सोमवार, 27 जुलाई 2020

पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिजनों ने किया पौधरोपण


रतन सिंह चौहान
पलवल। कारगिल शहीदों के परिजनों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में गढ़ी गांव के शहीद राजवीर और शहीद समुद्र सिंह के परिवारों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, भारत संस्कार सभा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शहीद राजवीर के भाई प्रताप सिंह एवं शहीद समुद्र सिंह के भाई रामफल ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।
शिक्षाविद विष्णु गौड़ ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों के वीर गाथाओं से ही युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। शहीदों के परिजनों को कोटि-कोटि नमन है जिनके परिवार में ऐसे वीर पुत्र पैदा होते हैं जो देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। उन्होंने कहा आज शहीद परिवारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक नई दिशा देने पर हमें उन पर गर्व करना चाहिए।
सामाजिक संस्था आर एस योगा संस्थान के निदेशक फतेह राम शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को शहीद परिवारों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन परिवारों के कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता। पौधारोपण जीवन शैली का एक हिस्सा है। प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम एक पौधा रोपण कर उसे उसके देखरेख की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर स्काउट्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश कुमार ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया भारत संस्कार सभा के अध्यक्ष बृजेश भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को शहीदों के जीवन चरित्र से जुड़ीं गाथाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रभु दयाल हंस, चैयरमेन राजकुमार तायल, प्रदीप मित्तल, गिरधारी लाल, दीपक, महेश आदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।              


खासः जीबी रोड छोड़ रही है महिलाएं

रवि चौहान


नई दिल्ली। मास्क बनाने को दिए जाते हैं। एनजीओ में हर मास्क पर एक महिला को 5 रुपये से 7 रुपये तक मिलता है। अभी ये सब महिलाएं रोजाना 40 से 50 मास्क तक बना लेती हैं। कटकथा एनजीओ में कार्यरत प्रज्ञा बसेरिया, जो की हार्ट शाला प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं हैं, ने आईएएनएस को बताया, हमारी एनजीओ में जीबी रोड से 10 महिलाएं मास्क बनाने आ रही हैं लेकिन 8 महिलाएं ऐसी है, जिन्होंने जीबी रोड छोड़ दिया है और अपनी एक नई जिंदगी की शुरूआत की है।उन्होंने कहा, हम अगले हफ्ते तक 5 और महिलाओं को अपने साथ शामिल करेंगे और वो सभी जीबी रोड छोड़ कर हमारे साथ आएंगी और मास्क बना कर अपनी जिंदगी यापन करेंगी। हमने हाल ही में वहां सर्वेय कराया थाए करीब 800 महिलाएं अभी भी जीबी रोड पर रह रहीं हैं।ष्जीबी रोड पर 22 बिल्डिंग है। इन सभी बिल्डिंग में कुल 84 कोठे है ंऔर हर कोठे का एक नम्बर होता है। ये सभी कोठे पहले, दूसरे और तीसरी मंजिल पर बसे हुए हैं। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर टेलर,ए इलेक्ट्रिक शॉप, जनरल स्टोर आदि खुले हुए हैं। हर कोठे में 10 से 15 सेक्सवर्कर्स हैं और करीब 800 सेक्सवर्कर्स हैं।चांदनी (बदला हुआ नाम) ने आईएएनएस को बताया, मुझे इस लॉकडाउन में काफी परेशानी हो गई थी। उसके बाद मुझे एनजीओ की तरफ से मदद मिली, अब मैं रोजाना 30 मास्क बना लेती हूं। मुझे अभी अच्छा लग रहा हैए मुझे एनजीओ की तरफ से घर भी दिया गया है।           


बालियान ने विकास कार्यो का उद्घाटन किया

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक, पार्क के सौन्दर्यकरण, एम्पीथियेटर, पाथ वे व मड हाउस आदि के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अ्रग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयास से करोड़ों की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमे एम्पीथियेटर, पाथ-वे, मड हाउस, बच्चों के खेलने के लिए सुंदर पार्क, झूले, ग्रामीण अंचल को दर्शाते हुए मिट्टी के घर आदि का निर्माण किया जाएगा जो कि एक वर्ष के अंतराल में बनकर तैयार हो जाएगा। आज राजकीय इंटर कॉलेज में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। डॉ0 संजीव बालियान ने कहां कि राजकीय इंटर कॉलेज में ओपन थियेटर बनेगा, जिसमें देशभक्ति की फिल्में चलेगी एवं शाम के समय लोग यहां पर घूमने आया करेंगे। यह जनपद का एक ऐतिहासिक पार्क होगा। वही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। राजकीय इंटर कॉलेज में यह ऐतिहासिक स्थल बनेगा जिसे लोग देखने के लिए आया करेंगे। इस पार्क में देशभक्ति की झलकियां भी बनेगी, जिससे लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत हो सके।           


लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद किया

पंकज कपूर


रुड़की। 15 दिन से लापता 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। आरोपी किशोरी को लेकर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड निवासी एक व्यक्ति ने 22 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 11 जुलाई को बिना बताए कहीं चली गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाशी के लिए टीम का गठन किया। जिसमें उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, महिला उपनिरीक्षक करुणा रोंकली, कॉन्स्टेबल रामवीर और विनोद चपराना को शामिल किया गया। टीम ने सर्विलांस और मुखबिर के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू की तो पता लगा कि किशोरी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के साथ है उक्त व्यक्ति किशोरी को कहीं ले जाने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया और किशोरी को बरामद किया। आरोपी ने अपना नाम मुकेश पुत्र गया प्रसाद निवासी मन्सापुर तहसील अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।           


बैठक में घर नमाज अदा करने की अपील

बैठक में अपर तहसीलदार केएन पंत ने हाईकोर्ट व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने सभी लोगों से आग्रह किया।
रुडकी। साबरी गेस्ट हाउस में ईदुल अजहा के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत व कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने स्थानीय गणमान्य लोगों की शांति बैठक में ईदुल अजहा पर घरों में नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते ईदुल अजहा की नमाज मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति ही अता करें। अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार ईदुल अजहा की नमाज घरों में अता करने के साथ ही पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसीग का पालन करें। बैठक में अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत, पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, सलीम प्रधान, इरफान प्रधान,अकरम, इस्तकार सभासद, दानिश साबरी सभासद,
प्रवेज सभासद, मौलाना मुकर्रम साबरी, मौ० हाफिज फारुख रहमतपुर, मौ० तौसीफ दरियारपुर, मौ० नफीस निवादा गाडोवाला, मौ० इरशाद रजा महमूदपुर, मौ० साउद साबरी जमा मस्जिद दरगाह साबिर ए पाक, मौ० अहसान बाजुहेडी आदि लोग मौजूद रहे।           


हापुड़ विधायक ने पौधे वितरण किये

अतुल त्यागी


हापुड़। सदर विधायक हापुड़ विजयपाल आढती आर्य समाज के द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पर्यावरण के वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए आयोजन में वृक्षारोपण पर विशेष चर्चा की गई। वृक्ष और मानव समाज के बीच संबंध पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के आयोजक आर्य समाज के प्रधान नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में विधायक द्वारा तुलसा जी के पौधों का वितरण किया गया। जहां उपस्थित अनुपम आर्य आर्य समाज मंत्री पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुधीर गोयल ज़िला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा हेमंत सैनी शहर के सम्मानित व्यक्ति आदि लोग मौजूद रहे ।               


बिजली कर्मियों को जबरदस्ती पड़ी भारी

पंकज कपूर


रुद्रप्रयाग। कोरोना वायरस को लेकर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का पालन करें, इसके लिए पुलिसकर्मी आजकल ज्यादा ही चौकस हैं। लेकिन उत्तराखंड में कुछ बिजलीकर्मियों की हरकत चौंकाने वाली है। ज़िला पुलिस ने मास्क न पहनने पर जब दो बिजलीकर्मियों का चालान काटा तो पहले वे पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। इसके बाद उन्होंने कोतवाली और जिला जज आवास की बिजली ही काट दी। पुलिस के इस मामले के बिजली विभाग के आलाधिकारियों को बताने के बाद दोनों बिजलीकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने भी उनके ख़िलाफ केस दर्ज कर लिया।


चेकिंग के दौरान पकड़ा


पुलिस के अनुसार कोतवाली रुद्रप्रयाग के सब-इंस्पेक्टर मनसूर अली और सब-इंस्पेक्टर विजय प्रताप राही, कांस्टेबल लखपत सिंह केदारनाथ तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बेलणी पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे और दोनों ने ही मास्क नहीं पहना था। पुलिसकर्मियों के रोकने पर तो उन्होंने अपने नाम महावीर सिंह और सुरेंद्र सिंह लिंगवाल बताए और पता विद्युत वितरण खंड बेलणी रुद्रप्रयाग का ऑफ़िस बताया। दोनों व्यक्तियों को मास्क न पहनने पर महामारी अधिनियम में 100 रुपए जुर्माना लगाया गया। महावीर सिंह ने चालान जमा कर दिया, लेकिन सुरेंद्र सिंह ने नहीं किया।


बिजली विभाग ने किया निलंबित


पुलिसवालों के चालान काटने को लेकर दोनों ने बहस की और आरोप है कि पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की। आरोप है कि दोनों ने पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की की और बाद में देख लेने की धमकी तक दी। फिर वह वहां से अपनी मोटरसाइकिल से चले गए। इसके बाद इन दोनों ने कोतवाली और ज़िला जज आवास की बिजली काट दी। इस बारे में पता चलने पर एसपी रुद्रप्रयाग ने बिजली विभाग के एमडी से शिकायत की, तब जाकर कोतवाली की बिजली दोबारा जोड़ी गई। इसके बाद बिजली विभाग ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने भी दोनों कर्मचारियों पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।            


गाजियाबादः सूटकेस में बंद युवती का शव

साहिबाबाद मे युवती की हत्या, सूटकेस मे मिली लाश


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/ साहिबाबाद। जनपद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवती की हत्या कर दी हत्या के बाद बदमाशों ने उसकी लाश, सूटकेस के अंदर बन्द कर फेंक कर फरार हो गए  युवती का शव मिलने से फैली सनसनी,नवविवाहित युवती का शव सूटकेस में मिला,पुलिस ने  मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि युवती के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है हत्या कैसे और कयो की गई तथा पहचान कराने की जांच  जाचं की जा रही।           


'कैलाश मानसरोवर' का कार्य लगभग पूरा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। भवन में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जुलाई के अंत तक यह भी पूरा हो जाएगा। बाहरी दीवारों पर जहां पत्थर लगाया गया है वहीं फर्नीचर का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन का इंदिरापुरम में कार्य पूरा होने के बाद यहां से चार धाम और कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सुविधा मिल सकेगी। कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण धर्मार्थ विभाग उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम से करा रहा है। मार्च अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा करना था। मगर लॉकडाउन लागू होने से निर्माण कार्य रूक गया था। इसलिए अब जुलाई अंत तक पूरा हो जाएगा। 9 हजार वर्गमीटर में यह चार मंजिला भवन बना है। इसका निर्माण करने पर 108.39 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें से जीडीए से 50.40 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी गई। जबकि इसके निर्माण पर 57.99 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना अधिकारी एसके त्यागी ने बताया कि कैलाश मानसरोवर भवन में फर्श और दीवारों पर फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। कैलाश मानसरोवर में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें एक वक्त में 280 श्रद्धालुओं को ठहराया जा सकता है। भवन में 94 कमरे बनवाए गए हैं। जिसमें से 46 कमरों में चार-चार बेड बिछाए जाएंगे। दो बेड वाले 48 बनाए गए हैं। कैफे, योगा कक्ष, ऑडिटोरियम, ध्यान कक्ष व पार्किंग बनाई गई है। करीब एक हजार वर्गमीटर में वाटिका बनाई गई है,जिसमें छोटे-बड़े हर तरह के पेड़- पौधे रहेंगे। कैलास मानसरोवर भवन का निर्माण अब जुलाई अंत तक पूरा होने के बाद भवन तैयार हो जाएगा।                                 


ट्रांस हिंडन में पुनर्निर्माण का कार्य शुरू

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में वसुंधरा वार्ड 36 के सेक्टर 10 सी में 15 सालों से जर्जर पड़ी सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य आज शुरू करा दिया गया। इस कार्य का शिलान्यास स्थानीय पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू द्वारा किया गया , इस सड़क का निर्माण इंटरलॉकिंग द्वारा किया जा रहा है जिसकी लागत 17 लाख रुपए है।


इस कार्य से उस क्षेत्र के रहने वाले सैकड़ों को लोगों लाभ मिलेगा। पार्षद अरविंध चौधरी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर नगर निगम से काफी समय से वार्ता चल रही थी , लेकिन कभी प्रदूषण तो कभी लॉकडाउन ने इस कार्य की गति को धीमा कर दिया। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है । इस शिलान्यास समारोह में नगर निगम निर्माण विभाग के अवर अभियंता गणेशी लाल व स्थानीय निवासी सुमित चौधरी , के.के. वर्मा , एन.डी. शर्मा , एम.पी. सिंह, अमर सिंह , जगदीश ऑरोरा और उमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।                 


                     


कानपुरः 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू

कानपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश में कानपुर जिला प्रशासन ने शहर के दस थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि 20 जुलाई को लागू लॉकडाउन की बंदिशें दो थाना क्षेत्रों से हटाई गई है जबकि इनके स्थान पर दो नए क्षेत्रों को 10 की सूची मे जोड़ा गया है।


कानपुर के डीएम डॉ. ब्रहमदेव राम तिवारी ने रविवार देर रात बताया कि पिछले सोमवार को लागू पूर्ण लॉकडाउन के अनुकूल परिणाम मिल है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने के लिये आठ क्षेत्रों में पहले से लागू लॉकडाउन को 31 जुलाई रात 10 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। जबकि इस सूची में ग्वालटोली और फीलखाना क्षेत्र का नाम जोड़ा गया है और इन्हे मिलाकर पहले की तरह 10 क्षेत्रों में लाकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले किदवईनगर और नवाबगंज में लॉकडाउन की बंदिश को हटाया गया है। डीएम ने बताया कि जिले के चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, स्वरूप नगर, फीलखाना और ग्वालटोली में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लॉकडाउन आज रात से शुक्रवार रात तक लगाया गया है। इसके साथ ही सरकार के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।


डीएम ने बताया कि यह लॉकडाउन सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के कोविड संक्रमण की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर पुन: आगे की स्थिति पर निर्णय किया जायेगा। गौरतलब है कि कानपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 202 नए मामले सामने आए है जिसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1791 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा 172 मौतें भी कानपुर में ही हुई है।           


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...