अमर केसरवानी
जांजगीर-चांपा। जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक डभरा के गांवों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां कोरोना योद्धाओं के रूप में जा जाकर प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा रहा है। इन कोरोना वॉरियर्स को सलाम है जो लगातार मार्च महीने से जारी लॉक डाउन में गांव-गांव जाकर प्रवासी मजदूरों और चिन्हित ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेक अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। पिछले 4 माह से घर से दूर रहकर कोरोना योद्धा के रूप में अपने जान की परवाह नहीं करते हुए निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम सैकड़ों आरडी किट और आरटी पीसीआर का सैंपल ले चुके हैं। डभरा ब्लॉक के कई गांवों में जाकर 10 हजार 727 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों में से 1555 की सैम्पलिंग की जा चुकी है। इसमें 35 लोगों का पॉजिटिव केस निकले हैं।
ब्लॉक डभरा में लैब टेक्नीशियन जादू सिंह सिदार और राकेश बंजारे के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई है जिसमें एमएलटी सूर्यकांत जगत, दीपक डनसेना, आयुष नारंग, विनोद साहू, भूषण महीपाल, शांतनु चन्द्रा और ड्राइवर बिहारी साहू, लुकेश्वर नामदेव, संतोष बरेठ टीम बनाकर पूरे ब्लॉक में सैंपल लेकर बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं। राकेश बंजारे ने बताया कि सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है कि इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में अपना सहयोग दे पा रहे हैं और परिवार भी उनकी हौसला बढ़ा रहा है। ब्लॉक डभरा क्षेत्र की कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अभी भी 78 प्रवासी मजदूर बचे हुए हैं। वहीं लगातार स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पुलिसकर्मियों पत्रकारों और प्रशासनिक कर्मचारियों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है। डभरा ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटर ग्राम तेंदूमुड़ी में 2 पॉजिटिव, ग्राम कांसा में 24, छोटे कटेकोनी में 1, सुखदा में 4, बगरैल में 1, चंद्रपुर में 1, ग्राम खुरघट्टी में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसमें ब्लॉक में कुल 35 पॉजिटिव हैं।