सोमवार, 8 जून 2020

नए 10 संक्रमितो के साथ कुल मरीज-474

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एक ही दिन में नए 10 संक्रमितो के जुड जाने से जनपद में 474  संक्रमित हो चुके हैं। वहींं साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना टीला मोड़ क्षेत्र भोपुरा गगन विहार गली नंबर 10 में दो कोरोना प्रोजेक्ट पाए गए हैं। जिसमें से एक महिला व एक पुरुष है। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों आपस में रिश्तेदार बताएं जा रहे है और कुछ दिन पहले जो लड़का पॉजिटिव पाया गया है उस को देखने यह महिला उसके घर पर गई थी। उसके बाद महिला को भी बुखार की शिकायत हो गई तो इन्होंने करीबन एक हफ्ते पहले चेकअप कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस वह डॉक्टर की टीम दोनों ही लोगों को हॉस्पिटल ले गई और उनके परिवार वालों का भी चेकअप कराया जा रहा है। जिनमें से एक महिला की उम्र 54 वर्ष है और वह गगन विहार मेन 25 फुटा रोड पर बने एक फ्लैट मे किराए पर रहती है। वही एक लड़के गली नंबर 10 बी ब्लॉक मे रहता है जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है।


प्रेम-प्रसंग में युगल की पीट-पीटकर हत्या

धौलपुर। जिले के राजाखेडा थाना क्षेत्र के कसियापुरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक और युवती की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों एक ही परिवार के थे और रिश्ते में बुआ-भतिजे थे। प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के परिवार को बर्दाश्त नहीं हुई। शनिवार दोपहर बाद लड़की के परिजनों ने कुल्हाड़ी, सरियों, डंडों से दोनों की बुरी तरह मार-पीटकर दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। लड़की का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की गंभीरता देख विधायक रोहित बोहरा भी पुलिस अधीक्षक के साथ गांव पहुंच गए। कुछ देर बाद जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल, एसडीएम संतोष गोयल, पुलिस उपाधीक्षक मनिया वासुदेव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन आरम्भ हो गई। घटना के बाद लड़की के परिजन फरार हो गए हैं।


बस्ती में सीएम योगी का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का किया समीक्षा समीक्षा के बाद जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आकस्मिक बस्ती जिले में 1:55 पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन में पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का समीक्षा की और बस्ती जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किए वहीं मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बस्ती जिले के जिला अस्पताल में कोरोना जांच की नई मशीन ट्रू नाट का उद्घाटन और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री इससे पहले पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर विकास कार्यों की जानकारी ली। जिला अस्पताल के दौरे के पश्चात अधिकारियों के साथ समीक्षा आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे का कार्यक्रम तय नहीं था आकस्मिक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ।


जय प्रकाश यादव


मेरठः पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

मेरठ। संपूर्ण देश में महामारी के चलते लॉक डाउन किया गया। जिसमें ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो गए। लेकिन अपराध जगत से जुड़े लोग ज्यादा दिन कैद नहीं रह पाए और अपराधी प्रवृत्तियों में संलिप्त हो गए। जिसके चलते मेरठ पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, गोवध और अन्य कई मुकदमों में चल रहा था वांछित घायल बदमाश, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब,पुलिस  चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ ,घायल बदमाश के पास से एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र के खरदोनी गांव के जंगल में हुई मुठभेड़।


गरीबों को नहीं मिला मजदूरी का पैसा

गरीब मज़दूर हुए बेसहारा नही मिल सका मज़दूरी का पैसा

योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के रोजगार सेवक

करारी कौशाम्बी। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते श्रमिकों को काम की तलाश में भटकना न पड़े इसके लिए मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।लेकिन मंझनपुर बिकास खण्ड के तियरा जमालपुर में योजना लागू होती नही दिख रही है।

वहीं ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के ग्राम मोअज्जमपुर में रोजगार सेवक अपनी मनमानी करता रहता है। रोजगार सेवक श्रमिकों को काम नही देता है तथा दो या तीन वर्ष में 4-5 दिन ही काम लगाता है तो उनको उनकी मजदूरी भी नहीं लगाता है।

जब कि देश की सरकार मनरेगा के तहत लॉक डाउन में मजदूरों एवं श्रमिकों को काम के लिए रोजगार देने के लिए निर्देशित किए हैं गांव की गरीब जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनको उनका मजदूरी का पैसा भी नहीं मिल  पा रहा है ।

 ज़ैगम अब्बास

दिव्यांग दंपति को नहीं योजनाओं का लाभ

पति पत्नी दोनों विकलांग फिर भी नहीं मिला पेंशन और सरकारी आवास

झोपड़ी में जिंदगी के दिन गुजार रहे है  विकलांग दम्पत्ति*

विकलांग पेंशन के लिए प्रधान ने लिए पांच सौ रुपए लेकिन नहीं दिलवा पाए पेंशन।

बेरूवा कौशाम्बी। मूरतगंज बिकास खण्ड के जीवनगंज ग्राम सभा अशरफपुर के विकलांग दम्पत्ति को तमाम भाग दौड़ के बाद भी विकलांग पेंशन और सरकारी आवास नही मिल सका है जबकि विकलांग दम्पत्ति को पेंशन दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने पहले ही पांच सौ रुपये ले लिए है गरीबी का दंश झेल रहे विकलांग दम्पत्ति झोपड़ी में जिंदगी के दिन गुजार रहे है जिससे योजनाओं के संचालन की पारदर्शिता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जीवनगंज अशरफपुर की कमला देवी और उसका पति लालचंद पटेल दोनों पति पत्नी शारीरिक रूप से विकलांग हैं गरीबी का दंश झेल रहे इस दम्पत्ति के पास रहने के लिए छत भी नहीं है क्योंकि इनका घर लगभग दो वर्ष पूर्व बारिश के कारण गिर गया था।

 

बारिश में घर गिर जाने के बाद कमला देवी व उसके परिवार के लोगो को रहने का कोई ठिकाना नहीं रह गया है। कमला देवी किसी तरह झोपडी छप्पर डाल कर अपना जीवन यापन कर रही हैं  जिसमें दरवाजा भी नहीं लगा है फिर भी कमला देवी दो बच्चों साथ किसी तरह से वही जिंदगी का गुजारा कर रही है लेकिन आज तक कमला देवी को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला हैं यहां तक कि इन्हें विकलांग पेंशन का लाभ भी नहीं मिला है योजनाओं के लाभ के लिए बिकलांग दम्पत्ति ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। कमला देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल सिक्रेटरी से मैंने कई बार कहा कि मुझे आवास योजना के तहत आवास की रकम दे दी जाए तथा विकलांग दम्पत्ति को पेंशन स्वीकृत करा दी जाए विकलांग दम्पत्ति का कहना है कि आज तक हमारी कही भी कोई सुनवाई नहीं हुई बिकलांग दम्पत्ति की कहानी योजनाओं की पारदर्शिता की हकीकत खोल रही है।

मंजीत सिंह 

विकास के नाम पर जारी है लूट-खसौट

विकास के नाम पर लूट घसोट कर रहे है ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी

एक ही गड्डे में दो शौचालय बनाने का सिक्रेटरी वा ग्राम प्रधान ने किया प्लान

करारी कौशाम्बी। मंझनपुर बिकास खण्ड के करारी क्षेत्र के पंवारा गांव में समस्या का अम्बार  लगा है और शौचालय निर्माण में गजब का खेल शुरू हो गया है दो लाभार्थियों के शौचालय निर्माण के लिए एक गड्ढे बनाये जाने का प्लान शुरू है शौचालय निर्माण की मांग करने पर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करने की शिकायत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि जब शौचलय निर्माण की रकम उनसे मांगा गया तो वह गलियों से बात करते है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान कहते है जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नही कर सकता। 

सवाल उठता है कि आखिरकार जनता को इस सरकार में कब मिलेगा प्रधानमंत्री के दिए गए विकास योजनाओं का आमजनता को लाभ ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार विकास कार्य का पैसा गांव गांव देती है तो प्रधान और सिक्रेटरी क्यों डकार जाते है सरकारी योजनाओं की रकम गांव की आभव ग्रस्त गरीब जनता जिन्हें भगवान मानती है वही सरकारी योजनाओं की रकम को डकार कर अपना पेट भरने से बाज नही आते है आखिर कार कब होगी इनके भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच और कब मिलेगा गरीब जनता को इंसाफ कब होगी भ्र्ष्ट अधिकारी व ग्राम प्रधान सिक्रेटरी पर कब होगी कार्यवाही यह तमाम सवाल लोगो के जेहन में कौंध रहे है।

गौरतलब है कि इन दिनों शौचालय  निर्माण में घटिया क्वालटी के पट्सेम पीले ईंट लगाने का भी ग्रामीणों द्वारा आरोप प्रधान व सिक्रेटरी पर लगाया गया है। जनता को गुमराह कर सरकारी पैसों का यह जिम्मेदार करते है बंदरबांट यदि ऐसे सिक्रेटरी प्रधान पर नही हुई कार्यवाही तो सरकारी खजाना साफ करने में इनको देर नही होगी। आखिर सिक्रेटरी को किसका संरक्षण प्राप्त है, जो कई शिकायत आने के बावजूद भी नही हुई कार्यवाही यह बड़ा जांच का विषय है। सपा सरकार की माला जपने वाला यह सेक्रेटरी भाजपा सरकार में भी जनता पर रौब दिखा रहा है क्या एक सिक्रेटरी के आगे आलाधिकारी नतमस्तक हो गए है अब देखना यह है कि इस सिक्रेटरी प्रधान पर कार्यवाई होती है या फिर सच मे इस भाजपा सरकार में इसका कहना सच साबित होता है कि सिक्रेटरी के इस रौब के आगे जनता तो जनता आलाधिकारी भी मूकदर्शक बने रहेंगे

 ज़ैगम अब्बास

समाजवादी नेताओं का गाजियाबाद में धरना

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष राशिद मलिक के निर्देश पर सपा नेता मनमोहन झा गामा व जब्बार मलिक के नेतृत्व में एटलस साइकिल फैक्ट्री बंद होने एवं हजारो मजदूर बेरोजगार होने के खिलाफ साहिबाबाद साइट 4 स्थित फैक्टरी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। केन्द्र व प्रदेश सरकार से 20 लाख करोड़ मदद देने की मांग की गई।

धरना में मुख्यरुप से ,जब्बार मलिक,मुज्जू चौधरी अजय कुमार  सचिन यादव मौ0 अशरफ मंसूरी शोएब अब्बासी  अब्दुल भाई सलीम शकील खान साजन सिंह कृष्ण सिंह सोनू बजरगी विपिन मिश्रा दद्दू मंसूरी सरफराज भाई आदि लोग उपस्थिति थे।

मीडिया ने योगी की बड़ाई के पुल बांधे

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से निपटने को लेकर किए गए काम की हर ओर तारीफ हो रही है। देश और दुनिया ही नहीं बल्कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन देश पाकिस्तान भी सीएम योगी की प्रशंसा कर रहा है। पाक के चर्चित अखबार द डॉन के संपादक फ़हद हुसैन कोरोना के दौरान योगी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए उनके मुरीद हो गए हैं।


उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के कार्यों की तुलना की है और योगी नेतृत्व को इमरान से बेहतर बताया है। अपने ट्वीट में फ़हद ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान के करीब है। उन्होंने बताया कि पाकिस्‍तान की आबादी जहां 20.80 करोड़ है, वहीं उत्‍तर प्रदेश की 22.50 करोड़ लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है। उन्होंने कहा कि यूपी ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका। जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10261 है, जबकि पाकिस्तान में 98943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं। वहीं इस वायरस से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 2002 है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की इससे जान गई है।


 


नजदीक उपचुनाव, राजनीतिक दबाव बढ़ा

राणा ओबरॉय


चण्डीगढ़। हरियाणा की सरकार औऱ राजनीति को हिलाकर रख देने वाला ऐसा कांड जिसने सरकार औऱ सत्तारूढ़ पार्टी की कार्यप्रणाली पर अनेको सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं! जिस तरह से एक महिला नेत्री ने सरेआम पुलिस के सामने एक अधिकारी की पिटाई की है।जिसकी वीडियो ने हरियाणा में तहलका मचा रखा है। उस नेत्री पर पार्टी औऱ सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न करने के पीछे क्या बरोदा उपचुनाव है! क्या पार्टी कोई कार्यवाही करके जाट मतदाता को नाराज नही करना चाहती है! यदि ऐसा है तो फिर करनाल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कथूरिया पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही क्यो की?क्या इन सवालों का भाजपा पार्टी औऱ सरकार के पास कोई जवाब है। एक जिला महामंत्री एसडीएम को सरेआम देखने की धमकी देता है। फिर भी सरकार उदासीन बनी हुई है। इसके परिणाम भविष्य में भाजपा औऱ खट्टर सरकार को देखने को मिल जाएंगे।? अब हम बात करते हैं बरोदा उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियों की बिसात बिछाने की। बरोदा के प्रस्तावित उपचुनाव में भाजपा को या उसके उम्मीदवार को लेकर अंदाज और अनुमान लगाएं तो पहले एक बड़े सवाल का जवाब ढूंढना होगा lसवाल यह है कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल चलेगी या एक बार फिर दिल्ली के पावर सेंटर की मेज की दराज में प्रदेश अध्यक्ष का हस्ताक्षरित नाम रिक्त अथॉरिटी लेटर पहले की तरह फिर पहुंचा दिया जाएगा। माहौल बनाना ही राजनीति है l भाजपा माहौल बनाकर लड़ेगी बरोदा का उपचुनाव ! होती तो निश्चित तौर पर गन्नौर से देवेंद्र कादयान राई से कृष्णा गहलावत खरखोदा से पवन खरखोदा बरोदा से डॉक्टर कपूर सिंह नरवाल गोहाना से ठेकेदार जय सिंह या रामचंद्र जांगड़ा को टिकट मिलती l ऐसे लोग यह जानते हैं कि पिछले चुनाव में गोहाना खरखोदा राई और गन्नौर की टिकटें सांसद रमेश कौशिक ने दिलवाई थी l उनके दो उम्मीदवार जीत गए दो हार गए l इस मामले में एक बात अब भी साफ है कि मुख्यमंत्री अब भी उसी राय के हैं lउनके तीन विश्वासपात्र लोग डॉक्टर कपूर सिंह नरवाल को ही सपोर्ट कर रहे हैं lडॉक्टर कपूर इन नेताओं के माध्यम से ही भाजपा में शामिल हुए थे। बरोदा का उपचुनाव कोई साधारण उपचुनाव नहीं होगा l दिल्ली बैठे लोग एक बात चीख चीख कर कह रहे हैं कि इस उपचुनाव में हर हाल में उम्मीदवार भाजपा का होगा l चंडीगढ़ के भाजपा नेता जाट की उम्मीदवारी के पक्ष में हैं तो दिल्ली वाले तर्क देते हैं कि उम्मीदवार फिर से गैर जाट ही होना चाहिए l वे कहते हैं कि जे जे पी के उम्मीदवार का मैदान में नहीं आना और उसके वोट बैंक का स्वाभाविक रूप से भाजपा को मिलने की आस ही सरकार की जीत के लिए पर्याप्त संभावना बन जाती है lभाजपा के इन नेताओं का तर्क यह भी है कि बेशक हल्के में 48% जाट मतदाता है परंतु गैर जाट इससे भी ज्यादा 52% हैं उनका मानना है कि 48 परसेंट जाट मतदाता जहां दो जगह बटेगा वही जाट मतदाताओं का ही एक वर्ग किसी न किसी कारण से भाजपा के समर्थन में भी पाया जाएगा lऐसे में यदि गैर जाट उम्मीदवार हुआ तो 52परसेंट गैर जाट बहुमत में भाजपा का समर्थन करेगा l इसलिए यह मानकर चलिए कि बरोदा में एक बार फिर पहलवान योगेश्वर दत्त को अखाड़े में उतारा जा सकता है l भाजपा के बड़े नेताओं की नजर में बरोदा में योगेश्वर दत्त गैर जाट उम्मीदवार के रूप में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।उधर मलिक उम्मीदवार के नाम पर विचार हुआ तो उसके पीछे भी शायद रमेश कौशिक जरूर मिलेंगेl परंतु यहां एक बात सबसे महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा नेता अपना उम्मीदवार तय करते समय कांग्रेस की रणनीति का जायजा जरूर लेंगे l क्योंकि पिछले चुनाव में भाजपा नेताओं को पता था की बरोदा से कांग्रेस के सीटिंग एमएलए श्री कृष्ण हुड्डा को ही टिकट दी जा रही है परंतु इस बार उन्हें दिमाग पर ज्यादा जोर देना पड़ेगा l इस पहेली का जवाब अभी मिलना मुश्किल है l हम यह मानकर चल रहे हैं कि कोई कितने भ्रम में रहे कोई कितना भ्रम फैलाए , कांग्रेसी की टिकट का फैसला तो बहुत पहले से हुआ पड़ा है परंतु इसे सार्वजनिक करने को कोई तैयार नहीं lआपको मानना होगा कि इस तरह के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में उम्मीदवार का नाम किसी ऐसे फार्मूले पर तय हुआ करता है जिससे दूसरे उम्मीदवारों को एक ही पंक्ति के जवाब से संतुष्ट कराया जा सके।


लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस की मीटिंग

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। लोनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 34 स्थित पूजा कॉलोनी में चौधरी फजलू राणा पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के निवास पर उत्तर प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर की बैठक।

 

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें पीसीसी सदस्य उत्तर प्रदेश एवं पूर्व जिला महासचिव अजय पाल कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद, कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप शर्मा जी, पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक तोमर जी पूर्व जिला महासचिव इलियास ठेकेदार साहब, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अख्तर अली जी, पूर्व जिला सचिव चौधरी समून अली जिला, कांग्रेस के वरिष्ठ एवं जुझारू कार्यकर्ता चौधरी आबिद अली जी, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ सिद्दीकी साहब, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता चौधरी तफसीर अली, कांग्रेस कार्यकर्ता रवि कुमार, चौधरी मुस्तफा, चौधरी आरिफ अली, अरशद अली एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...