबैंकिंग के जरिए अपना कोई काम निपटाना चाहते हैं तो इसमें समस्या आ सकती है। ऐसे में आप इसी हिसाब से अपने काम की प्लानिंग कर लें।
बैंक ने बताया है कि इस अपग्रेडेशन प्रोसेस के तहत योनो ऐप और योनो लाइट ऐप पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में ग्राहक पहले से ही सारी तैयारी कर लें और जरूरी कामों को आज ही निपटा लें।             


मुलायम के जन्मदिन पर योगी ने दी बधाई

मुलायम के जन्मदिन पर योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 81वें जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है और उनकी दीर्घ आयु की कामना की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा संस्थापक को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने ट्वीट में कहा कि प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
समाजवादी पार्टी ने भी मुलायम को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के जनक आदरणीय नेताजी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पार्टी ने कहा कि नेता जी के आशीर्वाद से हम सब एक साथ मिलकर सामाजिक न्याय के संघर्ष को जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के प्रति संकल्पित हैं। ईश्वर से नेताजी की दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की प्रार्थना।
इस बीच मुलायम के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्त्रोत और अपने जनसंघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें व देश और समाज को दिशा दें, ऐसी मंगलकामना।             


नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कूष्मांडा देवी के स्वरूप की उपासना की जा...