बुधवार, 5 अगस्त 2020

राष्ट्रपति ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा। 


भाजपा के घोषणापत्र में शामिल था मंदिर का निर्माण
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। राम मंदिर का निर्माण भाजपा के घोषणापत्र में शामिल रहा है और पिछले तीन दशकों से यह मुद्दा उसकी राजनीति के केंद्र में था।
समारोह में पीएम के साथ ये लोग भी रहे मौजूद

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के मंदिर निर्माण को लेकर किए गए अथक प्रयासों और योगदान को याद किया।


आज उत्सव का समय है- मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान कहा कि आज वो समय आ गया जिसका वर्षों से इंतजार था, उन्होंने कहा आज उत्सव का समय है। आज कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वे नहीं आ सके। इस दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जी के यागदान को भी याद किया उन्होंने कहा, आडवाणी जी घर पर बैठकर इसे देख रहे होंगे। कई लोग आ नहीं सके। कई आ सकते थे पर बुलाए नहीं जा सकते थे क्योंकि परिस्थिति ऐसी है।


सीएम योगी ने कही ये बात 
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हए कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ देशवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है। देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण आज संकल्प पूरा हो रहा है, हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धि हो रही है।          


मोदी को वायरस से खतरा नहींः सुरक्षा

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली। राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए मोदी अयोध्या पहुंच चुके है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार उनकी सुरक्षा में किन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, क्योंकि पीएम मोदी की सुरक्षा कई मायने खास है। कोरोना संकट के बीच राम मंदिर भूमि पूजन का शिलान्यास होना है। ऐसे में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की कमान उन पुलिस जवानों को सौंपी गई है, जो पहले से ही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हो चुके हैं और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।


अयोध्या में भूमि पूजन के समय कोरोना को मात दे चुके 150 सुरक्षाकर्मी पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। परिसर के बाहर रहने वाले पुलिसकर्मी पिछले दो हफ़्ते से क्वारंटीन में रह चुके हैं और कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। ऐसे में मोदी को कोरोना से कोई खतरा नहीं होगा। यह सब इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना का संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है। हाल ही में देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।


दुर्लभः आत्मविश्वास से भरा निर्णायक योद्धा

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या के लिए आज सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर रवाना हुए। एयर इंडिया के विमान के जरिए वह लखनऊ पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर की मदद से अयोध्या पहुंचेंगे। आज के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी खास धोती कुर्ता पहने नजर आए। उन्होंने भगवा रंग का कुर्ता और धोती पहनी है और इसकी तस्वीर PMO द्वारा शेयर की गई।


तीन घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे। दरअसल, माना जाता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं किया जाता है। इस वजह से पीएम मोदी पहले हनुमान भगवान की पूजा करेंगे और उसके बाद भूमि पूजन के लिए जाएंगे।


भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर को 12 बजकर 44 मिनट और 15 सेकंड पर मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे।


योगी ने संत, महापुरुषों का स्वागत किया

रामकुमार भट्ट


लखनऊ। आखिर वह घड़ी निकट ही आ गई है, जब अयोध्या में राम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। इस अवसर के लिए आमंत्रित देश के कोने-कोने से विभिन्न साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। अयोध्या पहुंचे इन साधु-संतों का स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन स्थल पर स्वागत किया।


सालों की तपस्था और साधना के बाद मूर्त रूप लेने जा रहे राम मंदिर के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कमान संभाले हुए हैं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ वे आयोजन के एक-एक पहलू पर ध्यान रखे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवायजरी का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्यों को अंजाम देते हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर उनका स्वागत शंखनाद से किया जाएगा, लेकिन न उन्हें तिलक लगाया जाएगा और न ही साफा पहनाया जाएगा। यहां पूजा के कार्यक्रम में संशोधन करते हुए मोदी केवल थाली लेकर रामलला की पूजा करेंगे।


हर्षः सजावट ने अयोध्या की छटा बिखेरी

रोनक डे


अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सजावट ऐसी की गई है कि देखते ही बनती है। सरयू घाट के किनारे बेहद खूबसूरत साज सज्जा की गई है और बस अब सबको इंतजार है तो भूमि पूजन की शुभ घड़ी का। अयोध्या में आज भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होगा। आज इस कार्यक्रम के लिए 36 परंपराओं के 135 संत हिस्सा ले रहे हैं और आज अयोध्या में भूमि पूजन के बाद दीपोत्सव मनाया जाएगा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से दिए जलाने की अपील की है।


आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। यह पल तो इतिहास में दर्ज होगा ही। यह मिड-डे अख़बार जनता से रिश्ता के लिए भी ऐतिहासिक होगा। क्योंकि मिड-डे अख़बार होने के चलते पाठकों तक पहुंचाने वाला यह पहला अख़बार होगा। चूँकि यह कार्यक्रम दोपहर में सम्पन्न होगा। और 12 बजकर 40 मिनट में ये कार्यक्रम सबसे पहले जनता से रिश्ता मिड-डे अख़बार में दिखेगा। दैनिक अखबारों में तमाम घटनाक्रम दूसरे दिन गुरुवार को प्रकाशित होगा। लेकिन जनता से रिश्ता ने इसकी झांकी कार्यक्रम के तुरंत बाद ही पाठको तक पहुंच जाएगी।            


साधारण याचिका को पीठ को सौंप दिया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के सवर्ण गरीबों को आर्थिक आधार पर नौकरियों और स्कूल व कॉलेज में प्रवेश के लिए दस फीसद आरक्षण देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को पांच जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया है। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को यह मामला एक बड़ी बेंच को सौंपते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले को चुनौती देने वाली 35 याचिकाओं पर सुनवाई अब संविधान पीठ ही करेगी। 'जनहित अभियान' और 'यूथ फॉर इक्वालिटी' समेत गैर सरकारी संगठनों ने केंद्र सरकार के जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को दस फीसद आरक्षण देने के फैसले को चुनौती दी है। इससे पहले सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था।


केंद्र सरकार ने इससे पहले अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि संविधान (103वें संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत दस फीसद आरक्षण का प्रावधान उन 20 करोड़ लोगों के लिए किया गया है जो जनरल कैटेगरी के हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। यह फैसला उनको गरीबी की रेखा से ऊपर लाने के लिए किया गया है। जबकि इस फैसले का विरोध करने वाली याचिकाओं में दलील दी गई है कि भारत के संविधान में आरक्षण का प्रावधान आर्थिक आधार पर नहीं किया गया है और इस आधार पर इसे केवल जनरल कैटेगरी तक सीमित नहीं किया जा सकता है।             


भारत के पीएम अब फस गए हैंः इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत का पिछले साल उठाया गया कदम एक बड़ी भूल थी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब फंस गए हैं।      


एक साल पहले आज ही के दिन भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर उसे केंद्र-शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। इसके साथ ही उसे दिए गए विशेष अधिकार भी वापस ले लिए गए थे। उसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यहां तक कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपना नया नक्शा जारी करते हुए कश्मीर के विवादित क्षेत्रों को अपना बता डाला है।                       


राम भक्तों के बलिदान का परिणाम मिला

राम भक्तों के सदियों के निरंतर त्याग का परिणामः शाह


अत्यंत भावुक और आह्लादित करने वाला पलः राजनाथ


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है। प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर दिया। लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद आए इस शुभ अवसर को देश के कई अन्य शीर्ष नेताओं ने भी ऐतिहासिक बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। एक नए युग की शुरुआत है।             


सरयू नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के मईल क्षेत्र में बुधवार शाम सरयू नदी में नाव पलटने से तीन बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि नौ को सुरक्षित बच गये हैं। एसडीएम बरहज सुनील सिंह ने बताया कि आज शाम मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र से एक नाव देवरिया जिले के तेलिया कला गांव की ओर आ रही थी। उन्होंने बताया कि सरयू नदी में नाव पलटी गई। इस हादसे में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई,जिसमें दो महिलाएं और तीन बच्चें हैं। उन्होंने बताया कि पांचों के शव नदी से बरामद कर लिये गये है। उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से नौ लोग सुरक्षित बच गये हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए है। सीएम योगी ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।           


सोने के दाम ने 1 बार फिर आसमान छुआ

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सोने का दाम एक बार शिखर को छू गए हैं। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव अब तक के नए उच्चतम स्तर पर 56,181 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पूर्व मंगलवार को यह 54,816 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान सोने में 1365 रुपए प्रति 10 ग्राम की सबसे बड़ी तेजी दर्ज हुई है। मुंबई में सोने के दाम बढ़कर 55201 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जनवरी से जुलाई के बीच घरेलू बाजार सोने के दामों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम पहली बार 72,726 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है।

लगातार क्यों हो रही है बढ़ोतरी : कोरोना काल में सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। प्राकृतिक आपदा, महामारी और राजनीतिक तनाव के समय सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों के ओर से प्रोत्साहन उपायों और बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से सोने जैसे सुरक्षित निवेश में बढ़ोतरी हुई है। कोरोनाकाल में सोने का ठप पड़ा आयात भी दामों में बढ़ोतरी का एक कारण है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े दाम : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव आज 2020 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.9% की बढ़त के साथ 2.039 डॉलर पर बंद हुआ। इस साल वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी आई है। चांदी में भी बंपर उछाल : बुधवार को दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी के दाम 66,754 रुपए से बढ़कर 72,726 रुपए हो गए हैं। इस दौरान कीमतों में 5972 रुपए की जोरदार तेजी आई है। मुंबई में चांदी के दाम बढ़कर 69225 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।                       

तस्करी का अड्डा बना भगवानपुर क्षेत्र

तस्करी का अड्डा बना सीमा क्षेत्र भगवानपुर


तस्करी पर अंकुश लगाने में सभी विभाग हुए फेल


सुनील शर्मा 


महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में तस्करों की दबंगई से तमाम विभाग बैक फुट पर नजर आ रहे हैं। पिछले एक वर्ष पूर्व शराब तस्करी के मामले में सिपाही और तस्कर के बीच हाथापाई के बाद ऐसा लगा कि यहां तस्करी पर नकेल लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये जायेंगे। मगर कुछ ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चुप बैठ गई। मगर भगवानपुर क्षेत्र में तस्करी का आलम ज्यौं का त्यौं है। खाद, खाद्यान्न, कपड़े का गठिया, कनाडियन मटर, पाकिस्तानी छुहारा, काली मिर्च व जंगल के लकड़ी बेखौफ सीमा पार आर-पार किया जा रहा है। जिससे राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है।


राजस्व एकत्र करने का मुख्य विभाग कस्टम, यदाकदा ही इस क्षेत्र का रुख करता है और पुलिस भी विवाद के बजाय अब कुछ ले-देकर ही चुप्पी साधने को अच्छा समझ रही है। तस्करी के इस खेल में सेटिंग-गेटिंग की चर्चा अब सरेआम हो गई है। जहां भगवानपुर, रेहरा सीमावर्ती क्षेत्र तस्करी का यह खुलेआम खेल देख आसपास के गांवों के बेरोजगार युवक भी तेजी से इस खेल में शामिल हो रहे हैं। भगवानपुर के पास के अहिरौली, रेहरा, रघुनाथपुर, मैनिहवा व श्याममकाट में भी अब तस्करी परवान पर है। सूत्रों का बताना है कि तस्कर लाइन लेने के लिए पुलिस व कस्टम विभाग को हफ्ता देते हैं। जिससे वह राजस्व नुकसान के इस खेल में आंख बंद कर लेते हैं।             


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...