विकास के नाम पर लूट घसोट कर रहे है ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी
एक ही गड्डे में दो शौचालय बनाने का सिक्रेटरी वा ग्राम प्रधान ने किया प्लान
करारी कौशाम्बी। मंझनपुर बिकास खण्ड के करारी क्षेत्र के पंवारा गांव में समस्या का अम्बार लगा है और शौचालय निर्माण में गजब का खेल शुरू हो गया है दो लाभार्थियों के शौचालय निर्माण के लिए एक गड्ढे बनाये जाने का प्लान शुरू है शौचालय निर्माण की मांग करने पर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करने की शिकायत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि जब शौचलय निर्माण की रकम उनसे मांगा गया तो वह गलियों से बात करते है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान कहते है जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नही कर सकता।
सवाल उठता है कि आखिरकार जनता को इस सरकार में कब मिलेगा प्रधानमंत्री के दिए गए विकास योजनाओं का आमजनता को लाभ ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार विकास कार्य का पैसा गांव गांव देती है तो प्रधान और सिक्रेटरी क्यों डकार जाते है सरकारी योजनाओं की रकम गांव की आभव ग्रस्त गरीब जनता जिन्हें भगवान मानती है वही सरकारी योजनाओं की रकम को डकार कर अपना पेट भरने से बाज नही आते है आखिर कार कब होगी इनके भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच और कब मिलेगा गरीब जनता को इंसाफ कब होगी भ्र्ष्ट अधिकारी व ग्राम प्रधान सिक्रेटरी पर कब होगी कार्यवाही यह तमाम सवाल लोगो के जेहन में कौंध रहे है।
गौरतलब है कि इन दिनों शौचालय निर्माण में घटिया क्वालटी के पट्सेम पीले ईंट लगाने का भी ग्रामीणों द्वारा आरोप प्रधान व सिक्रेटरी पर लगाया गया है। जनता को गुमराह कर सरकारी पैसों का यह जिम्मेदार करते है बंदरबांट यदि ऐसे सिक्रेटरी प्रधान पर नही हुई कार्यवाही तो सरकारी खजाना साफ करने में इनको देर नही होगी। आखिर सिक्रेटरी को किसका संरक्षण प्राप्त है, जो कई शिकायत आने के बावजूद भी नही हुई कार्यवाही यह बड़ा जांच का विषय है। सपा सरकार की माला जपने वाला यह सेक्रेटरी भाजपा सरकार में भी जनता पर रौब दिखा रहा है क्या एक सिक्रेटरी के आगे आलाधिकारी नतमस्तक हो गए है अब देखना यह है कि इस सिक्रेटरी प्रधान पर कार्यवाई होती है या फिर सच मे इस भाजपा सरकार में इसका कहना सच साबित होता है कि सिक्रेटरी के इस रौब के आगे जनता तो जनता आलाधिकारी भी मूकदर्शक बने रहेंगे
ज़ैगम अब्बास