शनिवार, 6 जून 2020

राज्य में संक्रमित संख्या-80 हजार के पार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रदेश है। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल चुके हैं।


राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान कोई नया पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के चलते अभी तक 2561 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन पुलिसकर्मियों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि, इसमें कई पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी भी ज्वाइन कर चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 33 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है। वहीं, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 560303 लोग पृथक-वास में रह रहे है। एक विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से बताया गया कि राज्य में अब तक 80229 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2849 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू

जयपुर। कोरोना को ठीक करने को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रहे हैं। कई देशों की कंपनियां दवा के बेहद करीब पहुंचने के दावे कर रही हैं। इन सबके बीच अब भारत में भी आयुर्वेद की दवाओं का कोरोना के पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है।


जयपुर के रामगंज में 12000 लोगों पर आयुर्वेद की एक इम्यूनिटी की दवा की टेस्टिंग भी शुरू की गई है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय यह ट्रायल क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन टीम के साथ मिलकर करा रहा है। बताया जा रहा है कि आयुष मंत्रालय के अधीन काम करने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने कोरोना को लेकर चार दवाएं बनाई हैं, जिनमें से एक का नाम है आयुष 64। इसे लेकर आयुष मंत्रालय उत्साहित है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने कोरोना के मरीजों पर इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया है। यह क्लिनिकल ट्रायल कोविड-19 के प्रथम स्टेज के मरीजों पर जयपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। आयुर्वेद संस्थान के निदेशक संजीव शर्मा का कहना है कि यह दवा सामान्य तौर पर पहले मलेरिया के लिए दी जाती थी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव के साथ कोरोना के मरीजों को दी जा रही है। रामगंज जैसे कंटेनमेंट एरिया के लोगों को इस दवा की दो-दो गोलियां सुबह-शाम खिलाई जा रही हैं। 45 दिन बाद परिणाम का अध्ययन किया जाएगा।


निजी अस्पतालों में होता है लूट का खेल

प्राइवेट अस्पतालों में चल रही है पैसों की लूट अप्रशिक्षित डॉक्टर कर रहे हैं ऑपरेशन

 

आदर्श श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कई प्राइवेट अस्पतालों में पैसों की लूट का खेल चल रहा है, आए दिन मरीज ठगी का शिकार हो रहे हैं, सबसे बड़ी बात तो यह है की पैसों की ठगी होने के बावजूद भी मरीजों को जान गवानी पड़ती है। ताजा मामला लखीमपुर के ही शुभ आदर्श हॉस्पिटल का है जो एरा रोड नामे महाराज की कोठी के सामने सलेमपुर कोन में बना हुआ है, यहां पर सबा नाम की मरीज भर्ती हुई, जिसका ऑपरेशन करना था, ऑपरेशन करने के बाद बच्चे को अस्पताल के डॉक्टर नहीं बचा सके, 5 दिन भर्ती रखने के बाद छठे दिन अस्पताल से भर्ती काट दिया और बोला कि तुम्हारी इलाज में ₹45000 का खर्चा आता है, बच्चे को खो चुकी सबा का इलाज भी चल रहा था इसलिए उसने डॉक्टर से कोई भी विवाद करना उचित नहीं समझा कि कहीं उसको भी अपनी जान ना गंवाना पड़ जाए मजबूर और लाचार शबा और उसके घर वालों को डॉक्टर को पूरे पैसे देने पड़े, सभा से पूछने पर बताया कि सबसे पहले वह जिला महिला चिकित्सालय गई थी, वहां से उसको जवाब दे दिया गया तो शाबा के साथ में आई बढ़ईडीहा ग्राम पंचायत की आशा शर्मा वती उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी, और शुभ आदर्श हॉस्पिटल में ले कर चली गई आखिर आशा प्राइवेट हॉस्पिटल शुभ आदर्श हॉस्पिटल में ही क्यों लेकर गई, और पहले रुपए पैसों की बात क्यों नहीं की, कहीं इसका कमीशन तो वहां नहीं चल रहा है, जिला महिला अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं को असहनीय पीड़ा के समय जवाब दे दिया जाता है, जिससे परिवार के लोग मजबूर और लाचार होकर कहीं भी किसी भी कीमत पर ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसी मजबूरी का फायदा उठा कर तीन चार गुना रेट पर प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ऑपरेशन करने लगते हैं, क्या शबा का ऑपरेशन जिला अस्पताल में नहीं हो सकता था। जिससे उसके बच्चे की भी जान बच सकती, ज्यादा समय हो जाने से उसको अपने बच्चे की जान गवानी पड़ी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-299 (साल-01)
2. रविवार, जूूून 07, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:24।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शुक्रवार, 5 जून 2020

वृक्ष धरा के आभूषण, दूर होगा 'प्रदूषण'

"वृक्ष धरा का आभूषण 

दूर होगा इनसे प्रदूषण "

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्य मंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मनोज धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर हम सभी ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि हम सभी मिलकर पौधे लगायेंगे । उसी को देखते हुये आज नीम,जामुन, अशोक, अनार, पिलखन आदि के पौधे लगाये गये हैं। 

आज का समय कोरोना काल का समय चल रहा है जब हर मनुष्य बेबस है केवल प्रकृति ही खुश नजर आ रही है हवा साफ हो गयी ह, आसमान नीला दिखने लगा है, तारे चमकते नजर आ रहे हैं नदियों का जल पहले की तुलना मे साफ नजर आने लगा है, पक्षियों का कलरव सुनाई देने लगा है, आबादी के बीच स्थिर प्रकृति बेहद खुश नजर आ रही है । ये हम सभी का दायित्व है कि प्रकृति का ध्यान रखे। मनोज धामा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले लगातार अपने कार्यकाल मे सूबे को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले निरंतर प्रयत्नशील यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जन्मदिवस है और आज हम सभी ये प्रण ले कि हम सभी लोग अपने हिस्से का योगदान देश व प्रदेश के विकास मे देंगे। यही सबसे बडा उपहार हमारे मुख्य मंत्री के लिये प्रत्येक प्रदेशवासी का होना चाहिए। 

मनोज धामा ने माननीय मुख्य मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य के लिये अपने सभी साथियों के साथ प्रार्थना की । 

इस अवसर पर सभासद रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, अमित तोमर, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, नितिन शर्मा, अनिल, दीपक धामा, बाबा धामा सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता उपस्थित रहे ।

संस्था ने आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया

विश्व पर्यावरण दिवस और योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्मदिवस प्रकृति की रक्षा के लिये पेड़ लगाकर मनाया गया


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिवस के  सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के सरंक्षक और भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी के नेतृतव में  तुलसी ,अमरुद और जामुन आदि के पांच पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने का दायित्व लेकर आजीवन पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी ने अशवनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान बन्थला* को भारतीय किसान संघ लोनी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया और आशा व्यक्त की कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में जल्दी ही कमेटी गठित कर किसानों के हित में कार्य करेगे इस अवसर पर भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ,सी वी शर्मा उपस्थित रहे।


सारथी नर्सरी की स्थापना, किया वृक्ष रोपण

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद पुलिस अधीक्षक शामली व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जनपद की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा ' विश्व पर्यावरण दिवस ' के अवसर पर वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शामली के साथ अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी लाइन/भवन , प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया । डीजीपी महोदय की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फाउंडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है । जिनके द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी जनपद पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर 'वामा सारथी नर्सरी' की स्थापना का आह्वान किया गया था । इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोपित वृक्षों की व्यवस्था पुलिस परिजनों के द्वारा की गई । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के थीम "टाइम फ़ॉर नेचर" का उल्लेख करते हुए सभी से अनुरोध किया कि थोड़ा समय प्रकृति के लिए जरूर निकालें तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं । उन्होंने कहा कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके , तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । प्रकृति को बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है प्रकृति से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।


बदलता मौसम सड़क पर यूं कहर ढाएगा

सहारनपुर। बदलता मौसम कुछ इस तरह से सड़क पर कहर बन टूटेगा यह किसी ने ना सोचा न था। अचानक आपकी गाड़ी एक सही सलामत पक्की सड़क पर दौड़ी चली जा रही हो और अचानक तेज स्पीड से भागती हुई उस गाड़ी को उस समय ब्रेक लग जाए जब अचानक सड़क भरभरा कर टूट जाए और इस कदर क्षतिग्रस्त हो जाए कि आपकी गाड़ी के पिछले दोनों पहिये भी उसमें समा जाएं, जी हां एक ऐसा हादसा हुआ है जनपद सहारनपुर थाना देवबंद क्षेत्र के दुगचाडी के पास थाना देवबंद क्षेत्र से यह सड़क रुड़की होते हुए हरिद्वार जा रही है इस सड़क पर आज सुबह जब एक ट्रक तेज गति से जा रहा था तो दुगचेड़ी गांव के पास अचानक सड़क दूर तक टूट कर टुकड़ों में बिखर गई और इतना ही नहीं  ट्रक के दोनों पिछले पहिए इस सड़क में ही धस गए! आप जैसे कि तस्वीरों में देख सकते हैं सड़क का लगभग 30 फुट से भी ज्यादा हिस्सा बिल्कुल ऐसे क्षतिग्रस्त हो गया है जैसे किसी ने उसे तोड़ा हो इतना ही नहीं सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ट्रक चालक ने बताया कि वह हरिद्वार से आ रहा था अचानक इस सड़क के फट जाने से उसकी गाड़ी भी इस में धस गई उसका मानना है कि बरसात होने के कारण यह सड़क टूटी होगी जबकि दूर से यह सड़क बिल्कुल सही सलामत दिखाई दे रही थी ट्रक चालक की जान तो बच गई लेकिन उसका ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
 शमीम अहमद सहारनपुर


महामारी से बचने के लिए जन जागरण

कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता कार्यक्रम


जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को किया जा रहा है


गौतम बुध नगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासी सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मुनादी के माध्यम से सभी ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सलारपुर कला में पंचायत राज विभाग की टीम के द्वारा मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न उपाय स्वच्छता टीम के द्वारा ग्रामीणों को बताए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


बढ़ता संक्रमण देश के लिए होगा 'घातक'

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड 19 के करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 273 मरीजों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 9,851 मामले मिले हैं।


प्रमुख संक्रमित राज्य 
अगर हम राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं।



  • महाराष्ट्र में अब तक 77,793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 41,402 सक्रिय मरीज हैं। जबकि यहाँ 33,681 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2,710 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • राजधानी दिल्ली में अब तक 25,004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14,456 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली में 9,898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।

  • तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27,256 हो गई है। इसमें से 12,134 सक्रिय मामले हैं और 14,902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है।

  • गुजरात में कोरोना के 18,584 मामले मिले हैं, जिसमें 4,762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 11,55 लोगों की मौत हुई है।

  • उत्तर प्रदेश में अभी तक 9,237 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। इसमें से 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी 3,553 सक्रिय मरीज हैं।

  • मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 8,762 है, जिसमें से 2,748 सक्रिय मामले हैं और 5,637 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 377 लोगों की मौत हुई है।


ये चंद्र ग्रहण साधारण 'ग्रहण' नहीं है

नई दिल्ली। इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज शुक्र और शनि की रात को लग रहा है यह चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और जेष्ठ नक्षत्र में लग रहा है। यहां यह बताना जरूरी है कि यह चंद्र ग्रहण नहीं है बल्कि यह केवल मांद्य चंद्रग्रहण है। ज्योतिषियों की यदि माने तो इस प्रकार के चंद्रग्रहण का मानव जीवन पर किसी भी प्रकार को कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इसी तरह का एक अन्य मांद्य चंद्रग्रहण ठीक 1 महीने बाद यानी 5 जुलाई को भी लगेगा और उसका भी कोई प्रभाव मनुष्य पर नहीं पड़ेगा।


कहां कहां दिखेगा
चंद्र ग्रहण को पूरे भारत के साथ यूरोप एशिया अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकता है। 5 जून की रात 11 बज कर 16 से शुरू होकर अगले दिन यानी 6 जून की सुबह 2बजकर 32 तक रहने वाला यह चंद्रग्रहण दर असल केवल मांद्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा के आकार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा। करीब 3 घंटे और 15 मिनट तक रहने वाले इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा की रोशनी थोड़ी सी मध्यम हो जाएगी।


सूतक काल नहीं होगा


वैसे अमूमन सूर्य या चंद्र ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है। यह सूतक काल सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है। लेकिन उपचछाया या मांद्य चंद्र ग्रहण में किसी भी प्रकार के सूतक को प्रभावी नहीं माना जाता है। इसीलिए किसी भी प्रकार के जातकों को इस चंद्र ग्रहण के सूतक काल की चिंता नहीं करनी चाहिए और अपने सभी काम नियमित रूप से करते रहने चाहिए। लोगों में यह धारणा है कि किसी भी ग्रहण को नंगी आग से नहीं देखना चाहिए। लेकिन चंद्रग्रहण को आप बिना कुछ लगाए हुए भी देख सकते हैं।


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...