मंगलवार, 4 अगस्त 2020

₹899 में कर सकते हैं हवाई यात्राऐं

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, कंपनी ने 1 + 1 ऑफर की घोषणा की है, इसके तहत देश भर में कई शहरों की यात्रा के लिए एकतरफा बेसिक किराया 899 रुपए होगा, हालांकि यह कुछ शहरों के लिए ही है, साथ ही कंपनी यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक फ्लाइट वाउचर मुफ्त दे रही है, कंपनी ने बताया कि फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए के जितनी होगी, ग्राहक जब भी इस सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग करेगा उसे अधिकतम 2,000 रुपए प्रति बुकिंग का वाउचर मिलेगा, इस वाउचर का उपयोग भवि‌ष्य में टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है, यह वाउचर 15 अक्टूबर 2020 तक वैध रहेगा।


कंपनी के मुताबिक, यात्री इस योजना के तहत 3-7 अगस्त तक बुकिंग कर सकते हैं, इसके तहत यात्री अगले साल 31 मार्च तक यात्रा कर सकेंगे, बता दें कि यह नॉन-रिफंडेबल है और इसे कैश के लिए एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है, कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर अलग से देने की घोषणा की है, सेल के तहत हैदराबाद – बेलगाम, अहमदाबाद – अजमेर (किशनगढ़), रूट को शामिल किया गया है, यह सुविधा वापसी टिकट के लिए भी है।


स्पाइसजेट अपनी ऐड-ऑन सेवाओं पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है, इसका इस सेल के दौरान लाभ उठाया जा सकता है, यात्री को केवल 149 रुपए में अपनी पसंदीदा सीटों को चुनने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही अपनी चेक-इन प्रायोरिटी, पसंदीदा बोर्डिंग और बैग आउट जैसी सेवाएं सेवाओं को खरीदा जा सकता है, ग्राहक 499 रुपए के विशेष मूल्य पर SpiceMax में अपग्रेड कर सकते हैं।              


शराबियों ने नलकूपों को बनाया अपना अड्डा

सरधना क्षेत्र की ट्यूबवेल बनी शराबियों का अड्डा, पुलिस अनजान
मेरठ। सरधना क्षेत्र में आजकल शराबियों का आतंक चरम पर है। शराबियों ने अब उत्पात मचाने के लिए किसानों  के नलकूपों (ट्यूबवेल) को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शराबी ट्यूबवेल पर बैठकर घंटो घंटो तक शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। बता दें कि सरधना कोतवाली क्षेत्र के अलावा सरधना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना सरूरपुर और थाना रोहटा क्षेत्र में शराबियों ने अधिकांश किसानों  के नलकूपों पर अपना अड्डा बना कर रखा है। शराबी दिन ढलने के साथ ही ट्यूबवैलों को मयखानों में तब्दील कर देते हैं।नशे में शराबी यहां बैठकर घंटो- घंटो तक उत्पात मचाते हैं। बाद में शराब के नशे में शराबी कांच की बोतलों को फोड़ कर चले जाते हैं। जो किसानों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं। इसके अलावा जो ट्यूबवेल सड़क के किनारों पर हैं, वहां  सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी शराब के नशे में उत्पात मचाने के साथ-साथ सड़क पर आवागमन करने वाली महिलाओं के साथ भी हरकतें करते हैं। लेकिन इन सभी बातों से पुलिस अनजान है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई, कलीना, मैना पुट्टी, रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर, लाहौर गढ़, नारंगपुर, कैथवाडी  एवं सरधना कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर गांवों की जंगल में स्थित ट्यूबवेल पर में शराबियों का खासा आतंक व्याप्त है। लेकिन अब देखना यह है कि आखिरकार शराबी कब तक पुलिस की नजरों से आंख मिचोली खेलते रहेंगे।


ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है कि पुलिस की गैरमौजूदगी में शराबी आखिर कब तक किसानों और राहगीरों को परेशान करते रहेंगे। वही जब इस संबंध में सीओ सरधना से वार्ता करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई है।             


पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर किया सुरक्षित

रतन सिंह चौहान
पलवल। विश्व मित्रता दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष पालीवाल के नेतृत्व मे पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालीवाल ने बताया कि हमे पौधे लगाने के साथ साथ इनकी बच्चो की तरह देखभाल करनी चाहिए हमे पेड पौधो से अनेको लाभ है। पालीवाल ने बताया कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र है। इनसे हमे छाया, फल दवाई, लकड़ी, औषधी आदि अनेको लाभ प्राप्त होते है। हम सभी को इनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए और दूसरे लोगो को जागरुक करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ इनकी समय समय पर देखभाल करनी चाहिए पालीवाल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए इस अवसर पर उत्तम पालीवाल, तृप्ति पालीवाल, स्पर्श पालीवाल, आध्या पालीवाल, पंकज पालीवाल कृष्ण पालीवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।           


सैनिटाइजर ने एचसी का काम बाधित किया

कोर्ट का काम काज बाधित


प्रयागराज। सैनीटाइजेशन के चलते आज कोर्ट में किसी भी केस की सुनवाई नहीं हुई। गायत्री प्रजापति जमानत मामले की भी सुनवाई टली,अब 7 अगस्त को होगी सुनवाई। गायत्री प्रजापति ने इस दफ़े अपने पक्ष में बहुत भारी भरकम वकील लगाया है।         


4 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस महा निरीक्षक परी क्षेत्र प्रयागराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय द्वारा श्री राम जन्म भूमि पूजन के मद्देनजर शहर एवं देहात क्षेत्र में बैरियर को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


बृजेश केसरवानी


15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें

निःशुल्क ओ-लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां 15 अगस्त तक करें ऑन-लाइन आवेदन


प्रयागराज। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु निःशुल्क ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनानान्तर्गत निर्गत नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को निःशुल्क ओ-लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आॅन-लाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जिसके लिए निर्धारित शर्ताें/प्रतिबन्धों के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदक की आय सीमा रू0 1,00,000/- (धनराशि रू0 एक लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए। उसके पास आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से निर्गत होना चाहिए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हों।
ऑन-लाइन आवेदन 15 अगस्त, 2020 तक किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आॅनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलखों/विवरणों (आय/जाति/निवास/आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को संलग्न करते हुये उसकी हार्ड काॅपी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष सं0 75 विकास भवन, प्रयागराज में दिनांक 15 अगस्त 2020 को सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रयागराज में सम्पर्क करें।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी प्रयागराज              


मंदिर में हनुमान की हुईं पूजा-अर्चना

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों ने हवन व यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वाधान में गांव लिलोन में स्थित हनुमान मंदिर में जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ हवन संपन्न कराया उसके उपरांत गुलदाना का प्रसाद वितरित किया गया। वही जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक, जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, जिला मंत्री अनुराग गोयल, निशांत सरोहा, अनिल कौशिक, पंकज गुप्ता उपेंद्र, द्विवेदी मनोज रोहिल्ला, राजेश गुप्ता, अमरीश शर्मा, अनुज गोयल, महेश गोयल, मांगेराम नामदेव, भानु प्रताप उपाध्याय आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने घरों में विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया सभी वक्ताओं का कहना है की अयोध्या नगरी भगवान श्री राम की जन्मभूमि है।इसलिए अयोध्या मैं राम मंदिर का निर्माण विधिपूर्वक होना चाहिए और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर  बनना चाहिए हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली अयोध्या नगरी में मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय श्री आदित्यनाथ योगी को नमन करते हुए उनके कार्यों की सराहना करती हैं।         


ग्राहक का मोबाइल उड़ाया, कैमरे में कैद

अतुल त्यागी


सर्राफा बाजार में ग्राहक का मोबाइल उड़ाया, सीसीटीवी कैमरें में कैद


हापुड़। बच्चा चोर गैंग गिरोह के सदस्य ने आज सर्राफा बाजार स्थित एक आयुर्वेदिक सामान की दुकान से सामान खरीद रहे एक ग्राहक का बच्चा चोर गैंग के सदस्य ने मोबाइल उड़ा लिया, जो सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। हापुड़ के सर्राफा बाजार स्थित रघुवीर शरण तेल वालों की दुकान पर आज दोपहर फूलगढ़ी निवासी दीपक कुमार सामान खरीद रहें थे। जैसे ही उन्होंने जेब में रखे पर्स से सामान का भुगतान किया, तभी सामान खरीदनें के बहानें बच्चा चोर गैंग का सदस्य 16 वर्षीय बच्चें ने पीछे से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। चोरी करते समय वह पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। दुकान पर कार्यरत राकेश कुमार ने बताया कि बच्चा सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया है।जिसकी तलाश की जा रही है।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि बच्चा चोर गैंग पकड़नें को लेकर अभियान चलाया जायेगा। सभी चौकी प्रभारियों को गैंग पर निंगाह रखने व पकड़नें के निर्देश दिए तथा दुकानदारों व ग्राहकों से भी सावधानी बरतनें की अपील की।           


प्रियांशु ने जिलें का नाम किया रोशन

अतुल त्यागी


हाईस्कूल में प्रियांशु ने 82.3 प्रतिशत पाकर जिले का नाम रोशन किया


हापुड। मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के दसवी के छात्र प्रियांशु त्यागी ने सेंट्रेल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड में 82,33 प्रतिशत अंक पाकर अपने परिवार के साथ साथ हापुड जनपद का नाम रोशन किया हैं। प्रियांशु के पिता जी मुकेश कुमार त्यागी जो जिलाउपाध्यक्ष है राष्ट्रीय संस्था हापुड़ के  ने बताया की प्रियांशु बचपन से ही पढ़ने में होनहार है और बड़ा होकर उसे प्रशासनिक परीक्षा पास करनी है।
प्रियांशु की माता जी प्रीति त्यागी गृहणी है और जैसे ही उन्हें पता चला की प्रियांशु ने 83 प्रतिशत अंक अर्जित किया है वह फूला नही समा रही थी परिवार के सदस्यों ने प्रियांशु को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी इज़हार किया।
प्रियांशु हापुड़ के तगा सराय के मूल निवासी हैं और दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने फ़ोन कर प्रियांशु को उनकी सफलता के लिए बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया उनके परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तदारों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिया।             


हापुड़ः एआरटीओ पॉजिटिव, कार्यालय बंद

अतुल त्यागी
हापुड़ ARTO हुए कोरोना पोजेटिव, कार्यालय बंद


हापुड़। जिलें में अब कोरोना ने पहली बार सरकारी विभाग में एंट्री की। जिसके तहत कोरोना की चपेट में आकर हापुड़ एआरटीओ कोरोना पोजेटिव हो गए। जिससेंं विभाग में हड़कंप मच गया । कोरोना पोजेटिव पाए जानें के कार्यालय को सैनाटाईज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है।
जिलें के हापुड़ में मेरठ रोड़ स्थित संभागीय परिवहन विभाग में कोरोना ने अपनी आमद करवाई और वहां तैनात एक एआरटीओ कोरोना पोजेटिव पाए गए। जिन्हें गाजियाबाद के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एआरटीओ कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विभाग में कार्यालय को दो बार सैनाटाईज करने के बाद बंद करवा दिया गया है और उनके सम्पर्क में आए लोगों की सैपलिंग की जायेगी।             


अवैध निर्माण करने वालों को दी चेतावनी

अतुल त्यागी


प्राधिकरण वीसी ने दिखाएं सख्त तेवर


हापुड़। अवैध निर्माणकर्ताओं को दी चेतावनी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने चार्ज लेते ही साईटों का निरीक्षण कर अवैध निर्माण करनें वालों को चेतावनी दी। नवनियुक्त वीसी अर्चना वर्मा ने आज प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के साथ जिलें के निरीक्षण पर निकली। वीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हिण्डालपुर में बनाए जा रहे आवासों व टैक्सटाइल सिटी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


वीसी ने सख्त तेवर अपनाते हुए जिलें में अवैध निर्माण करनें वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि शमन मानचित्र योजना 2020 के तहत अनाधिकृत निर्माण का नक्शा पास कराएं ,अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।              


'सब में है राम, सबके है राम': प्रियंका


प्रियंका बोलीं- राम सब में हैं, राम सब के हैं, कमलनाथ ने भी भगवा पहनकर ट्विटर प्रोफाइल बदली, प्रियंका ने 21 लाइनों में 23 बार राम का नाम लिया



अयोध्या। राम मंदिर के भूमि पूजन में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। हर कोई राम धुन में रम गया है। उस कांग्रेस को भी राम याद आ रहे हैं, जो कम से कम खुले मंच पर इस राम नाम परहेज करती थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया है। 21 लाइनों में 270 शब्द लिखे हैं प्रियंका ने और इसमें 23 बार राम नाम लिया है। चौंकाने वाली बात ये कि अंग्रेजी में ही साइन करने वाली प्रियंका के इस ट्वीट में इस बार दस्तखत शुद्ध हिंदी में हैं। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा राम सब में हैं, राम सबके हैं। राम कबीर के हैं, तुलसी दास के हैं और रैदास के हैं। गांधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मति देने वाले हैं। प्रियंका के इस ट्वीट में सबकुछ राम में ही रंगा है। अकेली प्रियंका नहीं हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो बदल दी है। त्रिपुंड तिलक लगा रखा है और भगवा पटका ओढ़े हैं। एक और फोटो भगवामय है। कमलनाथ ने सुंदर कांड का पाठ किया और कहा- हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते है। राजीवजी ने 1985 में इसकी शुरुआत की। 1989 में शिलान्यास किया। राजीव जी के कारण ही राम मंदिर का सपना आज साकार हो रहा है।उन्होंने कहा- आज राजीव जी होते तो यह सब देखते। भारत की संस्कृति सभी को जोड़ने वाली है। यह हमारी पहचान है। हम जब भी कुछ करते है, भाजपा के पेट में दर्द क्यों शुरू हो जाता है। क्या धर्म पर उनका पेटेंट है, उनका ठेका है, उन्होंने धर्म की एजेंसी ली हुई है? कमलनाथ ने ऐलान किया है कि वो 11 चांदी की ईंटें अयोध्या भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कल वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका पूरा देश इंतजार कर रहा था। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम के 24 घंटे पहले कोई राजनीतिक बयान देना नहीं चाहता। लेकिन यह कहना चाहता हूं कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं। यही राम की मर्यादा है।           



अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...