मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

इटलीः संक्रमित मामलों में आई कमी

इटली में अबतक कोरोना की वजह से 23,660 लोगों की मौत


रोम। कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। हालांकि इस बीच इटली से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में सोमवार को पहली बार कमी दर्ज की गई। देश में सबसे पहला संक्रमण का मामला फरवरी में सामने आया था।
फ्रांस की नागरिक सुरक्षा सेवा के मुताबिक, संक्रमित होने के बाद 108,237 लोगों का या तो अस्पताल में इलाज किया गया या घरों में इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा था। नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख एंगेलो बोरेली ने कहा, 'पहली बार, हमने एक नया सकारात्मक संकेत देखा है। संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है।


मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मीयों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी ताखर प्रांत के ख्वाजा घोर जिले में रात मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मी मारे गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जावद हाजरी के अनुसार दूसरे स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने पर तालिबान के लड़ाके भाग गए।


इससे पहले उत्तरी बाख प्रांत में रविवार (19 अप्रैल) सुबह तालिबान के हमले में सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान एक बच्चा गोलीबारी में घायल हो गया। इस घटना में तालिबान के पांच लड़ाके भी मारे गए। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी बदगीस प्रांत में तालिबान ने रविवार सुबह सेना की एक चौकी पर हमला किया जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत काबुल में राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और तालिबान कैदियों का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं।अफगानिस्तान में तालिबान हमले में नौ सैनिकों की मौत
इससे पहले अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में बुधवार (15 अप्रैल) की रात तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में अफगानिस्तानी सेना के कम से कम नौ जवान मारे गए थे। देश के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की और कहा, “लोगर प्रांत में चरख जिले के कला-ए-दश्त इलाके में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज की चौकियों पर तालिबान के हमले में अफगान नेशनल आर्मी फोर्स के नौ सदस्य के बाद मारे गए।


ब्रिटेन में 16 हजार से ज्यादा मौते

दुनिया में अब तक 1 लाख 70 हजार मौतें: ब्रिटेन में मौतों का वास्तविक आंकड़ा पिछली रिपोर्ट से 41% ज्यादा; सिंगापुर में 1 जून तक प्रतिबंध लगेगा


ब्रिटेन: लंदन में लेविशाम अस्पताल के बाहर स्वास्थ्यकर्मी।


ब्रिटेन में अब तक 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में10 अप्रैल तक 13,121 मौतें हुई थीं, जबकि 9,288 बताई गई।


सिंगापुर के पीएम ने कहा- देश में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 4 मई के बाद4 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है
दुनियाभर में संक्रमण के 24 लाख 99हजार मामले हैं, जबकि छह लाख 58हजार लोग ठीक हो चुके हैं।


वॉशिंगटन/ लंदन। दुनिया में अब तक एक लाख 71हजार 338 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के 24 लाख 99हजार 546 मामले हैं। वहीं, छह लाख 58हजार 044 ठीक हो चुके हैं।सीएनएन के मुताबिक, ब्रिटेन और वेल्स में 10 अप्रैल तक सरकार के आंकड़ों की तुलना में ज्यादा लोगों का जान गई है। उस समय आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया था कि 9,288 लोग मारे गए थे। लेकिन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में वास्तविक संख्या 13,121 थी। यह आंकड़ा 41% ज्यादा है। वहीं, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध 1 जून तक बढ़ाया जाएगा।


बांग्लादेशः मरने वालों की संख्या-101

ढ़ाका। बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गयी है। वहीं विशेषज्ञों ने चेताया है कि जितनी तेजी से लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है, मौजूदा संख्या वास्तविक स्थिति की सिर्फ एक झलक मात्र हो सकती है। कोरोना वायरस पर मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के एक अधिकारी ने बताया, ''पिछले 24 घंटे में 10 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 101 पहुंच गई है।


डीजीएचएस की अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफेसर नसीमा सुल्ताना ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,779 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 492 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था। डीजीएचएस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 2,948 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


फ्रांसः 24 घंटे में 547 लोगों की मौत

पेरिस। फ्रांस मे कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे में 547 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही फ्रांस ने घोषणा की कि देशभर में इस वायरस से 20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने यह भी कहा कि देश फ्रांस में अब तक कोविड-19 के 20,265 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, जेरोम ने अस्पतालों और गहन चिकित्सा सेवाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में आयी कमी पर खुशी जाहिर की।


फ्रांस में भी लॉक डाउन का विरोध

पेरिस। अमेरिका और ब्राजील के बाद फ्रांस में लॉकडाउन काविरोध शुरू हो गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार को लॉकडाउन के विरोध में दंगे भड़क उठे। यह दंगे उत्तरी पेरिस के विलेन्यूवे ला-गेरेन में भड़के। पुलिस पर आरोप है कि वह लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान गैर-ईसाई अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता से पेश आई और नस्लभेदी रवैया अपनाया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंधों को 11 मई तक बढ़ा दिया है। इसी के बाद पेरिस में यह दंगे भड़के हैं।


दंगों के दौरानभारी संख्या में लोग सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर गए।पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, रबर बुलेट चलाई और लाठी चार्ज भी किया। तस्वीरों में पुलिस का लाठीचार्ज और लोगों का विरोध स्पष्ट नजर आया। इस दौरान सड़कों पर पटाखे भी छोड़े गए। पेरिस की सड़कों पर लोगों ने आतिशबाजी की और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बल प्रयोग किया। 30 साल का बाइकर पुलिस कार से टकराया, उसके बाद भड़के दंगे। पेरिस में 30 साल का एक बाइक सवार एक अनियंत्रित पुलिस कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद लोग भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने कई वाहन जला दिए और आतिशबाजी भी की। लोगों का कहना है कि बाइक सवार जा रहा था तो पुलिस ने जानबूझकर अपनी कार का गेट खोल दिया, जिससे वह उससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फ्रांसीसी पत्रकार ताहा बुहाफ्स ने घटना से जुडा एक वीडियो पोस्ट किया है। यहां पुलिस पर नस्लवाद के आरोप लगाए गए हैं।


वायरसः मरीजों में 25 फीसदी गिरावट

सिडनी। कोरोना महामारी के वैश्विक प्रसार के बीच ऑस्ट्रेलिया की यह खबर राहत देने वाली हो सकती है। सिडनी में कोरोना वायरस के मरीजों में 25 फीसद की गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि देश में लंबे लॉकडाउन के बाद कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रगति को देखते हुए कुछ अस्‍पतालों में वैकल्पिक सर्जरी फिर से शुरू करने के साथ स्‍कूलों को खोलने का ऐलान किया जाएगा। मॉरिसन ने कैनबरा में कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह से कुछ प्रतिबंधों में छूट दे सकता है। हालां‍कि, मॉरिसन ने कहा कि देश में शारीरिक दूरी के नियमों का पुर्व की तरह ही पालन किया जाएगा। इस नियम में कोई ढील नहीं होगी। 


बता दें कि यहां मार्च में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अस्‍पतालों में गैर-आपातकालीन शल्यचिकित्सा पर सरकार ने रोक लगा दी थी। अस्‍पताल को कोरोना मरीजों के लिए बुक कर दिया गया था। इस क्रम में स्‍कूलों को अनिश्चितकालीन के लिए भी बंद कर दिया गया था। लेकिन हाल में कोरोना मरीजों की वृद्धि में भारी गिरावट के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का फैसला किया है। इसके साथ अस्‍पतालों में गैर-आपातकालीन शल्यचिकित्सा की रोक को भी हटा दिया है।


राजस्थान ने एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट रोका

जयपुर। राजस्थान ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह गलत परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई प्रक्रियागत चूक नहीं है। यह किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई थी और हमने इसकी सूचना आईसीएमआर को दे दी है।


दरअसल, राजस्थान में रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट के जरिए टेस्ट किया गया, जिसमें से इसने 5 को ही पॉजिटिव बताया। यानी रैपिड टेस्ट किट जांच में फेल साबित हुआ। यह केवल 5 फीसदी सफलता हासिल कर पाया।


प्रधानमंत्री इमरान पर वायरस का खतरा

इस्‍लामाबाद। कोरोना महामारी से बेहाल पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, पाकिस्‍तान के विश्‍व प्रस‍िद्ध एधी फाउंडेशन के चीफ अब्‍दुल सत्‍तार एधी के बेटे फैसल एधी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फैसल ने गत 15 अप्रैल को इमरान खान के साथ मुलाकात की थी। इमरान से मुलाकात के बाद जब फैसल अपने घर लौटे तो उनके अंदर कोरोना के लक्षण सामने आए।


फैसल की गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच की गई तो उन्‍हें पॉजिट‍िव पाया गया है। पाकिस्‍तानी अखबार डॉन न्‍यूज से बातचीत में फैसल एधी के बेटे साद एधी ने कहा कि उनके पिता जब पिछले सप्‍ताह इस्‍लामाबाद में पीएम इमरान खान से मिलकर लौटे तो उनके अंदर कोरोना के लक्षण थे। साद ने बताया कि उनके पिता ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वह ठीक हैं।


मंदी को और मजबूत करेगा पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली/ मास्को। अमेरिका और रूस के बीच जारी द्वंद के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत ने धरती पकड़ ली है। सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेल की कीमत -40 डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गयी, जिसके कारण तेल कंपनियों में हाहाकार मच गया। कोरोनावायरस के कारण आर्थिक मंदी की आहट पहले से ही है, ऐसे में तेल कंपनियों का यह नुकसान इस मंदी को और मजबूत करेगा।


तेल की कीमत में यह स्थिति एक दिन में नहीं हुई है। तेल की कीमत में गिरावट की कहानी पिछले दो महीने से लिखी जा रही थी। दुनिया के दो शक्तिशाली देश रूस और अमेरिका के आपसी राजनीतिक द्वंद का खामियाजा तेल कंपनियों को उठाना पड़ा है। आइये जानते हैं अमेरिका रूस के उस द्वंद को जिसके कारण तेल पानी के भाव आगया हैैं। वेनेजुएला सबसे बड़ा कारण- तेल की कीमत में गिरावट का सबसे बड़ा वेनेजुएला है। अमेरिका और रूस के बीच जारी गतिरोध का सबसे बड़ कारण दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप पर स्थित देश वेनेजुएला है, जिसपर वर्तमान में अमेरिका का हस्तक्षेप है। रूस चाहता है कि अमेरिका वेनेजुएला के ऊपर राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करे और उसके ऊपर लगाये गये तमाम प्रतिबंध हटाये, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं है, जिसके कारण माना जा रहा है कि दोनों देशों का तकरार लंबा चल सकता है और इसका खामियाजा तेल कंपनियों को उठाना पड़ सकता है।ओपेक की बैठक से पहले रूस की पैंतरे बाजी- एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तेल की कीमत में गिरावट की पहली भूमिका मार्च से पहले ओपेक-अमेरिका-रूस की बैठक से पहले ही हो गयी थी। मार्च के शुरूआत में रूस और ओपेक देशों के बीच तेल करार को लेकर समझौता होना था, जिसमें सभी देशों को अपनी उत्पादन घटाकर कीमत में बढ़ोतरी करनी थी। मगर रूस ने कोरोना को कारण बताकर बैठक में भाग नहीं लिया। रूस की इस चालाकी के कारण अमेरिका के शेल कंपनियों का भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद अमेरिका भी तेल कंपनियों के कई बैठकों का बहिष्कार कर दिया। सऊदी अरब ने आग में घी का काम किया- दोनों मुल्कों के बीच तेल कीमत को लेकर रस्साकसी का दौर जारी था, लेकिन सऊदी अरब के फैसले ने आग में घी का काम किया। सऊदी अरब ने यूरोप के छोटे-छोटे तेल कंपनियों को खरीदना शुरु कर दिया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ने यूरोप के तेल कंपनियों में एक बिलियन डॉलर का निवेश किया है।


बिहार में 16 नए मरीज, आंकड़ा-113

बिहार में 16 नए कोरोना पॉजिटिवा मरीजों की पहचान होने से लोगो में दहशत


 राकेश सिंह


बिहार। 16 नए कोरोना पॉजिटिवा मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 113 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। सभी 16 कोरोना संक्रमित मरीज नालंदा के बिहारशरीफ में मिले। इनमेंसे 6 महिला और 10 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए।


इसके साथ ही नालंदा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 28 हुई। संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मरीज नालंदा जिले के रहने वाले हैं। जिसमें 17, 21, 23, 26, 45 और 50 साल की 6 महिलाएं शामिल हैं। इसके आलावा 14, 16, 18, 18, 19, 22 और 50 साल के मरीज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 60 साल के 3 और मरीज इसी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।इससे पहले बीते 24 घंटे में 4 कोरोना के पेशेंट सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नालंदा से जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह महिला दुबई से लौटे कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।


इससे पहले रविवार की देर रात 3 कोरोना मरीजों की पहचान की गई। ये मरीज मुंगेर जिले के जमालपुर के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 30 साल, 36 साल और 52 साल है। ये सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। श्री कुमार ने बताया कि नालंदा का यह एक पॉजिटिव मरीज अब तक 10 लोगों को संक्रमित कर चुका है। जिसमें नालंदा के बिहारशरीफ का एक डाक्टर भी शामिल है। इसी मरीज के कारण पटना में भी एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जो इसका ससुर बताया जा रहा है। पटना सिटी में सुल्तानगंज थाना इलाके के मेवा लाल साव लेन में यह मरीज सामने आया था।


बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सूबे में 42 पॉजिटिव लोग अब तक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर नए जीवन को हासिल किया है। सूबे में अभी फिलहाल 52 केस एक्टिव हैं। बिहार में अब तक 11339 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2 लोगों की मौत अब तक कोरोना के कारण बिहार में हुई है। एक व्यक्ति की मौत इसी तीन दिन के अंदर ही हुआ है। राज्य में 302 क्वारंटाइन केंद्र बनाये गए हैं।


राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...