रविवार, 9 अगस्त 2020

झारखंडः 13 शहरों में मृत्यु दर सर्वाधिक

रांची। प्रदेश के 13 शहरों में शामिल हो गया है, जहां, मृत्यु दर सबसे अधिक है। शनिवार को रांची में रिकॉर्ड 412 लोग पॉजिटिव पाये गये। जबकि, झारखंड में 1030 नये संक्रमित मिले। जिनमें मुख्यमंत्री सोरेन के 40 कर्मचारी भी शामिल है। इसी बीच राज्य में स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। इधर, शहर में बड़ा हादसा होने से बच गया, 176 यात्री वाला विमान क्रैश होने से बाल-बाल बचा।               


बंगाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया। इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लाठी चार्ज किया और राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। इस पर रोकथाम के लिए लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस काफी सख्त दिखी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की। तीन हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये। अधिकारियों ने कहा कि शहर में लगभग एक हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया।


पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल में लगभग 2561 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इसकी श्रृंखला तोड़ने के लिए 23 जुलाई से 31 अगस्त के बीच हर दो सप्ताह बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की थी।शनिवार को लागू किया गया संपूर्ण लॉकडाउन इसी निर्णय का एक हिस्सा था। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान बंद रहे। नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी घरेलू उड़ानें बंद रहीं।


पाक का नया राजनैतिक 'चित्र' पदार्पण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने पिछले दिनों पाकिस्तान का नया 'राजनीतिक नक़्शा' जारी किया है जिसका अनावरण खुद प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने किया है। राजनीतिक नक़्शे पर भारतीय प्रशासित कश्मीर को पाकिस्तान का क्षेत्र दिखाया गया है और इस पर ये लिखा है कि "इस (समस्या) का हल संयुक्त राष्ट्र की सिक्योरिटी काउंसिल की सिफ़ारिशें की रौशनी" में होना है। इस नक़्शे में गिलगित बल्टिस्तान को भी साफ़ तौर पर पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। एक और क्षेत्र जिसके बंटवारे पर कई दशकों से विवाद चल रहा है वो सर क्रीक है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत और भारत के गुजरात राज्य के बीच बहती ये एक ऐसी खाड़ी है जो अरब सागर में गिरती है। बंटवारे के बाद से ही ये विवाद चला आ रहा है कि इस खाड़ी की कितनी सीमायें किस देश के अंदर हैं। पाकिस्तान का कहना है कि सर क्रीक की खाड़ी पूरी उसकी सीमा के अंदर स्थित है हालांकि भारत इस दावे को नहीं मानता और यही वजह है यहां से दोनों देश एक दूसरे के मछवारों की नांव पकड़ते रहते है।


पाकिस्तान के नए राजनीतिक नक़्शे में इस विवादित क्षेत्र यानी सर क्रीक को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है।पाकिस्तान ने इस नए नक़्शे पर पूर्व रियासतों जूनागढ़ और मनावदर को भी अपना हिस्सा दिखाया है। ये क्षेत्र अब भारत के गुजरात राज्य का हिस्सा हैं और इनकी सीमाएं पाकिस्तान से नहीं मिलती। क्या जूनागढ़ पाकिस्तान का नया क्षेत्र है?
सन 1948 के बाद से ये क्षेत्र भारत के पास है और यहां हिन्दू धर्म का एक पवित्र स्थान 'सोमनाथ का मंदिर' भी स्थित है।पाकिस्तान का कहना है कि जूनागढ़ और मनावदर हमेशा से उसका हिस्सा थे क्योंकि जूनागढ़ के राजा ने भारत के बंटवारे के समय पाकिस्तान के साथ विलय किया था लेकिन भारत ने ताक़त के बूते पर इस रियासत पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ़ का कहना था कि "जूनागढ़ हमेशा से पाकिस्तान का हिस्सा था और नए नक़्शे पर पाकिस्तान ने इसको अपना हिस्सा दिखाया है, जिसका उद्देश्य अपनी पोजीशन साफ़ करना है। उनका कहना था नए नक़्शे में "पाकिस्तान ने कोई नया क्षेत्र अपने क्षेत्र में शामिल नहीं किया। इस क्षेत्र पर भारत ने गैर क़ानूनी क़ब्ज़ा जमाया था और इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए,क्योंकि ये हमेशा से पाकिस्तान का हिस्सा है। उनका कहना था कि पाकिस्तान पहले भी जूनागढ़ को नक़्शे में दिखाता रहा है हालांकि बाद में किसी वजह से पाकिस्तान के नक़्शे से इसे निकाल दिया गया। इसको दोबारा नक़्शे पर लाये हैं और इसका मक़सद अपने क्षेत्र को लेकर पाकिस्तान की पोजीशन साफ़ करना है।         


दो गज की दूरी, 'मास्क' है जरूरी

बृजेश केसरवानी


 प्रयागराज। कोराना वायरस को लेकर जारी केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के पालन में लापरवाही की शिकायतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराएंगे तो अदालत को कार्रवाई करनी पड़ेगी। अदालत ने कहा कि ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ स्लोगन का पालन नहीं हो रहा है। लोगों ने अनलॉक का गलत मतलब निकाला और खुलेआम घूम रहे हैं। 


कोर्ट ने कहा है कि जिला प्रशासन व पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र सरकार के मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियमों का कड़ाई से पालन कराए। क्वारंटीन सेंटरों की दुर्दशा व अस्पतालों में इलाज की बेहतर सुविधाओं को लेकर कायम जनहित याचिका की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने कोरोना को लेकर सरकार के उपायों पर असंतोष जाहिर किया है। 


बाइक पर सिर्फ पति-पत्नी
कोर्ट ने कहा है कि पति-पत्नी के सिवाय किसी दो पहिया वाहन पर दो सवारी की अनुमति न दी जाए। बहुत जरूरी होने पर ही दोपहिया वाहनों पर दो सवारी की अनुमति दी जा सकती है। कोर्ट ने महानिबंधक को 12 घंटे में आदेश की प्रति प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, एसएसपी व एसपी को भेजने का आदेश दिया है। 


टेस्ट रिपोर्ट में देरी पर जताई नाराजगी
कोर्ट ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने में हफ्तों की देरी पर नाराजगी जताई है और सीएमओ प्रयागराज से 20 जुलाई से पांच अगस्त के बीच टेस्ट की तारीख व रिपोर्ट देने की तारीख के ब्योरे के साथ हलफनामा मांगा है। अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल का कहना था कि टेस्ट रिपोर्ट आने में देरी बैकलाग के कारण हो रही थी, अब समय से जांच रिपोर्ट दी जा रही है। अदालत का कहना था कि कोरोना पर सरकारी डाटा से लगता है कि स्थिति नियंत्रण में है, किंतु संक्रमण बढ़ रहा है। अखबारों की रिपोर्ट उत्साहवर्धक नहीं है। लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सरकारी व्यवस्था में खामी है। लोगों को समय से जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। इन सभी मुद्दों पर सात अगस्त को सुनवाई होगी।            


पीड़ित बच्ची के घर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

प्रियंका गांधी का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित बच्ची के घर, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग,कल तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई तो करेगे एसपी आफिस का घेराव


अतुल त्यागी


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची का अपरहण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है, मासूम बच्ची का इलाज मेरठ के मेडिकल में चल रहा है और बच्चे की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है, तो वही प्रियंका गांधी ने परिजनों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गढ़मुक्तेश्वर के गांव बच्ची के परिवार के पास भेजा है, और परिवार को हर संभव मदद देने की बात भी प्रतिनिधि मंडल द्वारा कही गई है, आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस की भी एक बड़ी लापरवाही इसमें सामने आई थी, अगले दिन सुबह को बच्ची जंगल में बेहोशी की हालत में मिली थी जिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है और उसके लिए 72 घंटे बहुत अहम बताए जा रहे हैं, जिसके चलते बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, वही अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है और हापुड़ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में प्रियंका गांधी का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बच्ची के घर पहुंचा और हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है, वहीं अगर हापुड़ पुलिस की बात की जाए तो इसमें पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई और अभी तक बच्ची के गुनहगार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, हालांकि पुलिस ने टीम तो गठित कर दी है लेकिन अभी तक दरिंदे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। वही बच्ची के घर पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि कल तक यदि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।


5 अंतरराज्यीय शातिर चोर किए गिरफ्तार

रिपोर्ट-अतुल त्यागी


अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पांच शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र मैं एसपी संजीव सुमन व एएसपी सर्वेश मिश्रा व डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी वही चेकिंग के दौरान 5 शातिर किसम के अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 6 चोरी की कार 6 चोरी की मोटरसाइकिल जिनकी कीमत लगभग  35 लाख बताई जा रही है। वही शातिर अपराधी  शाहनवाज उर्फ गोलू,आकिब उर्फ  अक्की जनपद बिजनौर, बिलाल पुत्र यामीन, शाहरुख पुत्र  फरूक दीन, अवधेश कुमार पुत्र सोमवीर सिंह को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 3 दिन जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू व ₹50000 की नकदी बरामद की गई है। वहीं इनका अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। सभी पर पहले से अलग अलग जिलों से मुकदमे दर्ज है।


शिक्षा नीति के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

कटिहार। भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में शनिवार को केबी झा कॉलेज में कोरोना के दौरान छात्रों की छह माह की फीस माफी, इंटर में नामांकन को तत्काल रोके जाने एवं नई शिक्षा नीति के खिलाफ सत्याग्रह करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर फुरकान मंजर, मसूद रजा खान, विशाल, करन पासवान, साहिल अली, दीपा कुमारी, किरण कुमारी, कुसुम कुमारी, रमीज चौधरी, मिनाज, आसिफ इकबाल अख्तर एवं तनजीम जैद सहित अन्य एनएसयूआई के सदस्य मौजूद थे। वही संघ अध्यक्ष ने कहा कि यह छात्रों के हित के लिए बुनियादी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र हित की बात करती है लेकिन धरातल पर स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के साथ सीमांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। आवागमन पूरी तरह बाधित है। इसके बावजूद इंटर में नामांकन की तिथि निकाल दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल व बाढ़ को देखते हुए इंटर का नामांकन तत्काल रोकने की मांग संगठन कर रही है। इसी तरह छात्रों की छह माह की फीस रोकने की मांग भी की जा रही है। श्री पासवान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में केंद्रीकरण व निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ सत्याग्रह किया जा रहा है। वही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में भी नई शिक्षा नीति के खिलाफ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने छात्र सत्याग्रह पर बैठे और सरकार की नीतियों की आलोचना की।         


हताश, निराश, लाचार हुए दिहाड़ी मजदूर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के दौरान शहरों को सैनिटाइज़ करने के उद्देश्य से हर सप्ताहांत को लगने वाले मिनी लॉकडाउन से संक्रमण कम हुआ हो या नहीं, इसकी वजह से पहले से बरबाद जिले की अर्थव्यवस्था हाशिये पर आ गई है। अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूर दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन के दौरान काम की तलाश में तो निकलते हैं लेकिन उन्हें खाली हाथ निराश होकर अपने घरों को वापस लौटना पड़ता है।


गाड़ी को पटरी पर आने में लगेंगे महीनों
कोरोना के चलते अभी तक औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाई है। ऐसे में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सामने अभी भी दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।


घंटों खड़े रहते हैं काम की तलाश में
गाजियाबाद के नासिरपुर फाटक के पास हर सुबह 250 से भी अधिक दिहाड़ी मज़दूर काम की तलाश में आते हैं। लेकिन, वीकेंड पर इन्हें कोई काम देने के लिए तैयार नहीं होता है। बहुत से उद्यमी और ठेकेदार इन्हें काम देना तो चाहते हैं लेकिन इस बात का डर भी रहता है कि अगर वह किसी भी तरह का कोई काम करवाएंगे तो कोई कानूनी कार्रवाई उनके खिलाफ ना हो जाए।


सैनिटाइजेशन के नाम पर बहाया जा रहा है पानी
शनिवार और इतवार को गाज़ियाबाद नगर निगम और जिला प्रशासन जिले भर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और बाज़ारों को सैनिटाइज़ कराता है।  लेकिन अब सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि बहुत सी जगहों पर सैनिटीजेशन के नाम पर सादा पानी बहाया जा रहा है।               


स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगें कार्यक्रम

गढ़वा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की। इसमें स्वतंत्रता दिवस को शारीरिक दूरी के साथ सिर्फ झंडारोहण करने, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर में 500 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था 12 अगस्त तक अपना प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अनुमंडल कार्यालय के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण नहीं होगा और ना ही स्कूली बच्चे इसमें भाग लेंगे। कोरोना वारियर्सों को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव को व सदस्य अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अशोक जायसवाल, ब्रजेश चौबे, रामानंद पांडेय, महमूद आलम, धीरेंद्र चौबे, रजनीश कुमार मंगलम, लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, विभुति भूषण चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता व हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी को नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओअरुणिमा एक्का, डॉ संतोष कुमार, बीईईओ कमल किशोर राणा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रघुराज पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, सोनू सिंह, विभूति भूषण चौबे, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण राम, देवशंकर प्रसाद, रविद्र कुमार चौबे, मंटू पांडेय, राम किशुन राम, महमूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।       


पिता की क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल

पालूराम


आगरा। एक बेरहम पिता ने अपने बेटे को बेहद क्रूरता से पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आगरा के जगनेर थाना इलाके की इस घटना में गुड्डू खान अपने 11 साल के बेटे को रस्सी से बाँधकर खिड़की से उल्टा लटका कर पीट रहा है।


बेरहम गुड्डू खान अपने बच्चे को लगातार पीटे जा रहा है और बच्चा चीख रहा है, बचने के लिए चिल्ला रहा है। लेकिन वो चाहकर भी कहीं नहीं भाग सकता है, क्योंकि उसे रस्सी से बाँधकर खिड़की से उल्टा लटका रखा है। गुड्डू खान की इस बेरहमी का पड़ोस में रहने वाले लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना शुक्रवार (अगस्त 7, 2020) की बताई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस शनिवार (अगस्त 8, 2020) सुबह जगनेर थाना अंतर्गत मेवली गाँव में गुड्डू खान के घर पहुँची और उसे गिरफ्तार कर लिया।


पड़ोसियों ने खुलासा किया कि बच्चे की पिटाई इसलिए की गई थी क्योंकि उसने घर से गेहूँ चोरी करके पास की दुकान से बदले में मिठाई खरीद ली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गुड्डू खान ने बच्चे पर गर्म पानी भी फेंका था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आगरा पश्चिम) रवि कुमार ने कहा, “45 वर्षीय गुड्डू खान को अपने बेटे को प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई के लिए उसका बयान दर्ज किया जाएगा।”


एएसपी ने बताया, “पूछताछ के दौरान खान ने दावा किया कि उसने शराब नहीं पी रखी थी, उसे सिर्फ अपने बेटे के व्यवहार को लेकर गुस्सा आ गया था। उस समय, उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। वह तीन दिन पहले ही गुड्डू खान से झगड़े के बाद बहन के घर चली गई थी। उसके तीन बच्चे हैं। ये सबसे बड़ा लड़का है।” जगनेर के स्टेशन हाउस ऑफिसर कुशलपाल सिंह ने कहा, “वायरल वीडियो के आधार पर, गुड्डू खान के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट, 2015 की धारा 15 और आईपीसी की धारा 323 के तहत नाबालिग बेटे की बेरहमी से पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है।”                


स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगें कार्यक्रम

गढ़वा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की। इसमें स्वतंत्रता दिवस को शारीरिक दूरी के साथ सिर्फ झंडारोहण करने, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर में 500 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था 12 अगस्त तक अपना प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अनुमंडल कार्यालय के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण नहीं होगा और ना ही स्कूली बच्चे इसमें भाग लेंगे। कोरोना वारियर्सों को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव को व सदस्य अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अशोक जायसवाल, ब्रजेश चौबे, रामानंद पांडेय, महमूद आलम, धीरेंद्र चौबे, रजनीश कुमार मंगलम, लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, विभुति भूषण चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता व हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी को नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओअरुणिमा एक्का, डॉ संतोष कुमार, बीईईओ कमल किशोर राणा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रघुराज पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, सोनू सिंह, विभूति भूषण चौबे, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण राम, देवशंकर प्रसाद, रविद्र कुमार चौबे, मंटू पांडेय, राम किशुन राम, महमूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।       


कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...