गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

सेनीटाइज मशीन निर्माण कर भेंट की

बरेली। कोरोना महामारी के लिए कोरोना वारियर्स बनी पुलिस को इस महामारी से बचाने के लिए आरओ व्यापारी पिता पुत्र ने सेनेटाइजिंग मशीन बनाकर दी है। इसे प्रेमनगर थाने में लगाया गया है। मशीन के लगने के बाद फरियादी से पुलिसकर्मी तक अब थाने में सेनेटाइज होकर ही प्रवेश मिलेमिलेगागमनगर के बालाजी विहार कालोनी निवासी प्रेमराज और उनके बेटे आशीष मौर्य और उनके साथी संतोष ने सेनेटाइजिंग मशीन बनाई है। प्रेमराज ने बताया कि सेनेटाइजिंग मशीन बनाने के लिये पांच हजार रुपये की लागत आई है। इस मशीन में 50 लीटर का टैंक, वॉयर, स्विच, पाइप लगा है। मशीन बिजली से चलती है। मशीन के दोनों तरफ बटन लगे हुये हैं। इससे थाने से अंदर जाते समय और बाहर निकलते समय दोनों टाइम खुद को सेनेटाइज किया जा सकता है।


दानदाताओं ने बताया कि वह कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना वारियर के लिए (पुलिसकर्मियों) के लिये कुछ करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह मशीन बनाई। मशीन को इस हिसाब से बनाया गया है कि उसमें से निकलने वाला व्यक्ति चारों ओर से अच्छे से सेनेटाइज हो सके। मशीन की खासियत यह है कि उससे बाइक को भी इसी सेनेटाइज किया जा सकता है। मशीन से गुजरकर गए लाकडाउन तोड़ने वाले प्रेमनगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को भी इसी मशीन से सेनेटाइज करके ही थाने के अंदर लाया गया। थाने में तैनात पुलिसकर्मी सैनेटाइज कर थाने में प्रवेश कर रहे है।


“आरओ बनाने वाले पिता-पुत्र ने प्रेमनगर पुलिस को सेनेटाइजिंग मशीन सौंपी है। इसे थाने में लगाया गया है। इसका प्रयोग पुलिस और फरियादियों के लिए किया जा रहा है।” -बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर, बारादरी


एसएसपी ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

मोहित कुमार


बुलंदशहर। कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 16.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु थाना खुर्जादेहात, खुर्जानगर व अरनिया क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों/तिराहों/पिकेट/पीआरवी/फैन्टम/थानों/चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को थर्मल स्कैनर से चैक किया गया तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क जो पूरी तरह वाॅशेबल है जिनको कर्मचारीगण साबुन/डिटजेंट पाउडर से अच्छी तरह धोकर बार-बार प्रयोग कर सकेंगे आदि सामान वितरित किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए कि लाॅकडाउन का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित हो तथा इस आपदा की घडी में स्वयं को अत्यधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें एवं जनसेवा के कार्य में अपनी योग्यता को सार्थक साबित करें। पुलिस टीमों द्वारा लगातार गांव-गांव व मोहल्लों में जाकर लाउडहेलर के माध्यम सें आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व लाॅकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।


 


भारतः 420 की मौत, 12759 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और गुरुवार शाम पांच बजे तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12759 हो गयी तथा 420 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 12759 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अब तक 1515 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2919 लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 187 हो गयी है। राज्य में 295 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली है, जहां 17 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 1578 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं तथा इस दौरान दो अन्य लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है और 42 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


इसके बाद तमिलनाडु में 38 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1242 हो गई हैं तथा राज्य में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गयी और वहां 133 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1120 हो गयी है जबकि राज्य में तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53 हो गयी है।गुजरात में 105 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 871 हो गया तथा मृतकों की संख्या 36 पर पहुंच गयी है। राजस्थान में 64 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 1023 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अब तक 698 लोग संक्रमित हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। केरल में 388 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।


उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 735 हो गई है और 13 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 534 और कर्नाटक में 315 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 14 और 13 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 300 है और चार लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में सात, हरियाणा में तीन, झारखंड में दो तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


 


गुजरातः 3 की मौत 105 नए संक्रमण

गांधी नगर। गुजरात में गुरुवार को तीन मौतें हुईं और कोरोना के 105 नए मामले सामने आए। राज्य अब तेजी से हजार के आंकड़े के करीब बढ़ रहा है। यहां अभी 871 मामले सामने आ चुके हैं।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के हॉटस्पॉट्स में तेजी से हो रहे परीक्षणों और निगरानी से राज्य में पिछले 12 घंटों में 105 नए पॉजिटिव मामलों का पता चला है, जिसमें से 42 अहमदाबाद के हैं। अहमदाबाद नगर निगम निगम ने शहर के पश्चिमी भाग में एक और क्लस्टर भी शामिल किया है। गुजरात में स्थानीय संक्रमण का प्रसार जारी है, पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 42 नए सकारात्मक मामले सामने आए, जिनमें 25 पुरुष और 17 महिलाएं हैं। इसके बाद सूरत में 35 मामले, आनंद में 8, वडोदरा में 6, बनासकांठा में 4, नर्मदा में 4, राजकोट में 3 और गांधीनगर, खेड़ा और पंचमहल जिले में 1-1 मामले आए हैं। गुरुवार को जिन तीन लोगों की जान गई, उनमें भुज के जीके जनरल अस्पताल में भर्ती एक पुरुष (62), कोस्ताभंजन अस्पताल सलांगपुर में भर्ती एक अन्य पुरुष (80) और एसवीपी अस्पताल अहमदाबाद में भर्ती एक महिला (60) शामिल थी। गुजरात में अब तक 36 मौतों के साथ कुल 871 मामले आ चुके हैं। अहमदाबाद में सबसे अधिक (492) मामले, उसके बाद वडोदरा (127), सूरत (86), राजकोट (27), भावनगर (26), आनंद (25), गांधीनगर (17), पाटन हैं (14), भरूच (13), पंचमहल, बनासकांठा और नर्मदा (6-6), छोटा उदेपुर (5), कच्छ और मेहसाणा (4 प्रत्येक), पोरबंदर (3), गिर-सोमनाथ, दाहोद और खेड़ा (2-2) और जामनगर, मोरबी, साबरकांठा और बोटाड (1-1) मामले आ चुके हैं। कुल 771 सक्रिय मामलों में से, 766 की स्थिति स्थिर है, जबकि 5 की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “पिछले 24 घंटों में, हमने परीक्षण के लिए 2,971 नमूने लिए हैं, जिनमें 176 पॉजिटिव और 2,795 निगेटिव आए। अब तक किए गए परीक्षण की कुल संख्या 20,204 है, जिसमें से 871 सकारात्मक हैं।


डब्ल्यूएचओ टीम की मदद करेगा

नई दिल्ली। विश्वभर में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड-19′ से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की राष्ट्रीय पोलियो टीम मिल कर काम करेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है,“ एक बार फिर भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ का साथ में मिल कर काम करने का समय आ गया है।


उन्होंने कहा दोनों ने साथ मिलकर पूर्व में देश से पोलियो को मिटाने में कामयाबी हासिल की थी। स्टेट रैपिड रेस्पाेंस और डब्ल्यूएचओ की राष्ट्रीय पोलियो टीम कोरोना के खिलाड़ लड़ाई में मदद करेगी। दोनों एक साथ मिल कर कोरोना को हराएंगे और लोगों की जान बचाएंगे।” दक्षिण-पूर्वी एशिया डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है, “ राष्ट्रीय पोलियो सर्विलांस प्रोजेक्ट (डब्ल्यूएचओ-एनपीएसपी) ने पोलियो को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाई थी और तब तक काम किया था जब तक देश में इसका प्रसार पूरी तरह से खत्म नहीं हो गया था। यह समय उस अनुभव, जानकारी और प्रतिभा को फिर से उसी क्षमता और अनुशासन से इस्तेमाल करने का है।” उन्होंने कल एनपीएसपी के कर्मियों से इस लड़ाई में राज्य सरकारों और जिला अधिकारियों की सहायता करने की अपील की।


वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है, मगर इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग पर नई गाइडलाइन्स तय करने के लिए देश अब बेहतर स्थिति में है। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक अमेरिका में 6.3 लाख लोग पॉजिटिव हैं और बुधवार तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से मौत का दुनिया में यह किसी देश का सबसे अधिक आंकड़ा है। 


व्हाइट हाउस से डेली मीडिया ब्रीफिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी, मगर आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हम कोरोना के नए मामलों के लिहाज से पीक यानी सबसे बुरे दौर को पार कर चुके हैं। हमें आशा है कि हम जंग जारी रखेंगे और अच्छी प्रगति करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इन प्रोत्साहित करने वाले घटनाक्रमों ने हमें ऐसी मजबूत स्थिति में ला दिया है कि हम देश को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस को अंतिम रूप दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग के नए नियमों का ऐलान करेंगे। वहीं, व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. डेबोराह ब्रिक्स ने कहा है कि बीते पांच-छह दिनों में पूरे देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखी गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत आश्वस्त करने वाला रहा है। व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. डेबोराह ब्रिक्स ने कहा है कि 9 राज्यों में एक हजार के आसपास केस हैं और करीब 30 केस प्रतिदिन के हिसाब से।


चीन ने परमाणु बम परीक्षण किया

बीजिंग/ वाशिंगटन। अमेरिका ने दावा किया है कि चीन ने जमीन के अंदर कम क्षमता वाले परमाणु बम का परीक्षण किया है। हालांकि, चीन ने अमेरिका के इस दावे को नकारा है। आर्म्स कंट्रोल कंप्लाइंस की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।लेकिन, इस परीक्षण काकोई सबूत नहीं दिया गया है। रिपोर्ट मेंचीन के लोप नूर टेस्ट साइट परीक्षण स्थल पर खुदाई और अन्य गतिविधियों के सबूत पेश किए गए हैं।


वॉल स्ट्रीट जर्नल पर अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि चीन के लोप नूर टेस्ट साइट पर साल भर से इसकी तैयारियां चल रही थीं। चीन और पाकिस्तान मिलकर काम कर रहेः अमेरिका को चिंता है कि चीन ब्लास्ट्स के दौरान 'जीरो ईल्ड' का उल्लंघन कर सकता है। जीरो ईल्ड ऐसा न्यूक्लियर टेस्ट होता है, जिसमें कोईचेन रिएक्शन नहीं होता है, जैसा न्यूक्लियर हथियार के डिटोनेशन पर होता है। बता दें कि जिन कम तीव्रता वाले परमाणु बमों के परीक्षण का शक अमेरिका ने जताया है, उन पर चीन और पाकिस्तान साथ में काम कर रहे हैं। इनसे किसी छोटे इलाके को निशाना बनाना आसान होता है। चीन परमाणु हथियारों की ताकत बढ़ा रहा- सांसद कॉटनः अमेरिका और चीन दोनों ने 1996 में कंप्रिहेंसिव बैन ट्रीटी (सीटीबीटी) साइन की थी। रिपब्लिकन सांसद टॉम कॉटन ने कहा, ‘‘जहां एक ओर अमेरिका इस ट्रीटी का पालन कर रहा हैं, वहींचीन इसको तोड़कर अपने परमाणु हथियारों की ताकत बढ़ा रहा है। चीन ने यह सिद्ध किया है कि वह ईमानदारी से काम नहीं कर सकता।’’ अमेरिकी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने पिछले साल मई में इसी तरह के आरोप रूस पर लगाए थे, जो कभी साबित नहीं हो पाए। यूएस हॉक ने कई बार ट्रम्प प्रशासन से सीटीबीटी ट्रीटी को तोड़ने की मांग की है, ताकि अमेरिका स्वतंत्र रूप से नए परमाणु परीक्षण कर सके। चीन ने ब्लॉक किया डेटा ट्रांसमिशनः अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि चीन ने इंटरनेशनल एजेंसी के मॉनिटरिंग सेंटर से जुड़े सेंसर्स से आने वाले डेटा ट्रांसमिशन को ब्लॉक किया है। यह एजेंसी ही इस बात को सुनिश्चित करती है कि न्यूक्लियर टेस्ट पर प्रतिबंध लगाए जाने के समझौते का पालन किया जा रहा है या नहीं। वॉल स्ट्रीट जर्नल को एजेंसी की प्रवक्ता ने बताया कि 2018 से लेकर अगस्त 2019 के बीच चीन से डेटा ट्रांसमिशन में ब्लॉक आए, लेकिन उसके बाद कोई ब्लॉक नहीं आया। चीन ने कहा- गलत आरोप लगा रहा अमेरिकाः चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने कहा कि अमेरिका झूठे आरोप लगा रहा है। चीन परमाणु परीक्षणों पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने हमेशा एक जिम्मेदार रवैया अपनाया है और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से वादों को पूरा किया है। अमेरिका का दावा पूरी तरह आधारहीन है।


क्षति पूर्ति के लिए 9 से 4 तक चलेंंगे स्कूल,

रांची। कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में सरकारी स्कूलों के बंद रहने की अवधि में बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई की क्षतिपूर्ति की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने इस संदर्भ में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा निदेशक से प्रस्ताव मांगा है। उन्होंने इस बाबत ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।


प्रधान सचिव ने बच्चों की लंबित पढ़ाई पूरा करने के लिए लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ग्रीष्मावकाश को शामिल करते हुए स्कूलों को खोलने की तिथियां तय करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों में कार्य अवधि एक घंटे बढ़ाने और स्कूल की अवधि सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक करने पर विचार करने को कहा है। वर्तमान में स्कूलों का संचालन सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हो रहा है। जबकि गर्मी में इसका संचालन सुबह साढ़े छह से साढ़े ग्यारह बजे तक होता है। प्रधान सचिव ने स्कूल बंद अवधि में मिड डे मील की क्षतिपूर्ति के रूप में बच्चों को निर्धारित मात्रा में चावल व राशि भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पारा शिक्षकों के नियमितीकरण, प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण, आरटीई आदि से संबंधित कोर्ट केस में आवश्यक पूरक शपथपत्र भी न्यायालय में शीघ्र दायर करने का निर्देश दिया है। इसी तरह उन्होंने सभी शिक्षकों, पारा शिक्षकों, कर्मियों व अनुबंध कर्मियों का मार्च व अप्रैल माह का वेतन भुगतान समय पर सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।


'लॉक डाउन' का पूर्ण रूप से पालन

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी, मनोज रूहेला रिपोर्टर देहात


हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र गाँव छपकोली मे लॉक डाउन का किया जा रहा है पूर्ण रूप से पालन,थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने गाँव गाँव जाकर किया निरक्षण,छपकोली गाँव में राशन डीलर ने भी किया पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन,राशन को वितरण करते समय शासन व प्रशासन के दिये गये निर्देश का सम्मानपूर्वक किया पालन व सरकार द्वारा जनता को मिली आर्थिक सहायता का भी पहुँचाया लाभ गाँव समाज के लोगो ने राशन डीलर की करी प्रसंसा गांव में हर सम्भव किया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन,वर्तमान ग्राम प्रधान ने किया ऐलान बहार से आने वाले व्यक्तियों पर होगा पांच हजार रुपये का जुर्माना,गाँव वालों को दी चेतावनी,यदि किसी व्यक्ति ने की लापरवाही तो की जायेगी कानूनी कार्यवाही,बाहर से आने वाले व्यक्तियों को यदि किसी ग्राम वासी ने घर मे रखने की दी पहना तो उसके साथ साथ घर में रखने वाले व्यक्तियों पर भी होगा जुर्माना।


डाक्टरों- पत्रकारों को मिले सम्मान

पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी,डाक्टर के साथ पत्रकारों को भी मिले वही सम्मान (सपा)


प्रयागराज। कोरोना वॉयरस और लॉक डाऊन में अपनी जान की परवाह न करते हुए समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों और छायाकारों का हो ५० लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा और उनहे भी मिले सम्मान।


कोरोना वॉयरस की महामारी और लॉकडाऊन में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से लोग घरों में महफूज़ हैं। सफाई कर्मचारी भी रात दिन एक कर सड़क गलियों को संक्रमण से बचाने में योगदान दे रहे हैं । डॉक्टर भी जो कर रहे हैं। उसके लिए भी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। लेकिन समाचार पत्र,ईलेकट्रानिक न्यूज़ चैनल,न्यूज़ पोर्टल आदि के माध्यम से देश दुनिया की खबरें अपने पाठकों तक पहोँचाने वाले समस्त पत्रकार बन्धू भी जोखिम और महामारी के खौफ के साए में हम लोगों के लिए गली कूचों की खाक छान रहे हैं। ऐसे सभी पत्रकार बन्धूओं का भी सम्मान होना चाहिये।समाजवादी पार्टी महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने शासन से प्रिन्ट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया या पोर्टल के द्वारा समाचार संकलन करने वाले सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का मुफ्त जीवन बीमा कराने की मांग की।अस्करी ने कहा की लॉकडाऊन समाप्त होने पर कोरोना वॉयरस की महामारी के बीच कार्य करने वाले सभी पत्रकारों का सम्मान पार्टी संगठन स्तर पर किया जाएगा।अस्करी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाऊन की अवधी बढ़ा दी उनके जनता के सम्बोधन में पुलिस प्रशासन,डाक्टर्स सफाई कर्मचारीयों के योगदान का तो ज़िक्र किया लेकिन पत्रकारों का हौसला बढाने को एक शब्द भी न बोलना निराश कर गया।विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव,निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव,निर्रवतमान महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर,महानगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव,पार्षद अब्दुल समद,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी आदि ने प्रदेश सरकार से यह मांग की है के जितने सम्मान के हक़दार पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी और डाक्टर हैं उस्से कहीं ज़्यादा जोखिम उठा कर समाचार संकलन कर रहे पत्रकार बन्धू भी हैं। अताः ऐसे सभी पत्रकारों का पचास लाख का मुफ्त बीमा सरकारी स्तर पर होना चाहिये।
 


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


छापेमारीः 160 लीटर शराब बरामद

पुलिस ने 2 गांव में किया छापेमारी की कार्रवाई 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद


25 कुंतल लहन किया गया नष्ट
एक आरोपी गिरफ्तार चार फरार


बिंदकी फतेहपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की जिसमें 160 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई वहीं शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए पुलिस ने मिला 25 कुंतल लहन नष्ट कर दिया इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी नंदलाल सिंह द्वारा क्षेत्र के गौरी तथा डीघ गांव में छापेमारी की कार्रवाई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा दोनों गांव में छापेमारी की कार्रवाई से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा शराब बनाने के उपकरण भी मिले साथ ही 25 कुंतल लहन मिला। जिस को पुलिस ने नष्ट कर दिया इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि चार आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है छापेमारी की कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह एसएसआई बृजेश बहादुर सिंह एसआई इजहार अहमद एसआई महेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन जो निहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।


सुनील पुरी


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...