सोमवार, 3 अगस्त 2020

कर्नाटक सीएम हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब वीवीआईपी भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक सीएम येदियुरप्पा की तबीयत ठीक है। डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से सेल्फ क्वारनटीन में रहते हुए जांच कराने की अपील की है।


कर्नाटक सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि मैं ठीक हूं। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं अनुरोध करूंगा कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं जांच कराएं और अभी से सेल्फ क्वारनटीन हो जाएं। ’बता दें कि इससे पहले कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की थी।


सड़क हादसे में 4 की मौत, तीन गंभीर

कोरबा। कोरबा /कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग में एक बार फिर एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना सामने आई है एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो वाहन में सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं जो गोकुल नगर स्थित एक परिवार में शोक के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इस हादसे के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


राहतः भारतीय वैक्सीन की मांग बढ़ी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को मिटाने के लिए देश की कई फार्मा कंपनियों में तेजी से काम हो रहा है। इसमें से एक है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया। यह कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही है। यह वही वैक्सीन है जिसने कोरोना वायरस के प्रति दोहरा मार करने की सफलता हासिल की थी। अब कंपनी के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा है कि इस वैक्सीन का आधा उत्पाद भारत के मरीजों को मिलेगा।


न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने कहा कि ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों के साथ 500 डो़ज हर मिनट बनाने की तैयारी है। मुझे दुनिया भर के राष्ट्रध्यक्षों, राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों और हेल्थ मिनिस्टर्स के फोन आ चुके हैं। सभी वैक्सीन का पहला बैच मांग रहे हैं। मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं. कई लोगों को तो मैं जानता तक नहीं। अदार ने कहा कि ट्रायल सफल होने की स्थिति में हम भारत में 50 करोड़ से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। वैक्सीन डिजाइन करने वाली कंपनियों का कहना है कि अगर ट्रायल सफल होता है तो उन्हें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की फैक्ट्रियों की जरूरत पड़ेगी।


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यहां हर साल दूसरी वैक्सीन की डेढ़ अरब डोज बनती हैं। जो गरीब देशों में भेजी जाती हैं। दुनिया के आधे बच्चों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन लगाई जाती है।


भारत-चीन कमांडर के बीच लंबी बातचीत

मनोज सिंह ठाकुर


लद्दाख। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम करने के लिए रविवार को भारतीय और चीनी सेना के शीर्ष कमांडरों के बीच पांचवें दौर की बातचीत हुई। तकरीबन 11 घंटे तक चली बातचीत के दौरान भारत ने पैंगोंग सो और टकराव वाले अन्य क्षेत्रों से जल्द से जल्द चीनी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी को लेकर दबाव बनाया। घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी।


सूत्रों ने बताया कि यह बैठक एलएसी पर चीन की तरफ माल्डो में सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 10 बजे के बाद तक जारी रही। भारतीय दल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया। जबकि, चीनी दल का नेतृत्व दक्षिण शिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लिउ लीन कर रहे थे।सूत्रों ने बताया कि बातचीत में भारतीय पक्ष ने पैंगोंग सो के फिंगर इलाके से लेकर टकराव वाले सभी क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की यथाशीघ्र पूर्ण वापसी और पूर्वी लद्दाख के सभी क्षेत्रों में पांच मई से पहले वाली स्थिति की बहाली पर जोर दिया। पांच मई को दोनों तरफ के सैनिकों के बीच पैंगोंग शो में संघर्ष शुरू हुआ था। कोर कमांडर स्तर की पिछली वार्ता 14 जुलाई को हुई थी, जो करीब 15 घंटे तक चली थी। उस समय भी भारतीय पक्ष ने पीएलए को स्पष्ट तौर पर बता दिया था कि उसे पूर्वी लद्दाख में पहले की स्थिति बरकरार रखना होगा और शांति बहाल करने के लिए सीमा प्रबंधन के संबंध में उन सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिनपर परस्पर सहमति बनी है।


पिछली वार्ता के बाद चीनी सेना गलवन घाटी और टकराव वाले कुछ क्षेत्रों से पीछे भी हटी थी। लेकिन भारतीय सेना की मांग के मुताबिक पैंगोंग शो में फिंगर क्षेत्र से नहीं हटी थी। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि चीन को फिंगर चार और फिंगर आठ के बीच से अपने सैनिकों को हटाना ही होगा। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। इस क्षेत्र में फिंगर इलाके के साथ ही पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15, 17 और 17ए को लेकर टकराव है। चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर की बातचीत के साथ ही भारत पूर्वी लद्दाख के सभी प्रमुख मोर्चो पर अपनी सैन्य ताकत को मजबूत भी कर रहा है, ताकि चीन के किसी भी तरह के दुस्साहस का माकूल जवाब दिया जा सके।


इस इलाके में लंबे समय तक बने रहने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए सर्दी से बचाने वाले टेंट व अन्य साजो सामान जुटाए जा रही हैं। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच भी बातचीत हो चुकी है। गौरतलब है कि 15 जून को गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति बिगड़ गई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीनी पक्ष के सैनिक भी हताहत हुए थे लेकिन इस बारे में चीन द्वारा अब तक कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 35 सैनिक हताहत हुए थे।


नई दिल्ली। रूस ने 10 सितंबर को मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक का प्रस्ताव रखा है। इसमें पाकिस्तान और चीन भी शामिल होंगे। लेकिन भारत ने अभी इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है।अगर भारत बैठक में शामिल होता है तो यह पहला मौका होगा जब एलएसी पर तनाव के बाद भारत के साथ ही पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्री आमने-सामने होंगे। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक रूस ने उसी दिन ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव किया है।              


झारखंड सीएम कार्यालय में 17 संक्रमित

रोनक डे


रांची। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हो रही है। अब सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना वायरस अपनी पहुंच बनाने लगा है। इस बीच झारखंड सीएम कार्यालय में कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। झारखंड सीएमओ में एक साथ 17 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद सीएमओ में एहतियातन सभी लोगों की जांच कराई गई. जिसमें 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के ड्राइवर ने कोरोना टेस्ट करवाया था। ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव कमलेश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। आप्त सचिव हाल ही में पटना से लौटे थे और होम क्वारनटीन में थे।


बता दें कि झारखंड कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड में अब तक 12500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं राज्य में 115 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है। फिलहाल राज्य में 7700 से ज्यादा एक्टिव केस है।


पूर्व सीएम आवास पर 13 संक्रमित मिलेंं

रोनक डे


पटना। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब इसकी जद में वीवीआईपी भी आ रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 13 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 8 बिहार मिलिट्री पुलिस और 5 पटना पुलिस के जवान शामिल हैं। सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है।


कोरोना की मार ऐसी है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना पॉजिटिव होना इसी का सबूत है। अमित शाह जो खुद कोरोना के खिलाफ भारत की जंग की रणनीति बनाने में जुटे रहे हैं, उन्हें कोरोना होना इस बीमारी की गंभीरता को दिखा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वैसे तो उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद अमित शाह ने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया। अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ऐसे समय में आई है, जब भारत में कोरोना के मामले 18 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 04, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-355 (साल-01)
2. मंगलवार, अगस्त 04, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:20,सूर्यास्त 07:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                    


रविवार, 2 अगस्त 2020

रूस चलाएगा टीकाकरण अभियान

मास्को। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिये रूस कोरोना वायरस के खिलाफ अक्टूबर में एक विशाल टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बना रहा है। टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने शनिवार को रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको के हवाले से बताया कि उन्होंने अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर वैक्सीन उतारने को लेकर गंभीरता दिखाई है। 
मुराश्को ने कहा कि गामेलेया इंस्टीट्यूट द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है और इसके पंजीयन के लिए कागजी कारर्वाई की जा रही है। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,462 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 845,443 हो गई है।              


सीएम शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


अमेरिका में भी टिक-टॉक किया बैन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टिकटाॅक बैन करने की घोषणा कर दी। इस पर टिकटाॅक ने बयान दिया कि वह यूएस से कहीं नहीं जा रही। आपको बता दें कि ट्रंप  ने चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटाॅक द्वारा जासूसी की आशंका को देखते हुए इसे बंद करने की घोषणा की है। डोनाल्ड ट्रंप के टिकटाॅक बैन होने की घोषणा के बाद अमेरिका स्थित टिकटाॅक कंपनी के जनरल मैनेजर वनेसा सामने आ चुके हैं। उन्होंने लोगों को कहा कि उनकी कंपनी यूजर्स को सबसे सुरक्षित ऐप मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। इतना ही नहीं उन्होंने टिकटाॅक बैन को लेकर कहा कि उनकी कंपनी यूएस से कहीं नहीं जा रही।


 



             


बिल्ली- बच्चे की वीडियो ने ध्यान खींचा

नई दिल्ली। मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि बिल्ली और नन्हे बच्चे के बीच गहरी दोस्ती है। नन्हा बच्चा बिल्ली से बहुत प्यार करता है, तो बिल्ली भी उससे बेहद प्यार करती है। इसलिए वह हमेशा बच्चे के साथ रहती है। शायद ऐसा भी हो सकता है कि बच्चे के घरवाले ने बिल्ली को पाला है। दोनों एक दूसरे के साथ खेलते-कूदते रहते हैं। एक साथ ही रहना होता है। हालांकि, बिल्ली इस बात से बेखबर है कि उसका दोस्त उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है। एक दिन बच्चे के मन में शरारत सूझती है और वह बिल्ली को गोद मे उठाकर बॉथटब में फेंकने के लिए लाता है। उस जगह पर कई लोग अपने बच्चे के साथ हैं। उस समय बिल्ली को एहसास हो जाता है कि आज दोस्त के अंदाज बदले-बदले से हैं। आज जरूर कुछ गड़बड़ होने वाला है। इसके बाद बिल्ली चौकन्ना हो जाती है और फिर जैसे ही बच्चा अपनी गोद से बिल्ली को बॉथटब में फेंकना चाहता है। तभी बिल्ली उछलकर नीचे आ जाती है और वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती है। जबकि बच्चा बिल्ली को फेंकने के क्रम में अपना शारीरिक संतुलन खो देता है, जिससे वह बॉथटब में गिर जाता है। वीडियो बेहद ही मजेदार है। लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।


इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया है इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-कर्म उम्र नहीं देखता है। सुशांत नंदा के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, तकरीबन 1 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। जबकि कुछ लोगों ने कमेंट भी किए हैं, जिनमें उन्होंने बच्चे को सबक सीखने की सलाह दी है। एक यूज़र अहिंसा ने लिखा है-शायद अब बच्चे को सीख मिली होगी। एक अन्य यूज़र सिरि ने लिखा है- बेहतर है कि जल्द सीख मिले।         


नवजात का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचा कुत्ता

अशोकनगर। अशोकनगर जिला अस्पताल मे उस वक्त लोग हैरान रह गए जब एक नवजात के क्षत विक्षत शव को कुत्ता मुंह में दबाकर अस्पताल के गेट पर नजर आया। जैसे ही लोगों की नजर कुत्ते पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसके मुंह से नवजात के शव को छुड़ाया। अस्पताल के गेट पर आधे घंटे तक नवजात का शव पड़ा रहा और लोग उसकी रखवाली करते रहे लेकिन अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उसे उठाने नहीं पहुंचा और न ही पुलिस मौके पर पहुंची।


काफी देर तक गेट पर ही पड़ा रहा शव
कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देखने के बाद जब लोगों ने कुत्ते को भगाया तो कुत्ते ने नवजात के शव को अस्पताल के गेट पर ही छोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल के कर्मचारियों को गेट पर नवजात का शव पड़ा होने की सूचना दी लेकिन अस्पताल का कोई भी कर्मचारी शव को उठाने के लिए नहीं पहुंचा। काफी देर तक लोग नवजात के शव की रखवाली करते रहे। बाद में अस्पताल की ही पुलिसचौकी के एक पुलिसकर्मी ने पहले तो शव को कपड़े से ढंका और फिर उसे दफनाने के लिए अपने साथ ले गया।


कई बार हो चुकी है ऐसी घटना
नवजात के शव को कुत्ते के नोंचने या फिर मुंह में दबाकर घूमने की घटना अशोकनगर जिला अस्पताल में इससे पहले भी कई बार हो चुकी है। अस्पताल के आसपास रहने वाले लोग बताते हैं कि अक्सर कुत्ते नवजात बच्चों के शवों को नोंचते हुए दिखाई देते थे। कई बार तो खुले मैदान में ही नवजात के शव पड़े हुए दिखते हैं ये भी लोगों का कहना है तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या यहां पर नवजात शिशुओं के शवों को ऐसे ही खुले में फेंक दिया जाता है और कुत्ते उन्हें अपना निवाला बनाते हैं।           


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...