बुधवार, 22 जुलाई 2020

भारत में नवंबर तक आ जाएगा वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया है


नई दिल्ली। सोमवार को ही ये ख़बर आई कि ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल बहुत दूर तक कामयाब रहा है और अब इसके उत्पादन की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस दिशा में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने अभी से वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने मीडिया को बताया कि 200 मिलियन डॉलर को इस दवा में लगाने का कार्य एक झटके में ही कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि ये जोख़िम भरा कारोबारी फ़ैसला हो सकता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसकी ज़रूरत देखते हुए वो ये काम कर रही है। अगर अगले चरण में यह सफल नहीं हुआ तो हमारी तरफ से उठाए गए रिस्क का नुकसान हमें उठाना पड़ेगा। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन भारत में नवंबर तक आ जाएगा। भारत में इसका मूल्य 1000 रुपया होगा।


इस सप्ताह द लांसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित परीक्षण परिणामों में कहा गया है कि वैक्सीन के पहले चरण में परीक्षणों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह किसी भी गंभीर साइड इफेक्ट का संकेत नहीं दे रहा है और एंटीबॉडी बना रहा है सीरम इंस्टीट्यूट, जो दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, ने कहा कि भारत में सभी लोगों को टीका लगाने में दो साल तक लग सकते हैं।


उन्होंने कहा कि हम अगस्त में भारत में चरण 3 के परीक्षणों पर जाने के लिए आश्वस्त हैं और हम आशा करते हैं कि इसे पूरा होने में दो से ढाई महीने लगेंगे ... और वह नवंबर तक पूरा हो जाएगा। भारत के लोगों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित कोविशिल्ड का आधा स्टॉक तैयार किया जाएगा। जिसका मतलब है कि प्रत्येक महीने लगभग 60 मिलियन शीशियों में से, भारत को 30 मिलियन मिलेंगे। वैश्वीकरण के युग में, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पूरे विश्व का टीकाकरण नहीं किया जाता है और कमजोर आबादी की रक्षा नहीं की जाती है। तब तक कारखानों और व्यवसायों को हर जगह खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसका मतलब है भारत के भी आयात और निर्यात पर तब तक असर पड़ेगा।             


आधुनिक करण योजनाओं का बजट घटा

सत्यपाल सिंह


रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पक्ष लिखकर उन्होंने कहा कि कुछ वर्षो से पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि में निरंतर कमी हो रही है। वर्ष 2013-14 में अनुमोदित प्लान का कुल आकार करीब 56 करोड़ था, जो वर्ष 2019-20 में घटकर 20 करोड़ से भी कम रह गया है।









पुलिस बल आधुनिकीरण योजना राज्य पुलिस बलों की क्षमता को बढ़ाने के लिए एक केन्द्र-प्रायोजित योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस-प्रशासन एवं प्रचालन के लिए आवश्यक कमियों को चिन्हांकित कर उसकी पूर्ति करना है। पिछले कई वर्षो से छग राज्य वामपंथ उग्रवाद समस्या से ग्रसित है। राज्य के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित जिले है। जिनमें से 8 जिले अत्यंत प्रभावित है। राज्य में आधारभूत संरचना और आवश्यक संसाधनों जैसे प्रशासकीय भवन, आवासगृहों का निर्माण, शस्त्रादि, वाहन, दूरसंचार, उपकरण, प्रशिक्षण संसाधनों की आवश्यकता है। नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और राज्य पुलिस का संसाधन आधार विस्तृत करने, अत्याधुनिक बनाये जाने के लिए योजना अंतर्गत राशि आबंटन में वृद्वि किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।             








शॉर्ट नोटिस पर तैयार रहे सेनाः रक्षामंत्री

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एयर फोर्स कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं। यहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में वायु सेना के रोल की खुलकर तारीफ की और कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। अगर भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही सभी तैयारी कर लेनी है।


गौरतलब है कि मई में भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी। इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने अपने फाइटर जेट्स और अटैकिंग हेलिकॉप्टर जैसे अपाचे की तैनाती एलएसी पर कर दी थी। इसके साथ ही वायुसेना ने जवानों और जरूरी हथियारों को एयर लिफ्ट किया था। वायुसेना के इसी रोल की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारीफ की। वह एयरफोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना की तत्परता और सीमाओं की सुरक्षा के लिए वायुसेना की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना के कमांडरों से कहा कि सशस्त्र बलों को शॉर्ट नोटिस पर जवाब देने के लिए तैयार रहने के साथ-साथ लंबे समय में किसी भी हमले को रोकने के लिए सैन्य क्षमताओं को बनाए रखने की जरूरत है। वायुसेना कमांडर कॉन्फ्रेंस में भारत-चीन फेस ऑफ के बीच तैनाती पर ध्यान दिया जाएगा।


लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनाव के समय वायुसेना ने अहम रोल अदा किया है। कॉन्फ्रेंस के दौरान अगले दशक में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा होगी। 29 जुलाई को राफेल फाइटर जेट के आगमन से पहले राफेल की तैनाती पर चर्चा हुई, जिसका उपयोग लद्दाख में परिचालन के लिए किया जा सकता है। पांच राफेल जेट की पहली खेप 29 जुलाई को भारत आ रही है, जिसे अम्बाला वायु सेना स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। भारतीय वायु सेना ने कहा कि विमान को 29 जुलाई से अंबाला एयरबेस पर तैनात किया गया जाएगा। दो साल के अंदर 36 राफेल विमान भारत को मिल जाएंगे।


648 लोगों की मौत, 37724 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,724 मामले सामने आए और 648 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37,724 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,92,915 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 648 बढ़कर 28,732 हो गई है। इसी अवधि में 28,472 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 7,53,050 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,11,133 सक्रिय मामले हैं।               


15 अगस्त को जिलों में कार्यक्रम नहीं होंगे

भोपाल। कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश में इस बार 15 अगस्त को कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा। आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। जिलों में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होगा, सिर्फ राजधानी भोपाल में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें कम लोगों की उपस्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। इस कार्यक्रम का ही पूरे प्रदेश में प्रसारण किया जायेगा। 15 अगस्त पर सिर्फ प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम राजधानी में होगा, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।हालांकि जिला एवं तहसील स्तर पर औपचारिक रुप से ध्वाजारोहण किया जायेगा, जो वहां के सक्षम पदाधिकारी की तरफ से किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आमलोगों को आमंत्रित नहीं किया जायेगा, हर बार की तरह जिलों में मंत्रियों व राज्यमंत्री को ध्वाजारोहण की जिम्मेदारी दी जाती थी, लेकिन इस दफा ऐसा नहीं किया जायेगा।


मध्यप्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में उज्जैन के आबकारी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने का फैसला किया गया. ये सब इंस्पेक्टर मंगलवार को अपनी घरेलू नाबालिग काम करने वाली के साथ होटल में पकड़ा गया था। वहीं कोविड 19 योद्धा के तहत सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत 10 करोड़ की राशि वितरित की जायेगी। वहीं कोविड 19 योद्धा के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिया जेयगा।                


11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

मथुरा। बहुचर्चित भरतपुर महाराजा मान सिंह समेत तीन की हत्या मामले में मथुरा कोर्ट ने दोषी पाए गए सभी 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। अदालत ने कल 11 पुलिसकर्मियों को हत्या का दोषी पाया था और सजा का ऐलान अब से कुछ देर पहले किया।भरतपुर के महाराजा मानसिंह की कथित मुठभेड़ में मौत हुई थी, पुलिस का दावा था कि महाराजा मानसिंह के विरुद्ध दो गंभीर अपराध दर्ज किए गए थे और उन्हे गिरफ़्तार करने की जब कोशिश की गई तो उन्होंने हमला किया आत्मरक्षा में गोलीयां चलाई गईं जिससे उनकी अपने दो साथियों के साथ मौत हो गई।पर इसे लेकर हंगामा हो गया, मामले की CBI जाँच की घोषणा हुई और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को इस्तीफ़ा देना पड़ा।CBI ने विवेचना में पुलिस मुठभेड़ के दावे को झूठा बताया और पाया कि यह हत्या थी। मथुरा ज़िला सत्र न्यायालय ने प्रकरण में सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


भाजपा एमएलसी की संक्रमण से मौत

अखिलेश जायसवाल


 नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से आम जनता से लेकर वीआईपी लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। कोरोना से जुड़ी बिहार से भी बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना बीमारी से मौत हो गई है। सुनील कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनका पटना एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कोरोना ने उन्हें कमजोर कर दिया और मंगलवार शाम अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण वे काफ़ी चिंताग्रस्त थे और यह बात उन्होंने मीडिया में भी कहा था। उम्र अधिक होने के कारण वह ज्यादा दिनों तक बीमारी से नहीं लड़ पाए और जिन्दगी की जंग हार गए।


एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम ने परिजनों को फोन कर ढांढस बंधाया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुनील के निधन पर कहा कि उनकी मौत से बीजेपी परिवार और व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं। सुशील मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति व शुभचिंतकों, समर्थकों व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।        


भारत को सबसे हल्का और चुस्त ड्रोन मिला

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए भारतीय सेना को स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन “भारत” प्रदान किया है। रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया, “भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में जारी विवाद में सटीक निगरानी के लिए ड्रोन की आवश्यकता है। इसके लिए डीआरडीओ ने उन्हें भारत ड्रोन प्रदान किया है।


डीआरडीओ की चंडीगढ़ स्थित प्रयोगशाला द्वारा विकसित भारत ड्रोन की श्रृंखला को स्वदेशी रूप से विकसित दुनिया के सबसे चुस्त और हल्के निगरानी ड्रोन्स की सूची में शामिल किया जा सकता है। डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा, “अभी तक छोटे शक्तिशाली ड्रोन बड़ी सटीकता के साथ किसी भी स्थान पर स्वायत्तता से काम करता है। एडवांस्ड रिलीज टेक्नॉल्जी के साथ यूनीबॉडी बायोमिमेटिक डिजाइन सर्विलांस मिशनों के लिए एक घातक कॉम्बिनेशन है। ड्रोन आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस से लैस है जो इसे दोस्तों और दुश्मनों का पता लगाने और उसके अनुसार कार्रवाई करने में मदद करता है। ड्रोन अत्यधिक ठंडे मौसम के तापमान में जीवित रह सकता है, इसे और खराब मौसम के लिए भी विकसित किया जा रहा है।


ड्रोन पूरे मिशन के दौरान वास्तविक समय में वीडियो प्रसारण करता है और बहुत बेहतरीन नाइट विजन क्षमताओं के साथ, यह घने जंगलों में छिपे लोगों का पता लगा सकता है। सूत्रों ने कहा कि यह बहुत लोकप्रियता हासिल कर रहा है क्योंकि यह झुंड के संचालन में काम कर सकता है। ड्रोन को इस तरह से बनाया गया है जिससे इसका रडार दवारा भी पता नहीं चल सकता है।


              


सीएम ऑफिस पर आत्महत्या की कोशिश, मौत

रायपुर। सीएम हॉउस के सामने आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की कल देर रात को मौत हो गयी। इसकी इसकी पुष्टि कालड़ा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कालड़ा ने की है। दरअसल लगभग 18 दिन पहले आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा (27) की अंतत: कल रात मौत हो गई। जब सुरक्षा कर्मियों ने युवक को सीएम से नहीं मिलने दिया, तो उसने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक 65 फीसदी तक झुलस जाने की वजह से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आज रात उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा (27) 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचा था। उसने बाहर खड़े सुरक्षा बल और अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कही।             


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 23, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-345 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जुलाई-23, 2020
3. शक-1943, श्रावण,शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:29,सूर्यास्त 07:23।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                     


मंगलवार, 21 जुलाई 2020

दुनियाः अब तक 1.48 करोड लोग संक्रमित

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1.48 करोड़ से  लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 13 हजार अधिक लोगों  की मौत हो चुकी है जबकि 89 लाख 12 हजार 303 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले  ब्राजील में दर्ज किए गए हैं। यहां 80 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं व 21 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। उधर, फ्रांस में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। देशभर में वायरस के 400 नए क्लस्टर मिले हैं।             


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...