मंगलवार, 24 मार्च 2020

देवी चंडिका का मेला स्थगित किया

महोबा। नोवल कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महोबा में नवरात्रि के पर्व पर ऐतिहासिक बड़ी चंडिका शक्तिपीठ में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले को स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी अवधेश तिवारी ने मंगलवार को बताया कि भीड़भाड़ वाले आयोजनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में विस्तार होने की चिकित्सको की चेतावनी को गम्भीरता से लेते हुए जिले में सभी प्रकार के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रमो पर अग्रिम आदेशो तक के लिए रोक लगाई गई है। 
इसके तहत नवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी चंद्रिका पीठ में आयोजित होने वाले धार्मिक मेले को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा लोगो से अपील की गई है कि वे नवरात्रि पर देवी पूजन के लिए मंदिर न जाये तथा अपने घरों में ही रहकर पूजन व अनुष्ठान के धार्मिक कार्य सम्पादित करे। इसी क्रम में मेले को लेकर मंदिर परिसर में लगाई गई दुकानो को हटाकर स्थल को रिक्त करा दिया है तथा मेले में दुकानें लेकर आये बाहरी दुकानदारों को भी घर वापस लौट जाने को कहा गया है।        
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड के महोबा में स्थित आठवी शताब्दी के चंदेल कालीन बड़ी चंद्रिका देवी शक्तिपीठ की श्रद्धालुओ में विशेष आस्था एवम मान्यता है। वीर शिरोमणि अजर अमर आल्हा की कुलदेवी के इस मंदिर में यहां हर रोज स्थानीय भक्तों के अलावा दूरदराज से श्रद्धालु देवी के दर्शन पूजन व अनुष्ठान के लिए पहुंचते है। चैत्र में वर्ष प्रतिपदा तथा  क्वांर माह में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर यहां नौ दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होता है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगो की भारी भीड़ उमड़ती है।


 


इटलीः लॉकडाउन के बाद 5000 मौत

रोम। कोरोना वायरस महामारी के चलते इटली को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है, लेकिन फिर भी यहां कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के नवीनतम जारी आंकड़ों के अनुसार, इटली में रविवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के 59,138 मामलों की पुष्टि हुई और इस वैश्विक महामारी के चलते यहां 5,746 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली के हवाले से कहा कि उत्तरी इटली में 21 फरवरी को पहली बार महामारी फैलने के बाद से वर्तमान में अभी तक 46,638 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि कोविड-19 संक्रमण के चलते 5,746 मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित 23,789 लोग अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। 19,846 लोग अस्पताल में, जबकि 3,009 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। 
कोरोना वायरस इमरजेंसी के नेशनल कमिश्नर इंचार्ज एंजेलो ने आगे कहा कि अभी तक कुल 7,024 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने सिविल प्रोटेक्शन स्टाफ के 12 सदस्यों के भी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। वहीं, स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 462 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,182 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (23 मार्च) को यह जानकारी दी। एक दिन पहले जारी आंकड़ों की तुलना में मृत्यु दर में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्पेन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 33,089 हो गई है। यह देश चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित है।
देशभर में 14 मार्च को लॉकडाउन लागू करने के बावजूद स्पेन में मौत और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि देश ने संक्रमण की जांच करने की अपनी क्षमता में इज़ाफा किया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लॉकडाउन को पहले दो हफ्तों के लिए लागू किया गया था, लेकिन इसे अब 11 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सतर्कता बरतें, सावधान रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-226 (साल-01)
2. बुधवार, मार्च 25, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:38
5. न्‍यूनतम तापमान 17+ डी.सै.,अधिकतम-31+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


सोमवार, 23 मार्च 2020

वायरसः महामारी का बढ़ता प्रभाव

नई दिल्ली/लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद यूपी में सख्ती बरतीं जाएगी, विश्व में व्याप्त भयंकर रोग से ग्रस्त संपूर्ण पृथ्वी वासी भय से त्रस्त है। ऐसी स्थिति में सभी सरकार विवेक अनुरूप अपने राज्य अथवा क्षेत्रों के अनुसार नियंत्रण स्थिति बनाने के लिए अध्ययन कर रहे है। कई राज्यों में कई जन कल्याण कल्याण आर्थ कई योजनाएं नई लागू कर दी गई है कहीं राज्यों में अभी बैठक चल रही है।


कोरोना वायरस को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। लॉक डाउन पर सरकार करेगी पूरी सख्ती और एडवाइजरी को कड़ाई से लागू करेगी।


'प्रोटोकॉल' के विरुद्ध घूमता पाया गया

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


होम आइसोलेशन की अवधि व्यतीत किए बिना बाहर घूमता हुआ पाया गया सऊदी से आया युवक


हापुड। होम आइसोलेशन की अवधि व्यतीत किए बिना बाहर घूमता हुआ पाया गया सऊदी से आया युवक जिसकी शिकायत जिलाधिकारी हापुड को जनता ने की सतीश पुत्र देवीसरन निवासी ग्राम झडीना तहसील गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ 12 मार्च 2020 को सऊदी अरब से लौटा था, जिसे दिनांक 5-4-2020 तक सेल्फ होम आइसोलेशन में रहना था, परंतु इनके द्वारा आज सेल्फ होम आइसोलेशन का उल्लंघन करते हुए, ग्राम धनपुरा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां भ्रमण किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम ने संबंधित परिवार से संपर्क किया गया तथा इनको फोन करके वापस बुलाया गया। उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा इनके घर पर नोटिस चस्पा की गई एवं संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं एपीडेमिक डीजिज एक्ट 14-03-2020 की सुसंगत धारा के अंतर्गत कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी हापुड द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि कोई भी विदेश से लौटा हुआ व्यक्ति 14 दिन के होम आइसोलेशन की अवधि व्यतीत किए बिना बाहर घूमता हुआ पाया गया तो संबंधित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 एवं एपीडेमिक डीजिज एक्ट 14-03-2020 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ साथ संबंधित व्यक्ति के पासपोर्ट के निरस्तीकरण की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे।


कालाबाजारीः नींद से जागा प्रशासन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


जनपद में ना हो कालाबाजारी अधिकारी सतर्क 



हापुड। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जागरूक करते हुए खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन  की टीम द्वारा किराना की दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं साथ ही किराना दुकानदारो किसी भी स्तर पर कालाबाजारी ना हो इसके लिए कठोर निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उसके उपरांत टीम ने उप जिलाधिकारी हापुड़ के साथ जरोटी रोड हापुड पर स्थित आटा मिलों का  एवं  पक्के बाग मे स्थित दाल-चावलो  के गोदामों का तथा नवीन मंडी में सब्जियों का निरीक्षण किया। वायरस से बचाव के उपाय बताएं स्टॉक रजिस्टर चेक किए और कठोर निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी न होने पाए। इसी क्रम में अभिहित अधिकारी द्वारा खाद्य तेल पैकेजिंग करने वाले एवं आटा मिलो के मालिकों के साथ अलग - अलग जगह पर वार्ता की गई। उनको करोना वायरस के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने के लिए कहा गया साथ ही कठोर निर्देश भी दिए गए कि किसी भी स्तर पर कोई भी कालाबाजारी न करे।


पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा लाभ

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगी राहत


हापुड। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण आपदा राहत योजना उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु लागू किया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों के डाटा विवरण में बैंक विवरण खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर संकलित करते हुए पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपडेट करने की कार्रवाई कार्यालय सहायक  श्रमायुक्त हापुड में युद्ध स्तर पर की जा रही है। अतः इस संबंध में जनपद हापुड़ में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से एवं सभी निर्माण कार्य में संलग्न प्रतिष्ठानों से (बिल्डरों एवं ठेकेदारों) आदि से अपील है कि उनके अधीन कार्यरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के श्रमिक पहचान पत्र की प्रति एवं चालू बैंक खाते के विवरण खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित तथा आधार कार्ड संकलित करते हुए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त हापुड की ईमेल आईडी alc11hapur@ gmail.com पर एवं व्हाट्सएप नंबर 9634475499 पर प्रेषित करें ताकि उसे संबंधित वेबसाइट पर अपडेट करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकें। कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में बंद शैक्षिक संस्थानों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, तरणताल रेस्टोरेंट आदि के कारण प्रभावित श्रमिकों/ कार्मिकों के हित के दृष्टिगत  बंद  इकाइयों के स्वामियों/ नियोजको को निर्देशित किया जाता है कि प्रभावित श्रमिकों/ कार्मिकों को इकाइयों की बंदी अवधि में सभुगतान अवकाश प्रदान किया जाए। यह जानकारी सुभाष चंद्र यादव सहायक श्रम आयुक्त द्वारा दी गई है।


तीर्थ-स्थल पर बम मिलने से हड़कंप

राणा ओबराय, सुरेश राणा


पेहवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर बम मिलने की खबर से हड़कंप

पेहवा। हरियाणा के मुख्य तीर्थ स्थल पेहवा में बम मिलने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार तीर्थ स्थल पर सफाई के दौरान मिट्टि के ढ़ेर में रखा बम मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी है।इस बम को कुरूक्षेत्र रोड पर नगर पालिका के खाली जमीन पर रख दिया है। ये एक तोप का गोला है जो बहुत ही पुराना है और इसका वजन 10 से 12 किलो के करीब है। परन्तु अभी तक बम निरोधक दस्ता मोके पर नही पहुचा है।


व्यवस्था के लिए उच्च स्तरीय बैठक

कोरोना संक्रमण पर शहर व्यवस्था के लिए उच्च स्तरीय बैठक


नगर विधायक शैलेश पांडे, कलेक्टर डॉ संजय अलंग ,पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल और नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे बैठक में हुए शामिल


बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी जनता कर्फ्यू के बाद प्रदेश में 144 धारा लगाई गई है। इसके संक्रमण को रोकने, आम जनता और वस्तुओं और सेवाओं की सुविधाओं के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश और कानून के दायरे में शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई । जिसमें नगर विधायक शैलेश पांडे ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर, और जिला पंचायत सीईओ के सामने जनता की सुविधा, व्यवस्था और बंद के दौरान मिलने वाली सेवाओं के संदर्भ में अनेक बातें रखी।


इन विषयों को गंभीरता से लेते हुए इस पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जिला पंचायत द्वारा जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि एक दिवसीय जनता कर्फ्यू में देश भर के लोगों का समर्थन मिला और लोग इस गंभीर समस्या से लड़ने के लिए तैयार नजर आए।  सभी ने अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ने का संदेश दिया है , लेकिन आज दूसरे दिन इस संक्रमण को लेकर लोगों में गंभीरता थोड़ी कम दिखाई दी है। इस बात के लिए जिला प्रशासनऔर पुलिस प्रशासन सहित सभी को गंभीर होने की जरूरत है। शहर के कई स्थानों में लोग घूमते और अन्य व्यवहार करते नजर आए इस पर जानकारी मिली और देखा गया है  कि आम जनता के पास बंद को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। खासकर सुविधाओं और सेवाओं के बाजार मैं दुकानदारों और आम जनता में इस बात की दुविधा बनी हुई है , कि कौन सी दुकानें खुली रहेंगी और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह सेवाओं को लेकर भी अभी स्पष्ट दिशा-निर्देश और जानकारी नहीं होने के कारण लोग अपने अनुसार कार्य करते नजर आ रहे हैं। जोकि एक तरह से गंभीर समस्या का रूप ले सकती है। बैठक में हमने कहा है , कि आम जनता को कर्फ्यू के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाएं, कि वह क्या कार्य कर सकते हैं, और क्या नहीं। इसी तरह सभी व्यापारी, पेट्रोल पंप संचालक ,मेडिकल स्टोर संचालक उद्योगपति, सभी निजी संस्थान सहित अनेक क्षेत्रों को भी स्पष्ट निर्देश होना चाहिए कि कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी।  यदि इन दुकानों और उद्योगों को खोलने और बंद करने की सीमा तय की जानी चाहिए तो वह भी स्पष्ट हो। उसके लिए स्पष्ट रूप से  सूची जारी किए जाने की आवश्यकता है। श्री पांडे ने बताया कि बाजार में सैनिटाइजर और साबुन के व्यवस्था की जरूरत है। किराना दुकान और सरकारी दुकानों में यह कम से कम दाम पर उपलब्ध हो और यदि यह नि:शुल्क व्यवस्था कराई जाए तो और बेहतर होगा। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कुछ लोगों को रहने और खाने की भी दिक्कतें सामने आई हैं , इस पर उद्योगपतियों से भी कहा जाएगा कि वे रेडक्रॉस या अन्य एनजीओ के माध्यम से आर्थिक मदद करें। जिससे कि उन लोगों को नियम के तहत कानून के दायरे में भोजन व्यवस्था कराई जाए और लोगों को नि:शुल्क दवाएं भी दी जा सके। शैलेश पांडे ने यह भी बताया कि जो मजदूर बाहर से आ गए हैं, जिसे तिहारी मजदूर भी कहा जाता है। ऐसे लोगों की मजदूरी और उनकी प्रतिदिन की आय सुनिश्चित करना भी जरूरी है। इसके लिए मनरेगा के तहत उन्हें काम देने की जरूरत है। श्री पांडे ने बताया कि सभी लोगों को घर में रहने की समझाइश देने और संक्रमण के बारे में जानकारी देने के लिए स्वच्छ भारत वाले वाहन पर मुनादी कराने का भी फैसला लिया गया है। जिसके आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी क्षेत्र में जो नर्स से और वार्ड बॉय सहित हमारे मेहनती और जांबाज चिकित्सा साथी काम कर रहे हैं , उन्हें कोई मकान मालिक या अन्य कोई व्यक्ति अपने मकान से ना हटाए उन्हें सम्मान मिले और सुविधा मिले,  इस बात के लिए के लिए भी आदेश से जारी किया जाएगा। शैलेश पांडे ने कहा कि  हमारा बिलासपुर पूरी तरीके से सुरक्षित है।  बस हमें जरूरत है, तो सतर्क रहकर अपने आप को बचाए रखने की।  इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग विभाग के सभी लोग तैयार हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि घर पर रहकर ही कार्य करें और अपने साथ समाज को भी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाए।


बुरी खबर 'समसामयिक कृति'

'बुरी खबर' 
बुरी खबर आई है, दुनिया के कोना-कोना से।
नए खौफ का मंजर है, वायरस कोरोना से।


मिलना-जुलना ना पसंद करो,
खिड़की-दरवाजा सब बंद करो,
डॉक्टरों का फरमान है ये,
तुम भी आवाज बुलंद करो,
हिफाजत से ही जीत मिलेगी,
ना जादू ना टोना से..... 
नये खौफ का मंजर है वायरस कोरोना से


मुंह को ढक लो तुम मास्क ओढ़कर,
हाथ रखो सैनिटाइजर से धोकर,
गले मिलने में खतरा है ज्यादा , अब करो 'नमस्ते' हाथ जोड़कर,
दूर ही रहना, किसी के चादर-बिछौने से.....


नए खौफ का मंजर है, वायरस कोरोना से


'सिराज' मोहम्मद सिराज


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...