अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
लॉक डाउन का पालन कराने हेतु सदर उपजिलाधिकारी ने संभाली नगर की कमान
मीनाक्षी रोड,चंडी रोड पक्का बाग गढ रोड का किया दौरा
हापुड। हापुड़ नगर में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु सदर उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने खुद कमान सँभाली उनके द्वारा आज नवी करीम, मीनाक्षी रोड़,चंडी रोड,पक्का बाग गढ़ रोड आदि स्थानों का दौरा किया। शासन द्वारा पहले से सील इलाकों को आज बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। चंडी मंदिर के आसपास खरीदारी करने के लिए जो लोग घर से निकले उनको आज पैदल ही बाजार पहुंचना पड़ा साथ ही साथ दुकानदारों को भी समान ना फैलाने की हिदायत दी गई और कहा गया कि सभी सोशल डिस्टेंस का सही प्रकार से पालन करे जो भीड़ देखने को मिलती थी वह बहुत कम थी। बिना किसी उद्देश्य के कुछ युवा मोटरसाइकिल,स्कूटर अन्य व्हीकलो को लेकर बाजार में घूमते नजर आते थे लेकिन आज ऐसा नहीं था। हापुड़ के नवी करीम, गांधी गंज, सत्तीवाडा, मेरठ गेट पुलिस चौकी आदि स्थानों को पूरी तरह सील किया गया। नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के सभासद नरेश भाटी ने अपील की कि शहर के सभी लोग हौसला बना कर रखें व सामाजिक दूरी का पालन करते रहें लाँकडाउन के आदेश का पालन हम सबको करना है। उपनिरीक्षक मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी शुभम चौधरी भी उपस्थित रहे।