सोमवार, 10 अगस्त 2020

उत्तराखंडः संक्रमित संख्या में आई तेजी

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव पेशेंट की मौत हो गई। उत्तराखंड में अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक 80 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 9 अगस्त को जारी रिपोर्ट तक 125 तक आंकड़ा पहुँच गया। यानि अगस्त माह में इन 10 दिनों में ही 45 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें 12 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।


एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति जो कि गले में दर्द, खांसी, बुखार व सांस लेने की तकलीफ की शिकायत पर बीती 8 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था, जिसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां रविवार की देर रात उक्त मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।


दूसरा मामला बिजनौर का है। मोहल्ला चासरी, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 30 वर्षीया महिला जो कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर बीते माह 19 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आई थी। महिला के सिर में गहरी चोट थी,जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था। कोविड वार्ड में भर्ती उक्त महिला की रविवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान मौत हो गई।


इसके अलावा 26 मरीजों की रिपोर्ट को​विड पॉजिटिव आई है। दयानंद मार्ग चंद्रेश्वरनगर,ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 8 अगस्त को एम्स की ओपीडी में आया था। जिसे बुखार, खांसी व सांस लेने में दिक्कत आदि शिकायत थी, इसकी सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है।


दूसरा मामला हरिधाम कॉलोनी, हनुमान मंदिर गुमानीवाला निवासी 25 वर्षीय पुरुष जो कि बुखार, शरीर में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर बीती 5 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था। जिसका एम्स में लिया गया सेंपल कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया।


इसके अलावा चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश निवासी एक 27 वर्षीय महिला, एक 28 वर्षीय महिला व एक 9 वर्षीय किशोरी का एम्स ओपीडी में 8 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव आया है। साथ ही चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश निवासी एक 12 वर्षीय किशोर, 11 वर्षीया किशोरी, 35 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष व एक अन्य 11 वर्षीय किशोरी का बीते शनिवार को लिया गया सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है।


चंद्रेश्वनगर की ही रहने वाली 60 साल की महिला व 8 वर्षीय किशोर का भी 8 अगस्त को एम्स में लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है, लिहाजा उक्त सभी लोगों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। गौरतलब है कि चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र के रहने वाले उक्त सभी 10 लोग इसी क्षेत्र के एक ही कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में आकर कोरोना संक्रमित हुए हैं। ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 48 वर्षीय पुरुष का 8 अगस्त एम्स ओपीडी में लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है,जिसे सीसीसी सेंटर में भर्ती होने कहा गया है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति अपने कोविड संक्रमित पिता के प्राइमरी कांटेक्ट में रहा है, उक्त व्यक्ति के कोविड संक्रमित पिता की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। सिविल लाईन, रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी एक 35 वर्षीय महिला जो कि एम्स में भर्ती अपने कोविड पॉजिटिव पति की अटेंडेंट हैं। महिला का बीते शनिवार को कोविड सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


डोभालवाला, देहरादून निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती एक अन्य मरीज का अटेंडेंड है,जिसका शनिवार को ओपीडी में लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव आया है, साथ ही शांतिकृपाल आश्रम, रवाली महदूद निवासी 43 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 8 अगस्त को बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आया था,जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। टीचर कॉलोनी, देवबंद सहारनपुर यूपी निवासी 53 वर्षीय पुरुष जो कि बीते शनिवार को बुखार, खांसी व सांस लेने में दिक्कत होने पर एम्स इमरजेंसी में आया था, जिसका सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। गुण गुरपुर, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय पुरुष जो ​कि एम्स में भर्ती एक अन्य मरीज का अटेंडेंट है, कोविड पॉजिटिव पाया गया है, जबकि एक अन्य मूसीपुर, बिजनौर निवासी 55 वर्षीया महिला जो कि बीती 8 अगस्त को इमरजेंसी में आई थी, उक्त महिला को खांसी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उसका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया।


नगीना, बिजनौर निवासी 30 वर्षीय पुरुष जो कि बीते रविवार को छाती में दर्द, उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर इमरजेंसी में आया,जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर उसे भर्ती किया गया है। सहारनपुर, यूपी निवासी 49 वर्षीय महिला जो कि 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने पर इमरजेंसी में आई थी,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। ईमानजयी, सहारनपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष जो कि सांस लेने में तकलीफ होने पर 8 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, उसे पॉजिटिव पाए जाने कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। रुड़की, हरिद्वार की 58 साल की महिला जो कि 9 अगस्त को इमरजेंसी में आई थी, जिसका सांस लेने में तकलीफ व गले में दर्द की शिकायत पर कोविड सेंपल किया गया,पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया।


इसके अलावा ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 56 वर्षीय पुरुष सांस लेने में तकलीफ, गले में दर्द की शिकायत पर बीते रविवार को इमरजेंसी में आया,जिसका सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। कैथल, संभल हरियाणा निवासी 43 साल की महिला जो कि यहां भर्ती एक अन्य मरीज की अटेंडेंट है, 8 अगस्त को महिला का लिया गया सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। धामपुर, बिजनौर यूपी निवासी 55 वर्षीय महिला जिसका एम्स में ब्रेस्ट कैंसर का उपचार चल रहा है, जो कि8 अगस्त को फॉलोअप के लिए एम्स में आई थी। जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। कोविड पॉजिटिव इस महिला के बाबत एम्स की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।         


नेपाल में भी राम मंदिर बनाने का प्लान

काठमांडू। नेपाल में जारी राजनितिक संकट के बीच प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे देते हैं जिससे वे चर्चा में आ जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने देश में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण करवाने की बात कह दी है। यदि आपको याद हो तो इससे पहले उन्होंने राम का जन्मस्थान नेपाल में होने का दावा किया था। नेपाल की सरकारी समाचार एजेंसी राष्ट्रीय समाचार समिति की मानें तो प्रधानमंत्री ओली ने फोन करके ठोरी और माडी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को काठमांडू बुलाकर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दे डाला। प्रधानमंत्री ओली ने ठोरी के पास स्थित माडी नगरपालिका का नाम बदलकर अयोध्यापुरी रखने का आदेश भी दिया है। यही नहीं वहां के आसपास के स्थानों का अधिग्रहण कर अयोध्या के रूप में विकसित करने की योजना ओली बना रहे हैं। उनका प्लान राम के जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण और राम-सीता और लक्ष्मण की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने का है। राष्ट्रीय समाचार समिति के अनुसार प्रधानमंत्री ओली ने इस दशहरे में नवमी के अवसर पर भूमि पूजन करने का निर्णय लिया है। इसके बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए नेपाल सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया है। प्रधानमंत्री ओली ने कहा है कि अयोध्यापुरी के साथ ही रामायण से जुड़े आसपास के क्षेत्रों को भी विकसित करने का काम किया जाएगा।


ओली का दावा : कुछ दिन पहले नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल के ठोरी के पास रहे अयोध्यापुरी में भगवान राम का जन्मस्थान होने का दावा किया था जिसकी चर्चा मीडिया में बहुत जोरों पर हुई थी। उन्होंने कहा था कि राम का असली जन्मस्थान नेपाल है। भारत सांस्कृतिक अतिक्रमण करते हुए गलत तथ्य के आधार पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या को राम का असली जन्मस्थान बताने पर तुला हुआ है। भारत में हुआ था विरोध : प्रधानमंत्री ओली के उक्त बयान का भारत के साथ-साथ खुद उनके देश में भी जबरदस्त विरोध हुआ था। नेपाल में आम जनता ने भी ओली के बयान को अटपटा बताया था। खुद ओली की पार्टी के नेता भी उनके बयान का विरोध करते नजर आये थे।

देवघरः गैस ने ली 6 लोगों की जान

देवघर। देवघर के देवीपुर प्रखंड में सुबह नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मकान मालिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में जमींदार का भाई भी मौजूद है। साथ ही, मरने वाले 4 मजदूरों में एक ही परिवार के 3 लोग, पिता और 2 बेटे मौजूद थे। जहां पता चला कि ब्रजेश चंद बर्णवाल द्वारा देवीपुर मेन मार्केट के पास एक नया सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की सुबह, एक मजदूर पहले केंद्र खोलने के लिए टैंक में उतरा। लंबे समय तक बाहर नहीं आने के बाद, एक अन्य मजदूर भी टैंक में उतरा लेकिन इस बार भी वह वापस नहीं आया। इसके अलावा, दो अन्य कार्यकर्ता भी एक-एक करके अंदर गए। मकान मालिक और उसका भाई टैंक में उतरे, ताकि उनके बाहर न आने पर कार्रवाई की जा सके।


जिसके बाद ग्रामीण इस मामले से अवगत हुए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जेसीबी की मदद से पुलिस ने टैंक को तोड़ा और बेहोशी में फंसे सभी 6 लोगों को टैंक से बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों, पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों से जानकारी ली। डीसी ने घटना को दुखद बताया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मारे गए लोगों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मृतकों के नाम: हादसे में मरने वालों में गोविंद मांझी और उनके बेटे बबलू मांझी और देवीपुर थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव के लालू मांझी शामिल हैं, इसके अलावा विरहा कट्टा के एक अन्य मजदूर लीलु मुर्मू भी शामिल हैं। घटना में मालिक ब्रजेश चंद बर्णवाल और उनके भाई मिथिलेश चंद बर्णवाल भी मारे गए हैं।           


भारत के लिए रूपरेखा पेश करेंगे 'पीएम'

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को अपने संबोधन में, आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नया रोडमैप पेश करेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत की पहल के कार्यान्वयन के लिए सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय गंभीरता से काम कर रहे हैं और यह महात्मा गांधी के स्वदेशी पर जोर देने के लिए एक नया आयाम देने का प्रयास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही। आत्मनिर्भरता की पहल के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दिखाया है कि यदि कोई देश आत्मनिर्भर नहीं है, तो वह अपनी संप्रभुता का प्रभावी ढंग से बचाव करने में सक्षम नहीं हो सकता है।


रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारी सरकार ने किसी भी कीमत पर भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता को नुकसान नहीं पहुंचने दिया है। सिंह ने कहा," स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में देश के सामने पेश करेंगे। एक आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रूपरेखा। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के 101 सैन्य हथियारों और उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े और कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अब भारत में बड़े हथियार सिस्टम बनाए जाएंगे और देश रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनने के लिए उन्हें निर्यात करने की संभावना तलाशेंगे। घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल में, रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह 2024 तक 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर स्थगन की घोषणा की। इनमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, कार्गो विमान, पारंपरिक पनडुब्बी और क्रूज मिसाइल शामिल हैं।            


विस्फोट में मरने वालों की संख्या-200

बेरूत। बेरूत के बंदरगाह पर पिछले हफ्ते हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। इसकी जानकारी सोमवार लेबनान की राजधानी के गवर्नर मारवान अबाउद ने दी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अबाउद ने कहा कि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं, उनमें से कई विदेशी कर्मचारी हैं, जबकि घायलों की संख्या 7,000 से अधिक हो गई है।


इस बीच सेना ने विस्फोटों का केंद्र बंदरगाह पर अपने खोज, बचाव अभियान को बंद कर दिया है। नए आंकड़े दो दिन बाद सामने आए हैं, क्योंकि सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई थी। इस मामले में एक कैबिनेट मंत्री और कई सांसदों ने अपना इस्तीफा दे दिया, जिसके बावजूद लोगों का रोष शांत नहीं हुआ। लोगों ने नेताओं पर राजनीति मिली भगत और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है।           

कैरोलिना में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया

रैलीघ। उत्तर कैरोलिना में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह सौ साल में ऐसा पहली बार है कि जब यहां पर भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए गए। ग्रीनविले में नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार इस झटके के कुछ घंटे पहले ही एक छोटा झटका आया था।


अभी तक इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि स्पार्टा में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। सड़कों में दरारें देखी गईं। वहीं मार्केट में सामान को नीचे गिरे पड़े दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां पर कई दुकानों को नुकसान भी पहुंचा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे घर के पास ही खड़े थे। जब उन्होंने कुछ जानवरों के झुंड को भागते देखा। उन्होंने बताया कि एक मिनट भी नहीं बीता था कि धरती में कंपन महसूस होने लगी। केरल बेकर ने कह कि इस दौरान घरों से बाहर निकल आए। गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में तूफान और फिर भूकंप जैसे आपदाएं देखने को मिल रहीं हैं। हाल में आया भूकंप वर्जीनिया, दक्षिण कैरोलिना तथा टेनेसी में भी एहसास किया गया। इससे पहले, राज्य में 1916 में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।           


पूर्व राष्ट्रपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाए।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 11, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-362 (साल-01)
2. मंगलवार, अगस्त 11, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्टी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:15,सूर्यास्त 07:15


5. न्‍यूनतम तापमान 27+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                     


रविवार, 9 अगस्त 2020

बिहार में भी 3934 नए संक्रमित मिले

पटना। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज कोरोना के 3934 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,720 हो गई है। नए मामलों में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 781 नए मामले मिले हैं। बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, नालंदा में 103, मुजफ्फरपुर में 128 नए मामले मिले हैं।


बिहार के पटना स्थित सीआरपीएफ सेक्टर मुख्यालय में 100 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी कुल संख्या 105 है। संक्रमित पाए गए जवानों में से 55 को मुजफ्फरपुर और कोइलवर में रखा गया है। वहीं 42 जवानों को पटना सिटी के कंगन घाट में बने कोविड केयर में रखा गया है। राज्य में अब तक 48,673 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 64.72 फीसद है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  पिछले 24  घंटे में कोरोना से 2408 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48673 हो गई है। वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड में कोरोना वायरस के 1,084 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,626 है जिसमें 9,067 सक्रिय मामले, 8,391 ​ठीक हो चुके मामले और 168 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।           


हिमाचलः 62 नए संक्रमित मामले मिलें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को 62 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा में 23, मंडी में 14, कांगड़ा में 9, सोलन-हमीरपुर में 7-7 और कुल्लू में 2 मामले आए हैं। चंबा में 23 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सात केस चंबा के पुखरी ब्लॉक और 16 केस समोटी ब्लॉक से हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा और उनके पिता सहित सभी 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित की बहन के संपर्क में आने के बाद इन सभी सैंपल लिए गए थे। सीएमओ डॉक्टर प्रकाश दड़ोच ने इसकी पुष्टि की है। अर्की, बद्दी, नालागढ़ और सोलन से सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
हमीरपुर जिले में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार देर रात प्राप्त रिपोर्टों में पॉजिटिव निकले ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। संक्रमित लोगों में भोरंज उपमंडल के गांव धनवीं का 19 वर्षीय युवक शामिल है। बड़सर के गांव रमेड़ा के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह 28 जुलाई को श्रीनगर से आया था। गांव लोहारड़ा की 37 वर्षीय महिला और कांगू क्षेत्र के गांव झरेड़ी की 40 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। एक अगस्त को लेह से आए जलाड़ी क्षेत्र के गांव जंगलू के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव रक्कड़ डाकघर पुतरेल के 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी दिन बद्दी से लौटा जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलसरी का 23 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।


कुल्लू जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। नग्गर में बाहर से आए 23 वर्षीय मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सेब सीजन के लिए कुल्लू आया हुआ था। इसके साथ निरमंड क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला दो अगस्त को कुल्लू आई थी।             


पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामला किया बंद

मुंबई। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनल एबीपी माझा के पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामला लगभग तीन महीने बाद बंद कर दिया है। पत्रकार के खिलाफ उस खबर को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कथित तौर पर कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान ट्रेन सेवाएं बहाल होंगी, जिसके कारण 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एबीपी माझा के पत्रकार राहुल कुलकर्णी (43) के खिलाफ बांद्रा स्टेशन से प्रवासी मजदूरों के लिए रवाना हो रही ट्रेन के बारे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने के लिए मामला दर्ज किया गया था। बताया गया था कि इन मजदूरों को लगा कि बांद्रा स्टेशन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन रवाना होने वाली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाने की घोषणा कीअमेरिका, पाक, चीन नज़र बनाए हुए हैं, इसलिए रक्षा रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड नहीं की: निवर्तमान कैगभारत में कोविड-19 से लगभग 200 डॉक्टरों की मौत हुई है: आईएमएपापड़ से कोरोना ठीक होने का दावा करने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल संक्रमित पाए गएआंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 10 मरीज़ों की मौतविश्व आदिवासी दिवस: ये आदिवासियों के लिए ख़ुद से सवाल पूछने का समय है। पुलिस ने इसके बाद कुलकर्णी को हिरासत में लेते हुए कहा था कि उन्होंने रिपोर्ट में कहा था कि सरकार ट्रेनों की बहाली पर विचार कर रही है, जिससे लोगों में संदेह पैदा हुआ.पुलिस ने इस मामले में 21 जुलाई को बांद्रा अदालत में क्लोजर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कुलकर्णी की रिपोर्ट गलत नहीं थी लेकिन इसे देखने वाले लोगों ने इसे गलत संदर्भ में लिया। क्लोजर रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जब कुलकर्णी को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया, तब उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी न्यूज रिपोर्ट रेलवे की प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना को लेकर आंतरिक सूचना पर आधारित थी। ’क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया कि कुलकर्णी ने अपनी रिपोर्ट में कहीं भी बांद्रा स्टेशन का जिक्र तक नहीं किया था। रिपोर्ट में कहा गया, ‘उनकी न्यूज रिपोर्ट में रेलवे स्टेशनों का नाम शामिल नहीं था। यह बताया गया था कि प्रवासियों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है। ’क्लोजर रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि प्रवासी मजदूरों के बीच एक संदेश बहुत वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि ‘बांद्रा रेलवे स्टेशन जाना है जल्दी चलो, न्यूज चैनल पर भी सरकार ने गांव भेजने के लिए ट्रेन चालू कर दी है,’ लेकिन कुलकर्णी की रिपोर्ट में इसका भी जिक्र नहीं था.क्लोजर रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘लोगों ने विश्वास किया कि उनके गृहनगरों तक ले जाने के लिए लंबी दूरी की ये ट्रेन उपनगरीय लाइन स्टेशन से रवाना नहीं होंगी, बल्कि बांद्रा स्टेशन से चलेंगी इसलिए वे बांद्रा टर्मिनस के बाहर इकट्ठा हुए। ’रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे लगे कि कुलकर्णी ने गलत रिपोर्टिंग की, बल्कि इसे लोगों द्वारा गलत संदर्भ में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने सिफारिश की कि मामले को बंद कर देना चाहिए और इसे ‘सी समरी’ के तौर पर वर्गीकृत किया जाना चाहिए, जिसका अर्थ होता है कि गलती से मामला दर्ज हुआ। इस मामले पर कुलकर्णी ने कहा, ‘अदालत ने पुलिस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और मुझे राहत मिली है। मामला दर्ज होने के बाद मैंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का दरवाजा खटखटाया था। मेरे माता-पिता ने भी वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया था और पुलिस के इस व्यवहार को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। ’उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही खतरनाक ट्रेंड है, जहां सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलना चाहती है जबकि इसे बचाकर रखना चाहिए.’वहीं, एबीपी मांझा के संपादक राजीव खांडेकर ने कहा, ‘सत्यमेव जयते, सत्य की जीत हुई। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने उसी समय बांद्रा उपनगर में प्रवासी कामगारों की भीड़ जुटने के मामले में दो अन्य एफआईआर दर्ज की थी.इनमें से एक मुंबई के निवासी विनय दुबे के खिलाफ है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के इकट्ठा होने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। जबकि एक अन्य एफआईआर प्रवासी शख्स के खिलाफ दर्ज की गई थी, जिसने कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी। पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में गिरफ्तार विनय दुबे अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं।       


कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...