गुरुवार, 30 जुलाई 2020

निशुल्क कैंप लगाकर 150 की जांच की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सिविल डिफेंस गाज़ियाबाद द्वारा आज राज नगर एक्सटैन्शन की फॉरच्यून रेसीडेंसी सोसायटी में एक एंटीजन टेस्ट कैंप के दौरान 150 व्यक्तियों की जांच की गई।  अच्छी बात यह रही कि इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला।सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के सौजन्य से लगाए जा रहे कैंप में डॉक्टरों की टीम को डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार व डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन अपना सहयोग दे रहें है। इन कैम्पों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आने वालों के निःशुल्क टेस्ट किये जा रहे है।


डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने सभी लोगों से अपील की  कि आगे भी सभी लोग कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने व परिवार तथा आसपास के लोगों को भी इस महामारी से सचेत करते रहें। दो गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी का पालन करें। इस अवसर पर सिविल डिफेंस की ओर से अक्षय जैन, रजनीश सूरी, मयंक व पवन मेहंदीरत्ता  मौजूद रहे। सोसायटी की ओर से  डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, जीएम वीरेंद्र त्यागी तथा निखिल त्यागी, मुनीश कौशिक, मनोज वर्मा, अमिता भामा, दीपा चौधरी का भरपूर सहयोग मिला।             


नोएडा में 44 कंटेनमेंट जोन डी-सील किए

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन आम नागरिकों को विभिन्न जानकारी करा रहा है उपलब्ध


कल जनपद में 44 कंटेनमेंट जोन को किया गया डी-सीलिंग


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता ही बचाव है। अतः कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इसके लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जागरूकता की दृष्टि से संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर की जानकारी आम नागरिकों को निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जा रही है ताकि सभी जनपद वासी जागरूक होकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव सुनिश्चित कर सकें। इस कड़ी में आज जनपद में 44 कंटेनमेंट जोन को डी-सीलिंग किया गया है, जिसकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजी जा रही है। इसका अवलोकन करते हुए लाभ उठाया जाता है। राकेश चौहान जिला सूचना


31 अगस्त तक जनपद में धारा 144 लागू


  • उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती के साथ करेगा कार्यवाही

  • जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने आदेश किया निर्गत


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। आगामी त्यौहारों ईद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी आदि एवं कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि संपूर्ण जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा जनपद में धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जिला प्रशासन कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित करेगा।


क्या है धारा 144
धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों का एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है। सरकार यह धारा तब लागू करती है जब लोगों के इकट्ठा होने से कोई खतरा हो सकता है। पढें क्या है धारा 144 और इससे जुड़े अहम सवालों के जवाब।



  1.  धारा-144 और कब लगाई जाती है?
    सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है। यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

  2. कब तक लग सकती है धारा-144?
    धारा-144 को 2 महीने से ज्यादा समय तक नहीं लगाया जा सकता है। अगर राज्य सरकार को लगता है कि इंसानी जीवन को खतरा टालने या फिर किसी दंगे को टालने के लिए इसकी जरूरत है तो इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस स्थिति में भी धारा-144 लगने की शुरुआती तारीख से छह महीने से ज्यादा समय तक इसे नहीं लगाया जा सकता है।

  3. सजा का प्रावधान
    गैर कानूनी तरीके से जमा होने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है।

  4. धारा-144 और कर्फ्यू के बीच फर्क
    ध्यान रहे कि सेक्शन 144 और कर्फ्यू एक चीज नहीं है। कर्फ्यू बहुत ही खराब हालत में लगाया जाता है। उस स्थिति में लोगों को एक खास समय या अवधि तक अपने घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया जाता है। मार्केट, स्कूल, कॉलेज आदि को बंद करने का आदेश दिया जाता है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की अनुमति दी जाती है। इस दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहती है।             


रविवार को खुली रहेगी मिठाई की दुकानें


  • रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार के दिन जनपद गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान रहेंगी खुली


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रविवार को जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।


कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।


गाजियाबाद में प्लाज्मा थेरेपी से उपचार

कोरोना संक्रमितों के लिए एक राहत की खबर है।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। संतोष मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से शुरू हो गया है।  अभी तक जिले में यह सुविधा कुछ निजी अस्पतालों तक ही सीमित थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) डॉ रजनीश दुबे ने बताया कि लखनऊ के केजेएमयू के बाद प्रदेश के 6 अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गई है।  इन मेडिकल कॉलेजों में एसजीपीजीआई लखनऊ, एसएसपीएच नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर, एसएन मेडिकल कालेज आगरा और सन्तोष मेडिकल कालेज गाजियाबाद शामिल हैं। इनमें अस्पताल में भर्ती कोरोना सें गम्भीर रूप से संक्रमित 75 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं।डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत संचालित मेडिकल कालेजों में कोरोना से संक्रमित अब तक लगभग 20,000 मरीज भर्ती हो चुके हैं।  इनमें से 14 हजार मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष से ऊपर के 1277 मरीजों का उपचार किया गया है। एक हजार मरीजों को अब तक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि पांच साल से कम आयु के 451 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 421 मरीजों को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा मेडिकल कालेजों व संस्थानों में कोविड-19 से सक्रंमित 230 सिजेरियन डिलेवरी की गयी एवं 465 मरीजों की डायलिसिस की जा चुकी है। 


डा. दुबे ने बताया कि कोविड-19 से गम्भीर रूप से सक्रंमित 992 मरीजों को बाइपैप दिया गया जिनमें से 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। 251 मरीजों को एचएफएमसी दिया गया जिनमें से अब तक 182 मरीज ठीक हो चुके हैं।  अति गम्भीर मरीजों में 262 मरीजों को रेमिडिसबेर इन्जेक्शन दिया गया। इनमें से 154 मरीज ठीक हो चुके हैं। 57 मरीजों को  टासिलीजॉम दवा दी गई जिनमें 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 833 अति गंभीर मरीजों को वेन्टीलेटर पर रखा गया, जिनमें 62 मरीज ठीक हो चुके हैं।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के कोविड सेन्टर्स के आइसोलेशन बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के 11 मेडिकल कालेजों में निशुल्क रेमिडिसबेर इन्जेक्शन व दो सेण्टरों एसजीपीजीआई तथा केजीएमयू , लखनऊ में निशुल्क टासिलीजॉम दवा भी उपलब्ध कराई गई है।              


डीजल पर वैट घटाने की घोषणा की

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी में डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) 30 से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने की घोषणा की जिससे इस ईंधन के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जायेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य मत्रिमंडल की बैठक में लिये गए इस फैसले की घोषणा की। श्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में डीजल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से दिल्ली में डीजल का दाम 82 रुपये से 8.36 रुपये कम होकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जायेगा।”
पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में वैट अधिक होने से डीजल काफी मंहगा था। ट्रांसपोर्टर डीजल पर वैट कम करने की लगातार मांग कर रहे थे।             


26 सालों में निचले स्तर पर सोने की मांग

भारत की 2020 में सोने की मांग 26 सालो में कम हो सकती है: डब्लूजीसी
नई दिल्ली। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को कहा कि 2020 में भारत की सोने की मांग 26 साल के निचले स्तर पर गिरने की उम्मीद है, जिसमें घरेलू सर्राफा कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और खुदरा बिक्री घटने के साथ ही डिस्पोजेबल आय घट सकती है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सराफा उपभोक्ता की कम मांग से वैश्विक कीमतों में तेजी आ सकती है, जो इस महीने की शुरुआत में एक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई, हालांकि यह भारत के व्यापार घाटे को कम कर सकता है और बीमार रुपये का समर्थन कर सकता है।
क्यों SBICap भारती एयरटेल पर एक खरीद रेटिंग है
“हमारे पास स्टॉक पर 690 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ एक खरीद है, हम मानते हैं कि कई उत्प्रेरक हैं और टैरिफ में बढ़ोतरी या एआरपीयू सुधार कार्ड पूरी तरह से नहीं खेला जाता है। हम इस वित्तीय वर्ष के लिए एआरपीयू से लगभग 175 पर बाहर निकलते हैं। इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया एजीआर की ओर से लंबी अवधि के पुनर्भुगतान अनुसूची की उम्मीद कर रहा है, लेकिन वे बाजार में हिस्सेदारी खो रहे हैं और हम भारती और जियो दोनों को इस तरह के आयोजन से लाभान्वित होते हुए देखते हैं, “राजीव शर्मा, हेड-रिसर्च, एसबीआई कैप ने कहा।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे फिसलकर 74.87 के स्तर पर खुला
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपने कड़े रुख को दोहराए जाने और ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 74.87 डॉलर पर खुला। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 74.84 पर खुला, फिर आगे की जमीन खो दी और 74.87 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छू लिया, जो 74.80 के अपने अंतिम बंद से 7 पैसे नीचे था।
संज्ञानात्मक Q2 लाभ 29% गिरावट; नया सीएफओ नियुक्त
1. न्यू जर्सी-मुख्यालय प्रौद्योगिकी प्रदाता कॉग्निजेंट ने जून में समाप्त दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 361 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के लिए $ 509 मिलियन थी।


2. इसने सामग्री सेवाओं के कारोबार से बाहर निकलने और इस साल के शुरू में रैंसमवेयर हमले के कारण नकारात्मक 210 आधार अंक प्रभाव सहित 3.4 बिलियन डॉलर के राजस्व में गिरावट दर्ज की है।


3. कॉग्निजेंट ने यह भी घोषणा की कि वर्तमान सीएफओ करेन मैकलॉघलिन ने 17 साल की सेवा के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है। 1 सितंबर, 2020 से प्रभावी सीएफओ के रूप में जान सीगमंड मैक्लॉघलिन की जगह लेगा।


YES Sec 225 रुपए के लक्ष्य के साथ मणप्पुरम फाइनेंस पर खरीद करता है
“हम एमजीएफएल पर खरीद लेते हैं क्योंकि हम इसे उच्चतर प्रावधान के बावजूद आने वाले तिमाहियों में मजबूत लाभप्रदता की रिपोर्ट करते हैं, जो गोल्ड लोन के कारोबार में टेलविंड्स द्वारा संचालित है। स्टॉक के हालिया आउटपरफॉर्मेंस के बावजूद, उच्च लाभप्रदता और लाभ के संदर्भ में वैल्यूएशन 1.8.1 वित्त वर्ष 2014 के पी / एबीवी से कम है। पूंजीकरण, “हाँ प्रतिभूति ने कहा।


I-Sec 1,270 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ IndiGo पर खरीद रखता है
मौजूदा फ्री कैश, कॉस्ट कटिंग के उपायों और 50 रुपये की अतिरिक्त तरलता उपलब्ध होने के आधार पर, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) कोविद -19 के प्रभाव को बनाए रखने के लिए बेहतर स्थिति में है। भारतीय हवाई यातायात की संभावना और प्रतिस्पर्धियों की कमजोर बाजार स्थिति। हम 20x कोर FY22 में Rs18bn की आय (पूर्व-निवेश आय) का मूल्य देते हैं और FY22 में Rs.130bn की अपेक्षित मुफ्त नकदी शेष जोड़ते हैं। हमारा लक्ष्य मूल्य रु .1,270 (है) अपरिवर्तित)। खरीद बनाए रखें, “आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा।


सोने में तत्काल लाभ-बुकिंग: जियोजित
महामारी के बढ़ते मामलों और कमजोर अमेरिकी डॉलर के बीच सुरक्षित संपत्ति की बढ़ती मांग के कारण सोने का तेजी का रुख बरकरार रहेगा। केंद्रीय बैंकों से नई नीति में ढील देने और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं को कम करने की आशाओं ने भी पीली धातु की धारणा को समाप्त कर दिया। हालांकि, कमजोर शारीरिक मांग और रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण तत्काल लाभ लेने से इंकार नहीं किया जा सकता है, ”जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड कमोडिटी रिसर्च हरेश वी।


राज्यों को सहायता के लिए कॉल करने के लिए जीएसटी पैनल
अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि जीएसटी परिषद यह तय कर सकती है कि अप्रत्यक्ष कर के कार्यान्वयन के कारण राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए एक बाजार उधार तंत्र स्थापित किया जा सकता है या नहीं। राज्य कह रहे हैं कि यदि राजस्व में कमी आती है, तो उन्हें क्षतिपूर्ति के लिए परिषद द्वारा बाजार से धन उठाया जाना चाहिए। कर राजस्व पर कोविद -19 प्रभाव के कारण केंद्र ने वित्त वर्ष 21 के लिए ऐसा करने में असमर्थता व्यक्त की है।


पीएम ने ऋणदाताओं को बैंक योग्य परियोजनाओं को निधि देने के लिए कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की शीर्ष उधारदाताओं से आग्रह किया कि वे अतीत में उत्पन्न गैर-संपत्तियों की अघोषित रूप से बैंक योग्य परियोजनाओं को निधि दें, और अधिकारियों को पूरी तरह से वापस करने का वादा किया। उन्होंने MSMEs, किसानों, सूक्ष्म-वित्त संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों को ऋण देने के लिए बैंकरों को प्रेरित किया, जिन्हें दो महीने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित पैकेज के दौरान विशेष जोर दिया गया था।


यस बैंक R-ADAG मुख्यालय का अधिग्रहण करता है
निजी ऋणदाता यस बैंक ने मुंबई में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के मुख्यालय रिलायंस सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। निजी ऋणदाता ने कहा कि सांताक्रुज में 21,000 वर्ग फुट की इमारत का अधिग्रहण 22 जुलाई को हुआ था। बैंक ने अपने नोटिस में कहा कि वह रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2,892 करोड़ रुपये के कर्ज के मुकाबले वसूली को प्रभावित कर रहा है।


अच्छे डिमांड आउटलुक में मारुति का हाथ हो सकता है
मारुति सुजुकी ने सूचीबद्ध कंपनी के रूप में अपना पहला नुकसान दर्ज किया, लेकिन यह स्ट्रीट के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि उत्पादन और बिक्री पिछले तिमाही के एक बड़े हिस्से के लिए पूरी तरह से रुक गए थे। अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों में मांग में सुधार पर प्रबंधन की टिप्पणी उत्साहजनक बनी हुई है। इसके उच्च मूल्यांकन को बनाए रखने के लिए शेयर को समर्थन देना चाहिए।


ब्रोकरेज अभी भी इंडसइंड बैंक में तेजी ला रहे हैं
ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक पर भी तेजी का रुख बनाए रखा है, यहां तक ​​कि ऋणदाता ने जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 510.3 करोड़ रुपये में 64.37% वर्ष-वर्ष की गिरावट दर्ज की है। ऋणदाता ने 524 रुपये में 3,288 करोड़ रुपये के शेयरों के अधिमान्य आवंटन की भी घोषणा की। एंटिक, सीएलएसए, एचएसबीसी, आईडीबीआई कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल ने ‘खरीद’ रेटिंग बनाए रखी है, जबकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ‘ऐड’ रेटिंग बनाए रखी है।


पीबीओसी ने एशियन पेंट्स, अंबुजा सी ईमेंट्स पर दांव लगाया
ऐसे समय में जब भारतीय इक्विटी में चीनी निवेश क्रॉसहेयर में है, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने पिछले वित्तीय वर्ष में एशियन पेंट्स और अंबुजा सीमेंट्स में क्रमश: 25% और 34.3% की वृद्धि की। चीनी केंद्रीय बैंक के पास एशियन पेंट्स में 30.9 लाख शेयर और अंबुजा सीमेंट्स में 62.8 लाख शेयर हैं या दोनों कंपनियों में से प्रत्येक में 0.32% हिस्सेदारी है, निफ्टी 50 कंपनियों की नवीनतम उपलब्ध वार्षिक रिपोर्ट में पता चला है।


RBI ने ऋण की पुनर्खरीद के विकल्प का वजन किया
ईटी ने रिपोर्ट में कहा कि आरबीआई कर्ज के एकमुश्त पुनर्गठन और पुनर्भुगतान अधिस्थगन का विस्तार करने के विकल्पों पर बहस कर रहा है, कोविद -19-प्रेरित लॉकडाउन के दर्द को दूर करने के लिए उद्योग को विभाजित किया गया है, ईटी ने बताया। जैसा कि देश अप्रैल और मई के गंभीर लॉकडाउन से धीरे-धीरे खुलता है, एक दृष्टिकोण है कि वित्तीय क्षेत्र और उद्योग को भी नए सामान्य को स्वीकार करना चाहिए और वर्तमान वातावरण के भीतर समाधान तलाशना चाहिए और अतीत की अनुचित प्रथाओं पर वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने कहा।


SGX निफ्टी सिग्नल टीपिड स्टार्ट
सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा गुरुवार को 19 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,215 अंक पर बंद हुआ।


कोविद -19 के मामले में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण ईंधन की मांग में बढ़ोतरी हुई है
तेल की कीमतें गुरुवार को दुनिया भर में कोरोनोवायरस संक्रमण के बढ़ने के रूप में डूबीं, जिससे ईंधन की मांग में गिरावट का अंदेशा था कि अगस्त में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रमुख तेल उत्पादकों के आने की संभावना है। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 6 सेंट या 0.2% गिरकर 41.21 डॉलर प्रति बैरल पर 0130 जीएमटी पर आ गया, जबकि ब्रेंट क्रूड वायदा 7 सेंट, 0.2% भी 43.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।


शुरुआती कारोबार में हांगकांग, मुख्य भूमि चीन के शेयरों में तेजी है
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.39 प्रतिशत या 96.10 अंक बढ़कर 24,979.24 अंक पर पहुंच गया। चीन का बेंचमार्क शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.15 प्रतिशत या 5.02 अंक बढ़कर 3,299.57 पर बंद हुआ, जबकि चीन के दूसरे एक्सचेंज में शेन्ज़ेन कम्पोजिट सूचकांक 0.38 प्रतिशत या 8.47 अंक बढ़कर 2,245.43 अंक पर पहुंच गया।


जापान के शेयर ज्यादा खुले
टोक्यो स्टॉक ने गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर रैलियों का विस्तार किया, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने फिर जोर देकर कहा कि यह लगभग शून्य दर और परिसंपत्ति खरीद की अपनी उच्च नीति को बनाए रखेगा। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 0.35 प्रतिशत या 77478 अंक बढ़कर 22,474.89 अंक पर था, जबकि ब्रॉड टॉपिक्स इंडेक्स 0.31 प्रतिशत या 4.84 अंक बढ़कर 1,553.88 अंक पर पहुंच गया।         


महावीर जैन


योगा सेंटर-जिम खोलने की दी अनुमति

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। कोरोना के बढ़ते केस के बीच केंद्र सरकार ने देशभर में अनलॉक 3.0 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। राजनीतिक और धार्मिक समागम पर अभी रोक जारी रहेगी। हालांकि अनलॉक 3.0 में योगा सेंटर और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अलग से एसओपी जारी करेगा। अभी आधिकारिक गाइडलाइन नहीं आई है लेकिन राज्य सरकार इन संभावित शर्तों के साथ अनलॉक-3 का पालन करवाएगी।


यूपी पुलिस की फिर से हुई फजीहत

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बार फिर से फजीहत हुई है। यूपी के मिर्जापुर में गंगा घाट पर चल रहे तलाशी अभियान को देख रहे शख्स को एक पुलिसकर्मी ने पैर पर ऐसी लात मारी कि वह सीधे नदी में गिर गया। मगर ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया और एक बार फिर से यूपी पुलिस के आचरण और व्यवहार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस घटना के बाद हुई फजीहत पर पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है और इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मिर्जापुर में विंध्याचल कोतवाली थाने के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) को शामिल करते हुए पुलिस विभाग को घटना की विभागीय जांच का आदेश देना पड़ा। आरोपी अधिकारी का नाम शेषधर पांडे बताया जा रहा है। 


हालांकि, पुलिस विभाग ने जांच के आदेश तब दिए जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बहुजन जागृति मंच सहित अन्य राजनीतिक मोर्चों ने इस घटना की खूब निंदा की।           


बुंदेलखंड को पर्यटन हब बनाने की मंशा

चित्रकूट। बुंदेलखंड को पर्यटन हब बनाने की सीएम योगी की मंशा के तहत 1.88 करोड़ रुपये से महर्षि वाल्मीकि आश्रम का कायाकल्प करने की आधारशिला रखी गई। संत-महंतों के साथ भूमि पूजन कर लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पहला फावड़ा चलाया। राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए चित्रकूट के सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया जाना है। इनमें चित्रकूट का प्रवेश द्वार वाल्मीकि आश्रम लालापुर प्रमुख है। इसके विकास की घोषणा मुख्यमंत्री स्वयं कर गए थे। आज उन्हें कार्य शुरू करने का सौभाग्य मिला है।


पर्यटन अधिकारी शक्ति ङ्क्षसह ने बताया कि आश्रम के विकास कार्यों के लिए वन विभाग कार्यदायी संस्था नामित है। इस मौके वाल्मीकि आश्रम के महंत भरतदास, महंत दिव्य जीवन दास, महंत मोहित दास, महंत रामजन्म दास, महंत महेंद्र दास, जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश खरे, सहकारी बैंक चेयरमैन बद्रीविशाल त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, एसडीओ आरके दीक्षित, पं. चंद्रदत्त पांडेय, विनोद मिश्र, प्रधान श्रलोक मिश्रा रहे।


यह होंगे कार्य 


सीढिय़ों का पुनर्निर्माण सीढिय़ों में टीन शेड बनेगी पेयजल के लिए पानी टंकी प्रकाश के लिए सोलर लाइट लगेगी वाल्मीकि आश्रम में टीनशेड निर्माण श्रद्धालुओं के बैठने के लिए स्टील।


महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में है। आश्रम के समीप से तमसा (वाल्मीकि नदी) बहती है। आश्रम की पूरी पहाड़ी पर अलंकृत स्तंभ और शीर्ष वाले प्रस्तर खंड बिखरे पड़े हैं, जो स्थल की प्राचीनता का बोध कराते हैं। यहां पर चंदेल कालीन आशांबरा देवी का मंदिर भी है। भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय भी है। कहा जाता है कि वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना यहीं पर की थी। वनवास काल में भगवान श्रीराम यहीं पर महर्षि से चित्रकूट में रहने का आशीर्वाद लिया था।           


फसल-बागवानी के लिए नायाब काम

कानपुर। आईआईटी कानपुर ने फसलों और बागवानी के लिए नायाब काम किया है। आईआईटी कानपुर ने एक बीज विकसित किया है, जो कोरोना काल में काफी मददगार साबित हो सकता है। यही नहीं, इससे गड्ढा खोदने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। बीज को आईआईटी कानपुर के इमेजनरी लैब ने एग्निस वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आईआईटी कानपुर के स्टार्ट-अप) के सहयोग से बनाया है। इमेजनरी लैब को आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों- प्रोफेसर जे रामकुमार और डॉ अमनदीप सिंह ने मिलकर बनाया है।आईआईटी कानपुर ने बीईईजी (बायोकम्पोस्ट समृद्ध इको-फ्रेंडली ग्लोबुले) नाम से स्वदेशी सीड बॉल को विकसित किया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून के सीजन में इसे दूर से फेंका जा सकेगा। बारिश के संपर्क में आने पर यह बीज उर्वरक भी बन जाएगा। सीड बॉल में देशी किस्म के बीज, खाद और मिट्टी शामिल हैं। कोरोना के समय में इसके माध्यम से फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए प्लांटेशन किया जा सकेगा। इससे गड्ढा खोदना और फिर उसमें पौधा लगाना आसान हो जाएगा। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि प्लांटेशन के दौरान की जाने वाली तैयारियों में लगने वाला समय कम हो जाएगा। साथ ही इससे बड़ी संख्या में पेड़ लगाना भी संभव होगा। इसमें किसी पेड़ या वृक्ष के विकास के लिए जिन तत्वों की आवश्यकता होती है, वे प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं।             


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...