शनिवार, 6 जून 2020

अपनी सेंट्रो कार छोड़कर भागे भैंस-चोर

अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)

हापुड़। किसान के घर में तमंचा धारी बदमाशों का कहर तमंचे के बल पर भैंस खोल कर सेंट्रो कार से बांधकर दूसरी गाड़ी में भैंस चढ़ाने के दौरान ग्रामीणों पहुंचे मौके पर बदमाश सेंट्रो कार छोड़कर फरार।

जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में बदमाशों का कहर बदमाशों ने किसान के घर में तमंचे के बल पर घटना को दिया अंजाम इतना ही नहीं किसान की भैंस खोल कर सेंट्रो कार से बांधकर मौके से हुए फरार दूसरी गाड़ी में भैंस लेजाने का प्रयास ग्रामीणों में जाग होने के कारण काफी संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीण पहुंचे मौके पर। सेंट्रो गाड़ी छोड़कर बदमाश हुए मौके से फरार ग्रामीणों ने तोड़ी बदमाशों की गाड़ी, काफी देर तक ग्रामीण करते रहे पुलिस को फोन लेकिन पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष की लहर, जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना देर रात का मामला

क्वॉरेंटाइन में लोगों का निरीक्षण किया

प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के साथ संयुक्त रूप से कोविड-19 के सुरक्षा के दृष्टिगत बनाए गए अस्थाई जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ने अवगत कराया कि जेल को पूरी तरह से विसंक्रमित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैरक नंबर एक में कुल 96 कैदी तथा  बैरक नंबर दो में कुल 94 कैदी निरुद्ध हैं। निरीक्षण के दौरान बैरकों की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। इस बारे में जानकारी लेने पर कैदियों ने बताया कि बैरकों में प्रतिदिन दो बार साफ सफाई कराई जाती है। कैदियों ने यह भी बताया कि नाश्ता व भोजन आदि पर्याप्त मात्रा में निश्चित समय पर उपलब्ध कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान कैदियों से उनके स्वास्थ्य जैसे खांसी, बुखार या अन्य परेशानी के बारे में जानकारी भी ली गई। जिस पर कैदियों द्वारा बताया गया कि उन्हें अभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं है फिर भी मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक को समय-समय पर कैदियों की थर्मल स्कैनिंग कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैरकों के हाते में कैदियों के लिए शौचालय व स्नानागार भी बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान बैरक के सामने लाइट हेतु ऊपर से लगाए गए तार को देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां तत्काल वायरिंग करा कर समुचित रूप से सुरक्षित व्यवस्था बनाई जाए। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम 2 बार ब्लीचिंग युक्त घोल से पूरे बैरक को सैनिटाइज करवाया जाए। सभी कैदियों को आवश्यक रूप से मास्क उपलब्ध कराया जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी कैदियों को निर्धारित मीनू के अनुसार अलग-अलग प्रकार का खाना उपलब्ध कराया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि बैरक नंबर दो के सामने ही बने बैरक नंबर 3 को अस्थाई जेल के रूप में उपयोग किए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं जिसमें आज से निरुद्ध होने वाले कैदियों को रखा जाएगा। इस संबंध में जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा कोविड-19 हेतु जारी प्रोटोकॉल का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही ना बरती जाए।

रिपोर्ट बृजेश केसरवानी

गुंडागर्दी करने पर उपनिरीक्षक किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई संवेदनशीलता

गुंडागर्दी पर दारोगा को सस्पेंड करने के बाद सैलरी रिकवरी करा के कराई गरीब दुकानदारों की भरपाई

 

प्रयागराज। एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानवीय चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्रयागराज के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने दारोगा सुमित आनंद को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई दारोगा की तन्ख्वाह से किए जाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल प्रयागराज में घूरपुर इलाके में दारोगा सुमित आनंद ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को गाड़ी से रौंद दिया था। जिसका वीडियो वायरल हो गया। बात जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल आरोपी दारोगा को निलंबित करने के आदेश दे दिया। यही नहीं जिन सब्जी विक्रेताओं का नुकसान हुआ था, उनकी रिकवरी दारोगा की तन्ख्वाह से कराई। इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री ने मानवता दिखाते हुए वायरल वीडियो पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मोहनलालगंज के एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गरीब किसान रामसेवक को खाद्यान्न के साथ साथ दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी थी।

बृजेश केसरवानी

श्रद्धालुओं ने 'श्रद्धा' की डुबकी लगाई

गंगा मैया के जयकारों से गूंजा तट,हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी




डलमऊ(रायबरेली)। जेष्ठ मास की पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को गंगा तट डलमऊ के विभिन्न घाटों पर जनपद के साथ-साथ क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा मैया के जयकारों के साथ गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा स्नान के बाद घाटों के किनारे स्थित मंदिरों और शिवालयों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न किया। संस्कृत महाविद्यालय बड़ा मठ के स्वामी देवेंद्रनंद गिरि ने जेष्ठ मास की पूर्णिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पूर्णिमा को वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और आज के दिन श्वेत वस्त्र पहन कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर विवाह में आने वाली विभिन्न प्रकार की बाधाएं दूर होती है।


तथा लोगों के विभिन्न प्रकार के कष्ट का निवारण होता है। ज्ञात हो कि जनपद के साथ-साथ क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु वाहन ना चलने के बावजूद भी अपने दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ पैदल दूरी तय करते हुए गंगा स्नान के लिए डलमऊ गंगा तट पहुंचकर मान मनौती के साथ आस्था की डुबकी लगाई।  स्नान घाटों पर डलमऊ पुलिस बल द्वारा सामाजिक दूरी के साथ श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करवाया गया।



छोटी-मोटी घटनाओं को नजरअंदाज करें।

 डीएम के आदेश के बावजूद छोटे छोटे मामलों को पुलिस कर रही नजरअंदाज


रायबरेली। कभी कभी छोटे छोटे मामले बड़ी घटनाओं में तब्दील हो जाते है लेकिन ऐसे मामलों को पुलिस नजरअंदाज कर देती है क्योंकि वहां कोई सिस्टम नहीं होता, एक ऐसा ही मामला खीरों थाना क्षेत्र के निहस्था गांव का प्रकाश में आया जहां दबंगों द्वारा एक बुजुर्ग गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है स्थानीय पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने एसपी की चौखट पर पहुंच कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि निहस्था गांव में रहने वाले गहिरेश्वर अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।


बीते रोज गांव में रहने वाले धुन्नर, कंधई व शुभम सिंह ने दबंगई करते हुए ट्रैक्टर सहित उसके खेत पर पहुंचे और खेत की जबरन जुताई कर दी। जानकारी पाकर पन्ना लाल आनन- फानन में अपने खेत पर पहुंचा और दबंगों का विरोध किया लेकिन बेबस रहा और बुजुर्ग को मौके से भगा दिया गया। जमीन बचाने के लिए पीड़ित ने थाने पहुंच आप बीती जरूर सुनाई पर किसी का दिल नहीं पसीजा, क्योंकि वहां तो सिर्फ सिस्टमबाजो की सुनवाई होती है। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त करवाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।


कम्युनिटी स्प्रेड को कवर करेगा 'कोरोना'

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस देश में अपने पैर पसारता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटे में अब तक  9887 नए केस सामने आए हैं जबकि 294 मरीजों की और मौत हो चुकी है। वहीं अगर  रिकवरी रेट पर नजर डालें तो  48.20 फीसद देखा जा सकता है। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है।यहां  कोरोना के मामलों की तादाद 80 हजार के पार हो गई है. 42, 224 लोगों का इलाज जारी है। अब तक 35156 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 2849 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में तमिलनाडु का दूसरा  नंबर है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 28694 हो गई है। 12, 700 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 15, 762 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण अब तक  232 लोगों की जान ले चुका है।


वहीं अगर बात की जाये  देश की राजधानी  दिल्ली  की तो यहां के हालात लगातार खराब बनते जा रहे हैं, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या  26 हजार से पार हो चुकी है।  जबकि 15, 311 मरीजों का  इलाज चल रहा है वहीं 10315 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक इस वायरस से  708  लोगों की जान जा चुकी है।


धामा की बढ़ रही लोकप्रियता, रिजल्ट


मनोज धामा की बढ़ रही है लोकप्रियता, ऑनलाइन सर्वे में आया ये रिजल्ट



 


सरताज खान


 


गाजियाबाद लोनी। लोनी विधानसभा में भाजपा नेता मनोज धामा की लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं। चाहे लोक डाउन में गरीब जनता की सहायता की बात हो या लोनी क्षेत्र में विकास कराने की, जनता अब ये समझ चुकी हैं विरोधी केवल दिन प्रतिदिन मनोज धामा की छवि को खराब करने के लिए ही उनपर निराधार आरोप लगा रहे है। अभी हाल ही में कई महिलाओ द्वारा इसका पुख्ता प्रमाण भी दिया गया था कि किस तरह मनोज धामा पर झूठा आरोप लगाने के लिए उनकी भूखे पेट का सौदा एक कथित किसान नेता और उसके कुछ अन्य साथियो द्वारा किया गया था।


 राजनीति में मनोज धामा के बढ़ते कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि लोनी की राजनीति नाम की एक फेसबुक आईडी द्वारा लोनी क्षेत्र के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों के नाम पर एक एक्जिट पोल बनाया गया था। जिसमे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व विधायक मदन भैया, पूर्व विधायक जाकिर अली, लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं अन्य चेहरे का विकल्प था। और इस पोल पर वोट करके लोनी के अगले विधायक को चुनने का विकल्प लोगों को एक माह के लिए दिया गया था यानी कि 30 दिन तक उस पोल पर वोट करके लोग अपना मनपसंद विधायक (पोल के मुताबिक) चुन सकते थे। लेकिन उस पोल पर केवल 22 घंटे में ही मनोज धामा ने अन्य प्रतिद्वंदीयों को पछाड़ते हुए सबसे अधिक 424 वोट प्राप्त किए, जबकि दूसरे नंबर पर लोनी के वर्तमान विधायक नंदकिशोर गुर्जर 397 वोट मिले वहीं 194 वोट के साथ पूर्व विधायक जाकिर अली चौथे नंबर पर पूर्व विधायक मदन भैया 177 वोट पर और अन्य चेहरे को 111 मत प्राप्त हुए


इसी प्रकार  टोटल वोट 1303 हुए। जब मनोज धामा कि बढ़त की बात विपक्षियों को पता चली तो उन्होने तुरंत ही पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर 30 दिन के पोल को एक ही दिन में बंद करा दिया।



चुंधिया गई आंखें, झेलनी पड़ी फज़ीहत

चिकन बिरयानी खाकर चुंंधिया गई आंखें,सहमति के बाद झेलनी पड़ी फजीहत

ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की भूमि को आसमान निगल गया या चट कर गई मशीनरी

भूमाफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर बनाई गई कॉलोनियों मे संघर्ष के बाद मिलती है,सरकारी सुविधाएं

 

मुजफ्फरनगर। आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर भूमाफिया के आवास पर शुक्रवार एक पंचायत हुई,जिसमें गांव के प्रधानों सहित सभासद भी रहे मौजूद आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने भी चिकन बिरयानी खाकर जताई सहमति पंचायत मे जिला पंचायत चुनाव के सदस्य के नाम पर लगी मोहर कौन बनेगा करोड़पति राजनीति ने लिया नया मोड़,

मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर मे भूमाफिया के आवास पर तत्कालीन सभासद पूर्व ग्राम प्रधान सहित ग्राम प्रधान पति के लव लक्सर के साथ-साथ बीडीसी मेंबरों की पंचायत हुई,भू माफियाओं द्वारा बुलाई गई मीटिंग मे आगामी जिला पंचायत चुनाव मैं प्रत्याशी के नाम का चयन हुआ और चिकन बिरियानी खाकर आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों एवं बीडीसी मेंबर सहित ग्राम प्रधान पति भी आगामी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के नाम से सहमत हो गए हैं। दूसरी ओर भू माफियाओं की टोली से वार्ड 5 के जिला पंचायत सदस्य पति ने किनारा कर लिया है।

पंचायत के बुलावे पर दावत मै गए एक व्यक्ति(रोलू) ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नगर पालिका से सटी शहाबुद्दीन पुर ग्राम पंचायत मैं आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए पक्ष विपक्ष के सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया जिसमें चिकन बिरयानी खिलाकर आगामी जिला पंचायत चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी का नाम पेश किया गया जिस पर सहमति बन गई है।लेकिन ग्राम पंचायत प्रधान पद के प्रत्याशी के नाम करण को लेकर भूमाफियाओं द्वारा कुछेक लोगों से बंद कमरे मे गुप्तगू कर मामले को सुलझाने में कामयाब हो गए हैं।

*आखिर क्यो चाहत रखते और क्यो सत्ता में काबिज होना चाहते है इस ग्राम पंचायत से हो गए मालामाल*

(रोलू) ने बताया कि सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर मे हुई पंचायत मैं जिला पंचायत सदस्य पद के नाम का तो निर्णय ले लिया गया है लेकिन आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर किसी के नाम की कोई सहमति नहीं बनी क्योंकि आगामी इस ग्राम पंचायत चुनाव के कई दावेदार चुनाव मैदान में आमने-सामने है। इस ग्राम पंचायत प्रधान पद पर कौन रहेगा इसका फैसला भू माफिया ही करते हैं क्योंकि इन भू माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की भूमि को बंदरबांट करने में आसानी रहती है (रोलू) ने इसका जीता जागता उदाहरण देते हुए बताया कि कुछेक सालों मे अनेकों राजमिस्त्री,रिक्शा चालक, टायर पंचर एवं झोली से मूंगफली बेचने वाले आदि सरकारी संपत्तियों को भी बेचकर कुछेक सालों में देखते ही देखते यह भू माफियाओं की टोली करोड़पति बन गई हैं।यदि प्रशासन इनकी निष्पक्ष जांच कराए तो इनकी जन्म कुंडली का काला चिट्ठा उजागर हो जाएगा। भू माफियाओं की इस टोली मे कुछेक ऐसे लोग भी शामिल है जो जनता को घर मकान बनाने के नाम पर जमीन उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी करते रहते है जब जमीन के नाम पर ठगी की शिकायत अधिकारियों के यहां की जाती है तो यह पूरी मंडली इकट्ठा होकर अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग कर मामले को रफा-दफा करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।(रोलू)ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई पीड़ित व्यक्ति है,जो इनका शिकार हो चुके हैं।

क्षेत्र में युवक को जिंदा जलाने के प्रयास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में एक युवक को जिंदा जलाने के प्रयास किया गया। घटना देखकर लोगों में दहशत है। जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद में मारपीटी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। युवक की हालत गंभीर हालत में हैलट कानपुर रेफर किया गया है।

क्या है मामला?

पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि अवधेश और अशोक कुमार के बीच खेत में बनी सरकारी नाली को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों में मारपीट होने पर अवधेश ने अशोक व उनके बेट समेत अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, देर रात दोनों के बीच फिर विवाद बढ़ गया। अवधेश और अशोक पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई।

अशोक का आरोप है कि अवधेश समेत आठ लोगों ने उसके बेटे अन्नू को पीटने के बाद उसपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। किसी तरह आग बुझाने के बाद अन्नू को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां से हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने छानबीन के साथ ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस को मौके से खाली केरोसिन की पिपिया पड़ी।

बरौर थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि जांच में युवक को जिंदा जलाकर मारने के प्रयास की बात सामने आई है। अशोक की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।

सवालः क्या झूठ बोल रहें ग्रामीण-अध्यक्ष

सबसे बड़ा सवाल कि क्या झूठ बोल रहे हैं ग्रामीण और नगर पालिका अध्यक्ष


जांजगीर चाँपा से दीपक कुमार यादव की रिपोर्ट


जांजगीर चाँपा। चांपा पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने वार्ड नंबर 5 के राशन हितग्राहियों के लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए संबंधित सोसायटी संचालक के खिलाफ समुचित जांच करने के लिए आवेदन प्रेषित किया गया था जिससे हम अपने भूरकुस मीडिया में प्रकाशित किया थाा। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारी ने फूड इंस्पेक्टर व नायाब तहसीलदार को जांच के लिए प्रेषित किया था जांच अधिकारी के जाच पश्चात रिपोर्ट बड़ा ही चौकाने वाला सामने आया। पालिका अध्यक्ष के शिकायत को जांच अधिकारी ने निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड के निवासी झूठ बोल रहे हैं ?


पालिका अध्यक्ष ने लगाया मिलीभगत का आरोप


गौरतलब है कि पालिका क्षेत्र चांपा के वार्ड नंबर 5 के सैकड़ों हितग्राहियों ने पालिका अध्यक्ष जय थवाईत को लिखित शिकायत किया था। ग्रामीणों ने शिकायत में आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 5 के सोसायटी संचालक रूपनारायण सोनी के द्वारा राशन सामग्रियों को कम तौल कर तथा अधिक मूल्य वसूला जाता है । यही नहीं हितग्राहियों के साथ दुर्भावना पूर्वक दोयम दर्जे का बर्ताव किया जाता है। शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पालिका अध्यक्ष के द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित खाद्य विभाग को करते हुए समुचित जांच का आवेदन दिया गया था, जिस पर पहले तो जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा। लगातार समाचार पत्रों में सुर्खियों में आने के बाद जांच अधिकारी जांच करने की जरूरत समझा। जांच अधिकारी के द्वारा वार्ड में पहुंचकर एकतरफा जांच पड़ताल तथा कार्यवाही करते हुए की गई शिकायत को ही निराधार तथा गलत बताते हुए संबंधित उच्च स्तरीय अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी।


ऐसी भी होती है जांच…


इसमें पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवं वार्ड वासियों के शिकायत को निराधार एवं गलत बता दिया गया। इस बात की जानकारी सामने आने पर पालिका अध्यक्ष के द्वारा इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा खाद्य विभाग के मंत्री तक उच्च स्तरीय शिकायत करने की बात कही गई है। अब देखना होगा कि पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड वासियों की शिकायत को उच्च स्तर पर किए जाने के बाद किस प्रकार की क्या कार्यवाही होती है ?
जबकि राशन हितग्राहियों एवं वार्ड वासियों ने अपने कथन बयान में जांच अधिकारी पर आरोप मरते हुए एकतरफा कार्यवाही करके जांच प्रस्तुत करने का आरोप लगाया गया है ।और उन्होंने एक स्वर में कहा कि इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करके आगे कार्यवाही के लिए हम तत्पर रहेंगे।


भाई ने मारी अपने भाई को गोली, मौत

स्लग - भाई ने मारी भाई को गोली हुई मौत 

 

बंटवारे को लेकर भाई बना भाई दुश्मन कर दिया रिश्तों का खून

 

बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा में पिता के मृत्यु के चंद दिन बाद ही घर के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई में गोली मार दी, भाई की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वी ओ - मृतक सलीम का परिवार रो रो कर अपनी कहानी बता रहा है इस महिला का कहना है कि अभी 15 दिन पहले दोनों के पिता की मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद से ही दोनों भाई चमन और सलीम आपस में घर के बंटवारे को लेकर लड़ने लगे आज सुबह भी इसी बटवारे को लेकर घर पर विवाद हुआ तो बड़े भाई चमन ने छोटे भाई सलीम को गोली मार दी घटनास्थल पर शोर मच जाने पर बड़ा भाई भाग निकला,और परिजनों ने घायल सलीम को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है,पुलिस ने आरोपी हत्यारे भाई चमन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

रिपोर्ट वसीम अहमद सिद्दीकी

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...