संदीप मिश्र
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने सब्जियों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन प्लान बना कर काम शुरू कर दिया है। सरकार व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने जा रही है। आमजन को राहत पहुँचने के लिए सरकार कृषि मंडियों में स्टाल लगाकर आलू, प्याज और टमाटर no profit-no loss के आधार पर बेचने का फैसला किया है। सरकारी की तरफ से इस संबंध में जरूरी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इन सब्जियों को मंडी समिति, हाफेड, पराग डेयरी और राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की आउटलेट पर बेचा जाएगा।
प्रदेश सरकार सब्जियों की जमाखोरी रोकने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इस आदेश के तहत खुदरा व्यापारी 2 मीट्रिक टन तक प्याज भंडारण कर सकते हैं, जबकि थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज रख सकते हैं। यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी। सरकार की योजना है कि स्टॉक लिमिट लागू करने से पहले व्यापारियों को 3 दिन का समय दिया जाएगा। व्यापारियों को छंटाई और पैकिंग का काम तीन दिन में पूरा कर लेना होगा। उसके बाद स्टॉक की सीमा लागू होगी। प्रदेश के कुछ जनपदों में प्याज की कीमतों में अचानक आई उछाल को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
साहिबाबाद मंडी में लगे हैं स्टॉल
मंडी सचिव विश्वेशर पवार ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप साहिबाबाद स्थित सब्जी मंडी में स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टालों पर आलू, प्याज और टमाटर सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं।