शनिवार, 4 जुलाई 2020

3 दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण शिविर

एसिड पीड़िता और छात्राओं ने तीन दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण शिविर में आनलाइन नई तकनीक के साथ साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ी
   
-विशेषज्ञों ने बताया कि शोसल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग या अन्य प्लेटफॉर्म पर किन बातों का रखें ध्यान


-आशा ट्रस्ट और रेड ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ


वाराणसी। सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हुए किन बातों का ध्यान रखें, साइबर क्राइम से बचने के क्या तरीके हैं, डिजिटल वर्ल्ड में किस तरह गोपनीयता और सुरक्षा बनाएं रखें, आशा ट्रस्ट और रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के ओर से शहर के दुर्गाकुंड स्थित आरेंज कैफे में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कोरोना काल के समय से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया।


इसकी शुरुआत करते हुए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल ने बताया कि लॉकडाउन से ही अनलाक 2 में भी लोग घरों में कम्प्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों को उनके सिस्टम को हैक करने का ज्यादा मौका मिलता है। बतौर प्रशिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधी लॉकडाउन में बैंक की ओर से तीन महीने के लिए छूट देने का बहाना बनाकर लोगों से खाते संबंधी जानकारी लेकर फ्रॉड कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि बैंक कभी इस तरह के फोन नहीं करता। यूपीआई व इंटरनेट बैंकिंग संबंधी फ्रॉड पर चर्चा करते हुए बताया कि अक्सर लोग गूगल पर नंबर सर्च कर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। लोगों को सिर्फ असली वेबसाइट पर जा कर ही कस्टमर केयर का नंबर लेना चाहिए।


प्रशिक्षण के दौरान साइबर क्राइम से बचने से लेकर नये नये तकनीक के उपयोग की भी जानकारी दी गई।


राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्तमान समय में आईजीआरएस, पीजी सहित विभिन्न पोर्टलों, निगरानी, ई-कोर्ट, भूलेख, आरटीआई, आरटीई आदि पोर्टलों, ऐप्स, वेबसाइट आदि के माध्यमों से आमजन, विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाया जा रहा है। जिसमें पेपरलेस, आनलाइन, आवेदन, शिकायत एवं सुझाव बिना भागदौड़ घर बैठे पाठयक्रमों में पंजीकरण, ई-अधिगम, ऑनलाइन-परीक्षा, डिजिटल प्रमाण-पत्र शामिल है तथा जिसे स्वतः एसएमएस एवं आधार समर्थित प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) योजनाओं का समर्थन प्राप्त है। 


अजय पटेल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा को लेकर डिजिटल ऑनलाइन पेपरलेस प्रशिक्षण शिविर अभियान चलाया जा रहा है। हमारे विशेषज्ञों की टीम पूर्वांचल के कई जिलों की प्रतिभागियों को डिजिटल आनलाइन विषय के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान उन्हें इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जागरूक भी किया गया।


साइबर क्राइम से निपटने के तरीके सुझाएं गये


डिजिटल ऑनलाइन पेपरलेस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य एसिड पीड़िताओं और छात्राओं को साइबर जगत के नकारात्मक पहलुओं से अवगत कराते हुए इंटरनेट पर उनके लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना है। इसके तहत तीन मुख्य उद्देश्यों पर काम किया गया। इनमें डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना, साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता लाना और साइबर क्राइम से निपटने के लिए सुरक्षा के मौजूदा टिप्स के बारे में जानकारी देना शामिल है जिससे पीड़िताओं, छात्राओं को जागरूक बनाकर उन्हें सुरक्षा कवच दिया जा सकता है।


अआनलाइन फ्रॉड राेकने के लिए बरतें ये सावधानियां


कभी किसी अजनबी का बैंक अधिकारी के नाम से आई काॅल पर भी काेई डिटेल नहीं दें ओटीपी नंबर और एटीएम पिन भी कतई नहीं दें किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, न ही लालच में काेई अनजान एप इंस्टॉल करें सोशल मीडिया का यूजर आईड और पासवर्ड भी शेअर नहीं करें।
इस दौरान अजय पटेल, राजकुमार गुप्ता, वाराणसी से बदामा देवी, सुमन कुमारी, आस्था कुमारी, मऊ से नग्मे इरम खान, इलाहाबाद से संगीता पटेल, गाजीपुर से प्रियंका भारती, प्रीति सरोज, जौनपुर से सन्नो सोनकर आदि लोग शामिल रहे।


रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता 


5 रूपये के लिए गार्ड ने मारी गोली

विजय भाटी


गौतमबुध नगर। हाइटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा के सेक्टर 58 में सिर्फ ₹5 रुपये को लेकर मामूली विवाद में एक सिक्योरिटी गार्ड ने फल विक्रेता को गोली मारी दी, जिसमें फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फल लेने के दौरान गार्ड और फल विक्रेता में 5 रुपये को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद ये घटना हुई।


फल विक्रेता ने की गार्ड की पिटाई


नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली एरिया के सेक्टर 56 में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फल विक्रेता को गोली मार दी।दरअसल, सेक्टर 56 में परदेसी  उर्फ जेठा फल की ठेली लगाता है। निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करने वाले सतेंद्र पांडे से फल के पैसे को लेकर उसका विवाद हो गया गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परदेसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सतेंद्र को पीट दिया। इस घटना के बाद सतेंद्र गुस्से में अपनी कंपनी में गया और अपनी लाइसेंसी बंदूक लाकर फल विक्रेता परदेसी को गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी। आनन-फानन में घायल फल विक्रेता को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।


आरोपी गार्ड गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फल विक्रेता से पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिसमें उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी, जिसमें फल विक्रेता घायल हो गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बंदूक को भी बरामद कर लिया गया है।                


एमपी बोर्डः 62.84 प्रतिशत छात्र पास

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है, जो छात्र 10वीं की इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं, इस साल परीक्षा में 62.84% छात्र हुए पास हुए हैं, रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर है, पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था, 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था, एमपी बोर्ड 10वीं में 63.69% लड़कियां और 59.15% लड़के पास हुए थे, एमपी बोर्ड 10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था, दोनों के 500 में से 499 मार्क्स थे |


यह रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं 


Mpbse.nic.in


Mpresults.nic.in


Mpbse.mponline.gov.in               


जीएसटी फाइल में देरी, जुर्माना ₹500





अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अब जीएसटी फाइल करने में देरी होने पर व्यापारियों को सिर्फ पांच सौ रुपये प्रति रिटर्न फाइन देना होगा। सरकार ने फैसला लिया है कि मासिक और तिमाही बिक्री रिटर्न तथा कर भुगतान फार्म देरी से भरने को लेकर जुलाई 2020 तक अधिकतम विलंब शुल्क 500 रुपये प्रति रिटर्न से ज्यादा नहीं लिया जाएगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहाकि, जीएसटी करदाताओं को राहत देने के लिए सरकार ने जुलाई 2017 से जुलाई 2020 की अवधि के लिए जीएसटीआर-3बी फार्म भरने को लेकर अधिकतम विलम्ब शुल्क 500 रुपए प्रति रिटर्न पर सीमित कर दिया है। यह सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब इस अवधि की जीएसटीआर-3बी रिटर्न 30 सितंबर 2020 से पहले भर दी जाए।


सीबीआईसी ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहाकि अगर कोई कर देनदारी नहीं बनती है तो व्यापारियों को कोई विलम्ब शुल्क नहीं देना होगा। अगर कोई कर देनदारी बनती है, तो अधिकतम विलम्ब शुल्क 500 रुपए प्रति रिटर्न लगेगा लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जीएसटीआर-3बी रिटर्न 30 सितंबर 2020 तक दाखिल कर दी जानी चाहिए।



 

 






 










  


मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान






मुंबई। मौसम विभाग ने मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में बेहद भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। 3 और 4 जुलाई के बीच कई स्थानों में मूसलाधार बारिश की आशंका है।




शनिवार को मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मुंबई और ठाणे के अलावा रायगढ़ और रत्नागिरि के कई इलाके शामिल हैं, जहां मूसलाधार बारिश की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है। इससे पहले शुक्रवार को लगभग पूरे दिन मुंबई सहित उपनगरीय ठाणे, पालघर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली। रत्नागिरी और रायगढ़ के कुछ इलाकों में भी पानी भरा।
सुबह से ही मुंबई के इन इलाकों में हो रही बारिश
शनिवार सुबह से भी मुंबई के सबअर्बन इलाकों में 5 से 10 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है। इनमें विले परले, अंधेरी, माटुंगा, किंग सर्कल, एंटाप हिल, बांद्रा और मलाड के कुछ इलाके शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को हुई बारिश से मुंबई शहर और उपनगरों में जगह-जगह पानी भर गया। इनमें दादर, माटुंगा, वरली नाका, लालबाग, किंग्ज सर्कल, सायन, कुर्ला, अंधेरी सहित कई इलाके शामिल थे।
आज महाराष्ट्र में यहां बारिश होने की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘4 जुलाई को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है।’
कई जगह यातायात डाइवर्ट किया गया
शुक्रवार को हिंदमाता और गोलदेवल इलाके में सड़क पर पानी भरने के कारण यातायात को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट करना पड़ा। अंधेरी सबवे से यातायात को रोक दिया गया। मुलुंड में कई जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। कई जगह पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की भी शिकायतें बीएमसी को मिलीं। लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर ज्यादा लोग नहीं थे, फिर भी बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियों का जाम लगा रहा।


बृज बिहारी दुबे




 

 






 










  


दिल्ली में टमाटर का रंग हुआ लाल

 








बृज बिहारी दुबे




नई दिल्ली । कोरोना काल में वैसे ही आम आदमी का जीना दूभर हो गया है, ऐसे में टमाटर के भाव आसमान में पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले ही 10-15 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 70-90 रुपए किलो तक चला गया है। यही नहीं अन्य हरी सब्जियां और आलू भी उसी के पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया है। नवीन सब्जी मंडी, सहिबाबाद में टमाटर के एक आढ़ती का कहना है कि पहले टमाटर गुजरात खूब आता था। बरसात शुरू होने से वहां से आवक कम हो गई है। ऐसे में शिमला से आने वाले टमाटर के भरोसे हैं। शिमला वाला टमाटर भी कम ही आ रहा है। साथ ही डीजल महंगा होने से भाड़ा भी बढ़ गया है। इसलिए अच्छा टमाटर का थोक रेट ही 50 रुपए से ज्यादा हो गया है। ऐसे में खुदरा में तो कीमत और बढ़ेगी ही। पिछले सप्ताह जो आलू 20 रुपए किलो मिल रहा था वह 30 रुपए किलो हो गया है। इस समय भिंडी का दाम 30 से 40 रुपए किलो, शिमला मिर्च 60 से 80 रुपए किलो, फ्रेंच बीन 60 से 80 रुपए, फूल गोभी 40 से 60 रुपए किलो मिल रहा है। 10 रुपए किलो मिलने वाला तोरी भी अब 20 से 30 रुपए किलो हो गया है। बैगन भी 30 रुपए किलो, कद्दू 20 रुपए किलो बिकने लगा है। सब्जी दुकानदारों का कहना है कि बरसात शुरू होने से हरी सब्जी की खेती पर नुकसान पहुंचा है। इसलिए आवक कम हो गई है।




 

 


 


 










  




 

 







 

 







 







 




 




 



 




बीएसएफ के 8 जवान और हुवे संक्रमित





















बीएसएफ के 8 जवान कोरोना वायरस की चपेट में, अब तक 30 जवान संक्रमित







कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के 8 जवानों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है। संक्रमित पाए गए सभी जवान अंतागढ़ में तैनात हैं। बता दें सभी 8 जवान छुट्टी से वापस लौटे थे। इसके बाद से सभी को अंतागढ़ के हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था।


सभी संक्रमित जवानों को इलाज के लिए जगदलपुर रवाना किया जा रहा है। यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का इलाज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 30 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जवानों में कोरोना के लगातार बढ़ते केस न केवल नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए चिंता खड़ी कर सकता है, बल्कि कैंपों में तैनात अन्य जवानों में भी दहशत भर सकता है। बता दें अब तक कोरोना की चपेट में आए सभी 30 जवान छुट्टी से लौटे थे।


सीएमएचओ डॉ. जे.एल उइके ने बताया कि अंतागढ़ कैंप के 8 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है। अंतागढ़ से अब तक 18 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 12 जवान बांदे कैंप से हैं। दूसरी ओर, कांकेर जिले में अब तक कोरोना के 66 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 30 नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान हैं।








 

 


 


 










  




 

 







 

 







 







 




 




 




 



 



 


 


 











 

 

 



 

 

 



 

 

 


 


 

 

 







 

 





 



 


 


 







 

 


 






यूपी में 10 आरटीओ की नई तैनाती

लखनऊ समेत प्रदेश के दस आरटीओ को मिली नई तैनाती

लखनऊ के आरटीओ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में तैनात 10 अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी है। 

प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। 

बृजेश केसरवानी

लखनऊ। सभी अधिकारियों को कार्यालय आदेश जारी करते हुए तत्काल तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन) संजीव कुमार गुप्ता को आरटीओ के पद पर प्रोन्नति करते हुए उप निदेशक राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना के पद पर सचिवालय में तैनाती मिली है। वहीं परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात एआरटीओ राजेश कुमार गंगवार को आरटीओ (प्रशासन) पद पर झांसी में तैनात किया गया है।

इसके अलावा एआरटीओ (प्रवर्तन) अजय कुमार यादव को आरटीओ (प्रवर्तन) गोंडा, एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेश कुमार मौर्या को गोंडा से आरटीओ (प्रशासन) प्रयागराज, एआरटीओ (प्रवर्तन) संतदेव सिंह अयोध्या से आरटीओ (प्रशासन) बांदा, एआरटीओ (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह को जौनपुर से आरटीओ (प्रवर्तन) वाराणसी, एआरटीओ (प्रवर्तन) हिमेश तिवारी को गौतमबुद्धनगर से आरटीओ (प्रवर्तन) मुरादाबाद, एआरटीओ (प्रशासन) अरूण कुमार को रामपुर से आरटीओ (प्रशासन) आगरा, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश सिंह को गाजियाबाद से आरटीओ (प्रवर्तन) मेरठ व एआरटीओ (प्रशासन) आरएन चौधरी को आजमगढ़ से आरटीओ (प्रवर्तन) आजमगढ़ के पद पर तैनाती की गई ।

ब्रहामणो की निर्मम हत्या पर आक्रोश




















रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने प्रयागराज जिले के सोरांव इलाके में एक ही परिवार के पांच ब्राह्मणों की हुई निर्मम हत्या पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, इस अमानुषिक हत्याकांड ने यह साबित कर दिया है कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश जंगलराज के हवाले है।

आपको बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने इलाहाबाद में हुई पांच ब्राह्मणों विमलेंद्र पांडेय 48, प्रिंस पांडेय 19, शिबू पांडेय 20, सोमा पांडेय 18 की हत्या की खबर मिलते ही कल साम मृतकों के परिजनों से मिलने इलाहाबाद पहुंचकर पीड़ित परिवार के आंसू पोछे, और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर अग्रिम रणजीत के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जानकारी दी।

 

कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री पासी ने स्थानीय जिला कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि, पूरे हत्याकांड की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपे। जिससे राज्यपाल से मुलाकात कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने मुख्यमंत्री से हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच कराने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पीड़ित के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है, और कहा है कि, इस जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्यव्यपी संघर्ष छेड़ेगी। भाजपा सरकार में आये दिन ब्राह्मणों की हत्याये और उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और अब प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की निशंक हत्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठने वाली है।

 

 


 


 










  




 

 







 

 







 







 




 




 




 



 



 


 


 











 

 

 



 

 

 



 

 

 


 


 

 

 







 

 





 







 


 







 

 


 






सीएम खट्टर ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी





राणा ओबरॉय

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर पालिका, अम्बाला सदर में फायर स्टेशन के निर्माण के विकास कार्य को पूरा करने के लिए 13.38 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान (स्पेशल ग्रांट) को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम जिले के दो गांवों में दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक एसटीपी गांव धनकोट में और एक बजघेडा गांव में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम के गांव धनकोट में 2 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के निर्माण पर खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा जबकि बजघेडा में बनाए जाने वाले एसटीपी के निर्माण का खर्च संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा वहन किया जाएगा।प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम के गांव धनकोट में बनाए जाने वाले एसटीपी का निर्माण विकास एवं पंचायत विभाग के जमा कार्य के रूप में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा जिस पर 785.16 लाख रूपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत कार्य योजना के अनुसार यह कार्य 31 दिसंबर, 2020 को पूरा होगा।सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा किलोमीटर स्कीम के खिलाफ की गई हड़ताल के समर्थन में अन्य विभागों के कच्चे/अनुबंध कर्मचारियों द्वारा 26 अक्तूबर, 2018 के सामूहिक अवकाश, 30 व 31 अक्तूबर, 2018 को आयोजित हड़ताल तथा 8 व 9 जनवरी, 2020 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल अवधि को ‘‘लीव ऑफ काईंड डयू’ करने के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

 

 



 



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में निकलींं भर्ती

नई दिल्ली। देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में बंपर भर्तियां निकाली गई है। बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफिसर्स के कुल 9638 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है। इन पदों पर एक जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2020 है। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन यानि IBPS के ऑफिशियल पोर्टल जर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस ने 9638 ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) एवं ऑफिसर्स (स्केल 1, 2 एवं 3) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (CRP RRBs IX) 30 जून 2020 को जारी किया है।


शैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर्स ( स्केल 1, 2 ) के लिए स्नातक पास होना अनिवार्य
ऑफिसर्स ( स्केल 3 ) के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं और प्रोफेशनल योग्यताएं होनी चाहिए।


प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'

प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'  डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आपने कभी सोचा है कि आपका चाय-समोसा ख...