अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव कल्याणपुर मैं सुबह प्राचीन शिव मंदिर पर जल चढ़ाने गई नाबालिक लड़की का पेड़ पर लटका मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी। कल्याणपुर जंगल मे खेत में काम करने जा रहे किसानों ने पेड़ पर लटका मिला लड़की का शव देख किसानों ने दी लड़की के परिजनों को दी सूचना। सूचना मिलते ही परिजन मौके पहुचे उन्होंने पुलिस को दी सूचना व सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचीं पुलिस और जांच में जुटी।
मंगलवार, 28 जुलाई 2020
पेड़ पर लटका मिला शव, फैली सनसनी
पानी में मिलावट करने पर किया हंगामा
अतुल त्यागी, रोहित गौतम, विकास कुमार
गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट क्षेत्र के अंबेडकर रोड स्थित पैट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट करने पर ग्राहकों ने किया हंगामा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर रोड स्थित सुंदर पेट्रोल पर अचानक उस समय हंगामा हो गया जब ग्राहकों ने पेट्रोल में पेट्रोल लेते समय पानी की मिलावट देखी जब ग्राहकों ने अपनी अपनी गाडियों में पेट्रोल में पानी मिक्स देखा तो पंम्प पर हंगामा कर दिया।
बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर डाली डकैती
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। थाना कवि नगर इलाके के चिरंजीव विहार में रात में बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। दरअसल पीड़ित परिवार के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे रसोई की खिड़की तोड़कर छह हथियारबंद बदमाश घर में अंदर घुस गए। यहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को उन्होंने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं घर के मुखिया गोपाल शर्मा के साथ तो इतनी मारपीट की कि उनको अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा। बदमाशों ने आठ महीने के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखी सभी ज्वैलरी और नकदी लूट ली। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 8 लाख के जेवर और एक लाख कैश लूटा है।
एसएसपी ने कहा-जल्द होगा खुलासा
इतना ही नहीं वारदात के समय जो महिलाएं कान और हाथों में जेवरात पहने थी वह भी बदमाश लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज डकैती की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गाजियाबाद एसएसपी ने रटा रटाया बयान मीडिया के सामने पेश किया गया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व में इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों में चोरी हुई थी, उसके बावजूद घटना से सबक नहीं लिया गया अगर पुलिस घटना से सबक ले लेती तो शायद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता।
यूपी में होगा वैक्सीन का हुमन ट्रायल
कानपुर। कोविड 19 के उपचार के लिये दवा का मानवीय परीक्षण उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के एक निजी अस्पताल में औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। इस दवा को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। संभावना जताई जा रही है, कि जिन मरीजों पर यह परीक्षण किया जाएगा उनकी स्क्रीनिंग के बाद गुरुवार या शुक्रवार तक चिकित्सीय निर्देशन में दवा दी जाएगी। शहर का प्रखर अस्पताल राज्य के उन दो अस्पतालों में है, जिन्हें कोरोना वायरस के दवा के परीक्षण के लिये चुना गया है। यहां 36 वॉलंटियर्स हैं, जिन पर यह परीक्षण होगा। सभी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 55 साल के बीच है। इनमें से पांच महिलाएं हैं व दो 20 साल के नवयुवक हैं।
अलग-अलग क्षेत्र से हैं वॉलंटियर्स
अस्पताल के संचालक डॉक्टर जेएस कुशवाहा ने जानकारी देते हुये बताया कि, सभी वॉलंटियर्स अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं। कुछ खिलाड़ी भी हैं। इनमें से ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और वे स्वेच्छा से इस परीक्षण में शामिल होना चाहते हैं ताकि इस मुश्किल वक्त में मानव जाति की मदद की जा सके। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मानकों के तहत सभी 36 वॉलंटियर्स का सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनके खून व स्वैब के नमूने लिये गये और उन्हें ICMR द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला में RT-PCR व एंटी बॉडी टेस्ट के लिये भेजा गया।
दो चरणों में होगा दवा का परीक्षण
कुशवाहा ने बताया कि ”उनकी रिपोर्ट के अनुसार ही उन्हें दवा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दवा का परीक्षण दो चरणों में 100 लोगों पर किया जाएगा। यही नहीं डॉ. कुशवाहा ने बताया कि लोग उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं और परीक्षण के बारे में जानकारी ले रहे हैं” उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पास चार लोगों ने इस परीक्षण का हिस्सा बनने के लिये फोन पर जानकारी मांगी, इनमें दो महिलाएं थीं।
एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में परीक्षण
दवा दिये जाने से पहले हम सभी वॉलंटियर्स को विशेष परिस्थितियों के तहत रखेंगे। एम्स के विशषज्ञ डॉक्टरों के दिशा-निर्देशन में दवा का परीक्षण किया जाएगा और सभी वॉलंटियर्स की सेहत पर पैनी निगाह रखी जाएगी। डाक्टरों की टीम दवा परीक्षण के 14वें दिन और 28वें दिन खन के नमूनों लेगी और इन्हें ICMR प्रमाणित लैब में भेजा जाएगा। डॉ. कुशवाहा ने कहा कि हमारा अस्पताल में ऐसे परीक्षणों के लिये आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल में कई बीमारियों के उपचार से जुड़ी दवाओं के परीक्षण हो चुके हैं।
भूमि पूजनः जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मुहूर्त का दिन 5 अगस्त तय हो चुका है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है और इसमें राम जन्मभूमि ट्र्स्ट के लोगों के अलावा और भी कई जानी-मानी हस्तियों को बुलाया जा रहा है।
उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण-मुकेश अंबानी, रतन टाटा के नाम शामिल
अयोध्या की गेस्ट लिस्ट में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनन्द महिंद्रा, राहुल और राजीव बजाज जैसे 10 उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का पूरा विवरण भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पहली बार पीएम मोदी राम जन्मभूमि रवाना होंगे।
देश के पचास गणमान्य लोग होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम के दो सौ महमानों में पचास साधु संत, पचास अधिकारी और पचास लोग विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और न्यास के होंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में देश के पचास गणमान्य लोगों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
हरिद्वार हर की पौड़ी से भेजा जा रहा है जल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भेजा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में गंगाजल और उत्तराखंड के सिद्ध पीठों की मिट्टी भेजने का फैसला भी किया है। सोमवार को हरिद्वार हर की पौड़ी पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर गंगाजल कलश में भरा गया, साथ ही एक कलश में गंगा की रेत को भी भरा गया। कलश को विश्व हिंदू परिषद अयोध्या पहुंचाएगी।
जुमलाः किसान की आय होगी दुगनी
नई दिल्ली। 2022 तक किसान की आय दोगुनी जीरो बजट खेती दूसरे राज्य में कृषि उत्पाद बेचने की छूट बिना नीति ढांचा गत सुधार कर्ज माफी जैसे जुमलेबाजी के बावजूद आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ओईसीडी के मुताबिक फसल बिक्री के कम मूल्य मिलने से 2016 के बीच 45 लाख करोड़ का नुकसान हुआ जिसमें सामाजिक आर्थिक असंतुलन बड़ा और परिणाम देश के किसान कर्ज की समस्या में फंसे और नौबत आत्महत्या तक पहुंच गई। आज जय जवान जय किसान जय अनुसंधान जैसे नारों को बुलंद कर किसानों के सामने से ही उसकी जमीन लूट ली जा रही है और किसान की जय जय कार की जा रही है सही बात है देश का 85% किसान बाजार की दया पर छोड़ दिया गया है। ऐसे किसान के पक्ष में जय कारा तो बनता है इधर कोविड वारियर्स के लिए थाली पीटी गई, ताली पीटी गई, दीया भी जला दिया गया। किंतु जब उसी को वायरस ने घेरा तो कोई पूछने नहीं जाता। जब चिकित्सा जैसे क्षेत्र में उच्च शिक्षित के साथ सरकार का यह व्यवहार है तो किसान के साथ जिसका रकबा एक-दो एकड़ का है व्यवहार क्या होगा? देश में मंडी व्यवस्था सबसे पहले बिहार में बंद हुई 2006 में बिहार से मंडी व्यवस्था समाप्त हो गई थी। पंजाब हरियाणा के किसान जहां पर मंडी है और बिहार के किसान जहां पर मंडी नहीं है के बीच का अंतर बहुत बढ़ गया है। 2015-16 में नाबार्ड के सर्वे के अनुसार बिहार का किसान 7175 रुपए प्रति माह कमाता है और पंजाब का किसान 23133 रुपए व हरियाणा का किसान 18496 रुपए प्रतिमाह कमाता है उदाहरण देश के सामने हैं। उसके बावजूद मंडी व्यवस्था की कमियों को सरकार दूर ना करके मंडी को ही समाप्त कर रही है यूरोप में फ्री मार्केट के बावजूद प्रतिवर्ष किसान को 7 लाख करोड़ की मदद दी जाती है। तब भारत में किसान को मदद पर बवाल क्यों होता है कोरोना की आड़ में सत्ता पर कब्जा तो दिख रहा है और कारपोरेट मीडिया इस नाटक को रोज दिखा भी रही है। किंतु खेती पर एक-एक करके तीन प्रहार को किसी ने मुद्दा नहीं बनाया आज बाजार में महंगी एसयूवी का मार्केट बंद है और बाजार की गतिशीलता केवल कृषि उत्पाद से हो रही है। किंतु कोविड के पूरे 20 लाख करोड़ के पैकेज केवल उद्योग को है और किसान के हिस्से केवल जय कारा का नारा है…
आकाशीय बिजली से 2 की मौत, 3 घायल
मेदिनी नगर। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज और पीपरा में सोमवार को बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर को पलामू के हरिहरगंज थानांतर्गत पीपरा में जब किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे उसी समय तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
जिला दुर्ग में लॉकडाउन लगाने का आदेश
प्रमोद मिश्रा
दुर्ग। राजधानी रायपुर के बाद इन दिनों कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप दुर्ग में देखा जा रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए दुरुग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी कर कहा है कि आगामी 6 अगस्त तक के लिए नगरीय निकाय के साथ कुछ ग्राम पंचायत में भी लॉक डाउन रहेगा।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ 29 और 30 जुलाई को त्योहार को देखते सुबह 6 से लेकर 8 तक किराना दुकानें ही खुलेंगी उसके बाद दुकानों को ओपन नही किया जा सकेगा।
नेटवर्क के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा
मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने से ऑनलाईन पढ़ाई में पड़ रही बाधा
बच्चे हो रहे डिपरेशन का शिकार
अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई से मोबाईल को लेकर घर मे होती रहती है किच किच
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाईन होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी दिन भर मोबाईल मे माथापच्चि करते रहते हैं। कभी लाईट न रहने से मोबाईल चार्जिंग तो कभी मोबाईल नेटवर्क की प्राबलम रोज़ रोज घर में किच किच का कारण बन रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की इन दिनों कोई भी नेटवर्क हो सभी इतने स्लो चलते हैं की न तो कोई डाक्यूमेन्ट डाउनलोड होता है और न ही कोई वीडियो।बच्चे दिन भर मोबाईल से ऑनलाईन पढ़ाई के कारण मोबाईल मे जूझे रहते हैं। अस्करी ने सरकार से आग्रह किया है की जब ऑनलाईन पढ़ाई का प्रावधान किया है तो अभिभावक और बच्चों की समस्या का निदान भी करवाए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाक़ो तक हर तरफ मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने की शिकायत आम बात है ।वहीं ज़यादातर लोगों का कहना है की आज कल ऐनड्रायड मोबाईल अधिकतर लोगों के पास है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास आधूनिक मोबाईल नहीं है वह आस पड़ोस से मोबाईल लेकर बच्चों को पढ़ाते हैं। लेकिन नेटवर्क की समस्या से वह ज़्यादा देर तक दूसरे से मोबाईल नही ले सकते।नेटवर्क स्लो रहने के कारण बच्चे चिड़ चिड़े हो रहे हैं।वहीं परिजनों से महंगे मोबाईल की डिमाण्ड करते हैं जो कि इस लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के कारण नहीं खरीद सकते। सरकार एवं मोबाईल नेटवर्क कम्पनियों से आग्रह है की इस समस्या का त्वरित निदान करवाएँ ताकि बच्चों का भविश और साल खराब न जाऐ।
जनपद में संक्रमित संख्या 500 के पार
चुनहा, रुद्रनगर, भाईं, मूँगर, लम्भुआ जगन्नाथपुर, बिझूरी में भी संक्रमित बढ़े
सुलतानपुर। जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 500 के पार हो गयी है। सोमवार को ही 27 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गयी थी लेकिन उसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। जिसके अनुसार चायनीज वायरस का संक्रमण पुलिस कार्यालय जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों उनके परिजनों के साथ दोबारा रुद्रनगर व चुनहा मूहल्ले में पहुंच गया। लंभुआ के जगन्नाथ पुर जयसिंहपुर के मूँगर बिझूरी दूबेपुर के भाईं लौहर बहादुर पुर आदि गाँव मे भी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो लोग लखनऊ में भर्ती है उनका एड्रेस सुलतानपुर का है उन्हें भी कोरोना ग्रसित होने की पुष्टि हुई है।
तार टूटने से मौके पर खत्म 'पति-पत्नी'
हादसा: जर्जर हाईटेंसन तार टूटने से खत्म हो गए पति-पत्नी
इरशाद सिद्दीकी
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में आबादी के ऊपर से गुजरे हाईटेंसन लाइन की चपेट में आ जाने से एक दंपत्ति की झुलस कर मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई थाना पुलिस के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुचे।वहीं मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव के उमेश निषाद उर्फ बचनी पुत्र उदयभान उम्र 40 वर्ष व उसकी पत्नी रन्नो देवी उम्र 35 वर्ष अपने दो बेटे रितेश और आकाश के साथ घर की छत पर सो रहे थे। तभी आबादी के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट लाईन की चिंगारी से जर्जर तार टूट कर सो रहे दंपत्ति के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों पति, पत्नी करेंट की चपेट में आकर झुलस गए और घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बावत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार आबादी के अंदर से गुजरी हुई हाईटेंसन लाइन हटाने की शिकायत की गई। लेकिन विभाग की लपरवाही के कारण इस ओर कोई तवज्जो नही दी गयी। जिसके परिणामस्वरूप दंपत्ति की मौत हो गयी। वही आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर विभाग के अधिकारी, इलाकाई थाना पुलिस के साथ पहुँचे।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में जेई पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि के रूप में बीस-बीस हज़ार की दो चेक विभाग की ओर से दी गई हैं तथा मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाकर सुरक्षा निदेशालय वाराणसी को भेजा जाएगा।
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...