मंगलवार, 4 अगस्त 2020
'सब में है राम, सबके है राम': प्रियंका
अधिकारियों ने बॉर्डर का जायजा लिया
डीएम और एसपी पहुंचे सोनौली बार्डर , लिया जायजा
सोनौली। अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में आज मंगलवार को महाराजगंज जिले के डीएम और एसपी सोनौली बॉर्डर पहुंचकर सरहद का जायजा लिया और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर को जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार तथा एसपी महाराजगंज रोहित सिंह सजवान सोनौली बार्डर पर पहुंचकर बॉर्डर पर चौकसी का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने भारत द्वार पर स्थित एसएसबी कैंप में एसएसबी, पुलिस तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों तथा खुफिया तंत्रों के साथ बैठक कर सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए।
बता दे कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सरहदी क्षेत्रों में सतर्क है। आज बार्डर की सतर्कता परखने के लिए डीएम और एसपी बॉर्डर पहुंचे। भारत नेपाल सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। पुलिस एवं एसएसबी के जवान गस्त कर रहे हैं। नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के सोनौली सीमा पर नेपाल से आने जाने वाले मालवाहक वाहनों सहित आवश्यक कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अवैध रूप से घुसपैठ कर किसी भी देश विरोधी घटना को अंजाम ना दे सके।
बैठक मे मुख्य रूप से एसएसबी 22वी वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह सहित तमाम स्थानीय जांच एजेंसी के लोग मौजूद रहे।
राजीव के द्वारा हुआ शिलान्यास सियासी था
हरिओम उपाध्याय
एटा। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले उन्नाव सीट से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पांच अगस्त को किए जा रहे मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में कोई राजनीति नहीं है लेकिन असली सियासत तो उस समय हुई थी जब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने राम मंदिर के लिए शिलान्यास कराया था।
साक्षी महाराज ने मंगलवार को यहां अपने आश्रम में कहा “मैं साक्षी हूं अयोध्या के पूरे आंदोलन का, बाबरी विधवन्स का, राम सिला पूजन का। जब से मैंने होश संभाला है इस आंदोलन से मैं जुड़ा हूँ और एक एक घटना का मैं साक्षी हूँ। मोदी जी के द्वारा किये जाने वाले राम मंदिर के शिलान्यास में कोई सियासत नही है, सियासत तो राजीव गांधी ने जो राम मंदिर के लिये शिलान्यास कराया था, सियासत उसमें थी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में स्वर्गीय राजेश पायलट आंतरिक सुरक्षा गृह राज्य मंत्री थे, उन दिनों मंदिर आंदोलन का केंद्र मेरा दिल्ली का आश्रम था, पायलट रात में मेरे पास आये और पूंछा क्या करना है। मैने कहा था कि यदि आपको हिंदुओं का वोट चाहिए तो शिलान्यास कराकर मंदिर निर्माण होने दीजिए। सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए तो शिलान्यास मत करने दीजिए। शिलान्यास कराया गया, फिर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि ये शिलान्यास सियासी शिलान्यास था। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा मंदिर के शिलान्यास पर अनर्गल बयानबाजी किये जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने राम भक्तों को जेल में ठूंसवा दिया था। साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा राष्ट्र की राजनीति करती है, राम के लिए राजनीति करती है लेकिन दिग्विजय सिंह एक परिवार की गुलामी करते हैं। एक परिवार के लिए राजनीति करते हैं। हम राम के लिए राजनीति करते हैं तो कोई बुरी बात नही, राम इस देश के आदर्श हैं।
साक्षी महाराज ने इस बात से इंकार किया कि उम्र और कोरोना को ढाल बनाकर राम मंदिर से जुड़े बड़े चर्चित लोगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजारों लोग राम मंदिर के लिए जान दे गए। सांसद ने इसका श्रेय उच्चतम न्यायालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को इसका श्रेय दिया। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुस्लिम और हिन्दू भाइयों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं कि मंदिर निर्माण के लिए किसका योगदान है। सबके योगदान के बारे में जनता को पता है। जिसका जो योगदान है उसे नकारा नही जा सकता।
साक्षी महाराज ने मोदी को अत्यधिक महत्व देने पर कहा कि जब समुद्र में पुल बन रहा था, वहाँ बड़े बड़े योद्धा थे नल, नील, अंगद थे पर प्रभु श्री राम ने हाथ गिलहरी ऊपर रखा था और गिलहरी की चर्चा ज्यादा होती है। प्रभु श्रीराम की कृपा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वे 22.50 किलोग्राम की चांदी की ईंट से राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास अपने हाथों से करेंगे। ये राम की कृपा है। प्रभु की कृपा के बिना पत्ता नही हिल सकता। प्रभु श्रीराम ने ये संयोग बनाया कि श्री मोदी शिलान्यास करें। मोदी जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त बड़ा दिन है। इसी दिन धारा 370 हटाई गई थी। इसी तारीख को ही सैकड़ों सालों से लंबित अयोध्या में राम मंदिर को शिलान्यास होने जा रहा है। सांसद ने देश वासियों से अपील की है कि मोदी जी के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सभी पटाखे चलाएं, दीपक जलाएं, मिठाईया बांटे, खुशिया मनाए, गाने गाए, भजन गाये जो जैसे खुशी का इजहार कर सकता है करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रूर सच
बरसात से कच्चा घर भरभराकर गिरा बृद्ध महिला की मौत 2 गंभीर घायल
प्रधानमंत्री आवास योजना सबको आवास की मुंह चिढ़ाती घटना
अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खड़गपुर मजरे उचरावा निवासी घूरे लाल का कच्चा मकान बारिश से गिर गया। जिससे उसकी बूढ़ी मा की दबकर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार घूरेलाल उम्र 55 वर्ष रोज की भांति बूढ़ी बड़ी माँ शुक्लाइन उम्र 100 वर्षों के पार और अपने पुत्र प्रताप 18 वर्ष के साथ कच्चे घर मे चारपाई डालकर आराम कर रहे थे। सुबह 8 से 9 के बीच हल्की बरसात हो रही थी । रातभर हल्की बरसात होती रही आवास कच्चा और जीर्ण शीर्ण था अचानक भर भराकर गिर गया। जिसके नीचे तीनों दब गए। हो हल्ला मचने पर गांव के लोग इक्क्ठा हुए आनन फानन मलबा हटाया गया। जिसमे बूढ़ी शुक्लाइन की मौत हो गयी तथा घूरेलाल और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घर परिवार में कोहराम मच गया पूरा गांव इकट्ठा हो गया।लोगों के अनुसार भरे पूरे परिवार में जो बाहर बरामदे में आराम कर रहे थे उन्ही पर हादसा हुआ।शेष परिवार के अंदर ही रह गए थेजो बच गए। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा ही सकता था। 2 तीन बहने राखी बांधने आयी थीं।
जानकारी पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव प्रशासन के साथ मौके पर लिखा पढ़ी की। दैवीय आपदा के तहत मदद का आश्वासन दिया गया। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी कच्चे मकानों को पक्का किया जा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। जिसके चलते इस प्रकार के हादसे बढ़ रहे हैं। योजना का क्रूर सच देख कर आपका भी हृदय विचलित हो जाएगा। सैनी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।।
सन्तलाल मौर्य
ग्रह कलेश से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी पुरम गोविंदपुरम में एक 25 वर्षीय युवक ने कमरे में बंद होकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गृह कलेश के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। गोविंदपुरम के कपूरी पुरम के वी-5 में रहने वाले 25 वर्षीय गौरव राघव पुत्र राजेंद्र कुमार द्वारा अपने कमरे को बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला सामने आया है। सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलकर शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
मृतक के पिता राजेंद्र कुमार जीडीए में बिजली विभाग में कार्यरत हैं और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र गौरव ड्राइवर था और रात को आकर अपने घर में सो गया। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर काफी प्रयास किया। तब खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव पंखे से झूल रहा था। हालांकि आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नजर नहीं आया है। परिजनों से इस मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है कि आत्महत्या का क्या कारण रहा होगा।
भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। नशे की हालत में इंसान क्या कर बैठता है इसका अंदाजा भी लगाना कठिन है। नशा उतर जाने के बाद गैरतमंद इनसानों को अपनी गलती पर पछतावा होता है लेकिन कई मामलों में भूल इतनी भयंकर होती है कि पछतावे का मौका भी नहीं मिलता है। सोमवार देर रात साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाली राजीव कॉलोनी में दो सगे भाई पार्टी कर रहे थे। पार्टी में शराब भी परोसी गई थी और दोनों भाइयों का नशे की हालत में किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे के ऊपर सब्जी काटने वाले चाकुओं से हमला कर दिया। दोनों को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, राजीव कॉलोनी में रहने वाले सगे भाई 32 वर्षीय मोटा और 28 वर्षीय मोहन लाल सोमवार रात करीब 10 बजे पड़ोस में स्थित अपने चाचा के घर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो हो गई। इस दौरान दोनों के हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू आ गया। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्र व थाना प्रभारी अनिल शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस की जांच में आया कि दोनों ने शराब पी थी। नशे की हालत में दोनों में झगड़ा हुआ और घटना घट गई। वहीं भतीजे महेंद्र ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। उसने भी शराब के नशे में दोनों में झगड़ा होने की बात लिखी है। दोनों भाई मजदूरी करते थे। दो भाइयों ने आपसी विवाद में मारपीट की। दोनों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
वृक्षारोपण कर संरक्षण का संदेश दिया
एनडीआरएफ की टीम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। एनडीआरएफ की टीम को बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए प्रयागराज में तैनात किया गया है। जो संभावित बाढ से बचाव के लिए बाढ संभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। एनडीआरएफ किसी भी आपदा में बचाव व राहत कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इसी श्रृंखला में एनडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक जगदीश राणा सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह और उनकी पूरी टीम ने श्री मार्तंड प्रताप सिंह एडीएम प्रयागराज की अगुवाई में सीएवी इंटर कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य मेजर के के प्रसाद,अध्यापकों में श्री नवास सिंह ,श्री दिनेश कुमार, श्री शरद राय, श्री संजय पांडे व अन्य शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने वृक्षारोपण कर कोरोना महामारी से बचाव के तरीके और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता का संदेश भी दिया।
टीम कमांडर ने कहा कि हम सभी को ना सिर्फ पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए बल्कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दिशा में जो सबसे आसान काम हम कर सकते हैं वह यह कि हम अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ हर वर्ष लगाएं और उसकी देखभाल करें।
भाजपा की नीतियां चीन परस्तः कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि उसकी नीतियां चीन परस्त हैं और उसकी इन्हीं नीतियों के कारण चीन पर लगातार हमारी निर्भरता बढ़ रही है जो देश को एक गंभीर खतरे की तरफ धकेल रही है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मंगलवार को कहा “भाजपा भारत में चीन को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश- एफडीआई के माध्यम से खुले निवेश की छूट देकर उस पर निर्भरता बढ़ाने का काम कर रही है। भारत में चीनी निवेश में लगातार होता इजाफा भाजपा की चीन पर निर्भरता की पोल खोल रहा है।” पार्टी ने कहा कि भाजपा की चीन परस्त नीतियों के कारण ही देश में तेजी से चीनी कंपनियों का निवेश बढ़ रहा है और हर साल इसमें इजाफा हो रहा है। उसका कहना है कि भारत में चीनी एफडीआई 2014 में 0.54 अरब डालर था जो 2019 में बढ़कर 4.14 अरब डालर पहुंच गया है। भारत में चीनी कंपनियों का बढ़ता निवेश देश के लिए घातक साबित हो सकता है और भाजपा सरकार की चीन पर बढ़ती निर्भरता देश को एक बड़े खतरे की तरफ धकेल रही है।
लद्दाख में चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा पर घुसपैठ को भाजपा सरकार की चीन परस्त नीति का परिणाम बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि चीन गलवान घाटी में हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है और भाजपा सरकार दिल्ली मेरठ सड़क परियोजना के लिए चीनी कंपनी को 1126 करोड़ रुपए का ठेका आवंटित कर रही है।
भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी
अयोध्या। अयोध्या राम लला के स्वागत के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अगस्त को राम नगरी में पहुंचकर भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन के ठीक बाद वह देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन तीन घंटे राम की नगरी में गुजारेंगे, वह तय कार्यक्रम के मुताबिक ही राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अयोध्या में पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास।
5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान।
9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान।
10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग।
10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान।
11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग।
11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन।
12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम।
10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन- पूजन।
12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण।
12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ।
12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना।
2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान।
2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉपटर
अलग-अलग जगहों पर होगा पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा किया जाएगा। जिसके तहत साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी अनुजा झा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि पर स्वागत की जिम्मेदारी अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास करेंगें
हनुमानगढी के करेंगे दर्शन
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हनुमानगढी के दर्शन के उपरांत 1230 बजे भूमि पूजन स्थल पधारेंगे। वह यहां पारिजात का एक पौधा भी रोपेंगे। मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास होंगे।
5 अगस्त को विश्व मंगल दिवस मनाया जाएगा
विश्व मंगलमय दिवस के रूप में मनाया जाऐगा
बीके शर्मा
गाजियाबाद। श्री सनातन धर्म शिव हनुमान मंदिर निकट देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम मैन रोड विश्व ब्राह्मण संघ व हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में 5 अगस्त 2020 का दिन विश्व मंगलमय दिवस के रुप में मनाया जाएगा। अनेकों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए बी के शर्मा हनुमान आज श्री सनातन धर्म शिव हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष डीपी राणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बबलू राघव के साथ प्रस्तावित भगवान श्री राम के मंदिर के चित्र व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्र के सानिध्य में हवन यज्ञ कर अपनी अंतरात्मा की 1008 आहुति भावांजलि देकर अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि हम ऐसे खुशनसीब हैं कि हम अपने परिवार के साथ अपने कुल में अपनी जीविका के प्रत्यक्ष में भगवान श्रीराम का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण होता देख रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हम इसके साक्षी हैं और अपने आप मैं पुलकित व प्रफुल्लित की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि श्री राम का जन्म "मात्र दशरथ व कौशल्या को सुख प्रदान करने के लिए नहीं अपितु समस्त मानव के कल्याण के लिए हुआ था श्री राम समस्त मानव को पररस्पर और सद्भाव का संदेश देने वाले हैं
भूमि पूजन पर पूरे विश्व में मनाई जाएगी दिवाली
आज 4 ,5अगस्त यानी भूमि पूजन के दिन दीपावली मनाई जाएगी इस दिन का इंतजार करोड़ों करोड़ों हिंदुस्तानी बीते 451 सालों से कर रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए इंतजार हो रहा था अब शुभ घड़ी आई है 4,5 अगस्त को अयोध्या में दीप जलाए जाएंगे और रामलला का ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया जाएगा और राम राज्य की स्थापना होगी यही देश के 135 करोड़ हिंदुस्तानियों की मनोकामना पूर्ण होगी पूरे विश्व में अपनी एकता का पताका फहराने में हम कामयाब होंगे इस अवसर डा.डी.पी. नागर बबलू राघव आशित त्यागी गोविंदपुरम मंडल अध्यक्ष अमित रंजन संजय कौशिक सीताराम अनुराग त्यागी कृष्णा त्यागी बीकेएस पाल महेंद्र चौधरी रश्मि पाल विनीता पाल डीपी नागर अंकुर नागर एमके मंडल हिमांशु पंकज शर्मा रामस्वरूप शर्मा राकेश कुमार जितेंद्र मिश्रा विचित्र पर मौजूद थे।
दिल्ली दंगे में फंडिंग का हुआ खुलासा
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ दिल्ली में फरवरी में हुए धरना-प्रदर्शन और दंगों के मामले में हुई फंडिंग का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि दिल्ली में हिंसा से पहले, आरोपियों के खातों में और एक करोड़ 62 लाख 46 हजार 53 रुपए आए थे। हिंसा के आरोपियों ने इसमें से करीब एक करोड़ 47 लाख 98 हज़ार 893 रुपए दिल्ली में चल रहे करीब 20 प्रदर्शन वाली जगहों पर और दिल्ली में हिंसा करवाने में खर्च किया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इन रुपयों से हिंसा के लिए हथियार खरीदे। साथ ही सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के लिए जरूरत की अन्य सामग्री भी खरीदी थी. आरोपियों के बैंक अकॉउंट में भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी मोटा पैसा आया था। ओमान, कतर, यूएई और सऊदी जैसे देशों से दिल्ली में दंगा करवाने के लिए पैसे भेजे गए थे। दिल्ली हिंसा के जिन आरोपियों के बैंक खातों में यह पैसा आया उनके नाम- ताहिर हुसैन, मिरान हैदर, इशरत जहां, शिफा उर रहमान और खालिद सैफी है। सबसे ज्यादा पैसा ताहिर हुसैन के बैंक खाते में आया था।
हिंसा के आरोपी और पूर्व पार्षद इशरत जहां के खाते में और नगद के तौर पर 5,4100 रुपए आए, जिसमें 4,60,900 रुपए खर्च किए गए। इसमें से बड़ा हिस्सा दिल्ली हिंसा के लिए हथियार खरीदने और प्रदर्शन साइट पर खर्च किए गए। पुलिस के अनुसार, हिंसा के आरोपी शफी उर रहमान के खाते में और कैश के तौर पर 12,88,559 रुपए आए, जिसमें से 5,55,000 रुपए विदेशों से आए थे। इसमें कतर, ओमान, सऊदी से 9,34,600 रुपए आए जो ब्।।-छत्ब् के खिलाफ प्रदर्शनों की जगहों पर खर्च किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के आरोपी मिरान हैदर के खाते में और कैश के तौर पर 5,46,494 रुपए आए, जिसमें से 2,67,000 रुपए निकाले गए। इसी आरोपी ने दिल्ली हिंसा का रजिस्टर बनाया था, जिसमे ये लिखा होता था कि कितना पैसा किसके पास से आ रहा है और किसे कितना दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इसके पास के कैश भी बरामद किया गया था। उसके पास भी विदेशों से रुपए आए थे। पुलिस के मुताबिक हिंसा के आरोपी खालिद सैफी का खाते में और कैश के तौर पर 6,23,000 रुपए आए थे, जिसमें से 2,10,893 रुपए हिंसा और प्रदर्शन वाली जगहों पर खर्च किए गए।
अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए
अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए सरस्वती उपाध्याय हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...