सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

वायरस की होगी 15 मिनट में जांच

मनोज सिंह ठाकुर


बीजिंग। चीन के तियानजिन यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक नए टेस्ट विकसित किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट महज 15 मिनट में आ जाएगी। इससे महामारी का रूप लेती इस बीमारी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग के समय में बचत होगी। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, तियानजिन यूनिवर्सिटी ने बीजिंग बायोटेक कंपनी के साथ मिलकर इस जांच किट का विकास किया है। इस जांच किट का फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है और इसके बाद इसे मंजूरी के लिए स्वास्थ्य नियामक को भेजा जाएगा।
इससे पहले चीनी स्वास्थ्य नियामक संगठन नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (एनएमपीए) ने सनसुरे बायोटेक द्वारा विकसित किट को मंजूरी दी थी, जिससे संदिग्ध मरीजों की जांच के समय में कमी आई। इस किट से 30 मिनट में जांच रिपोर्ट हासिल किया जा सकता है।
एनएमपीए ने पिछले माह 26 जनवरी को चार जांच किट को मंजूरी दी थी। चीन में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है और 37,198 लोग संक्रमित हैं। जबकि 2003 में सार्स के फैलाव के दौरान दुनियाभर में 774 लोगों की मौत हुई थी और 8437 लोग संक्रमित हुए थे।
सार्स का फैलाव भी चीन से ही हुआ था। यह दक्षिणी प्रांत गुआंझो से फैला था, जबकि कोरोना वायरस पूर्वी मध्य प्रांत हुबेई के वुहान में सीफुड मार्केट से फैला। इस बीमारी का प्रसार अब तक करीब 20 देशों में हो चुका है। हालांकि चीन में इसके संक्रमित लोगों की आबादी 99 फीसदी है। चीन में शनिवार को दो विदेशी नागरिकों की इस बीमारी से मौत हुई थी, जिसमें से एक अमेरिकी और दूसरा जापानी नागरिक था।


भाजपा-आरएसएस आरक्षण के विरोधी

आरक्षण पर फिर बढ़ा बवाल कांग्रेस का सरकार पर निशाना SC में याचिका डालने का दबाव


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से इस मसले पर मोदी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है और सर्वोच्च अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कहा जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मसले पर मोदी सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है, वह किसी न किसी तरीके से रिजर्वेशन को हिंदुस्तान के संविधान से निकालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने रविदास मंदिर तोड़ा क्योंकि जो एससी-एसटी कम्युनिटी है ये लोग उसे आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति आरक्षण को रद्द करने की है, लेकिन बीजेपी वाले कितना भी सपना देख लें ऐसा कभी नहीं होगा। आरक्षण संविधान का हिस्सा है, बीजेपी की ओर से इसे ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता बोले कि मैं हिंदुस्तान की जनता को कह रहा हूं कि हम रिजर्वेशन को कभी नहीं मिटने देंगे, चाहे मोदी जी सपना देखे या मोहन भागवत सपना देखें...हम ऐसा नहीं होने देंगे। बीते दिनों एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का दावा करना मौलिक अधिकार नहीं है। ऐसे में कोई अदालत राज्य सरकारों को SC और ST वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का निर्देश नहीं जारी कर सकती है। आरक्षण देने का अधिकार और दायित्व राज्य सरकारों के विवेक पर निर्भर है। कांग्रेस की ओर से संसद में भी इस मसले पर स्थगन प्रस्ताव दिया गया है। ऐसे में ना सिर्फ बाहर बल्कि संसद के अंदर भी सरकार को विपक्ष का गुस्सा झेलना होगा।


बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। यह विवाद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद शुरू हुआ है जिसमें उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया जिसमें राज्य सरकार से कहा गया था कि वह प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए डेटा जुटाए। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पता करने को कहा था कि SC-ST कैटिगरी के लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है या नहीं, जिससे प्रमोशन में रिजर्वेशन दिया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है।


एनडीए से भी उठी है आवाज़


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ही नहीं बल्कि एनडीए के सहयोगी दलों ने भी केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। एनडीए की सहयोगी एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण के अधिकार से वंचित करता है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध करेंगे।


दिल्ली कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़, उबाल

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज के सालाना फेस्ट में छेड़छाड़ से छात्राओं में उबाल है। कैंपस से लेकर सोशल मीडिया तक छात्राएं अपनी खौफनाक आपबीती और गुस्से का इजहार कर रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न करने को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी भारी गुस्सा है। स्टूडेंट्स ने इस घटना के खिलाफ आज प्रदर्शन का ऐलान भी किया है। वे पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराएंगे। कॉलेज कैंपस में छेड़छाड़ की यह घटना 6 फरवरी की है।


‘सुरक्षा नहीं, तो फेस्ट क्यों?’
‘मैं ऐसी कई लड़कियों को जानती हूं, जिनके साथ उस दिन छेड़छाड़ हुई। मेरा अपने कॉलेज के प्रशासन से सवाल है कि अगर आप छात्राओं के लिए सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर सकते, तो फिर फेस्ट के आयोजन की जरूरत ही क्या है।’
‘6 घंटे तक होती रही छेड़छाड़’
‘फेस्ट के आखिरी दिन गुरुवार दोपहर बाद 3 बजे से रात 9 बजे तक लड़कियों से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें हुईं। जैमर के चलते वे फोन कर शिकायत भी नहीं कर पाईं। आरोपी गलत तरीके से कॉलेज में घुसे। कुछ ने तो दीवार फांदी। फेस्ट के दौरान पुलिस और कॉलेज की सिक्यॉरिटी तैनात थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। पास और ID कार्ड देखे बिना ही लोगों को अंदर आने दिया गया। प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन से मदद नहीं मिली।’
“हमारे कॉलेज का एनुअल फेस्ट ही हमारे लिए खौफनाक बन गया। कैंपस में बाहर से लोग गेट फांदकर अंदर घुसे, कई मिडल एज लोग हमें हैरस कर रहे थे। कुछ ने तो मस्टरबैट तक किया।”
-6 फरवरी को फेस्ट ‘रेवरी’ में जुबिन नौटियाल के परफॉर्मेंस में पहुंची छात्रा


‘हमसे कहा गया, तुम्हे ही चाहिए होता है न फेस्ट’
‘मैं और मेरी दोस्त प्रिंसिपल के पास गईं और मदद के लिए कहा। मगर उन्होंने कहा, इसी वजह से मैं फेस्ट ऑर्गनाइज करना पसंद नहीं करती। तुम्हीं लोगों को फेस्ट चाहिए होते हैं। हमने कहा, ऐसा नहीं है मैम! तो उन्होंने कहा, तो तुम आए क्यों? गो बैक! मैं अपने लेवल पर इस मामले को देख रही हूं।’


“एक ग्रुप नहीं था, अलग-अलग ग्रुप में थे व। कुछ लोगों ने मुझे और मेरी दोस्त को गलत ढंग से छुआ। वे अश्लील इशारे कर रहे थे, मैं चिल्लाई तो वो हंसने लगे। यह इतना खौफनाक था कि कुछ लड़कियां रो रही थीं, कुछ को पैनिक अटैक आ गया था। ये लोग कॉलेज का गेट फांदकर अंदर घुसे। पुलिस, कॉलेज सिक्यॉरिटी, बाउंसर्स… सब थे। मगर किसी ने मदद नहीं की।”
-बीए ऑनर्स की एक छात्रा


प्रिंसिपल बोलीं, शिकायत नहीं मिली
स्टूडेंट्स का कहना है कि कुछ आरोपी दीवार फांदकर घुसे थे। शिकायत के बाद भी प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन से मदद नहीं मिली। हालांकि प्रिंसिपल डॉ. प्रोमिला कुमार का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मैं स्टूडेंट्स से बात करूंगी। उन्होंने कहा हमने अपने सीसीटीवी चेक किए हैं, ऐसा कुछ नहीं दिखा। ना मुझे, ना मेरी फैकल्टी को। हमारे पास पूरी सिक्यॉरिटी की व्यवस्था थी। गार्ड्स थे, कंमाडो थे, बाउंसर्स थे और पुलिस भी थी। लेडी पुलिस थी, प्लेन ड्रेस में भी पुलिस थी। हमारे 200 स्टाफ की भी फेस्ट में ड्यूटी लगी थी। मैं इस मामले में स्टूडेंट्स से बातचीत सोमवार को करूंगी।


प्रिंसिपल ने लड़कियों पर ही उठाया सवाल
प्रिंसिपल ने बताया कि फेस्ट में कॉलेज से बाहर डीयू के कॉलेजों के स्टूडेंट्स आते हैं। उन्होंने यह माना है कि भीड़ बहुत थी और इसमें कई बाहरी लोग थे, कुछ दीवार कूद के भी आए। मगर उनका कहना है कि मिडल एज मैन नहीं थे, क्योंकि वो दीवार फांदकर कैसे आ सकते हैं! एक-दो लोगों को हमारी सिक्यॉरिटी ने बाहर निकाला भी, जैसे जो हमें नशे में लगा या किसी पर शक हुआ। हम सतर्क थे। उन्होंने यह भी कहा, लड़कियों के लिए फेस्ट में अलग से जगह भी थी, हालांकि कई लड़कियां उससे बाहर गईं, क्योंकि वे अपने दोस्तों के साथ रहना चाहती थीं।


छात्राएं आज करेंगी प्रशासन और पुलिस में शिकायत
गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ की घटना 6 फरवरी की है। शिकायत में देरी के सवाल पर लड़कियों का कहना है कि उन्होंने प्रिंसिपल, प्रशासन के अधिकारियों को मौखिक शिकायत उसी दिन दे दी थी और सोमवार को लिखित शिकायत देंगी। स्टूडेंट्स ने बताया कि लिखित शिकायत वे अब तक इसलिए नहीं कर पाईं, क्योंकि 7 फरवरी को फेस्ट के बाद की छुट्टी थी। 8 को वोटिंग डे था और फिर संडे। साथ ही, स्टूडेंट्स अभी उन लड़कियों के बयान इकट्ठा कर रही हैं, जिन्होंने यह बदतमीजी झेली या वे चश्मदीद रहीं। सोमवार को स्टूडेंट्स कॉलेज में इकट्ठा होकर सुबह प्रदर्शन भी करेंगी। साथ ही, पुलिस को भी शिकायत देंगी। प्रिंसिपल का कहना है कि वो सोमवार को स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगी।


दिल्ली पुलिस का क्या कहना है
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि इस बारे में हमें कोई भी शिकायत नहीं मिली है। लड़कियों का यह भी कहना है कि सिरीफोर्ट के आसपास नेटवर्क ना होने की वजह से भी वे कॉलेज यूनियन या प्रिंसिपल को डायरेक्ट कॉल या मेसेज नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि वे एक दूसरे से बातचीत कर, बयान इकट्ठा कर पुलिस से बात करेंगी।


पटनाः बम विस्फोट से मची अफरातफरी

पटना। गांधी मैदान इलाके में सोमवार को बम विस्फोट की खबर से लोगों में डर पैदा हो गया है। पुलिस के मुताबिक एक घर में बम विस्फोट हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इसमें एक वृद्धा की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि घर में बम रखा गया था, दो घरों को नुकसान पहुंचा है। घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए वहीं उस मकान में रहने वाले कई लोग भी नीचे जा गिरे।


स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार दो जोरदार धमाके हुए हैं। बम धमाके के कारण जहां कमरे की दीवार गिर गई, वहीं रूम में लगा दरवाजा भी टूट गया साथ ही आसपास के मकान की खिड़कियां भी चटक गई। पुलिस ने इसे पहला बम ब्लास्ट बताया है और कहा कि एफएसएल की टीम आने के बाद ही विस्तार से जानकारी मिल पाएगी। धमाका होते ही इलाके में हड़कंप मच गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद मकान के मालिक ने बताया कि घर के जिस हिस्से में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते है।


'सेल' की 5 परसेंट हिस्सेदारी बिकेगी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बजट के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की अपनी हिस्सेदारी बेचने के एलान के बाद अब एक और बड़ा एलान किया है। विनिवेश लक्ष्यों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) में भी अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। इससे 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।


ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी बिक्री


यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी। इस प्रक्रिया में सरकारी कंपनी के प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी सीधे तौर पर निवेशकों को बेचते हैं, जिसमें पारदर्शिता का खास ख्याल रखा जाता है।


सेल में 75 फीसदी है सरकार की हिस्सेदारी


निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के एक अधिकारी ने बताया कि इस्पात मंत्रालय इस विनिवेश के लिए सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो करने की तैयारी में है। सेल में सरकार की 75 फीसदी हिस्सेदारी है।


इन सरकारी कंपनियों की भी होगी बिक्री


सरकार देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का भी निजीकरण करने जा रही है।


यह है सरकार का लक्ष्य


बता दें कि चालू वित्त वर्ष में सरकार ने विनिवेश के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपये मिलने का लक्ष्य रखा था। हालांकि इस लक्ष्य के पूरे होने की संभावना नहीं है। बजट 2020 के दौरान इस लक्ष्य को संशोधित कर 65 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। मौजूदा समय में सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। वहीं वित्त वर्ष 2020 के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आईपीओ के माध्यम से सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा। सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। जीवन बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी बाजार में सूचीबद्ध नहीं है। एलआईसी सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करने के अलावा शेयर बाजार में हर साल भारी मात्रा में निवेश करती है।


'जोकर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड

नई दिल्ली। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार रात हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ। पिछले साल की तरह इस बार भी ऑस्‍कर्स होस्‍ट के बिना हो रहा है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो ने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीता। इस फिल्म को कुल चार अवार्ड - बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी में मिले हैं। वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। वही बेस्ट एक्ट्रेस- रेने जेलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित।


जानें किसको कौन सा मिला अवॉर्ड:


बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) गाने के लिए रॉकेटमैन को मिला अवॉर्ड।
बेस्ट म्यूजिक को फिल्म जोकर के लिए मिला बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड।
बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म-साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट को मिला बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड।
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन और विवियन बेकर को बॉम्बशेल के लिए मिला बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट-  फिल्म 1917 को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट अवॉर्ड
फिल्म एडिटिंग-  माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड।
बेस्ट सिनेमौटोग्राफी- रोजर डीकिन्स को 1917 के लिए मिला अवॉर्ड।
साउंड मिक्सिंग- मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को 1917 के लिए मिला बेस्ट साउंड मिक्सिंग अवॉर्ड।
साउंड एडिटिंग- बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला अवॉर्ड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लौरा डेरन को मैरिज स्टोरी के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड।
डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट- लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन को मिला 2020 का  बेस्ट डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट ऑस्कर अवॉर्ड।
डॉक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड।
कॉस्ट्यूम डिजाइन- जैकलीन दुर्रान को लिटिल वुमन में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए मिला ऑस्कर अवॉर्ड।
प्रोडक्शन डिजाइन- 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' को मिला  बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड।
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द नेबर्स विंडो को मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड।
स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- 'जोजो रैबिट' को मिला अडैप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड।
ओरिजनल स्क्रीनप्ले- फिल्म 'पैरासाइट' को मिला बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड।
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- 'हेयर स्टोरी' को मिला बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- 'टॉय स्टोरी 4' को मिला बेस्ट एनिमेटेड फिल्म अवॉर्ड।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट को फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड।


नक्सली मुठभेड़ में 4 जवान घायल

पवन दुर्गम


बीजापुर। एक तरफ माओवादी मुख्यधारा में लौटते हुए सरेंडर कर रहे हैं, तो वही दूसरी ओर माओवादियों के साथ कोबरा जवानों की मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जबकि गोलीबारी में डिप्टी कमांडेंट समेत कोबरा बटालियन के 4 जवान घायल हो गए हैं। घटना बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र का है।


दरअसल कोबरा बटालियन के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे। उसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे हाथियार बंद नक्सलियों ने जवानों पर गोली बरसानी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया है। इसी दौरान नक्सलियों की तरफ से हो रही गोलीबारी में चार जवान जख्मी हो गए हैं। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से जवानों ने नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है।


फ्रांस से 9 सदस्यों का दल पहुंचा

विनोद दुबे


राजिम। धर्म, आस्था और अध्यात्म की नगरी छत्तीसगढ़ की प्रयाग नगरी राजिम पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु विश्व में एक नई पहचान दिलाता है। राजिम पुन्नी मेला के अवसर पर प्रथम दिवस फ्रांस के विदेशी दर्शनार्थियों का आना भी प्रारंभ हो चुका है। रायपुर एयरपोर्ट से सीधे छत्तीसगढ़ की प्रयाग धरा राजिम पहुंचकर इन विदेशी दर्शनार्थियों ने राजिम त्रिवेणी संगम सहित मंदिरों एवं साधु संतो के दर्शन किया।


ये सैलानी नदी के मध्य में विशाल मेला और यहां की समृद्ध संस्कृति को देखकर बहुत उत्साहित हुए। वे यहां के प्राचीन राजीव लोचन मंदिर एवं नदी के मध्य में स्थित कुलेश्वर नाथ जी के मंदिर को देखकर सुखद आश्चर्य भी व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए दर्शनार्थियों से मिलकर उनकी संस्कृति और परम्परा की जानकारी लेकर इससे समझने का प्रयास किया। ग्रामीण में उनके साथ सेल्फी लेकर आनंद भी उठाए। पर्यटकों ने मेला में घूम-घूमकर आनन्द लेते रहे। उनके दल में मार्शल, जूलिया और मिशेल नेतृत्व कर रहे थे। अभी वे यहाँ 4 दिन रहकर आसपास के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे।


सर्व वैश्य एकता महासभा की बैठक

एसएल कश्यप। 
सहारनपुर। श्रीरामलीला भवन में अखिल भारतीय सर्ववैश्य एकता महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता न किया। संयोजक हितेश गर्ग ने बताया कि 10 मार्च को होने वाले होली मेले का मुख्य आकर्षण लेजर शो होगा। कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में शाम तीन बजे से सात बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पहली बार सहारनपुर में लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है। मेले में शून्य से तीन तक के बच्चों का बेबी हेल्थ शो एवं शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन होगा। रजिस्ट्रेशन मेला स्थल पर ही होगा। मेले में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में मेले में मुख्य अतिथि दिनेश गोयल होंगे। बैठक के दौरान नीरज माहेश्वरी, राजेंद्र गुप्ता, शीतल बिश्नोई आदि मौजूद रहे।


रेलवे भर्ती में आवेदन प्रक्रिया जारी

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने ट्रेड अप्रेंटिस की 1273 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2020 है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 


अप्रेंटिस, कुल पद : 1273 
(ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण)
डीजल मैकेनिक, पद : 100 (अनारक्षित : 41)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 380 (अनारक्षित : 156)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 51 (अनारक्षित : 23)
मशीनिस्ट, पद : 16 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 345 (अनारक्षित : 143)
टर्नर, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 43 (अनारक्षित : 19)
मेसन, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
कारपेंटर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
पेंटर, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
गार्डनर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
पंप ऑपरेटर-कम-मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्निशियन, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
कोपा, पद : 60 (अनारक्षित : 34)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी और अंग्रेजी), पद : 30 (अनारक्षित : 13)
बेकर एंड कंफेक्शनर, पद : 06 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाखाहारी), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग), पद : 12 (अनारक्षित : 06)
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
डिजिटल फोटोग्राफी, पद : 02 (अनारक्षित)
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिस मैनेजर, पद : 02 (अनारक्षित)
कम्प्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन, पद : 06 (अनारक्षित)
क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित) 
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 06 (अनारक्षित)
हाउस कीपर, पद : 12 (अनारक्षित : 06)
हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर, पद : 02 (अनारक्षित)
डेंटल लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)


योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 


आयु सीमा 
– 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
– उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। 
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 


आवेदन शुल्क
– 170 (100 रुपये प्रोसेसिंग फीस+ 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क) रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
– एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 


चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।


दिल्ली चुनाव-आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को हो चुका है। मतदान के बाद मीडिया के द्वारा प्रसारित किए गए  सर्वे आंकड़े दिल्ली में आम आदमी पार्टी  को पूर्ण बहुमत  के संकेत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं किया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सवाल खड़े कर रही है। वहीं इस मुद्दे पर अब चुनाव आयोग ने कहा है कि वह वोटिंग पर्सेंट जल्द जारी करेंगे। इस मुद्दे पर चुनाव आयोग आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...