हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1,610 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ नौ और मौतें दर्ज की गई है। जिससे राज्य में संक्रमण की संख्या 57,142 हो गई। 1,610 नए मामलों में से, 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से थे, इसके बाद रंगा रेड्डी 172, वारंगल अर्बन 152 और मेडचल-मलकजगिरी 113, राज्य सरकार के बुलेटिन ने मंगलवार को कहा, जुलाई 8 पर 8 बजे तक डेटा प्रदान करना। 27. नौ और मृत्यु के साथ, कोरोना वायरस टोल 480 तक बढ़ गया।राज्य में COVID-19 की मृत्यु दर 0.84 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 प्रतिशत थी। संक्रामक बीमारी से अब तक 42,909 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,753 लोग इलाज करा रहे हैं। घर और संस्थागत अलगाव में व्यक्तियों की संख्या 8,479 थी। इसमें कहा गया है कि बिना लक्षण वाले मामलों (घरेलू अलगाव के तहत) की संख्या 84 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, 15,839 नमूनों का परीक्षण 27 जुलाई को संचयी को 3.79 लाख में किया गया। इसमें कहा गया है कि कॉमरेडिटी के कारण होने वाली मौतों का प्रतिशत 53.87 प्रतिशत था जबकि सीओवीआईडी -19 के कारण मृत्यु का प्रतिशत 46.13 प्रतिशत था।
मंगलवार, 28 जुलाई 2020
एमपीः 24 घंटे में 789 नए मामले हुए
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना के 789 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28 हजार 589 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। इससे पहले रविवार को यहां सर्वाधिक 874 संक्रमित मिले थे। यहां लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है।
योगी ने रैपिड एंटीजन जांच के आदेश दिए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 जांच क्षमता में लगातार वृद्धि करने की हिदायत देते हुए सोमवार को हर जिला अस्पताल में रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जिलों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक जांच एंटीजन के माध्यम से की जायें। उन्होंने कहा कि हर जिला चिकित्सालय में रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था हो। साथ ही ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाएं। मुख्यमंत्री ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को मंगलवार को बरेली और मुरादाबाद मण्डलों में कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) और अपर मुख्य सचिव (ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज) को भी मंगलवार को आगरा तथा अलीगढ़ मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव आर के तिवारी ने मुख्यमंत्री को कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर तथा झांसी मण्डलों की समीक्षा के निष्कर्षों के बारे में बताया। योगी ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बिस्तरों पर आक्सीजनकी व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बिस्तरों पर आक्सीजन उपलब्ध रहे। एल-3 अस्पताल के सभी बिस्तरों पर आक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को प्रभारी के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने जरूरत के हिसाब से वेन्टीलेटर की खरीद करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि घरों में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों से निरन्तर संवाद रखा जाए।
जनपद में कैसी भी कक्षाएं नहीं चलेगी
लखीमपुर खीरी। जिले में किसी भी शिक्षण संस्थान में यदि कक्षाएं चलती मिलीं तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ इंटर व डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं चलाई गईं। कुछ कोचिग भी चोरी छिपे चलने के समाचार उन्हें मिले हैं। वह मौके पर औचक निरीक्षण भी करेंगे।
डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि जुलाई में प्रवेश के लिए इंटर कॉलेज खोले गए थे। जिसमें विद्यार्थियों को जाकर प्रवेश कराने थे। इसके अलावा पढ़ाई सभी जगह ऑनलाइन ही कराई जाएगी, लेकिन निर्देश न होने के बाद कुछ निजी डिग्री कॉलेज और कोचिग सेंटरों ने अपनी कक्षाएं भी शुरू की थी, जोकि नियम विरुद्ध है। महामारी के दौरान यदि किसी ने भी नियम कानूनों का उल्लंघन किया और कहीं भी कोई कक्षा चलती पाई गईं, तो उस शिक्षण संस्थान के प्रबंधक और प्रधानाचार्य दोनों जिम्मेदार होंगे।
आदर्श श्रीवास्तव
लखनऊ में 312 नए संक्रमित मिलें
इसी के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी भी वायरस की चपेट में आ गए। वहीं, झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती महिला में कोरोनावायरस निकला। वहीं इंदिरा नगर, गोमती नगर, गाजीपुर व आशियाना में मरीजों की भरमार है। घर-घर के स्क्रीनिंग के बावजूद मरीजों की रफ्तार नहीं थम रही। मोहल्लों के कई रास्ता सील हैं। आस-पास के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यूपी में 3 दिन भारी बरसात का अनुमान
8 वर्षीय बच्ची का अपहरण व बलात्कार
नई दिल्ली। पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नबी करीम इलाके में रहने वाले सुदामा के रूप में हुई है और वह सदर बाजार में ठेला गाड़ी खींचने का काम करता है। घटना शुक्रवार रात को हुई। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात को आठ साल की बच्ची अपनी दादी के साथ घर के बाहर सो रही थी तभी आरोपी उसे वहां से उठाकर पास की किसी जगह पर ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार, इस बीच लड़की की दादी जाग गई और बच्ची को वहां न पाकर उसने अपने परिवार के सदस्यों को इस बारे में बताया।
मेनका ने युवती पर कार्रवाई के आदेश दिए
गौतमबुद्धनगर/इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती तिलक नगर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। युवती का कहना है कि घर में 40 आवारा कुत्तों को आश्रय देने के कारण उसे यह परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। इस युवती के खिलाफ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी और बिसरख थाने में भी शिकायत दर्ज हुई है। वायरल वीडियो करीब 9 मिनट का है, जिसमें पुलिस पर कई अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। युवती वीडियो में कह रही है कि शिकायत करने पर पुलिस मदद करने के बजाय उसे परेशान और प्रताड़ित करती है। वीडियो वारयल होने के बाद इंदौर की तिलग नगर पुलिस ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें पुलिस ने इस लड़की के आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह युवती कई लोगों को फंसाने की धमकी दे चुकी है, जिसमें एक चौकीदार भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि इस युवती का नाम समरीन बानो और इसके पिता नाम दिलशाद सिद्दीकी है और ये मूल रूप से मेरठ की निवासी है। इंदौर के तिलग नगर थाने के एसएचओ दिनेश वर्मा ने बताया, इस लड़की के खिलाफ आस-पास के लोगों ने शिकायत की है। यह युवती जहां रहती है, वहां के लोग परेशान हैं। युवती कुत्तों को मारती है। अभद्र भाषा का इस्तमाल करती है और अब ये वीडियो में पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही है कि हमने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आगे कहा, इस युवती ने 9 मार्च को एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग पर परेशान करने का आरोप लगाया था। हमने बुजुर्ग को गिरफ्तार भी कर लिया था।
वर्मा ने बताया, इस युवती ने 3-4 अलग-अलग स्थानों पर अपने नाम बदले हैं। गोवा में डेजी तो पुणे में उसका नाम कादंबरी है। उसका फेसबुक अकाउंट साक्षी शर्मा नाम से बना हुआ है। इस युवती के खिलाफ भी काफी शिकायत हैं। जैसे, लोगों से पैसे मांगना, लोगों को गालियां देना, पैसा न देने पर सेक्सुअल असॉल्ट करना। अब धीरे-धीरे लोगों को इस युवती की सच्चाई पता चल रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं को देख रहे हैं।
इस युवती पर आरोप है कि ये कुत्तों को आश्रय देने के बहाने आस-पड़ोस के लोगों से पैसा मांगती है और जो पैसा नहीं देता है, उस पर गंभीर आरोप लगाती है। इस युवती के खिलाफ कई बार शिकायतें की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस युवती के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी और बिसरख थाने में भी शिकायत दर्ज हुई है। उधर, गौतमबुद्धनगर पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष कावेरी राणा ने आईएएनएस को बताया, इस युवती ने दादरी के ओमिक्रोन में एक अंकल का घर कब्जा किया हुआ था और उनको सेक्सुअल हरासमेंट के मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
उन्होंने कहा, दो महीने पहले इसने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने इसे पीटा है। उस वक्त केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जांच के आदेश दिए थे। जब बिसरख थाना और चिपयाना बुजुर्ग थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती रातोरात भाग गई। कावेरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वह निधि नाम से रहती थी, फिर कादंबरी नाम से रही, फिर शिखा नाम से रही। अब इंदौर में साक्षी नाम से रह रही है। इसके बहुत सारे फर्जी अकाउंट हैं। यह युवती उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी रही है और यहां भी उस पर कई तरह के आरोप लगे हैं। यह युवती जहां भी रहती है, वहां के लोगों को परेशान करती है। इस युवती के कारनामों के बारे में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी पता है।
राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्मः जसकौर
दौसा। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप है। इस बीच कोरोना को लेकर नेताओं की ओर से अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं। अब राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्म हो जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होते ही कोरोना का विनाश होने लगेगा।
जसकौर मीणा ने क्या कहा है?
बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा, ‘’हम तो आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं. आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से चलते हैं। मंदिर बनते ही कोरोना देश से भाग जाएगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है ऐसे में पांच अगस्त को हम सब खुशियां मनाएंगे, घरों में दीपक जलाएंगे और मिठाइयां बांटेंगे।’’
रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा था?
पांच दिन पहले रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी का अंत अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ होगा। उन्होंने कहा कि उस समय राक्षस वध के लिए भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए 5 तारीख को जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, कोरोना जैसी महामारी का विनाश भी शुरू हो जाएगा।
पांच अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख पांच अगस्त तय है। राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आज पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का पूरा विवरण भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पहली बार पीएम मोदी रामजन्म भूमि रवाना होंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में साधु-संतों समेत कुल 200 मेहमान शामिल होंगे।
आज अंबाला पहुंच जाएंगे 'राफेल' विमान
राणा ओबरॉय
अंबाला। राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के रूप में पांच विमान कल फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गए। फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में वायुसेना अड्डे से रवाना हुए ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके कल अंबाला वासुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे। इन लड़ाकू विमानों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हालांकि, इन विमानों के आगमन के दौरान मौसम को भी ध्यान में रखा जाएगा।
एयरबेस का तीन किलोमीटर का दायरा नो ड्रोन जोन घोषित
बताया जा रहा है कि अंबाला एयर बेस के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। अंबाला में राफेल की कमान स्कवाड्रन-17 संभालेगी। इतना ही नहीं अंबाला एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है। यानी अब एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। हालांकि, वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन्हें बल में शामिल करने को लेकर औपचारिक समारोह का आयोजन अगस्त के मध्य में किया जाएगा।
वायुसेना अड्डे को रंगे बिरंगे झंडों से सजाया जा रहा है।
राफेल लड़ाकू विमानों के स्वागत के लिए वायुसेना अड्डे को रंगे बिरंगे झंडों से सजाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विमानों के एयरबेस पर लैंड करने के बाद उनपर पानी की बौछारें की जाएंगी और वायुसेना की धुन भी बजाई जाएगी। प्रशासन ने आसपास के इलाके में पक्षियों को दाना डालने और कूड़ा डंप करने पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने के लिये चार साल पहले फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था। इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर विमान और दो ट्विन सीटर विमान शामिल हैं।
राफेल के आने से बढ़ जाएगी वायुसेना की ताकत
वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से उसकी युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत को यह लड़ाकू विमान ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब उसका पूर्वी लद्दाख में सीमा के मुद्दे पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 10 विमानों की आपूर्ति समय पर पूरी हो गई है और इनमें से पांच विमान प्रशिक्षण मिशन के लिये फ्रांस में ही रुकेंगे। बयान में कहा गया है कि सभी 36 विमानों की आपूर्ति 2021 के अंत तक पूरी हो जाएगी। वायुसेना को पहला राफेल विमान पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा के दौरान सौंपा गया था।
राज्यपाल को हटाने के लिए याचिका दाखिल
जयपुर। शहर के एक वकील ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। राज्य में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच यह याचिका दायर की गई।
याचिका दायर करने वाले शांतनु पारीक का दावा है कि राज्य मंत्रिमंडल की सलाह पर विधानसभा का सत्र आहूत नहीं करके राज्यपाल अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में असफल रहे हैं। पद से हटाए गए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों की बगावत के कारण संकट में फंसी अशोक गहलोत सरकार का कहना है कि वह विधानसभा का सत्र आहूत करना चाहती है और उसने राज्यपाल से इस संबंध में अनुरोध किया है। लेकिन राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को दो बार लौटा दिया है। बता दें कि कि पिछले चार दिन में राज्यपाल ने दूसरी बार सरकार के प्रस्ताव को कुछ ‘पॉइंट’ उठाते हुए लौटाया है और कहा है कि विधानसभा सत्र संवैधानिक प्रावधानों के अनुकूल आहूत होना आवश्यक है। इसके साथ ही राजभवन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विधानसभा सत्र न बुलाने की कोई भी मंशा राजभवन की नहीं है। राजभवन के एक अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शनिवार रात को जो संशोधित कैबिनेट प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया था उसमें विधानसभा सत्र 31 जुलाई से बुलाने की बात थी, लेकिन राज्यपाल ने रेखांकित किया है कि इसके लिए 21 दिन का स्पष्ट नोटिस देना होगा। अधिकारी ने कहा,‘‘इसके अनुसार विधानसभा सत्र बुलाए जाने की प्रस्तावित तारीख अब बदलनी होगी।
शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन
शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...