बुधवार, 12 अगस्त 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-364 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, अगस्त 13, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- नवमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:15,सूर्यास्त 07:15


5. न्‍यूनतम तापमान 27+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                  


मंगलवार, 11 अगस्त 2020

भारत के साथ कूटनीति संपर्क बनाना

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि विवादित सीमाओं पर शांति कायम करना और भारत के साथ रणनीतिक भरोसा कायम करना चीन की कूटनीतिक प्राथमिकताएं हैं। चीन आने वाले समय में अपने पड़ोसियों के साथ 'साझा हितों' का विस्तार करने की कोशिश करेगा।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ के एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजियान ने कहा, "जहां तक चीन भारत संबंधों की बात है तो दोनों देशों को मिलकर सीमा पर शांति और सुरक्षा कायम करनी चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती से आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम अपने पड़ोसियों और दूसरे विकासशील देशों के साथ पारस्परिक विश्वास और साझा हितों को बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया था कि कोविड-19 महामारी की वजह से जिस तरह दुनिया पर असर पड़ा है और उससे अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक में बदलाव हुए हैं, ऐसे में चीन किस तरह अपनी कूटनीतिक प्राथमिकताएं तय कर रहा है। ख़ासकर अमरीका, रूस, यूरोपीय संघ, जापान और भारत के साथ। हालांकि इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर कुछ नहीं कहा। एलएसी दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य बातचीत हो चुकी है लेकिन फ़िलहाल नतीजा नहीं निकला।


एलएसी पर क्या चल रहा है ?


भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने 30 जुलाई को मीडिया ब्रीफिंग में बताया था कि बातचीत के बाद फ़िलहाल इस मामले में कुछ प्रगति हुई लेकिन अभी यह बातचीत का दौर ख़त्म नहीं हुआ। चाओ लिजियान ने कहा, "इस साल की शुरुआत से ही कोरोना महामारी का असर पूरी दुनिया पर है। चीनी विदेश मंत्रालय इस महामारी से निपटने और आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है। चीन ने हमेशा शांति के लिए स्वतंत्र विदेश नीति अपनाई है और विश्व शांति के लिए यूं ही प्रयासरत रहेगा। चीन वैश्विक विकास में योगदान देता रहेगा और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक रहेगा। कोरोना महामारी की वजह पनपे हालात और इससे निपटने की चुनौतियों पर चाओ लिजियान ने कहा, "चीन इस बीमारी को रोकने और ख़त्म करने की संभावनाओं, दवा, वैक्सीन और इससे जुड़े रिसर्च में दूसरे देशों के साथ मिलकर काम करेगा।उन देशों की मदद करेगा जिन्हें ज़रूरत है।     


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'    


जन्माष्टमीः सोना-चांदी के भाव में गिरावट

जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के भाव पर लगा ब्रेक, इतने रुपये की आई गिरावट 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सोने के दाम 1317 और चांदी के दामों में आई 2943 रुपये की गिरावट। इतने हुए सोने चांदी के दाम।
जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के दामों पर ब्रेक लग गया है। यह कई हफ्तों में पहली बार होगा। जब सोने और चांदी के दाम थमने के साथ ही नीचे की तरफ आ गये हैं। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 1317 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गये। वहीं चांदी (Today Silver Price) के दाम 2,943 रुपये प्रति किलोग्राम घट गये। वहीं सोने और चांदी में गिरावट की वजह रुपये में आई मजबूती बताई जा रही है।


यह है सोने और चांदी के नये भावः दरअसल, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत का 1317 रुपये की प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं (Silver Rate) चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 76,543 रुपये से गिरकर 73,600 रुपये पर आ गये हैं। इसमें 3000 हजार रुपये के करीब की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 72354. रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये हैं।


वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। वहीं इंटरनेशनल स्तर पर सोने की कीमतें गिरकर 1,989 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। वहीं रूस की ओर से बनी कोरोना वायरस वैक्सीन ने ग्लोबल सेंटीमेंट को बेहतर किया है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी लौटी आई है।               


11वीं के पंजीकरण में स्वयं आएगा विवरण

यूपी बोर्ड: अब नहीं होगी नाम संबंधी त्रुटि


11वीं के अग्रिम पंजीकरण में स्वयं आ जाएगा 10वीं का ब्योरा


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में नाम और माता-पिता के नाम में अब कोई अंतर नहीं होगा। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के 11वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए सिर्फ 10वीं का रोल नंबर ऑनलाइन फॉर्म में भरना होगा। इससे उनका पूरी कुंडली जैसे नाम, माता-पिता का नाम (हिन्दी व अंग्रेजी) आदि अपने आप आ जाएगा। बाद में प्रधानाचार्यों को छात्रों द्वारा सिर्फ 11वीं में लिए गए विषय और फीस आदि का ब्योरा अलग से भरना होगा। हालांकि दूसरे बोर्ड सीबीएसई या सीआईएससीई से आकर यूपी बोर्ड के स्कूलों में 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का फॉर्म प्रधानाचार्यों को नये सिरे से भरना होगा क्योंकि उनका डाटा बैंक बोर्ड के पास नहीं है।
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस साल से 11वीं का रजिस्ट्रेशन 10वीं के रोल नंबर से करने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है। इसका फायदा यह होगा कि हाईस्कूल की सूचनाएं 11वीं के अग्रिम पंजीकरण में ऑटोमेटिक आ जाएंगी। इससे छात्रों को 10वीं और 12वीं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में अपने अथवा अपने माता-पिता के नाम में गड़बड़ी के संशोधन के लिए भटकना नहीं होगा। नये सिरे से फॉर्म भरने के कारण टाइपिंग में बड़ी गलतियां होती है।            


बेटियों को सम्पत्ति का आधा अधिकार मिलें

बृजेश केसरवानी


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (अमेंडमेंट) अधिनियम, 2005 के लागू होने से पहले ही कोपर्शनर की मृत्यु हो गई हो। हिंदू महिलाओं को अपने पिता की प्रॉपर्टी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा।दरअसल साल 2005 में ये कानून बना था कि बेटा और बेटी दोनों को अपने पिता के संपत्ति में समान अधिकार होगा।लेकिन ये साफ नहीं था कि अगर पिता का देहांत 2005 से पहले हुआ तो क्या ये कानून ऐसी फैमिली पर लागू होगा या नहीं। आज जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने ये फैसला दिया कि ये कानून हर परस्थिति में लागू होगा। अगर पिता का देहांत कानून बनने से पहले यानी 2005 से पहले हो गया है तो भी बेटी को बेटे के बराबर अधिकार मिलेगा।आपको बता दें कि 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कही गई है। क्लास 1 कानूनी वारिस होने के नाते संपत्ति पर बेटी का बेटे जितना हक है। शादी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। अपने हिस्से की प्रॉपर्टी पर दावा किया जा सकता है। हिंदू कानून के तहत प्रॉपर्टी दो तरह की हो सकती है। एक पिता द्वारा खरीदी हुई।दूसरी पैतृक संपत्ति होती है। जो पिछली चार पीढिय़ों से पुरुषों को मिलती आई है। कानून के मुताबिक, बेटी हो या बेटा ऐसी प्रॉपर्टी पर दोनों का जन्म से बराबर का अधिकार होता है। कानून कहता है कि पिता इस तरह की प्रॉपर्टी को अपने मन से किसी को नहीं दे सकता है। यानी इस मामले में वह किसी एक के नाम वसीयत नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह है कि वह बेटी को उसका हिस्सा देने से वंचित नहीं कर सकता है।जन्म से बेटी का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होता है।           


मैं बचा भी... एक रोज मरने वाला था

इंदौर। हिन्दी-उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया। आज ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


आपको बता दें कि आज (मंगलवार को) राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूंगा।


कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँदुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।



  • उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई  और कहा, ‘एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’ बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ क रहे हैं।              


गाजियाबाद में होगी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लखनऊ। योगी सरकार शहर की सड़कों पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने जा रही है। इसका किराया तो कम होगा ही। साथ ही जरूरत के आधार पर सुविधाएं भी तुरंत मिलेंगी। इतना ही नहीं पैदल चलने या फिर सड़क पार करने के लिए पाथ-वे, सब-वे और अंडर पास की भी जरूरत के आधार पर बेहतरीन और आधुनिक सुविधाएं लोगों को दी जाएंगी।


प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने हमारे प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए विस्तृत प्लान तैयार कराते हुए इस पर काम किया जाएगा। प्रदेश के 13 शहरों में सबसे पहले यह सुविधा दी जाएगी। सरकार ने शहरी लोगों को मेट्रो रेल के अलावा ट्रांसपोर्ट के अन्य दूसरे बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए अर्बन मोबिलिटी इंडिया योजना शुरू की है। प्रदेश के नगर विकास विभाग ने केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन निदेशक सी. उप्पीली ने नगर विकास विभाग को पत्र भेज दिया है। इसके आधार पर अब शहरों में ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा देने के लिए ‘कंप्रेंस्हिव मोबिलिटी प्लान’ तैयार कराया जाएगा।



ये सुविधाएं मिलेंगी


केंद्र सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के 13 शहरों को जो सुविधाएं दी जाएंगी। उनमें यातायात की सुविधाएं होंगी। इसमें सार्वजनिक बाइक शेयरिंग, बस रैपिड ट्रांजिड यानी बीआरटी के लिए बस कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही साइकिल चलाने के लिए साइकिल ट्रैक, पैदल चलने वालों के लिए पाथ-वे, सब-वे और अंडर पास की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। नगर विकास विभाग ये सभी काम निजी भागीदारी से भी करा सकेगा। इसके अलावा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, शहरी माल प्रबंधन, परिवहन प्रणालियों के लिए वित्तपोषण की स्थापना, सार्वजनिक परिवहन के लिए हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक ईंधन वाले वाहन चलाने पर विचार किया जाएगा।


इन शहरों में मिलेगी पहले सुविधा
शुरुआत में जिन शहरों में यह सुविधाएं शुरू की जा रही हैं हैं उनमें बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, झांसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, प्रयागराज और मेरठ शामिल हैं।


एसडीम स्टेनो को कोरोना योद्धा सम्मान

कोरोना योद्धा से सम्मानित हुए एसडीएम के स्टोनो


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में अपनी ड्यूटी के प्रति सजग निष्ठावान उप जिला अधिकारी के स्टोनो के कार्यों को देख कर उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है। निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के संस्थापक सज्जाद मेहंदी ने स्टोनो को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दिया है।


जानकारी के मुताबिक निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के संस्थापक सज्जाद मेहंदी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को तहसील पहुँचे और कोरोना योद्धा सम्मान से उपजिलाधिकारी मंझनपुर कार्यालय में तैनात आशुलिपिक बृजेश  सिंह पटेल को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा है।


सम्मान के दौरान समिति के कार्यकर्ता मंगरू प्रसाद समर मेंहदी राम सिंह आरिफ आदि उपस्थित रहें। साथ ही साथ सज्जाद मेहंदी ने हिन्दू समुदाय के लोगो से शोसल डिस्टेनसिंग बनाकर जन्माष्टमी की पूजा करने की अपील की है जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके।


राजकुमार


गंगा में तैरता मिला कई दिन पुराना शव

कई दिन पुरानी लाश गंगा में तैरती मिली


कड़ा कौशाम्बी। गंगा नदी में कई दिन पुरानी है लाश तैर रही थी लाश देखकर प्रतीत होता था  कि कई दिनों पहले युवक की मौत हो चुकी है  सूचना पर पहुंची पुलिस ने  लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 


जानकारी के मुताबिक कड़ा थाना अंतर्गत ग्राम अकबर पुर ,में गंगा नदी निबुआ घाट के किनारे एक 30 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद हुआ जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया शव की परिस्थिति के अनुसार कई दिन पूर्ब युवक की मौत हुई है लाश फूलकर सड़ गयी और बहने लगी किन्तु शव की पहचान अभी तक नही हो पायी है न ही अभी तक पता लग पाया है कि घटना कहाँ हुई थी या फिर युवक कहाँ का है ।


स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना कड़ा थाना को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला थाना प्रभारी राकेश तिवारी एवं उनके टीमो के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


 ज्ञानू सोनी 


तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, गंभीर

बाइक सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर


टेडी मोड़/ कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार को  तेज गति बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद घायल  बाइक सवार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है


घटनाक्रम के मुताबिक सैनी थाना के अंतर्गत बुलाकी पुर मोड़ के पास मंगलवार को बाइक नम्बर UP73D 0881के चालक को तेजगति बोलेरो UP33AV 1279 के चालक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक चालक अफरोज पुत्र इकबाल को गंभीर चोट आई है बाइक चालक अफरोज को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच गयी है।


 धर्मेन्द्र सोनकर 


मजबूती की तरफ बड़ा राष्ट्रीय हिंदू संगठन

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के कार्यों से जिले में दिनोंदिन मजबूत हो रहा है हिंदू समाज


कौशाम्बी। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के विधानसभा मंझनपुर के अध्यक्ष पद पर भारत चौधरी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष नितीश पांडे ने की है। विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भारत चौधरी के नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि भारत चौधरी  के मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हिंदू समाज के लोग संगठित और अधिक सुरक्षित होंगे। भारत चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष नीतीश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी है। बधाई देने वालों में सत्य प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञान दत्त मिश्रा, अभिषेक सिंह, शुभम सिंह,शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे हैं।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीतीश पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की सक्रियता के चलते जिले का हिंदू संगठन सुरक्षित हुआ है और वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने उनके उत्थान उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारी हर मौके पर उनके साथ खड़े हैं।


राजकुमार


सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...