लंदन। इंग्लैंड़ क्रिकेट बोर्ड ने 28 मई तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को रद्द कर दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वेलिंगटन के साथ इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब लंकाशायर ने इन तीनों खिलाड़ियों के साथ करार रद्द करने का फैसला लिया है। बता दें, इससे पहले आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है, ऐसे में मैक्सवेल के लिए दोहरा झटका है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एलॉट ने कहा, 'सभी वित्तीय और परिचालन रूप से सभी काउंटी टीमों के लिए स्पष्ट रूप से बहुत अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण समय है और यह स्पष्ट है कि इस समय हम जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनका असर घरेलू सीजन के लिए तैयार करने के तरीके पर पड़ेगा। उन्होंने कहा,'विदेशी खिलाड़ी के साथ इस स्थिति में एक ऐसी नीति है जिस पर देशव्यापी चर्चा की गई है और हमें लगता है कि जिन खिलाड़ियों के साथ हमने मूल रूप से करार किए थे उनके साथ पारस्परिक रूप से समझौता करना समझदारी है। निदेशक ने कहा,'हम खिलाड़ियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे और हम जिस समझौते पर आए हैं, उसके तहत हमारे पास 2021 अभियान के लिए उनके साथ करार करने का एक विकल्प है। गौरतलब, है कि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग के साथ लंकाशायर ने कांउटी चैंपियनशिप के पहले नौ मैचों के लिए करार किया था जबकि मैक्सवेल और फॉक्नर ने के साथ टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए करार किया था। बता दें, इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ भी काउंटी क्लब ग्लोसेस्टरशायर ने करार तोड़ लिया था। पुजारा के साथ कल्ब ने छह मुकाबले खेलने के लिए फरवरी में करार किया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द किया गया। कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में अभी तक डेढ़ लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 23 लाख से अधिक लोग इस वजह से संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस का असर इंग्लैंड में भी देखा गया है जहां 10000 से अधिक व्यक्ति अपनी जान गवा चुके हैं।