मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

डीएम का 'पेंट माई सिटी' नामक अभियान

पीलीभीत। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज लोक निर्माण विभाग कार्यालय से पेन्ट माई सिटी नामक अभियान का प्रारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं दीवार पर पैंटिंग का कार्य कर अभियान का प्रारम्भ किया। इस नई पहल के माध्यम से जनपद के प्रमुख मार्गो पर स्थित दीवारों पर वाल आॅयल पेन्टिंग के द्वारा सौन्दर्यकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा । इस कार्य हेतु पैंटिंग की 12 टीमें कार्यरत हैं इस अभियान के अन्तर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के उद्देश्य से जनसहभागिता के सहयोग से कार्य सम्पन्न किया जायेगा साथ ही साथ वाल पेन्टिंग के माध्यम से पीलीभीत की सांस्कृतिक प्राकृतिक व पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी जागरूकता संन्देश को इंगित किये जायेगें। प्रमुख मार्गो की दीवारों जनपद की पहचान बांसुरी नगरी के साथ साथ पीलीभीत टाईगर रिजर्व, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग न करने जैसे संदेशांे को जन-मानस तक पहंुचाया जायेगा। इस दौरान महोदय के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा और सर्वप्रथम गौहनियां चैराहे से कलक्ट्रेट तक स्थित सरकारी भवनों की दीवारों पर आॅयल पेन्टिंग का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।इसके पश्चात तहसील बीसलपुर एवं पूरनपुर में भी अभियान चलाया जायेगा। 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अतुल सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार,जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक,डी0सी0 मनरेगा,अघिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद रहे।


रि. हरिओम


तारिक आज़मी की मोरबतियांः 'सियासत'

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ – न लगा शाहीनबाग़ में करेंट और न चली नफरतो की सियासत, ऐसा चला झाड़ू कि नही खिल सका कमल


तारिक आज़मी


नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2020 को शायद इतिहास के पन्नो में विवादित और नफरतो के बीच हुवे चुनाव के तौर पर देखा जा सकता है। चुनावो में कई चुनावी वायदों के बीच पाकिस्तान भी आया, ईवीएम बटन दबाने पर शाहीनबाग़ को करेंट लगवाने की बात भी हुई। गोली मारने तक के नारे लगे और तो और शाहीनबाग़ के प्रदर्शनकारियों को भावी बलात्कारी और मानवबम की फैक्ट्री तक के बयान सामने आये। नफरतो की सियासत के बीच मतों के ध्रुवीकरण को शायद दिल्ली की जनता ने पार कर दिया और भाजपा को लाखो कोशिशो के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के स्पष्ट रुझान सामने आ चुके है। दिल्ली की जनता ने पकिस्तान से लेकर करेंट तक को मात देते हुवे कुछ इस तरफ झाड़ू चलाया है कि कमल खिल ही नहीं पाया है। 70 विधानसभा सीटो पर अब तक आ रहे रुझानो को अगर परिणाम के तौर पर देखा जाए तो 63 सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जा रही है। वही 7 पर कमल लेकर भाजपा अपनी जद्दोजेहद करते दिखाई दे रही है। सबसे बड़े भाजपा को झटके के तौर पर कपिल मिश्रा का चुनाव में हार के तरफ बढ़ना दिखाई दे रहा है। दिल्ली चुनावों में भाजपा ने जी तोड़ कोशिशे किया था। भाजपा के द्वारा स्टार प्रचारकों के तौर पर लगभग अपनी पूरी टीम लगा दिया गया था। नफरतो का भी बयानों में दौर चला। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवालिया निशाँन लगा डाला गया। ईवीएम सुरक्षा पर भी सवाल लगाये गए। मगर दिल्ली की जनता का दिल शायद स्थानीय मुद्दों पर रुका रहा। उनको मोहल्ला क्लिनिक से लेकर केजरीवाल सरकार से आशा और उम्मीद दिखाई दे रही थी। भले ही भाजपा के द्वारा प्रचार के तौर पर कहा गया कि बटन इतने गुस्से से दबाये कि करेंट शाहीनबाग़ में लगे, मगर बटन तो झाड़ू पर दबा और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहला विधानसभा चुनाव हुआ। भाजपा ने कुछ इस तरह अपनी ताकत झोकी कि दिल्ली के तख़्त को पाने के लिए खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बागडोर संभाली और जमकर प्रचार किया। प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कई सभाये हुई। गिरिराज सिंह ने भी अपना जोर दिखाया। यहाँ तक कि गृहमंत्री ने खुद गली नुक्कड़ो में प्रचार अभियान में भाग लिया। उत्तर प्रदेश और बिहार के वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा चेहरा अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी को सामने किया गया। एक इंटरव्यूव के दौरान मनोज तिवारी ने रो रो कर अपनी गरीबी को बताया कि वह 24 साल तक सायकल नही खरीद पाए थे। पाकिस्तान का नाम इन सबके बीच खूब उछाला गया। वैसे भी पाकिस्तान का नाम जितना भारत की सियासत में लिया जा रहा है उसको अगर याद करने पर हिच्च्कियो में तब्दील किया जाए तो फिर व्यक्तिगत रूप से कहना चाहूँगा कि बहुत बेगैरत ज़िन्दगी लेकर बैठा है पकिस्तान, वरना इतनी हिच्चकिया लेकर तो आमूमन गैरतदार लोग मर ही जाते है। लगता है दो चार चुनाव में अगर पाकिस्तान ऐसे ही याद किया जाता रहा तो वह हिचकियो की बिमारी का इलाज करवाने लगेगा। मेरे इस कटाक्ष पर आपको हंसी आ सकती है। मगर शायद दिल्ली की जनता ने अमूमन हसी नही हंसा बल्कि ईवीएम से अपना जवाब दे डाला। इस सियासत में हनुमान जी को भी लाया गया था। बजरंगी से बजरंगी भाईजान तक के तमगो के साथ हुवे चुनाव में पोलिंग का दिन जहा हनुमान जी का दिन कहा जाता है, वही प्रशाद (नतीजो) का दिन मंगलवार भी हनुमान जी का दिन ही रहा। प्रसाद वितरण हो चूका है और जीत की ख़ुशी आम आदमी पार्टी के खेमे में चहक रही है। केजरीवाल जहा गुब्बारे उड़ा कर अपनी जीत का जश्न मना रहे है वही भाजपा के खेमे में सियासी मायूसी भी है। भले ही अभी तक के रुझानो के बाद कहा जा सकता है कि चार सीट पर भाजपा अधिक जीत गई है। पिछली बार तीन सीट पाने वाली भाजपा को इस बार चार सीट अधिक मिली है। इस चार सीट के अधिक जीत भाजपा को संतुष्टि तो नही दे सकती है। वही दूसरी तरफ जनता ने कह दिया कि अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल।


भीलवाड़ा हादसे में '2-2 लाख' की सहायता

भीलवाड़ा बस दुर्घटना के मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख की सहायता मंजूर


मन्दसौर। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बताया गया कि बीती रात भीलवाड़ा के पास वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख की सहायता राशि मंजूर की गई है। वहीं घायलों के परिवारों को 50-50 हजार की सहायता राशि मंजूर की गई है। सड़क दुर्घटना के अंतर्गत जो प्रावधान हैं। उसके तहत मृतकों के परिवारों को 15-15 हजार की सहायता एवं घायलों के परिवारों को 7.5 - 7.5 हजार सहायता राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर द्वारा बस से हुई दुर्घटना के संबंध में प्रभारी अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी गरोठ एवं एडिशनल एसपी गरोठ को बनाया गया है। दोनों अधिकारी समस्त व्यवस्थाओं को देखेंगे।


राष्ट्रपति ट्रंप की भारत की होगी, 'यात्रा'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी 2020 को भारत की राजकीय यात्रा पर आयेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप की यह भारत की पहली यात्रा होगी। इस दौरे के अवसर पर, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला नई दिल्ली तथा गुजरात के अहमदाबाद में कई सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा भारतीय समाज के विभिन्न हिस्सों से बातचीत करेंगे। भारत और अमरीका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी विश्वास, साझा मूल्यों, परस्पर सम्मान एवं समझदारी पर आधारित है, जो दोनों देशों के लोगों के बीच निकटता एवं मित्रता द्वारा पोषित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, व्यापार, रक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, ऊर्जा, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर समन्वय तथा जन-जन के बीच संबंध सहित सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति के बल पर भारत और अमरीका के बीच संबंध अधिक मजबूत हुए हैं। इस दौरे से दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने तथा अपनी रणनीतिक साझेदारी को अधिक मजबूत करने का अवसर मिलेगा।


5 से हारकर 3 मैंच सीरीज क्लीन स्वीप

माउंट माउंगानुई। न्यू जीलैंड ने भारत को तीसरे और अंतिम वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। 31 साल बाद यह पहली बार है, जब टीम इंडिया का तीन मैचों या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ हो। इससे पहले भारतीय टीम का 1989 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 0-5 से क्लीन स्वीप हुआ था। हालांकि साल 2006-07 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाई थी लेकिन तब सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम से पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर केएल राहुल (112) के शतक की बदौलत 297 रन का टारगेट दिया था। मेजबान टीम ने मार्टिन गप्टिल (66) और हैनरी निकोल्स (80) की शानदार पारियों के दम पर आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया।297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को दोनों ओपनर (गप्टिल और निकोल्स) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। यहां पर पारी के 17वें ओवर में गप्टिल युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद निकोल्स ने पारी को बखूबी संभाल लिया और अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इस बीच कप्तान केन विलियमसन अभी सेट दिख ही रहे थे कि चहल ने दूसरे विकेट के रूप में उन्हें शॉर्ट मिड विकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके कुछ देर बाद ही रॉस टेलर (12) को रविंद्र जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के हाथ में आसान से कैच के साथ पविलियन का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में कीवी टीम को शार्दुल ठाकुर ने निकोल्स को आउट कर बड़ा झटका दिया। यहां से टीम इंडिया मैच में टीम इंडिया की वापसी तय होती दिख रही थी लेकिन कोलिन डि ग्रैंडहोम (58) और टॉम लैथम (32) की शानदार पारियों के दम पर कीवी टीम ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस बीच जेम्स नीशम के रूप में चहल ने अपना तीसरा विकेट जरूर झटका लेकिन 3 विकेट लेने वाले चहल भारत की हार नहीं टाल पाए। इससे पहले न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने के बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने लोकेश राहुल (112) के उम्दा शतक की बदौलत 7 विकेट पर 296 रन बनाए। केएल राहुल का यह वनडे करियर का 5वां शतक था। टीम इंडिया के लिए राहुल के अलावा पृथ्वी साव ने 40 (42 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के), श्रेयस अय्यर ने 62 (63 गेंद, 9 चौके) और मनीष पांडेय ने 42 (48 गेंद, 2 चौके) रनों का योगदान दिया। हालांकि क्लीन स्वीप से बचने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 8 रन के कुल योग पर ही अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (1) को गंवा दिया। मयंक को जेमीसन ने बोल्ड किया। कप्तान विराट कोहली (9) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 32 के कुल योग पर हामिश बेनेट की एक गेंद को छक्के के लिए क्लीयर करने के प्रयास में जेमीसन द्वारा सीमा रेखा पर लपके गए। कोहली ने 12 गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया। साव अच्छा खेल रहे थे लेकिन 13वें ओवर की पहली गेंद पर उनके तथा अय्यर के बीच तालमेल की कमी हुई और उन्हें रन आउट होकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। साव का विकेट 62 के कुल योग पर गिरा। न्यू जीलैंड को बड़ा लक्ष्य देने का इरादा नाकाम होता दिख रहा था। अब पारी संभालने की जिम्मेदारी अय्यर और राहुल के कंधों पर थी। दोनों ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसी बीच अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर काफी संयोजित नजर आ रहे थे लेकिन 162 के कुल योग पर जेम्स नीशम की एक गेंद पर खराब शॉट खेलकर वह अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर के जाने के बाद राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मनीष पांडे के साथ काफी अच्छी साझेदारी की। इन दोनों ने भारत को 200 रनों के पार पहुंचाया। राहुल ने इसी बीच अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। राहुल के लिए यह खास पल था क्योंकि वह न्यू जीलैंड में 5वें या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2015 विश्व कप में सुरेश रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी। राहुल हालांकि शतक लगाने के तुरंत बाद 269 के कुल योग पर आउट हुए। राहुल ने 113 गेंदों का सामना कर नौ चौके और दो छक्के लगाए। बेनेट ने 47वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने पांडे को चलता कर दिया। शार्दुल ठाकुर (7) का विकेट 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 8) और नवदीप सैनी (नाबाद 8) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। गेंदबाजी में न्यू जीलैंड के स्टार हामिश बेनेट रहे, जिन्होंने 64 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली।


"हनुमान जी" ने बाजी मारी: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत की हैटट्रिक लगाई है। इस जीत के साथ आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की दूसरी पार्टियों को संदेश दिया है। इस प्रचंड जीत में कई वजह हैं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी जैसी हैवी वेट पार्टी से चुनौती लेने में हनुमान जी ने केजरीवाल के लिए काफी हद तक राह आसान कर दी थी। पहली नजर में यह बात थोड़ी अटपटी लग सकती है, लेकिन पूरे चुनाव प्रचार का विश्लेषण करें तो चीजें ज्यादा स्पष्ट समझ में आती है। आम आदमी पार्टी ने प्रचार की शुरुआत पांच साल किए गए कामों के बखान के साथ शुरू की थी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी राष्ट्रवाद, हिंदुत्व जैसे पारंपरिक मुद्दों को केंद्र में रखकर मैदान में उतरी। इन दोनों एजेंडे से जनता को जोड़ने के लिए बीजेपी ने शाहीन बाग जैसे तात्कालिक मुद्दे को पूरी तरीके से उछाला। बीजेपी के पूरे प्रचार में यह बताने की कोशिश की गई कि अगर आप दोबारा सत्ता में आई तो दिल्ली में फिर से मुगल काल आ जाएगा। इसलिए हिंदुओं को एकजुट होकर बीजेपी को वोट देना चाहिए ताकी राम राज्य स्थापित हो सके। बीजेपी की इस रणनीति से निपटने के लिए सीएम केजरीवाल हनुमान जी की शरण में पहुंच गए। दरअसल, रामचरित मानस जैसे पवित्र धर्म ग्रंथ में कहा गया है कि हनुमान जी भगवान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त रहे। इस धर्म ग्रंथ में कई मौकों पर कहा गया है कि भगवान राम ने खुद कहा था कि वह अपने परम भक्त हनुमान की भक्ति करने वालों का सदैव साथ देंगे। इन बातों का हिंदू धर्म में गहरा प्रभाव है। शायद इसलिए सीएम केजरीवाल ने खुद को राम भक्त कहने वाले बीजेपी नेताओं से टक्कर लेने के लिए पूरे चुनाव प्रचार में हुनमान जी के नाम का सहारा लिया। कनॉट प्लेस वाले हनुमान मंदिर ने काफी कुछ बदल गया
बीजेपी लगातार प्रचार के दौरान आप को मुस्लिम हितैषी बताने की कोशिश कर रही थी। हालिया चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो साफ है कि बीजेपी जब-जब सामने वाली पार्टी को मुस्लिम हितैषी स्थापित करने की कोशिश की तब तब उन्हें इसका फायदा मिलता रहा है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यह स्थापित करने में सफल रही थी कि कांग्रेस मुस्लिमों का पक्ष लेने वाली पार्टी है। यह बात खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटेनी अपनी समीक्षा रिपोर्ट में स्वीकार चुके हैं। एंटेनी की रिपोर्ट से भले ही कांग्रेस सबक नहीं ले पाई लेकिन शायद यह केजरीवाल के काम आ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेताओं के आरोपों से पार पाने के लिए सीएम केजरीवाल जनसभाओं में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखे गए। बीजेपी जब उनपर आक्रामक होती तो वह कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में जाते रहे। हनुमान मंदिर की इस यात्रा से केजरीवाल साफ संकेत दे रहे थे कि वे सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। बीजेपी जहां बार-बार शाहीन बाग और वहां बिरयानी की बात कर रही थी, वहीं सीएम केजरीवाल इस पर कोई भी ठोस बयान देने से बचते रहे। चुनाव प्रचार के दौरान ही जब अध्योध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान हुआ तो केजरीवाल ने कहा कि अच्छे कामों के लिए कोई समय नहीं होता है। वोटिंग संपन्न होने तक केजरीवाल समझ चुके थे कि हनुमान जी का नाम लेने से उन्हें फायदा हो रहा है। वह बीजेपी की ओर से उनके लिए बनाई जा रही छवि से भी बच रहे हैं। तभी वोटिंग संपन्न होने के बाद भी केजरीवाल कनॉट प्लेस वाले हनुमान मंदिर में मत्था टेकने पहुंच गए। वहीं अब जब चुनाव परिणाम आने के बाद भी केजरीवाल ने अपने पहले संबोधन में हनुमान जी का नाम लिया और सबसे पहले कनॉट प्लेस के उसीहनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंच गए हैं। हनुमान मंदिर की यात्राओं से केजरीवाल ने संकेत दे दिया है कि वह आगे भी सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को अपने साथ जोड़े रहेंगे।


प्रदर्शन-कारियों ने मौन धारण किया

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर मतगणना जारी है, वहीं शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी जारी है। आज शाहीनबाग में सुबह से ही काफी शांति दिखाई दी जब इसकी वजह जानी तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां हो रहे विरोध प्रदर्शन में लोग मौन धारण करते हुए नजर आए। यहां बैठी महिलाओं ने मौन रखा हुआ है और जहां ये बैठे हैं वहां से आज के दिन कोई भाषण नहीं दिया जाएगा, साथ ही इनके मौन रखने का कारण चुनाव के नतीजे में यहां से बोलने पर गलत संदेश न जाए और जामिया में हुई हिंसा है।
शाहीनबाग में सुबह से ही सभी महिलाएं मौन रखे हुई है जब उनसे पूछने की कोशिश की तो बोलने से मना कर दिया और एक पोस्टर दिखा कर इशारा किया कि आज मौन रखा हुआ है। यह पूछने पर की ऐसा क्यों, तो एक बगल में प्ले कार्डस बना रहे लड़के ने लिख कर कहा कि चुनाव के नतीजे और जामिया को लेकर कर रहे हैं।
दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यहां से हम किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नही देते है और यहां से किसी की न हम बुराई करेंगे और ना ही भलाई, इसलिए हम सभी लोग मौन रखे हुए हैं ताकि कोई गलत संदेश यहां से न चला जाए। यह पूछने पर कि ये मौन धारण कब तक चलेगा, तो उसने कहा की सिर्फ सुबह से रात तक होगा ताकि हमसे कोई चुनाव को लेकर न पूछे।


बस-जीप की टक्कर 9 की मौत, 7 घायल

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा-कोटा हाईवे पर सोमवार रात बस ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा भीलवाड़ा जिले के बिगोड इलाके में हुआ। हादसा इतना भीषण था कि जीप का आधा हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। बस का भी ड्राइवर की ओर वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस कोटा से आ रही थी। त्रिवेणी और बीगोद के बीच पावन धाम के पास ये बस सामने से आती जीप से टकरा गई। जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के संधारा गांव के हैं। सभी लोग भीलवाड़ा में शादी में शामिल होकर गांव वापस जा रहे थे। 
वहीं, इस भीषण सड़क दुर्घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे भीषण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान दुख की इस घड़ी में उन्हें सहनशक्ति दें। घायलों का सही से इलाज हो इसके लिए निर्देश दिया हूं।


टायर की फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। टायर बनाने की फैक्ट्री में अचानक लगी भयंकर आग आसपास के फैक्ट्री मालिकों में भगदड़ मची पुलिस बल मौके पर। आग इतनी भीषण थी आसपास के फैक्ट्री मालिकों में अफरातफरी अफरा तफरी मच गई। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू। अभी आग लगने के कारणों का कोई साफ पता नही। फैक्ट्री में आग से लाखों का माल हुआ जलकर राख थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआई डीसी फेस 1 की घटना भारी पुलिस बल मौके पर। हापुड़ में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। अब से पहले भी कई फैक्ट्रियों में लगी है। भयंकर आग पिछले दिनों फैक्ट्री में आग लगने से काम करने वाला एक मजदूर झुलस गया था जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी।


शक्ति फाउंडेशन ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

अतुल त्यागी जिला प्रभारी            


प्रवीण कुमार रिपोर्टर 


माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए की कामना काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग।


हापुड़। आपको बता दें टीमशौर्य शक्ति फाउंडेशन ने मां भगवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शौलाना जनपद हापुड़ में विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा छात्रों को मानसिक रूप से सशक्त तैयार होने के लिए प्रेरित किया गया। और समय-समय पर उचित मार्गदर्शन करने के लिए भी कहा गया। छात्रों एवं छात्राओं ने एक स्वर से कठिन परिश्रम करने का आश्वासन दिया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक मेजर युद्धवीर सिंह शिशौदिया आशुतोष शर्मा एवं आकांक्षा मौर्य ने विधार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की। मेजर युद्धवीर सिंह शिशौदिया संस्थापक शौर्य शक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित काफी संख्या  में स्कूल छात्र छात्राओं के साथ स्कूल टीचर भी रहे मौजूद कार्यक्रम से स्कूल में छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ा।


मंडल टीम ने चलाया जागरण अभियान

बलराम नगर मंडल की टीम ने जनसंपर्क कर चलाया जन जागरण अभियान


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में पूजा कॉलोनी मंगल बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मंडल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर मंडल मंत्री राजेश सोम मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा ने जागरूकता एवं टोल फ्री नंबर 8866288662 पर समर्थन के लिए मिस्ड कॉल लगवाने के लिए डोर टू डोर व मैंन मंगल बाजार की सभी दुकानों पर संपर्क किया। सीएए समर्थन में अधिक से अधिक परिवारों ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कानून का समर्थन किया और भाजपा सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताया गया।
मुख्य रूप से प्रशांत कुमार मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल, मंडल मंत्री राजेश सोम, मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, सेक्टर संयोजक आर्येन्द्र शर्मा, बूथ अध्यक्ष रामचन्द्र चौहान सेक्टर संयोजक राकेश उपाध्याय बूथ अध्यक्ष ओमबीर बाल्मीकि, सेक्टर संयोजक सतीष कडेरा दिनेश तोमर, सूजन सिंह, आकाश ठाकुर, मयंक त्यागी आदि मौजूद रहे।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...