मंगलवार, 11 अगस्त 2020

जम्मू-कश्मीर के जिलों में 4जीं की सेवा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में 15 अगस्त के बाद ट्रायल के तौर पर 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार के सबसे बड़े विधि अधिकारी एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ को बताया कि विशेष समिति ने गत 10 अगस्त को आयोजित बैठक में जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता भी जतायी। वेणुगोपाल ने कहा कि समिति ने भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ ही इलाके में सख्त निगरानी के साथ हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा बहाल की जा सकती है। लेकिन ये इलाके आतंकवादी गतिविधियों की दृष्टि से कम प्रभावित होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि समिति के इस सुझाव के मद्देनजर जम्मू संभाग के एक और कश्मीर संभाग के एक जिले में ट्रायल के तौर पर 15 अगस्त के बाद 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जायेगी। उसके उपरांत दो माह बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी।


एटर्नी जनरल ने कहा कि विशेष समिति का भी यही मानना है कि जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के अनुकूल माहौल अब भी नहीं है। खंडपीठ गैर सरकारी संगठन फाउण्डेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल की अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई के बाद याचिका आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी थी। याचिका में कहा गया है कि 11 मई को कोर्ट ने इंटरनेट बहाली पर फैसला लेने के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाने का आदेश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जबकि सरकार ने बताया कि समिति गठित की जा चुकी है।         


राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ही देश में ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प हो सकते हैं। चेन्निथला ने राहुल गांधी को एक पत्र लिख कर पार्टी का फिर से अध्यक्ष बनने की अपील की है।           


शाहजहांपुर में मृतकों की संख्या-19

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जहां लगातार संख्या बढ़ रही है, वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार रात मेडिकल काॅलेज के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित फर्नीचर व्यापारी की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। शहर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी 70 वर्षीय फर्नीचर व्यापारी को घर वालों ने सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से रविवार को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर उन्हें कोविड 19 में पहुंचा दिया गया था। रात करीब एक बजे अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मंगलवार को सिंधौली में तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज और मिले। कोरोना संक्रमित फर्नीचर व्यापारी की मौत की पुष्टि करते हुए सीएमएस डाॅ. एयूपी सिंह ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा।           


उत्तराखंडः 12-13 अगस्त को बारिश का अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 12 व 13 अगस्त को राज्य में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।


मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अलर्ट के मुताबिक 10 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून ,पौड़ी , हरिद्वार , बागेश्वर चंपावत , नैनीताल ,पिथौरागढ़ टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपदों के अधिकांश स्थानों में अल्मोड़ा ,उधम सिंह नगर ,चमोली जनपद के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। आगामी 11 अगस्त को उत्तराखंड के नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर , रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी ,देहरादून , पिथौरागढ़ जनपदों के साथ ही कुमाऊ तथा गढ़वाल के अनेक क्षेत्रों में हल्की तथा मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 12 व 13 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम वर्षा की संभावन जताई है। जबकि 12 व 13 अगस्त को ही उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है जिसमें राज्य में कहीं कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। आगामी 14 अगस्त को उत्तराखंड के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।             


केरल में बारिश थमने से मिली राहत

तिरुवनंतपुरम। बारिश से बेहाल मध्य केरलवासियों को सोमवार को बारिश कम होने से थोड़ी राहत मिली जब निचली इलाकों में जलस्तर में कमी आनी शुरू हुई, वहीं इडुक्की के पेट्टीमुडी में भूस्खलन के कारण मरने वालों का आंकड़ा छह और शव बरामद होने के बाद बढ़कर 49 पहुंच गया। लापता लोगों की तलाश के लिये राहत अभियान अब भी जारी है। राज्य के 14 जिलों में बारिश के लिये कोई रेड अलर्ट नहीं है और बारिश की तीव्रता में कमी आने से प्रभावित इलाकों में लोगों ने जीवन को एक बार फिर पटरी पर लाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। बाढ़ प्रभावित सैकड़ों लोग हालांकि अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं खासकर अलपुझा, कोट्टायम, पथनमथिट्टा और एर्नाकुलम जिलों में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जिसके बाद अधिकारियों ने आठ जिलों- अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, वायनाड, कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोड- में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बीते कुछ दिनों से भारी बारिश झेल रहे पहाड़ी इलाकों में भू-स्खलन की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की है और इलाके में रहने वाले लोगों और सरकारी प्राधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा है। इडुक्की जिले के राजामाला के निकट पेट्टीमुडी में चार दिन पहले हुए भू-स्खलन के बाद राहत कार्य अब भी जारी है और इस अभियान में लगी विभिन्न एजेंसियों ने सोमवार को यहां मलबे से छह और शव निकाले जिसके बार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस विभाग के साथ ही विभिन्न संगठनों से जुड़े स्वयंसेवक लापता लोगों की तलाश के काम में जुटे रहेंगे। इन लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। इस बीच इडुक्की जिले के मुल्लपेरियार बांध में सोमवार शाम जलस्तर 136.55 फीट पहुंच गया। इडुक्की के जिलाधिकारी ने पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के थेनी के जिलाधिकारी से बांध से पानी छोड़े जाने के संदर्भ में चर्चा की। इस बीच पानी के खतरे के निशान के पास पहुंचने के बाद रविवार शाम खोले गए पम्बा बांध के छह द्वार सोमवार को बंद कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि पम्बा नदी पर पानी का स्तर 30 से 40 सेंटीमीटर बढ़ा लेकिन नदी के बांध कहीं से नहीं टूटे। उन्होंने बताया कि बांध में पानी का स्तर 982.8 मीटर पर आने पर द्वार बंद कर दिए गए। बांध की क्षमता 986.332 मीटर पानी संग्रह करने की है। बांध की अधिकतम जल क्षमता 986.332 मीटर है। सोमवार सुबह से बारिश में कमी के बावजूद केरल के कोट्टायम और अलपुझा के निचले इलाकों में रहने वालों को बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। कोट्टायम जिले में बारिश संबंधी घटनाओं में सोमवार को दो लोगों की मौत की खबर है।         


पायलट की कांग्रेस में हुई घर वापसी

कविता गर्ग


नई दिल्ली। राजस्थान में राजनीतिक संकट का लगभग नाटकीय अंत हो गया है। सचिन पायलट जो जो बागी हो गए थे और अपने समर्थक विधायकों के साथ अशोक गहलोत के खिलाफ खड़े हो गए थे। लेकिन सोमवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट वापस नरम पड़ गए हैं। सोमवार को सचिन पायलट ने राहुल गांधी  और प्रियंका गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद कांग्रेस ने पायलट के साथ समझौते की पुष्ट‍ि की। सचिन पायलट की ओर से पार्टी को धन्यवाद भी बोला गया है।


कांग्रेस ने पायलट को आश्वासन द‍िया है कि उनकी सारी श‍िकायतों पर गौर क‍िया जाएगा और सम्मानजनक तरीके से उनकी घर वापसी कराई जाएगी। कांग्रेस ने पायलट की श‍िकायतें सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल को रखा गया है। इधर देर रात कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है।


सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं। इन्होंने हमारी शिकायतों पर ध्यान दिया। मैं अपने विश्वास को लेकर दृढ़ हूं। मैं एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा, ताकि राजस्थान के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जा सके और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके। बताते चले कि राजस्‍थान के निलंबित कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सोमवार शाम अशोक गहलोत के साथ मीटिंग के बाद ऐलान किया कि वे सीएम के साथ हैं।


गौरतलब है कि शर्मा को सामने आए एक ऑडियो टेप में गहलोत सरकार के खिलाफ कथित तौर पर साजिश रचने की कोशिश करते सुना गया था। बागी विधायक, जिनके ठिकाने के बारे में अभी पक्‍की जानकारी नहीं है, सचिन पायलट और उनके वफादार विधायकों के साथ मामला सुलझाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयासों के बीच आज जयपुर पहुंचे। पायलट की अगुवाई में इन विधायकों ने बागी तेवर अख्तियार किए थे।


वायरल सर्कुलर का रेलवे ने खंडन किया


30 सितंबर तक नहीं चलेंगी रेगुलर ट्रेनें? जानिए क्या है इस वायरल सर्कुलर का सच…




नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे का एक फर्जी सर्कुलर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल सर्कुलर में यह कहा गया है कि रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उप-नगरीय ट्रेन सेवाएं 30 सितंबर तक स्थगित रहेंगी। लेकिन रेलवे ने इस वायरल सर्कुलर की बातों को खारिज कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि ट्रेनों को फिर से शुरू करने या स्थगित करने से संबंधित कोई भी नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। वायरल मैसेज की बतों का खंडन करते हुए रेलवे ने कहा है कि मीडिया के कुछ हिस्सों में यह खबर चल रही है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह सही नहीं है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने भी इस संबंध एक स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हमने पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों को स्थगित करने को लेकर 11 मई 2020 को ही एक पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अगले आदेश तक ये ट्रेन सेवाएं स्थगित रहेंगी। मुंबई में, सीमित संख्या में लोकल ट्रेनें जो आवश्यक सेवा कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही हैं, वे भी चलती रहेंगी।



31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच देश में सामान्य जीवन पटरी पर लौटाने के लिए अनलॉक तीन की शुरुआत हो गई है। इस कड़ी में जिम भी खोल दिए गए हैं और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर स्टूडेंट्स की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए स्कूल (Schools) कब से खोले जाएंगे। खासतौर पर ये देखते हुए कि श्रीलंका समेत कई यूरोपीय देशों में स्कूलों को पूरी तरह से खोला जा चुका है। भारत में ये कदम कब उठाया जाएगा, इसे लेकर भी अब सरकार के सूत्रों से अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, भारत में 16 मार्च से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने पहले 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही थी, लेकिन अनलॉक तीन जारी करते वक्त साफ कर दिया गया कि स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। अब सरकार के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि देश में स्कूल दोबारा खोलने को लेकर कोई समयसीमा अभी निर्धारित नहीं की गई है। इतना ही नहीं, सरकार के सूत्रों के अनुसार, अभी तक सिर्फ चंडीगढ़ ने ही स्कूल दोबारा खोलने की इच्छा जाहिर की है। मगर स्कूल खोलने को लेकर कोई भी फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले समय में देश में कोरोना वायरस को लेकर क्या स्थिति रहती है।


बता दें कि भले ही स्कूल खोले जाने को लेकर सिर्फ चंडीगढ़ ने इच्छा जाहिर की है, लेकिन कई राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर अपने अपने स्तर पर तैयारी जारी हैं। इससे पहले, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्कूल खोले जाने को लेकर पेरेंट्स के फीडबैक लेने को कहा था। इस बीच, शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक संसदीय पैनल को बताया कि आनलाइन क्लास सिर्फ कक्षा तीन से उपर के बच्चों के लिए है। बता दें कि सरकार ने जुलाई के पहले हफ्ते में नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के बच्चों का सिलेबस 30 प्रतिशत तक कम कर दिया था।


54 लाख पेंशनर्स अकाउंट को मिलेगा लाभ

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। यह खास तौर से पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए है। SBI ने कहा है कि इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है। इससे 54 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। SBI पेंशन पेमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक सीनियर सिटीजन्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराता है। बैंक के पास केंद्र सरकार की एजेंसियों जैसे रेलवे डिफेंस, डाक (Postal), टेलीकॉम और सिविल डिपार्टमेंट से करार हैं। कई राज्य सरकार के विभाग और दूसरे स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों की पेंशन भी इस बैंक से प्रोसेस होती है।


कैसे करें रजिस्टर– सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर विजिट करना होगा। सबसे पहले आपको 5 कैरेक्टर की यूजर आईडी बनानी होगी। उसके बाद अब अपना पेंशऩ अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) दर्ज करना होगा।


पेंशन का पेमेंट करने वाले बैंक का ब्रांच कोड डालें। जो आपने ब्रांच में रजिस्टर्ड मेल आई डी दी, उसे दर्ज करें। अब नया पासवर्ड डालकर इसे सेव करके रख लें। इस तरह आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकेंगे। जानिए किस तरह की मिलेगी सर्विस- कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड करना, पेंशन स्लिप/फॉर्म 16, पेंशन प्रोफाइल की जानकारी, लाइफ सार्टिफिकेट स्टेटस, ट्रांजेक्शऩ डिटेल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी।


वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति, हालत गंभीर

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी की गई है और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रूटीन चेक-अप के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद प्रणव दा ने सोमवार दोपहर को ट्वीट कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि, अस्पताल में जांच के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें।


उधर, सेना अस्पताल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है। फिलहाल उनको वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जहां उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है। हम उन्हें जल्द स्वस्थ करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी  साल 2012 से लेकर 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे हैं। वह दिल्ली के राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर रह रहे हैं।             


अमेरिकी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के इरादे से एक शख्स ने व्हाइट हाउस के बाहर भीषण गोलीबारी कर दी। जिसके बाद राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद एक बयान देकर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: किसी शख्स को गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही अमेरिका में अफरा तफरी मच गई। लोग राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस वार्ता की और मौजूद पत्रकारों को जानकारी दी कि वह सुरक्षित हैं।


ट्रंप ने बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर काफी गोलीबारी हो रही थी। सबकुछ अच्छी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है। मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को उनकी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरी जानकारी के मुताबिक किसी को अस्पताल ले जाया गया है। मुझे लगता है कि गोलीबारी करनेवाले शख्स को सीक्रेट सर्विस द्वारा गोली मार दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।               


कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...